80+ Best Suvichar in Hindi (छोटे सुविचार)

Suvichar: आज हम आपके लिए ले कर आए हैं अच्छे सुविचार। इस दुनिया में जिसका जैसा नगरिया होता है उसे ये दुनिया वैसी ही दिखाई देता है, अच्छे इंसान को अच्छा नजर आता है और भूरे को भूरा ही नजर आता हैं। अगर आपको हमरा आज का सुविचार अच्छे लगे तो आप इन्हे अपने माता पिता और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Suvichar in Hindi

Suvichar Hindi Mein

जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है…
तो मौन रहना भी किसी साधना से कम नहीं!!

मजबूर हालात अगर..
इंसान को तोड़ देते हैं…
तो वही मजबूरियां इंसान को
मजबूत भी बना सकती है।

जिंदगी में यह जरूरी नहीं कि
हर किसी के साथ रिश्ता हो
लेकिन यह जरूरी है कि
जिनके साथ रिश्ते हैं
वह रिश्ते संभले रहे…

हर दिन की नई सुबह
नए “Challenge” लेकर आती है
और हर शाम नए “experience”
देकर जाती है।

जैसे सूरज की किरण आते ही
अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है
वैसे ही ज्ञान की रोशनी होते ही
जिंदगी के अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।

Suvichar
Suvichar

दुनिया में हर व्यक्ति अलग है।
इसलिए जो जैसा है,
उसे वैसा स्वीकार करना सीखें!!

प्रार्थना तभी सफल होती है
जब भरोसा पक्का होता है
और प्रयास तभी सफल होते हैं
जब मेहनत और लगन सच्ची होती है।

जब अकेले हो तो,
मन पर काबू रखना सीखो।
और जब सबके साथ हो तो,
जज्बात पर कंट्रोल करना सीखो।

रिश्तो को अगर भावनाओं से बांधा जाए
तो वह कभी टूटते नहीं…
और अगर स्वार्थ से जोड़ा जाए
तो वह कभी टिकते नहीं…

गुस्से में बोले हुए गलत शब्दों से
रिश्ते खराब होते हैं…
गुस्सा तो ठंडा हो जाता है,
लेकिन शब्द वापस नहीं लिए जाते…

Suvichar Hindi Mein

Suvicahr in Hindi

गलती से गलती हो यह संभव है!
लेकिन बार-बार गलती हो तो यह नादानी है!!

सिर्फ सही फैसले लेने से
काबिलियत हासिल नहीं हो जाती
उन लिए हुए फैसलों पर चलकर
काबिलियत हासिल की जाती है।

जिस तरह ठहरे हुए पानी में ही
सिर्फ अपनी परछाई दिखाई देती है
उसी तरह शांत मन से ही
मुश्किलों के हल निकाले जाते हैं…


Motivational Status

Positive Thoughts Hindi

Life Quotes


जिस तरह पैसे कमाना मुश्किल है
उसी तरह रिश्ते कमाना भी मुश्किल है
और दोनों को अगर कमा लिया है
तो उसे संभाले रखना…
और भी मुश्किल है!!

जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए,
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा!!

Suvichar Hindi Mein
Suvichar Hindi Mein

अगर कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो…
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!!

आज के वक्त में अपनी कमजोरियां
किसी को पता नहीं चलने देना…
क्योंकि लोग कमजोर दीवार को
लात मारकर तोड़ने में भी मजा लेते हैं!!

जिंदगी में सफल बनने के लिए
रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए…
रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर
सफर में से गुजरना चाहिए!!

सच्चाई की राह पर चलते हुए
भले ही अकेले रह जाए..
लेकिन इतना जरूर याद रखना की
सच्चाई की राह पर चलने वालों के साथ
भगवान हमेशा साथ होते हैं।

अगर एक रास्ता जिंदगी में बंद हो जाए
तो दूसरे कई रास्ते जिंदगी तुम्हारे लिए खोल देती है।

आज का सुविचार

Suvicahr for Life

कठिनाइयों और कड़े परिश्रम के बाद
जो सफलता मिलती है, उसका आनंद
मन को प्रफुल्लित कर देता है।

जो लोग पसीने की स्याही से
अपने मुकद्दर को लिखते हैं
उनकी किस्मत के हर पन्ने पर
कामयाबी ही लिखी होती है!!

