60+ Best Happy Shayari (हैप्पी वाली शायरी स्टैटस) 2022

Happy Shayari in Hindi: आज के इस भागदौड़ वाले वक्त में अपने किसी भी हाल में खुश रहेने वाले बहोत ही कम इंसान होते हैं। जो इंसान इस दुनिया में हर हाल में खुश रहेना जनता है उस इंसान के उपर भले की बड़ी से बड़ी मुस्किल क्यों ना हो वो इंसान उस मुस्किल को वो बड़ी ही आसानी से संभाल सकता है।

आज हम एसी तरह के खुश लोगों के लिए लाए हैं Shayari on Happiness जिसे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने Instagram, Facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।

Happy Shayari Hindi

Hindi Happy Shayari

अपने दुश्मन से लड़ने का
सबसे आसान हथियार है…
आपके चेहरे की मुस्कुराहट!!

अगर जिंदगी में खुश रहना चाहते हो
तो दूसरों के सुख और अपने दुख
देखना छोड़ दो
जिंदगी में बहुत खुश रहोगे….

जब हमें चलना है अपने पैरों पर…
तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर…

जिंदगी में खुश रहना है…
तो ख्वाहिशें कम करो!!
अगर खुशी हासिल करनी है…
तो अपनी बाजुओं पर भरोसा करो!!

इस कलयुग की दुनिया में
जलने वाले लोग
मिट्टी में मिलाने के लिए
तुम्हें अपने कंधों पर ही उठा लेते हैं!!

Happy Shayari

हमेशा खुश रहना मतलब
खुद ही सबसे पहले
खुद का ख्याल रखना…

अगर लोग क्या सोचेंगे!!
यही तुम सोचते रहे….
तो फिर लोग क्या सोचेंगे…
कुछ उन्हें भी तो सोचने दो!!

मेरे हौसलों पर कभी
कोई शक मत करना
मैं टूटे धागों से भी
अपनी किस्मत जोड़ सकता हूं!!

रिश्तो में हमेशा…
“मजबूती” होनी चाहिए, “मजबूरी” नहीं…
तभी रिश्ते खुशहाल हो पाते हैं!!

गलत चाबी से अगर 🗝️🔒
एक ताला नहीं खुल सकता…. 🔒🔓
तो जिंदगी जीने के गलत तरीकों से
किस्मत के ताले कैसे खुल सकते हैं??🔐

Happiness Shayari

मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती है
जब मेरा पूरा परिवार खुश होता है।

जिंदगी में अगर खुश रहना है..
तो रिश्ते कम रखो
सही को सही और गलत को गलत
कहने का दम रखो!!

होठों पर अगर मुस्कुराहट है
तो मुस्कुराहट की भी
कीमत चुकानी पड़ती है!!
इस दुनिया में मुफ्त
कुछ भी नहीं मिलता
हर चीज की कीमत देनी पड़ती है!!


Anmol Vachan

Suvichar

Positive Thoughts


इस दुनिया में खुशी और हंसी 😄
खरीदी नहीं जा सकती 💲💲
बस हासिल की जा सकती है।🤗🤗

प्यार में दीदार की
एक झलक भी काफी होती है 👸
दिन भर की खुशी हासिल करने के लिए
एक नजर ही काफी होती है।🤗

Shayari on Happiness

Happy Shayari Hindi

कभी-कभी खुशियां
यादों में भी पाई जाती है।
जुदाई में भी अपनों को
महसूस किया जाता है।

हमारे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर 😊
कुछ चेहरों की मुस्कुराहट 🙄
गायब हो जाती है!!😏☹️

हमेशा अपनी सोच से
ज्यादा खुश रहो… 😆
ज्यादा खुश रहने से
सेहत अच्छी रहती है….👍🏻🦾

जो इन्सान दूसरों की खुशी में
खुश रहना जानते हैं… 😆
वही लोग दुनिया में
सबसे ज्यादा खुश रहते हैं।😂

जिंदगी में हमेशा सिर्फ यह ना सोचो
कि मैं कितना खुश हूं?
हमेशा यह सोचो कि 🤔
दुनिया में मुझसे कितने लोग
खुश है? 😌

Shayari on Happiness

जिंदगी के बड़े-बड़े सबक
अक्सर छोटी सोच के लोग
ही सिखा जाते हैं।

इस दुनिया में….
कोई अपने नाम से खुश होता है,
कोई अपनी पहचान से खुश होता है
और कोई अपने काम से खुश होता है।

जिंदगी में हर हाल में
खुश कैसे रहना है!
वह हर इंसान पर
खुद पर निर्भर होता है!!

सफलता की खुशी इसमें नहीं कि
जो चाहा वह मिल गया…
सच्ची खुशी तो वह है
जो मिला उसे ही चाहा…

जिंदगी तो हमेशा खूबसूरत ही होती है
बस उसे देखने का नजरिया
अलग अलग होता है…
खुशी से देखोगे तो खुश नजर आएगी!
दुख से देखोगे तो दुखी नजर आएगी!!

Happiness Shayari in Hindi
Hindi Happy Shayari

जब किसी से उम्मीदें खत्म होती है
तभी से अपनी सच्ची खुशियों की
शुरुआत होती है!!

जिंदगी में समझौता
हालातों से किया जाता है!!
खुशियों से कभी समझौता
नहीं किया जाता है!!

जो लोग जेब में पैसे रखकर
अपने आप को खुशहाल समझते हैं!!
वो लोग हम गरीबों की दिलदारी
देखकर बेहाल हो जाते हैं!!

अपने चेहरे पर मुस्कुराहट
हमेशा सदाबहार बनाए रखो…
तुम्हारी सारी तकलीफें
अपने आप ठीक हो जाएंगी।

दुनिया में खुशियों के रंग तो हजार होते हैं
लेकिन जो खुशी दूसरों की मदद करने में मिलती है…
वह खुशी हर खुशी से अलग होती है!!

Happiness Shayari

Shayari on Happiness

चेहरे की सुंदरता के लिए
मुस्कुराहट से बड़ा
कोई आभूषण नहीं है।

जो लोग अपनी खुशियों को
अपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं!!
उनके पैसे खत्म…
तो खुशियां भी खत्म….

खुशी इंसान की ऐसी दौलत है…
जिसे ना कोई चुरा सकता है,
ना छीन सकता है,
और ना ही खरीद सकता है!!


Motivational Quotes

Truth Of Life Shayari

Mohabbat Status


हमें सबसे पहले अपने आप को
खुश रखना चाहिए…
अगर हम खुश रहेंगे
तभी पूरे जहां में खुशियां बांट सकेंगे।

कुछ लोग जरूरत से ज्यादा
इसलिए मुस्कुराते हैं!!
क्योंकि उन्हें अपने अंदर के गम
छुपाने होते हैं!!

Happy Shayari
Happiness Hindi Shayari

खुशी हमेशा बांटने से
कई गुना बढ़ जाती है!!

अगर खुश रहना है तो
हर बात दिल पर लगाया ना करो।
खुश रहकर जिंदगी बिताओ
बात बात रोया ना करो।

खुशियों को ढूंढते ढूंढते उमर बीत गई
लेकिन खुशी नहीं मिली वक्त गुजर जाने के बाद
पता चला की खुशियां तो बांटने से मिलती है
ढूंढने से नहीं!!

सच्ची खुशी हमेशा
दिल से निकलनी चाहिए
किसी और से मिली हुई खुशी
ज्यादा देर तक नहीं टिकती!!

सबको खुश रखना
शायद हमारे बस में नहीं है…
लेकिन हमारी वजह से
कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।

Shayari on Happiness
Shayari on Happiness in Hindi

जिस तरह गम बांटने से कम होता है…
उसी तरह खुशियां हमेशा
बांटने से बढ़ती है…

चेहरे की Smile 😊 की
कोई “कीमत” नहीं होती
लेकिन फिर भी वो बहुत
“कीमती” होती है!!

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में से
कुछ लम्हे चुराना सीख लो!!
खुशियां कभी मांगने से नहीं मिलती
उन्हें हासिल करना सीख लो!!

जो खुद अपनी खुशियों को
दूसरों पर निसार करते हैं…
यह जमाना उनकी खुशियों को
क्या लूट पाएगा!!

खुशियों का कभी इंतजार ना करो
कल किसने देखा,
कल आए ना आए…
अपने वर्तमान के हर पल में खुश रहो…

Happy Wali Shayari

Shayari on Happiness in Hindi

माँ बाप की खुशियां तो सिर्फ
औलाद की खुशियों को
पूरा करने में ही होती हैं।

दुनिया के किसी भी “Beauty Parlour” में
इतनी ताकत नहीं कि आपके चेहरे को
सुंदर बना सके सिर्फ आपकी “smile” से ही
आपकी सच्ची “beauty” निखर के आती है!!

खुशी पाने के लिए काम किया जाए
तो खुशी नहीं मिलती….
लेकिन वही काम अगर
खुश होकर किया जाए तो
खुशी जरूर मिलती है!!

दुश्मन को अगर
बिना माचिस के जलाना चाहते हो
तो उसके सामने जाकर
एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो!!

जिस परिवार में सिर्फ प्यार के ही मायने होते हैं
उनके घरों में खुशियों के खजाने छुपे होते हैं!!

Happiness Hindi Shayari
Happy Shayari 2 Lines

इंसान की खुशी अक्सर उसकी सोच की
“Quality” पर “Depend” करती है।

इंसान जिंदगी में जो भी कुछ करता है
वह सिर्फ सुख, चैन और
खुशी पाने के लिए करता है।

अक्ल वाले लोग हमेशा नापतोल कर हंसते हैं…
और बेबाक लोग हमेशा खिलखिला कर हंसते हैं…

मेरी जिंदगी का एक ही मंत्र है…
किसी से ना कोई उम्मीद रखो,
बस अपने आप में खुश रहो…

हर सफल इंसान खुश हो
यह जरूरी नहीं है लेकिन…
जो खुशमिजाज होता है,
उसे सफलता जरुर प्राप्त हो जाती है…

Happy Shayari 2 Lines
Happiness Shayari in Hindi

जिंदगी के सफर में
खुशी को साथ लेकर चलो…
मंजिलें आसानी से मिल जाएंगी!!

चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट रखना
ईश्वर का दिया हुआ
एक अनमोल तोहफा है!!

जिंदगी में कुछ लोगों के
आने से खुशियां आ जाती है!
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके जाने से खुशियां आ जाती है!!

जिंदगी का हर पल खुशी से जियो
क्योंकि हर रोज सूरज ढलता है तो…
उसके साथ साथ अपनी जिंदगी का भी
एक दिन कम होता जाता है!!

जो लोग खुशियां मुफ्त में
बांटने का सौदा करते हैं…
उनके कारोबार हमेशा
बुलंदियों पर रहते हैं…
वह कभी घाटे में नहीं जाते!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *