150+ BEST Life Quotes in Hindi [September 2022]

Life Quotes In Hindi: दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए है Suvichar For Life In Hindi – (लाइफ कोट्स हिंदी में) दोस्तों इस मुश्किल जीवन में इतने उतार चढ़ाव आते हैं की कई बार इस जिंदगी से हम हताश और निराश हो जाते है अगर ऐसेमे सिर्फ एक सही बात या सही सोच या सही सहारा हमे मिल जाये तो ऐसा लगता हैं की “डुबेने वालों को तिनके का सहारा ही बहुत” होता हैं। इससे आपको अपना जीवन जीने में बहुत कुछ सीखने को मिल सकता हैं।

इस अच्छे विचारों को आप अपनी जिंदगी में अमल करोगे तो आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हो। दोस्तों इस 21वी सदी मे अच्छी जिंदगी जीना बहुत मुश्किल हो गया हैं, आजकल शांत और सुखी जीवन जीना कठिन हैं। हमारे जीवन में मुश्किल समय दोस्तों इस कठिन समय का डट कर सामना कीजिए, क्योंकि इसी का नाम जिंदगी हैं। दोस्तों अगर आपको इस लाइफ कोट्स कुछ प्ररना मिली हो तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करे।

Life Quotes in Hindi

Life Quotes In Hindi

जिंदगी के सफर में हमें कई लोग मिलते हैं।
कुछ लोग हमारा “फायदा” उठाते हैं।
कुछ लोग हमे “सहारा” दे जाते हैं।
इन दोनों में फर्क सिर्फ इतना है।
फायदा लेने वाले “दिमाग” में रह जाते हैं,
और सहारा देने वाले “दिल” में बस जाते हैं।


Life Quotes In Hindi

जिंदगी पैसा, पद, ताकत या
संपति के सहारे नहीं चलती साहब…
जिंदगी किसी की दुआओ और
आशीर्वाद के सहारे चलती है।


Life Quotes In Hindi 4

उगते सूरज या दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीरें
घर में लगा लेने से तरक्की नहीं मिल जाती।
तरक्की के लिए हमें…
सूर्य से पहले उठना पड़ता है और
घोड़ों की तरह दौड़ना पड़ता है।


Life Quotes In Hindi 5

जिन्हें नहीं समझना होता है
उन्हे दुनिया भर के ग्रंथ भी नहीं समझा सकते।
और जिन्हे समझना होता है
वह मौन से भी समझ जाते हैं।


Life Quotes In Hindi 6

सुख और दुःख तो इस जिंदगी की
चलती नैया का किराया है।
उनमें से गुजर के हमें जिंदगी का
किराया तो चुकाना ही पड़ेगा।


Hindi Life Quotes With Images

Life Quotes In Hindi 7

पता नहीं लोग इतनी चालाकियां क्यों करते हैं?
साथ में भी रहते हैं ,जलते भी है।
रिश्ता भी रखते हैं, दुश्मनी भी निभाते हैं।
तारीफे भी करते हैं, और पीठ पीछे
हमारी बुराइयां भी करते हैं।


Life Quotes In Hindi 8

इस दुनिया में कुछ लोग
हमें अपना तो मानते हैं, लेकिन…..
उनकी जरुरत और सहूलियत के हिसाब से।


Life Quotes In Hindi 9

हमारी ज़िंदगी का तो बस एक ही असूल है।
किसी के साथ बुरा करना नहीं।
अगर कोई हमारे साथ बुरा करे तो उसे बर्दाश करना नहीं।


Life Quotes In Hindi 10

जिस तरह कोयले को कितने भी समय के लिए
दूध में डुबोकर रख दो, लेकिन वो सफेद नहीं होता।
उसी तरह कुछ लोगों का भी ऐसा ही होता है…
उनके साथ कितनी ही अच्छाई कर लो
लेकिन वह कभी तुम्हारी कदर नहीं करते।


Life Quotes In Hindi 11

अगर सबको हम ही जवाब देते रहेंगे,
तो वक्त क्या करेगा?
इसलिए कुछ समय के लिए चुप रहो,
वक्त अपने आप उन्हें सारे जवाब दे देगा।



Life Quotes In Hindi 12

घर का आंगन छोटा हो तो चलेगा
लेकिन दिल बड़ा होना चाहिए।
क्योंकि लोग घर देखकर नहीं
दिल देखकर मेहमान नवाजी करते हैं।


Life Quotes In Hindi 13

वाह रे इंसान !…
इनकम टेक्स का एक साल का
हिसाब देने में, तुझे घबराहट होती है… जरा ये तो सोच के
इश्वर जब तेरी जिंदगी का पूरा हिसाब लेगा,
तब तेरी हालत क्या होगी।


sad hindi quotes on life

इतने दर्द सह लेने के बाद
मुझे अब समझ में आ रहा है…
कि किसी के साथ इतना
लगाव रखना अच्छी बात नहीं है।


Life Quotes In Hindi 15

रंग लग जाने से तो सिर्फ
कपड़े बिगड़ते हैं। लेकिन …
अगर इंसान रंग बदल दे तो
भरोसा और भावनाएं दोनों ही बिगड़ जाती है।


Life Quotes In Hindi 16

जब दुःख सहन करने की आदत पड़ जाती है,
तो आंखों से आंसू आना भी बंद हो जाते हैं।


जिंदगी में अगर किसी ऐसे इंसान से रिश्ता टूट जाए …
तो कभी अफसोस मत करना। जो इंसान गलती उसकी हो
फिर भी अपनी गलती ना मान कर
आपको ही दोषी ठहराए।


जीवन में अकेले रहने की आदत भी डाल देनी चाहिए….
पता नहीं इस दुनिया में कब, कौन ,कहां
साथ छोड़ के अकेला छोड़कर चला जाए।


Hindi Quotes About Life

किसी का दिल दुखाने से पहले एक बार
अपने दिल से यह जरुर पूछ लिया करो… कि
अगर तुम उसकी जगह होते तो तुम्हें कैसा लगता।


एक बात का हमेशा भरोसा रखना साहब….
भगवान जब तक दूसरा दरवाजा नहीं खोल देता,
तब तक पहला दरवाजा कभी बंद नहीं करता।


जिंदगी में कुछ लोग अपने दर्द अपनी आंखों में
और कुछ दर्द अपनी मुस्कुराहट में छुपा लेते हैं।


जीतनी कदर पैसों की करते हो…
उतनी ही कदर इंसान की भी कर लेना…
क्योंकि शायद पैसा सा तो फिर भी कमा लोगे,
लेकिन खोया हुआ इंसान कभी वापिस नहीं मिलेगा।


फर्ज निभाने के बाद भी हक नहीं मिलता,
प्रेम देने के बाद भी प्रेम नहीं मिलता,
किसी के पीछे पूरी जिंदगी लगा लो
फिर भी जश नहीं मिलता, यह दुनिया है साहब…..
किसी के लिए कितना भी कर लो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।


रोते वही है..
जिनकी भावनाएं सच्ची होती है।
बाकी मतलब के रिश्ते रखने वालों की
आंखों में न शर्म होती है ,ना आंसू।


जिंदगी में “कर्म” बहुत सोच समझकर करना साहब…
क्योंकि ना तो किसी की
“दुआ” खाली जाती है और
ना ही किसी की “आह”..


दुनिया में रुपया और पैसा होने से
कोई अमीर नहीं हो जाता।
अगर दिल अच्छा है और स्वभाव अच्छा है,
तो उस इंसान से अमीर कोई नहीं है।


दुनिया में सब के साथ में लड़ सकता हूं लेकिन,
मेरे अपनों के साथ नहीं लड़ सकता…
क्योंकि… उनके साथ मुझे जीना है,👫
जितना नहीं 😡💪


भरोसा रखो…
जब हम किसी के साथ कुछ अच्छा करते हैं, तो
हमारे लिए भी कहीं न कहीं कोई अच्छा कर रहा होता है।


सब कुछ महंगा हो गया लेकिन,
माचिस अभी भी एक रुपए मे हीं मिलती है।
क्योंकि आग लगाने वालों की कीमत कभी नहीं बढ़ती है।


थकान तो हर किसी को लगती है।
किसी को जिंदगी से…
तो किसी को ज़िम्मेदारीओ से…


Lines on Life in Hindi

जब खुद पर बीती हो …
तभी “शब्द” समझ में आते हैं।
वरना… कहीं हुई बातें तो सिर्फ
“सुविचार” ही नजर आते हैं।


खुद को भले ही कितना होशियार समझ लो लेकिन ….
सामने वाले को कभी “मूर्ख” ना समझना
क्योंकि.. “दिमाग” सबके पास होता है।
कोई अपनी “चालाकी” दीखाता है, तो कोई “इमानदारी”


रिश्तो में झुक जाना अच्छा होता है…
पुष्पा की तरह सब में
“मैं झुकेगा नहीं साला”
ऐसे नहीं चलता साहब….


बड़े लोगों के साथ रिश्ते बनाए रखोगे तो,
सिर्फ सलाह मिलेगी।
लेकिन अपनी लेवल वालों के साथ
रिश्ते बनाए रखोगे, तो
आधी रात को भी कोई काम आएगा।


जो चालाक बनकर दूसरों के दिल और
भावनाओ के साथ खेलते हैं,
यकीन रखना एक दिन वह खुद भी
एक खिलौना बनके ही रह जाते हैं।


जो खरीद सके ऐसा “सुख”
कहीं नहीं मिलता है….
और जो बेच सके ऐसा “दुःख”
कहीं नहीं होता है।


अगर कोई इंसान अपनी तकलीफ
आपको बता रहा है, तो उसे सही रास्ता दिखाना और
उसके दर्द को समझना क्योंकि..
तुम तो सिर्फ उसका दर्द सुन रहे हो,
लेकिन वो महसूस कर रहा है।


परिवार, हालात और रिश्ते
जो संभालना चाहता है,
वही झुक जाता है, वर्ना
स्वाभिमान तो सुदामा का भी कहाँ कम था।


हर रिश्ता कोई न कोई
दरवाजा खोल ही जाता है….
या तो दिल का💖💖
या तो आंखों का 👀👀


कुछ लोग अपनी “अकड़” की वजह से
कीमती रिश्ते खो देते हैं,
और कुछ लोग उन रिश्तो को
बचाते बचाते अपनी “कदर” खो देते हैं।


अनुभव यह कहता है कि…
दुनिया में “Life” हो फिर
या “WhatsApp” लोग सिर्फ
“Status” ही देखते हैं !!


जब समय मिले तब बात करने में,
और किसी के लिए समय निकाल कर
बात करने में बहुत फर्क है साहब…..


Deep Reality of Life Quotes in Hindi

पत्नी के लिए ताजमहल बनवाने की
कोई जरुरत नहीं है सहाब…
बस उसे उसके हिस्से का
“मान” “सम्मान” दे दो
और उसकी “कदर” कर लो यही बहुत है।


जिंदगी में “विश्वास” ही
सच्चे रिश्तों की
महंगी “शर्त” है।


अगर जिंदगी में किसी के साथ नहीं बन रही है,
तो उसे साफ कह देना और
रिश्ता तोड़ देना। लेकिन… रिश्ता बिगाड़ कर,
झूठ बोलकर रिश्ते मत तोड़ना।


रिश्ते रिश्ते में भी फर्क होता है साहब …
कहीं भावनाओं की जरुरत होती है,
तो कहीं जरुरत के हिसाब से भावनाएं होती है।


आंखों से देखी हुई और
कानों से सुनी हुइ बात पर ही यकीन करना साहब….
क्योंकि दुनिया में लोगों को
बड़ा चढ़ाकर बात करने में बड़ी माहिर है!!


इस दुनिया में रंग बदलते लोग…
तुम्हारे दु:ख रो रो कर तुमसे पूछेंगे…
और दूसरे लोगों को हस हस कर बताएंगे।


“मीठे” लोगों से मिलकर
हमें इतना तो पता चल ही गया है, कि
सच में “कड़वे” लोग ही अच्छे होते हैं।


भगवान से कृष्णा कहते हैं कि
बोलना “चांदी” के समान है,
मौन रहना “सोने” के समान है, लेकिन
सही समय पर बोलना “हीरे मोती” के समान है।


इस दुनिया के लोगों से
जरा संभल कर रहना,
दु:ख देने के बाद ये पूछते हैं कि
तुम “खुश” तो हो ना!


वाह रे कलयुग के इंसान…
समय तो तुझे घर से
मंदिर में जाने तक नहीं है….
और इच्छा रखता है कि
शरीर छूटने के बाद सीधा स्वर्ग मिले!
वाह तेरी सोच…..👏👏


अगर हमारा पाला हुआ पक्षी भी
कहीं और दाना चुगने चला जाए…
तो उस पक्षी को आजाद कर देना अच्छा होता है।


“सुख” में न्योता उन्हीं को दिया जाता है
जो “दु:ख” में बिन बुलाए चले आते हैं।


Life Quotes in Hindi 2 Line

जिंदगी में कोई आपका साथ दे.. या ना दे …
आप निराश मत होना
परमात्मा हमेशा आपके साथ है, और
परमात्मा से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।


बदलते हुए लोग,
बदलते हुए रिश्ते
और बदलते मौसम
यह तीनों दिखाई नहीं देते।
लेकिन महसूस जरूर होते हैं।


आपकी जरुरत सिर्फ काम के लिए नहीं
बल्कि किसी की जिंदगी में
अपने सम्मान के लिए भी होनी चाहिए।


इस दुनिया में सच बोलना तलवार की धार पर
चलने के समान होता है,
अकेले रहने की हिम्मत हो
तभी ही सच बोलना क्योंकि….
झूठों के साथ तो काफिले होते हैं, और
सच बोलने वाले हमेशा अकेले होते हैं।


भगवान ने तो सबको
समय एक समान ही दिया है।
“24 घंटे का”
अब इसे इस्तमाल कैसे करना है,
यह तुम्हारे ऊपर है।


आज के समय में “minus” करना तो
सबको बहुत जल्दी आ जाता है
लेकिन “plus” करके दिखाओ
तभी तुम सही हो
फिर वह “business” हो या “relations”


पुराने समय में दो लोग झगड़ते थे,
तो तीसरा उन दोनों को छुड़ाने आता था।
आज के समय में दो लोग झगड़ते हैं…
तो तीसरा उनका वीडियो निकालने लग जाता है।😜😀


जिंदगी में सब कुछ सीखा हमने….
बस नहीं सिखा तो
“जैसे के साथ तैसा” होना।


कोई आपकी स्थिति देखकर आप पर दया करें,
उस से तो अच्छा है कि
आप को देखकर उसे जलन हो ऐसी परिस्थिति अच्छी।


रिश्तो में
समझदारी होनी चाहिए,
चालाकी नहीं।


किसी की वेदना समझने के लिए
संवेदना का होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि भाषा में अर्थ हो सकते हैं
लेकिन भावनाओ में नहीं।


जिस महफिल में आपके होने या न होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता तो वहां से
मुस्कुराकर निकल जाना ही अच्छा होता है।


Suvichar for Life in Hindi

मजा और आनंद
एक दिन एक परिचित व्यक्ति रास्ते में मिला…
मैंने पूछा “मजे में हो?”
उन्होंने मुस्कुराकर मुझे जवाब दिया
मजे में नहीं आनंद में हूं
मैंने कहा मजे आनंद दोनों में क्या फर्क है ।
उसने कहा
“मजा करने के लिए पैसा चाहिए”और “
आनंद में रहने के लिए परिवार और दोस्त चाहिए”


कभी-कभी धागा कच्चा होता है और
हम धागों को गांठ लगाने में ही
पूरी जिंदगी निकाल देते हैं।


जो रिश्ते सच्चे होंगे वहीं
आपको सुख मिलेगा….
बाकी मतलब के रिश्तो में तो
मुफ्त के आंसू ही मिलते हैं।


अकेलापन दूर करने के लिए
कभी बुरे लोगों की संगत मत कर देना….
क्योंकि प्यास भले ही कितनी भी लगी हो ….
लेकिन प्यास बुझाने के लिए
जान बूझकर ज़हर तो नहीं पिया जाता।


जिंदगी में “रिश्तो” में
“एहसास” होना चाहिए
“अफसोस” नहीं।


आपने अपने मां बाप को
जिस तरह से रखा होगा,
उसी तरह से ही आपको आपकी
संतान भी आपको रखेगी।


साथ देने वाले कभी हालात नहीं देखते,
और जो हालात देखते हैं,
वो कभी साथ नहीं देते।


मेहनत के बगैर तो
कुछ भी हासिल नहीं होता
अगर अपनी परछाई भी देखनी हो
तो रोशनी में आना ही पड़ता है।


गलती हो तो 10 बार झुक जाना,
लेकिन अगर आप सच्चे हो तो
10 सेकंड भी मत रुकना।


हालात के सामने झुक जाओगे तो
असफलता मिलेगी लेकिन
सामना करोगे तो एक दिन
सफलता जरुर मिलेगी।


सही और गलत को
परखने का भी हुनर होना चाहिए,
वरना कान भरने में तो दुनिया माहिर है।


अपना दिल दरिया रखो साहब,
नदियां तो खुद बखुद
आपसे मिलने आएंगी।


Golden quotes in Hindi for life

वक्त अच्छा हो या बुरा बीत ही जाता है।
लेकिन बातें ,यादें और लोग
हमेशा याद रह जाते हैं।


जितने सच्चे होंगे ,
उतने ही अकेले रहोगे, क्योंकि..
सच जानना और मानना
यह सब के बस की बात नहीं होती।


दिल और कांच अगर एक बार टूट जाए…
तो फिर कभी जुड़ नहीं सकते।
माफ तो बार-बार किया जा सकता है,
लेकिन भरोसा बार-बार नहीं किया जाता।


हमें बस परमात्मा की नजर में सही होना है।
दुनिया के नजरिए का क्या है साहब…..
वह तो बार-बार बदलता रहता है।


बड़ा सा महल हो या छोटी सी झोपड़ी…
जहां शांति और सुकून मिले
उसी को घर कहते हैं।


लोगों ने यूं ही नीम के पेड़ को
कड़वा कहकर बदनाम कर रखा है।
अगर गौर से देखो तो जिंदगी के तजुर्बे भी
नीम के पेड़ से ज्यादा कड़वे होते हैं।


जिंदगी में दु:ख किसको नहीं होता?
कुछ लोग दुख कह सकते हैं,
कुछ नहीं कह पाते।
कुछ लोग मजबूर होते हैं ,
कुछ लोग मजबूत होते हैं।
बाकी दुख तो जिंदगी में सभी को होता है।


कृष्ण हमेशा हमें रास्ता दिखाते हैं।
कभी दोस्त बनकर,
कभी गुरु बनकर,
कभी सारथी बनकर …
बस हमें उसे पहचानने की कोशिश करनी है।


अरमान तो जिंदगी में लाखो होते हैं,
लेकिन इस नश्वर देह की अंतिम स्थिति तो राख ही होती है।


प्रवचन में तो हजारों लोग बैठते हैं,
लेकिन प्रवचन बहुत कम लोगों के
अंदर बैठता है।


अगर सब आपसे खुश हैं,
तो आपने जरुर जिंदगी में
बहुत समझौते किए होंगे।
और अगर आप सबसे खुश हो
तो जरुर आपने अपनी जिंदगी में
बहुत कुछ खोया होगा।


अहंकार और संस्कार में बहुत फर्क होता है।
अहंकार दूसरे को झुका कर खुशी देता है,
और संस्कार खुद झुक कर खुशी देता है।


Best Hindi Quotes on Life

जिंदगी में खुश रहने के लिए,
सहूलियतो कि नहीं
समझ की जरूरत है।


किसी की गलती देख कर
उसे ताना मार के उसके स्वाभिमान को
चोट पहुंचाना आपका अहंकार दिखाता है, लेकिन….
अगर किसीकी गलती देखकर
उसे सही रास्ता दिखाना,
आपके संस्कार दिखाता है।


चालाकी से और छल से तुम बहुत सी
चीजें तो हासिल कर सकते हो।
लेकिन किस्मत और परमात्मा की कृपा के बिना
उसका सुख नहीं ले सकते।


अगर जिंदगी में कभी आपका समय
कमजोर हो, तो किसी बाहर वाले को
पता ना लगने देना, क्योंकि…..
दुनिया में लोग टूटे हुए मकान की
इट भी नहीं छोड़ते।


कहां जाता है की
पांचों उंगलियां एक समान नहीं होती, लेकिन….
सत्य यह भी है कि खाते वक्त
पांचों उंगलियां एक साथ भी हो जाती है।


हर परिवार में रोटी लाने की जिम्मेदारी
पुरुष की होती है, लेकिन….
उस रोटी में मिठास कैसे भरी जाए,
यह काम एक स्त्री ही कर सकती है।


जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है….
तो सिर्फ “शांति” हासिल करो
बाकी “जरूरतें” तो कभी खत्म होने वाली नहीं है।


जिंदगी में अगर खुश रहना है तो…
जहां कदर ना हो….. वहां जाना नहीं ।
जो सुने नहीं….. उसे समझाना नहीं।
जो चीज हजम ना हो…. उसे खाना नहीं।
जो सच्ची बात पर रुठ जाए…
उसे मनाना नहीं।
जो नजरों से गिर जाए….
उसके सामने देखना नहीं।
जिंदगी में कभी तकलीफ आ जाए….
तो कभी डरना नहीं।
जो लोग मौसम की तरह रंग बदले….
उन पर भरोसा करना नहीं।


जिंदगी में अधिकतर रिश्ते
ओस की बूंद की तरह होते हैं….
जरा सी धूप आ जाए तो
वह गायब हो जाते हैं।


अच्छे शब्द अगर बोलना ना आए
तो कोई बात नहीं, लेकिन
अच्छे शब्दों की समझ आ जाए,
तब भी जीवन धन्य हो जाए।


घमंड भी शराब की तरह ही होता है।
अगर आ जाए तो अपने सिवाय
बाकी सब को पता लग जाता है,
कि इसे चढ गया है।


कुनीति से कमाया हुआ धन कभी टीकता नहीं और
नीति से कमाया हुआ धन कभी कम नहीं होता।


इसेभी पढ़े =>

Similar Posts