जिंदगी में धन कमाकर तो
घर में सिर्फ चीजें आती है
लेकिन परोपकार करके दुआएं कमाई जाए तो…
उन दुआओं में खुशी, स्वास्थ्य और सब का प्यार मिलता है।

जिंदगी में सब्र और सच्चाई के साथ चलते रहने से…
तुम्हें कभी किसी के पैरों में और
किसी की नजरों में नहीं गिरना पड़ेगा!!

जिंदगी में आपने कितनी कमाई की है
वह आप की दौलत से नहीं…
आप की अंतिम यात्रा में आई हुई
भीड़ से पता चलता है!!

आज का suvichar
आज का suvichar

जो चाहो वो मिल जाए, यह इत्तेफाक हो सकता है…
लेकिन जो मिले उसे चाहने का नाम ही संतोष है।

जो लोग झूठ और बाहरी दुनिया के
दिखावे में रहना चाहते हैं…
उनके लिए सच को हजम करना
बहुत कठिन होता है।

अगर मेहनत करने का हौसला है
और जीतने की जिद है…
तो तुम्हें कामयाब होने से
कोई नहीं रोक सकता!!


Truth Of Life Quotes

Attitude Status

Mohabbat Shayari


विश्वास रखें
जब जिन्दगी में आप किसी का बुरा नहीं करते…
तो विश्वास रखें कि आपका भी बुरा कभी नहीं होगा।

हर रिश्ते में सहनशक्ति
एक कच्चे धागे की तरह होती है…
धागा अगर ज्यादा खीच जाए
तो टूटने का डर रहता है!!

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता
लेकिन जब भी आता है…
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है!!

कर्म हमेशा संभलकर करने चाहिए
क्योंकि ना किसी की बददुआ खाली जाती है
और ना किसी की दुआ…

काम छोटा हो या बड़ा उसे करने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए…
लोगों का क्या है लोग तो बोलने में कुछ भी बोलेंगे…
क्योंकि लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते…
तो इंसान को कैसे छोड़ देंगे!!

जिंदगी में अगर सही, गलत बताने वाला
कोई ना हो तो वह बच्चे इस तरह बिगड़ जाते हैं…
जैसे कि बाग में माली ना हो और वह बाग उजड़ जाते हैं!!

वक्त और हालात कभी भी बदल सकते हैं…
जब आपका वक्त सही हो तो किसी का अपमान ना करें…
क्योंकि आप के हालात में आपका वक्त शक्तिशाली है आप नहीं!!

Best Suvichar in Hindi for Life
Best Suvichar in Hindi for Life

अगर कड़ी मेहनत आपके हाथ में है…
तो सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी!!

जिंदगी में रिश्ते निभाने के लिए…
दिल साफ होना चाहिए…
दिमाग तेज होना जरूरी नहीं!!

बात चाहे कितनी भी कड़वी हो…
लेकिन हमेशा सच कहो, साफ कहो और मुंह पर कहो…
जो तुम्हारा होगा वह बात को समझेगा और
जो तुम्हें छोड़ देगा तो वह तुम्हारा था ही नहीं!!

आंखों से हमें देखने की शक्ति मिलती है…
लेकिन लोगों को देखकर परखने के लिए…
एक लंबे तजुर्बे की जरूरत होती है!!

जिंदगी में जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं…
वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं।

Suvichar Hindi Mein
Suvichar Hindi Mein

चोरी और झूठ यह दो बातें…
इंसान के चरित्र पर ऐसा दाग लगा देती है…
जो कभी मिट नहीं सकता!!

किसी भी कर्म में अगर हमारी नियत साफ है तो
भगवान किसी न किसी रूप में आकर
हमारी मदद कर ही जाते हैं।

जिंदगी में अगर कभी मुश्किलें आ जाए
तो उदास मत होना क्योंकि जिंदगी कभी भी
कहीं से भी एक नया मोड़ ले सकती है!!

कहते हैं दुआ कभी खाली नहीं जाती और
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती…
इसीलिए आप जो बोओगे
वही आपको लौटकर मिलेगा!!

सच बोलने वालों की बातें
तीखी और कड़वी जरूर होती है…
लेकिन उन लोगों से कभी डरना नहीं चाहिए…
क्योंकि वह कभी धोखा नहीं देते!!

हिंदी छोटे सुविचार

Motivation suvichar in hindi

हम जिस नजर से दुनिया को देखते हैं
दुनिया वैसी ही नजर आती है…
इसलिए अच्छा है नजरिया सही रखो!!

अगर अपने लक्ष्य की राह पर आपने चलना शुरू कर दिया है…
तो आधे रास्ते से कभी वापस ना लौटे…
क्योंकि वापस लौटकर भी आपको
आधा रास्ता ही पार करना पड़ेगा।

इस दुनिया में जितना प्यार और इज्जत
एक गरीब के घर से मिलता है वह
अमीर की के घर से नहीं मिलता…
क्योंकि अमीरों के घर पर सब कुछ
पैसों से नापातोला जाता है।

जो आपके सुख में आकर साथ देते हैं देते हैं, वह “रिश्ते” होते हैं
और जो आपके दुख में आकर साथ देते हैं,वह “फरिश्ते” होते हैं।

जो लोग रिश्तो का गलत इस्तेमाल करते हैं…
उनके पास जिंदगी में अपना कहने के लिए कोई नहीं होता!!

Chhote Suvichar

Suvichar Images
Suvichar Images

जिंदगी मौका तो सबको देती है…
लेकिन उस मौके पर चौका लगाना
हर किसी के बस का नहीं होता!!

वक्त के बहाव में बह जाते हैं
सबके नाम और निशान…
लेकिन जीते जी कोई “हम” में
तो कोई “अहम” में रह जाते हैं!!

हम इंसानों से तो पंछी अच्छे होते हैं,
वह अपने बच्चों को उड़ना सिखाते हैं..
कभी उनके लिए घोंसला नहीं बनाते!!

अगर जिंदगी में समस्याएं हैं..
तो यकीन मानो…
उन हर समस्याओं का समाधान भी है।

कभी किसी काम की कोशिश में कमी नहीं करनी चाहिए…
या तो मंजिल मिलेगी
या तजुर्बा…
दोनों ही चीजें बहुत important है।

10 छोटे सुविचार

छोटे सुविचार

हर “challenge” में एक
“chance” छिपा हुआ होता है।

अच्छे दिन लाने के लिए
बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ता है।

जब कुछ पाने के लिए आपके हाथ में कुछ नहीं होता…
तब गौर से देखिए, आपके हाथ में एक कोशिश होती है
और जो कोशिश करते हैं उनकी कभी हार नहीं होती!!

परिश्रम
एक ऐसी चाबी है…
जो आपके किस्मत के दरवाजों पर
लगे तालों को खोल देती है।

थोड़े से बेपरवाह बने रहने से ही जिंदगी का मजा लिया जा सकता है…
ज्यादा सोचते रहने से जिंदगी में उलझकर रह जाओगे!!

chhote suvichar
chhote suvichar

अगर कुछ करने की ठान लो…
तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।

किसी भी बात की चिंता इतनी करो जितने में काम बन जाए…
वरना “चिंता” को “चिता” बनते देर नहीं लगती!!

जो दूसरों की गलतियां देखकर सबक लेते हैं, वह समझदार होते हैं।
और जो ठोकर खाकर भी नहीं संभलते, वह मूर्ख होते हैं।

जो व्यक्ति यह समझता है कि
मुझे सब पता है। उसका “ज्ञान” वहीं पर
समाप्त हो जाता है क्योंकि “सीखना”
कभी भी खत्म नहीं होता।

किसी भी इंसान का “महान चरित्र”
उसके “व्यक्तित्व” और “विचारों” पर निर्भर करता है।

suvichar in hindi
suvichar in hindi

ये जिंदगी कीमती और खूबसूरत है,
इसे बेमतलब की और बेकार बातों में
गवांकर अपना समय बर्बाद ना करें।

इस दुनिया में किसी भी इंसान की इंसानियत
उसी वक्त खत्म हो जाती है जब किसी की
तकलीफ देखकर उसे कोई एहसास ना हो!!

जिंदगी में अगर एक अच्छे विचार को ही
अपना लक्ष्य बनाकर चलें…
तो जिंदगी में सफलता हासिल करके
हम जिंदगी बदल सकते हैं।

जिंदगी में जो हमने हासिल नहीं किया
बार-बार उसी के बारे में सोचते रहने से अच्छा है…
जिंदगी ने हमें जो कुछ दिया है…
उसकी कद्र कर लें।

जिंदगी के हर दिन को एक नया दिन और
श्रेष्ठ दिन मानकर चलो…
क्योंकि जो पल अभी हमारे पास है…
वह कल नहीं होंगे…

आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

Suvichar Hindi Mein

दूसरों की सफलता पर नजर रखने से अच्छा है,
अपने काम पर ध्यान देकर उसे बेहतर बनाया जाए।

जिंदगी अगर आपको थोड़ा पीछे धकेले
तो समझ जाइए की किस्मत आपको
बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार कर रही है…
क्योंकि ऊंची छलांग लगाने के लिए
एक कदम पीछे हटना पड़ता है।

कुछ नया करने की कोशिश में अगर गलती होती है
तो घबराइए नहीं… क्योंकि गलतियों से
सीखा जा सकता है, लेकिन कुछ ना करने से
कुछ नहीं सीखा जाएगा।

प्रेम ऐसी चीज है, जो हारे हुए इंसान को भी
जीने का हौसला देती है और नफरत एक ऐसी चीज है,
जो एक सफल इंसान को भी हार मानने पर मजबूर कर देती है।

हम जिंदगी में कितने खुश हैं, यह देखने की बजाए
अगर यह देखने लगे कि हम किसकी वजह से खुश है,
तो खुशी दुगनी हो जाती है।

Hindi Mein Suvichar
Hindi Mein Suvichar

अगर बदलते हुए वक्त के साथ
आप अपनी सोच नहीं बदल सकते…
तो जिंदगी में आप कुछ नहीं कर सकते!!

जिंदगी में अगर दोस्त बनाओ,
तो आईने जैसे बनाओ…
जो तुम्हारे अंदर की कमियां,
तुम्हें साफ दिखा सके!!

जरूरी नहीं कि हर बात ठोकर खाकर ही सीखी जाए…
दूसरों की गलतियों से भी इंसान बिना ठोकर खाए
सब कुछ सीख सकता है।

जिंदगी में गुस्सा एक तूफान की तरह होता है।
उसके जाने के बाद ही पता चलता है, कि
गुस्से में हमने क्या नुकसान किया है।

अपने वक्त और अपने शब्दों का
सही इस्तेमाल करना सीखें।
जिस तरह मुंह से निकले शब्द
कभी वापस नहीं आते, उसी तरह
बीता हुआ वक्त भी लौटकर नहीं आता।

जिंदगी में तुम कभी भी दुनिया के डर से अपने फ़ैसले
मत बदलना क्योंकिअगर तुम अपने काम में सफल होना चाहते हो
तो तुम्हें खुद पर विश्वास रखना होगा, बाकी दुनिया वालों का क्या है
वो तो आज बोलेगी और फिर कल हमारी तरक्की देख कर जल जाएगी।

अगर आपकी सोच अच्छी है तो
आपको ये दुनिया अच्छी नजर आएगी


अन्य पढ़ें

Good Morning Quotes

Instagram Attitude Caption

Good Night Status

Similar Posts

5 Comments

  1. हम सब बच्चे नहीं नादान भारत की हम शान बढ़ाएं

  2. जीवन की असलियत को दर्शाते हुए बहुत ही खूबसूरत सुविचार प्रस्तुत किए है आपने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *