80+ Latest Smile Shayari (मुस्कुराहट शायरी)

Smile Shayari: आपकी भी जिंदगी में कोई ऐसा इंसान जरुर होगा जिसकी Smile को देख कर आपके भी दिल से मुस्कुरातें होंगे और आपको भी उस इंसान को देख कर उतनी ही खुशी मिलती होगी।

आज हम सदा खुश और मुसकुराते लोगों के लिए लाए है Smile Shayari in Hindi. जीवन में खुशमिजाज लोग खुद तो खुश रहेते ही है बल्कि अगर कभी हम उनके साथ हो तो हम भी उनकी तरह खुश मिजाज हो जाते है। तो आज हम ऐसे मुस्कुराहट वाले लोगों के लिए ये शायरी और स्टैटस ले कर आए है तो आप इस शायरी को उन कोगोन के साथ जरुर शेयर करें।

Smile Shayari

shayari on smile in hindi

असली मुस्कुराहट को
जिंदगी की आदत बना लो!!..
वरना नकली में मुस्कुराने के लिए
गार्डन में जाना पड़ेगा!!..

तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर😀😀
ऐसा लगता है कि बागों में 🌺🥀🌹💐
हजारों फूल खिल गए हों…🌸🌷🌻

इस इश्क में जब से
दीदार ए यार हुआ है…. 👀👀
मेरे चेहरे पर एक अलग सी
मुस्कान सी छाई है…☺️☺️

तेरे इश्क की दीवानगी में 🤗
कुछ इस तरह पागल सा हो गया हूं कि
अब Sad Song सुनते हुए भी 😔😔
मुस्कुराने लगा हूं🥰😄😄

shayari on smile in hindi

कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर
अपने गमों को छुपाकर
जीने का हुनर रखते हैं!!..

जब से तुमने इजहारे इश्क किया है
तब से अपनी किस्मत पर
फर्क सा होने लगा है
मेरे होठों की यह मुस्कुराहट
जो तुम देख रही हो
उसकी वजह सिर्फ तुम ही हो…

तेरे चेहरे की प्यारी सी मुस्कान देखकर
जी करता है इन्हें नजरों में कैद कर लूं
डर लगता है कहीं इस हंसते चेहरे को
मेरी नजर न लग जाए!!…

यूं तो गमों के सागर में
पूरा संसार डूबा है…
एक मुस्कुराहट ही तो है
जो जीने का सहारा है…

hindi smile shayari

जब भी तुम मुस्कुरा कर
एक नजर हम पर डाल देते हो!!..
कसम से दिल में
एक सुकून सा छा जाता है!!..

किसी के चेहरे की नकली मुस्कुराहट
कभी दिल को छू नहीं सकती
मुस्कान जब दिल से हो तो
वह दिल तो क्या रुह को भी छू जाती है

Smile 🥰 🥰
किसी ने सच ही कहा है
The face is index of mind
&
The smile is index of face

दुनिया में खूबसूरत चेहरे
तो हजारों होते हैं लेकिन…
जिन चेहरों पर मुस्कुराहट नहीं होती
वह खूबसूरत होते हुए भी
अपनी खूबसूरती
बरकरार नहीं रख पाते…

Smile Shayari Hindi

shayari for smile in hindi

इतना कम मुस्कुराते हो तुम
कि हमें लगता है कि
दुनिया में सबसे महंगी चीज
सिर्फ़ तुम्हारी मुस्कुराहट ही है!!…

जो दिल जिंदादिली से जीते हैं
उन में जीने की चाहत होती है…
जो मुस्कुराने की आदत रखते हैं
वह गमों को भी खुशी में बदलने की ताकत रखते हैं…


Mohabbat Shayari

Love Status

Happy Shayari


हालात चाहे कैसे भी हो
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखो
हालात अपने आप संवर जाएंगे!!..

मुश्किल हालातों से
कभी डरा नहीं करते
हालत कैसे भी हो
उदास रहा नहीं करते
मुस्कुराते रहो हरदम तुम
मुस्कुराहट से हौसले
कम हुआ नहीं करते

smile shayari images

किस्मत को बदलने की
हिम्मत तो नहीं रखते हम लेकिन…
चेहरे को हंसता रखने की
औकात जरूर रखते हैं…

लोग मुस्कुराने की
वजह ढूंढा करते हैं
हम तो बस बेवजह ही
मुस्कुरा दिया करते हैं
हर चीज तो है महंगी यहां मेरे दोस्त…
एक मुस्कुराहट ही तो है
जो फ्री में मिल जाया करती है…

कह दो अपनी मुस्कुराहट को
कि ज़रा अपने दायरे में रहा करें
मेरा दिल कुछ नादान सा है
तेरी मुस्कुराहट पर फिदा ना हो जाए

हर वक्त खुश रहना और मुस्कुराते रहना जिसको आता है…
समझ लो उसने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है…

smile shayari 2 line
smile pe shayari in hindi

ए खुदा मेरी यह दुआ
तु कबूल करना…
मेरे अपनों के चेहरे पर
मुस्कुराहट हर वक्त कायम रखना…

जो सदा मुस्कुराते हैं
उनके दिलों में गम भी होते हैं…
मुस्कुराते चेहरे की आंखें
कभी नम भी होती हैं…

तेरे खूबसूरत से चेहरे की
तेरी प्यारी सी मुस्कान पर
यह दिल कुछ इस तरह से फिदा है
कि मरते दम तक
हम इस मुस्कान की हिफाजत करेंगे…

तेरी प्यारी सी मुस्कान
मेरे होश उड़ा देती है
तेरी हंसती हुई आंखें
यह जहां भुला देती है…
फिदा हूं मैं इन आंखों और मुस्कान
पर दुआ है कि बरकरार रहे
तेरी मुस्कान आखरी सांस तक…

Hindi Shayari on Smile

cute smile shayari

जिंदगी की हर हसरत
पूरी हो यह जरूरी नहीं…
लेकिन चेहरे पर मुस्कुराहट
बरकरार रहे यह जरूरी है…

तेरी प्यारी सी बातें जब याद आती है
तो चुपके से मुस्कुरा लिया करते हैं
तेरे साथ जो बीताए थे जिंदगी में लम्हे
उन पर हम खुद को लुटा लिया करते हैं

जहां में ना होती मोहब्बत
तो कोई गम भी ना होता…
अगर कोई आंसू ही ना होता
तो मुस्कुराहट को भला कौन पूछता!!..

खुशी हो तुम मेरी
मेरी मुस्कुराहट तुमसे है…
जिन्दगी हो तुम मेरी
मुझे हर पल जीना तेरे साथ है…

hindi shayari on smile

जिंदगी का हर गम
खुशी में बदल सकता है…
बस शर्त सिर्फ इतनी है कि
तुम्हें मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…

नजरें झुका कर वो
नजरों से सलाम करते हैं…
इस दिल की हर दुआ
हम आपके लिए करते हैं…
कुबूल हो मेरा इश्क तो
बस मुस्कुरा के नजरें मिला देना…
तेरी मुस्कुराहट पे हम
ये जान निसार करते हैं..


Anmol Vachan


हर चेहरे की खूबसूरती
उसकी मुस्कुराहट से होती है…
मुस्कुराहट एक ऐसा गहना है
जिसे पहनकर
हर सूरत खूबसूरत होती है…

मुस्कुराहट एक ऐसा नगीना है
जिसे पहनने के लिए
खर्च करने की जरूरत नहीं होती है…
दुनिया में हर चीज की
कोई न कोई कीमत होती है लेकिन…
मुस्कुराहट हमेशा बेशकीमती होती है…

smile shayari in hindi

कहते हैं वक्त के आगे
कुछ ठहर नहीं सकता…
फिर तेरी मुस्कुराहट के आगे
यह दिल क्यों रुक सा जाता है!!..

तुम्हें दीखना है अगर सुंदर
तो चेहरे पर मेकअप ना लगाया करो…
बस एक प्यारी सी मुस्कान
अपने चेहरे पर रखो हर वक्त…
अपनी मुस्कान से चेहरा सजाया करो..

पूरे दिन भर की थकान
पूरे दिन की मायूसी
एक पल में दूर हो जाती है…
जब तेरा मुस्कुराता चेहरा
आंखों के सामने आ जाता है…

मेरे दर्द ए दिल की दवा
तेरे चेहरे की मुस्कान है…
खुश रहे तू इसी तरह जिंदगी में
बस यही दिल की तमन्ना है…

Shayari For Smile in Hindi

pyari smile shayari

जब भी तेरे चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देखता हूं…
ऐसा लगता है लाखों सितारों में
पूनम का चांद खिल उठा है…

तेरी पसंद, मेरी चाहत
तेरी मुस्कान, मेरी राहत
तेरी खुशी, मेरा जहां
तुझे हर पल हंसाना, मेरी आदत….

जिंदगी में खुश वही होते हैं
जो गमों में भी मुस्कुराना जानते हैं…
जिंदगी में जीत उन्हीं की होती है
जो गम को खुशी में बदलना जानते हैं…

तेरी प्यार भरी नजर से
हम यूं ही घायल थे…
उस पर तेरी मुस्कुराहट
कहीं जान ना ले ले हमारी!!…

shayari in hindi on smile

तेरे साथ जीने की तमन्ना लेकर
रोज तेरे पास आता हूं लेकिन..
तुम अपनी मुस्कुराहट से
हर रोज मेरा कत्ल कर देती हो!!..

जिंदगी में जो इन्सान आपकी मुस्कुराहट पर
फिदा होता है, यकीन रखना वह इन्सान
आपको गम कभी नहीं दे सकता है।

तेरी एक मुस्कुराहट पर
यह दुनिया तेरे नाम कर दी…
यह मुस्कुराहट यूं ही बरकरार रहे
मैंने अपनी हर खुशी तेरे नाम कर दी…

जब दिल पर छा रहे हों
गमों के बादल तो,
अपने चेहरे पर एक मुस्कुराहट लाकर
उन बादलों को उड़ा देना…

smile par shayari

जिंदगी में खामोश लोगों की
मुस्कुराहट बड़ा ही गजब ढाती है!!..

सबको खुशियां बांटने का
हम व्यापार करते हैं…
शायद इसीलिए हम खाली होकर भी
मालामाल रहते हैं…

तेरे चेहरे की प्यारी मुस्कान देखकर
हमें तुझ पर ऐतबार हो गया!!…
बस एक अजनबी सा चेहरा
देखते ही देखते मेरा प्यार हो गया!!…

जब से यह मुस्कुराता चेहरा
किस्मत ने मुझे दिया है…
खुदा कसम अब दुआ के लिए
कभी ये हाथ नहीं उठते…

Shayari in Hindi On Smile

hindi shayari on smile

शब्दों का भी कुछ अजीब सा खेल है..
कुछ देख कर मुस्कुराते हैं…
और कुछ मुस्कुरा कर ही देखते हैं!!..

आदत नहीं यूं ही
दिल की बातें होठों पर लाने की…
लेकिन तेरी मुस्कुराहटे
मजबूर कर देती है
दिल की बात जुबां तक लाने की…

हंसता चेहरा और मुस्कुराती आंखें
भरी महफिल में
जश्ने शान बन जाती हैं…

भीगी आंखों से तो
हर चेहरा धुंधला नजर आता है..
अगर मुस्कुरा कर देखें
तो सारा जहां खुशहाल नजर आता है..

Smile Shayari 21 1

कभी गमों की बस्ती में
जाकर देखो..
गमों की महफिले भी
खुशियों से सजती है!!..

यूं ही हर छोटी छोटी बात पर
आंसू ना बहाया करो…
दूर हो जाएंगे गम सारे
बस मुस्कुराने की आदत डाल दिया करो

बस दो चीजें जिंदगी में कभी जुदा ना हो
यह दुआ मांगता हूं.. एक तुम हो और
दूसरी तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट है…

चेहरे की मुस्कुराहट
एक बहुत बड़ी ताकत होती है..
हर गम में लड़ने की
बस मुस्कुराहट ही तो हिम्मत होती है..

shayari in hindi on smile
pyari smile shayari

हंसते हुए चेहरे
खुद का गम तो मिटाते ही हैं…
लेकिन देखने वाले को भी
एक ठंडक सी दे जाते हैं…

मुस्कुरा कर अपने हर गम को भुला देता हूं…
जिंदगी की हर तकलीफ को हंसी में उड़ा देता हूं…
जीने का यह भी एक निराला अंदाज है…
मुस्कुराकर गमों को हवा कर देता हूं…

उन्हें शिकायत है हमसे
कि वक्त के साथ हम बदल गए हैं!!
हमारा भी उनसे यह सवाल है
कि क्या आप वही है??

इस शहर की शाम अब भी खूबसूरत है…
यहां सूरज भी ढलता है,
चांद भी चमकता है,
पंछी अपने समय पर
घर भी लौट जाते हैं…

Shayari on Smile in Hindi

smile shayari in hindi

हम आदत रखते हैं
हर वक्त मुस्कुराने की…
फितरत नहीं किसी गम में
खुद को बदल देने की…

अपनी मुस्कुराहटों पर जरा काबू रखिए जनाब…
तुम्हारी मुस्कुराहट को यह दिल
इजहारे इश्क ना समझ बैठे…

ना खर्चा लगता है, ना टैक्स लगता है
एक मुस्कुराहट ही है जो फ्री में हर
गम को भुला देती है इसलिए सदा
खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए

जैसे जिंदगी जीने के लिए
कोई वजह होनी चाहिए
वैसे गमों से लड़ने के लिए
चेहरे पर बस मुस्कुराहट होनी चाहिए..

smile shayari hindi

तुम्हारी एक मुस्कुराहट
हमारे होश उड़ा ले जाती है!!
हम होश में आने ही वाले होते हैं
की तुम फिर से मुस्कुरा देती हो!!

तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर
जिंदगी का हर गम भी कह उठता है… माशाल्लाह…

जो हर गम में मुस्कुराने की अदा जानते हैं!!
वो जमाने की हर तकलीफ से लड़ना जानते हैं!!

हर वक्त मुस्कुराते रहो
क्योंकि मुस्कुराना जिंदगी की जरूरत है
जो मुस्कुराना छोड़ देते हैं…
उन्हें आगे चलकर
Laughing Club की जरूरत पड़ती है!!..

shayari for smile in hindi

पहले तुम्हारी याद
मेरी आंखों में नजर आती थी..
अब तुम्हारा प्यार
मेरी मुस्कुराहट में दिख जाता है..

मुस्कुराहट वह खजाना है,
जो फ्री में ही मिलता है…
लेकिन कुछ लोग इतने कंजूस होते हैं..
कि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना
भी बड़ा महंगा लगता है!!

कभी यूं ही बेवजह
मुस्कुरा कर तो देख..
दिल पर जो पहेरे लगे हैं
उन्हें हटा कर तो देख..
जिंदगी यूं ही हसीन ख़्वाब है
जिंदगी से कुछ लम्हे चुरा कर तो देख..

Social Media पर Photo
डालने के लिए एक Smile
जरूरी होती है…
तो सोचो जिंदगी में
खुश रहने के लिए
हर वक्त स्माइल कितनी जरूरी है!!

hindi smile shayari
cute smile shayari

जो लोग बहुत कम मुस्कुराते हैं..
उनके चेहरे की मुस्कुराहट देखने के लिए
आंखें हमेशा बेचैन रहती हैं!!..

ना जिंदगी से बड़े ख्वाब मांगता हूं
ना ही मैं पैसों की बरसात मांगता हूं..
लेकिन एक चीज है
जो खुदा से रोज मांगता हूं
बस तेरे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहता हूं…

ना चांद, तारे तोड़ लाने का
वादा करता हूं…
ना तेरी राहों में फूल बिछाने का
वादा करता हूं लेकिन…
तेरे चेहरे पर यह मुस्कुराहट
बरकरार रहेगी
बस एक यही मैं तुझसे
सच्चा वादा करता हूं…

कम मुस्कुराने वालों की मुस्कुराहट
पता नहीं इतनी प्यारी क्यों लगती है!!
उनकी मुस्कुराहट के आगे
दुनिया की हर चीज सस्ती लेकिन…
उनकी मुस्कुराहट महंगी लगती है!!

smile shayari

तेरे प्यारे से चेहरे पर
यह सादगी सी मुस्कुराहट है जो तेरी…
बस तेरी यही अदा कातिल है
जो जान ले लेती है मेरी…

तुम्हारा ये हंसता हुआ चेहरा
जैसे बागों में खिलता हुआ
फूल सा लगता है…
जब शरमा के तुम नजरें झुका देती हो
तो बागों में आई बहार सा लगता है!!

जाने कौन सा गम छुपाने की कोशिश कर रहे हो…
आज तुम हर बात पर मुस्कुराने की कोशिश कर रहे हो…

इस दुनिया में दर्द देने वाले तो
हजारों मिल जाएंगे लेकिन
कभी किसी की मुस्कुराहट की
वजह बन कर तो देखो तुम्हें
जिंदगी में बहोत सुकून मिलेगा…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *