Best Attitude Caption In Hindi 2022
Boys Attitude Caption In Hindi For Instagram – हम आपके लिए लाए हैं, ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में जिसे आप अपने Instagram और Facebook पे शेयर करके अपनी पोस्ट के साथ Captions रख सकते हो।
Attitude Caption In Hindi
दूसरों के घरों में ताका झांकी
वही लोग करते हैं जिनकी अपने घर में
कोई इज्जत नहीं होती।

समुंदर ईतना बड़ा है फिर भी
अपनी हद में रहता है लेकिन
आजकल के इंसान अपनी हदें
भूलते जा रहे हैं
हम तो हमेशा अपने Attitude में जीते हैं
ना बनेंगे हम कभी किसी के गुलाम
जो हमें ना समझे ऐसे लोगों को
दूर से ही सलाम।
हम तो हमेशा मौज में ही रहते हैं,
और बाकी सब जलने वाले को
जलाते रहेते हैं।
मेरा एक ही असूल है
रिश्ते रखो तो दिल से रखो लेकिन
अगर सामने वाला आपको ना समझे तो
उस रिश्ते को जड़ से ही खत्म कर दो।
जहां पर Risk होता है साहब
वहां पर मेरी एंट्री फिक्स है
सफल हो ना है तो मेहनत करनी पड़ती है
बाकी किस्मत के हिस्से का खाना
तो कुत्ते को भी मिलता है।
हमारा जीने का अंदाज ही कुछ अलग है
हम किसी की उम्मीद पर नहीं बल्कि
अपने बल पर जीते हैं।
Captions For Boys In Hindi
दूसरों की शर्तों पर राजा बनने से अच्छा है,
अपनी मौज में फकीर बंन कर रहे हैं।
कौन कैसा है सब की हकीकत
मुझे पता है चुप हूं मगर अंधा नहीं
100% की सच्ची बात
98% का attitude
2% टके के नखरे
जैसे के साथ तैसा बनोगे तो
ये दुनिया सलाम करेगी
मगर अच्छे बनने जाओगे तो
ये दुनिया सर पर नाचेगी
लोगों की बातें करना बंद कर दो साहब
आप खुद कैसे हो पहले ये तो देख लो

अपने आप पर थोड़ा
गुरुर तो होना ही चाहिए
अगर बिजली की तार में
करंट ना हो तो लोग उस पर
कपड़े सुखाने लगेंगे
अगर आओ तो स्वागत है आपका
और ना आओ तो
हमें आपकी जरूरत भी नहीं है।
वैसे तो सभी लोग अपनी जिंदगी के
हीरो ही होते हैं बस कुछ लोगों की
फिल्में रिलीज नहीं हो पाती
अगर हिचकी आए तो पानी पी लेना
अब इस गलतफेहेमी में मत रहेना के
हम आपको याद कर रहे हैं
स्टाइल ऐसी रखो कि
दुनिया देखती रहे जाए और
दोस्ती ऐसी रखो कि
दुनिया जलती रह जाए
हमें कुछ रिश्तो के नाम पर
झुक जाते हैं बाकी दुनिया में किसी में
दम नहीं है कि हमें झुका सके।
Attitude Captions For Instagram In Hindi
मैं दिल नहीं तोड़ता
बस हड्डियां और घमंड तोड़ता हूं।
जब निभा नहीं सकते तो
प्यार करते क्यों हो
तुम्हारे इस टाइमपास के चक्कर में
किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है।
तुम अच्छे लगे इसलिए तुम्हें
रिस्पांस दिया बाकी इग्नोर करने में तो
हमने पीएचडी कर रखी है।
वैसे तो मैं जिद्दी नहीं हूं लेकिन
अगर जिद पर आ गया तो
अंजाम बहोत बुरा होगा।

हम जैसे दिमाग के हिले हुए लोग ही
इतिहास बनाते हैं बाकी समझदार लोग तो
इतिहास पढ़ते हैं।
कुछ भी बोलने में थोड़ी लिमिट रखो
जब मैं बोलना शुरू करूंगा तो
मेरे सामने देखने के लिए भी
तुम्हें सोचना पड़ेगा
Attitude Captions for Instagram
माना कि तू समझदार है लेकिन
अभी हमें समझने की समझ नहीं है तुझमें।
जब तक चुप हूं तब तक जो चाहे
वो बोलो जब मेरी बारी आएगी
तो तुम्हारे मुंह से एक शब्द भी
नहीं निकल पाएगा
वार तो मेरा एक ही होगा
लेकिन याद रखना तुम उसे
सात जन्म तक भूल नहीं पाओगे।
हम वो हैं जो खुद पे भरोसा करते हैं
इसलिए हम हारी हुई बाजी भी खेल लेते हैं।
जिंदगी में आते तो सब
रोते हुए हैं लेकिन
मौत शानदार होनी चाहिए।
जब इंसान की नियत बदल जाती है
तो उस इंसान का बात करने का
लहेजा बदल जाता है
अभी मैं चुप हु,
चुप ही रहेने दो
अगर मैंने मुंह खोला तो
तुम बेनकाब हो जाओगे
करनी है तो शेर से दोस्ती करो
जिंदगी जीना सीख जाओगे
गधे के साथ दोस्ती करोगे तो
मजदूरी करना सीख जाओगै

ये दुनिया सीधी मैसे उल्टी हो जाए
लेकिन जहां मेरी गलती नहीं होगी
वहां मैं कभी नहीं झुकूंगा।
कुछ लोग बिना पगार के भी
बड़ी वफादारी से
नौकरी कर लेते हैं
हमारी बुराई करने की
Hindi Attitude Caption
हम थोड़े अच्छे हैं और थोड़े भूरे भी है
लेकिन आपकी तरह
मतलबी तो बिल्कुल नहीं है।
जिन लोगों को मेरी कदर नहीं
मुझे ऐसे लोगों की जरूरत नहीं
तुमने जितना मेरे बारे में सुन रखा है
उससे कई गुना ज्यादा मैं बूरा हूं
मैं सच सबको मुंह पे बोल देती हूं
शायद इसीलिए लोग मुझे
बदतमीज कहते हैं
बुलाई करनी है हमारी
बस करते रहो
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
तू अपनी सोच
अब इस खेल को समझने में
वक्त नहीं लगेगा
हमारी टक्कर देखने से अच्छा है
एक बार हम से टकरा कर देख लो
सारी गलतफेमियां दूर हो जाएंगी
मैं खुद को पसंद हूं
यही मेरी जिंदगी का जश्न है
किसी को पसंद आऊ या ना आऊ
ये तो उसका प्रश्न है।

जो इंसान झुक सकता है
वो पूरी दुनिया को भी
झुका सकता है।
हमें देख देख के जल मरोगे फिर भी
तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे
Hindi Captions For Boys Attitude
मुझे मेरी औकात पता है
तुझे तेरी याद दिलाऊ क्या
खेल की शुरुआत भले ही
अच्छी ना हो लेकिन
कुछ खेलों में हारी हुई बाजी भी
जीती जाती है
दिमाग में गलतफेहेमी भरी हो तो
निकाल देना किंग है हम
ना मेरे पास यारों की कमी है और
ना ही हथियारों की।
इस तरह स्टेटस कॉपी करने से
हमारे जैसे नहीं बन जाओगे
उसके लिए हमारे जैसा
एटीट्यूड भी होना चाहिए।
मेरे पीछे बोलने वाले
अभी भी मेरे पीछे ही हैं
जो लोग बराबरी नहीं कर सकते
वो सिर्फ बदनामी हीं करने लगते हैं।
उम्र के साथ-साथ अगर दुश्मनी भी
बढ़ती जाए तो समझ लेना
अभी राज अपना ही चल रहा है।
इसे भी पढ़े