New 200+ Bewafa Shayari (बेवफा शायरी) 2023
Bewafa Shayari – अगर आपने भी किसी से मोहब्बत की है और आपको भी प्यार मे धोखा मिला है, तो हम आपके लिए लाए है जबरदस्त बेवफाई शायरी। जिसने आपका प्यार मे विश्वास तोड़ा तो उसे ये बेवफा शायरी मैसेज आप उसे WhatsApp, Instagram, Facebook और Pinterest पर भेज कर अपनी फीलिंगस शेयर कर सकते है।
Contents
Bewafa Shayari In Hindi

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी…
मेरी वफाओं का कुसूर क्या था
इतना तो बता दिया होता…

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है
बेवफाई करने वाले हंसते हैं..
और वफा करने वाले रोते हैं…

वफा करके भी हालातों ने हमें
बेवफ़ा बना दिया है…
सच्चा प्यार करके भी हमें
रुसवा कर दिया है…

बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन…
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है…

बड़ी सादगी से वो
बेवफाई करके निकल गए!!..
हम वफाएं करके भी
बस तंहा यूं ही रह गए!!…

तुझे भूल कर कहीं
मैं मर ना जाऊं…
इस तरह के कुछ वादे थे
उस बेवफा के…

वफा के नाम पर
बेवफाई दे जाते हैं!!..
कुछ लोग प्यार में
सिर्फ बदनामी दे जाते हैं!!..

अगर दिल तोड़ने वालों की
कहीं लिस्ट बन रही होती!!..
मेरी महबूबा उस लिस्ट में
पहले नंबर पर होती!!…

कभी जिनकी आंखों से
वफाओं के आंसू गिरा करते थे…
आज उन आंखों में
बेवफाई की बेहयाई नजर आती है!!…
Bewafa Shayari

प्यार निभाना
इतना मुश्किल भी नहीं था…
कुछ तेरी वफाओं में कमी थी
कुछ जमाना धोखा दे गया!!…

हसीनाओं से आजकल
डर सा लगने लगा है!!
चेहरे पर वफाएं और
दिल में बेवफाई लिए फिरते हैं!!

यूं भुला देना
तेरे लिए आसान था!…
मुझे समय चाहिए
मुझे वक्त लगेगा!..

भुला दे ऐ दिल…
तू भी अब उनको
वह तुझे छोड़कर
अपनी दुनिया में मसरूफ हैं!!…

इश्क होता है
तब शोर मच जाता है…
लेकिन जब दिल टूटता है
तो एक खामोशी दे जाता है!!..

तेरी बेवफाई में ए बेवफा…
मुझे गुस्सा अपने प्यार पर आता है…

इस इश्क में वफा करके भी हम बदनाम हो गए!..
और वह प्यार में बेवफाई करके भी मशहूर हो गए!..

रात का गहेरा अंधेरा
मेरे ख्वाबों पर छा गया है…
तेरी बेवफाई के गम में
बस आंसू बहाए जा रहे हैं…

वो बेवफ़ाई करके भी
हस हस के जी रहे हैं…
हम वफाएं करके भी
तंहा रो रहे हैं!!..

तेरे दिल को मैंने संवारा था
अपनी मोहब्बत से…
पर वफाएं उसने की
मगर गैरों के लिए!!…
images of bewafa shayari

यह इश्क भी अजीब है
वफा के सारे नाम तुम्हें दे गया और
बेवफा के सारे इल्जाम हमें दे गया!!

तेरी बेवफाई का क्या शिकवा करूं…
मुझे तो मेरी वफाओं ने ही मार रखा है!!

दिल तोड़ने वाले को ये एहसास कहां…
कि कमबख्त हम
इस दिल के सहारे ही तो जी रहे थे!!…

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं..
जो हमें जीने का सलीका सिखा जाते हैं

जीवन में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं…
जो गलत होते हुए भी
हमे सही सबक देकर जाते हैं!!

जिनके दिल में पहले से
बेवफाई छुपी होती है!!
वह अक्सर वफा के नाम से
डरते रहते हैं।

तेरा वो मेरे साथ चलना
वो अपनापन दिखाना…
मुझे लगता था मेरे लिए है
लेकिन था किसी और के लिए!!..

एक “बेवफा” को क्या पता
कि दर्द क्या होता है…
उसे तो हर हमसफर
वफा करने वाला ही मिलता है…

वफाएं करने वालों को
जमाने में कुछ नहीं मिलता
बेवफाई करने वालों को देखो
बड़े खुशहाल रहते हैं!!..

दिल लगाकर दिल्लगी कर जाते हैं..
कुछ बेवफा लोग बस यूं ही
मजाक में प्यार कर जाते हैं!!

ए बेवफ़ा…
तेरा ख्याल यादों से मिटाया नहीं जाता
तुझे इस दिल से भुलाया नहीं जाता!!

मुझे जैसे हजारों तुम्हें मिल गए
अब मेरी और मेरे प्यार की
कीमत ही क्या है!!
Shayari Bewafa in Hindi

लोगों से जब बेवफाई की
बातें सुनता हूं तो बस…
तुम्हारी ही याद आती है!!

पता होता मेरे अलावा
कोई और भी है तेरी जिंदगी में
तो मैं तुझसे क्या
तेरे साए से भी दूर रहता…

रिश्ता तोड़ के
सारे हक खत्म कर दिए
किस हक से मैं तुमसे
थोड़ा वक्त मांगू??..

मोहब्बत के तराजू में
वफा और बेवफा को तोला तो…
वफा हल्की पड़ गई और
बेवफाई भारी हो गई!!

जिंदगी में कुछ इस तरह से
रंग बदले हैं तूने कि
गिरगिट अगर तुम्हें देख ले
तो वह भी शरमा जाए…

तेरे आने की उम्मीद भी
अब क्या रखूं बेवफा…
तुझे आना ही होता तो
शायद तू जाती ही नहीं!!

बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है!!
मजे से चेहरा उठाकर
वह महफिलों में चले आते हैं!!

कुछ इस कदर से प्यार में
यह दिल टूटा है कि
अब दिल में तो क्या
तेरी सूरत इन आंखों को भी
अच्छी नहीं लगती!!..

जो फितरत में ही धोखा रखते हैं..
उन से कभी वफ़ा की
उम्मीद मत रखना!!

बेवफाओं को बेवफाई का
कुछ इस कदर से शौक होता है कि
उन्होंने कितनों से बेवफाई की
उन्हें याद तक नहीं होता!!

जो लोग वफ़ा में
मर मिटने के वादें करते हैं!!
बेवफाई करके भी
बड़े शान से जी लेते हैं!!

जो तुम्हें छोड़कर हम तो मर ही जाएंगे
इस तरह के वादे करते थे…
आज देखो हंस-हंसकर
किसी और को गले लगाते हैं!!
बेवफाई शायरी

लोगों से सुना तो था
कि तू बेवफा है…
लेकिन मेरी अंधी मोहब्बत ने
तुझ पर यकीन किया!!….

आजकल बड़े आराम से लोग
तुम्हरा साथ छोड़े बगैर
कहीं और भी दिल लगा लेते हैं!!

बहुत से लोग आजकल
तेरा पता पूछते नजर आते हैं…
पता नहीं कितनों से
तुने बेवफाई की है!!…

इस जिंदगी की बर्बादी की
वजह भी तो देखो…
लोग इश्क करके जीते हैं
हम इश्क में बेवफाई पाकर मर गए!!

तेरी फितरत को गिरते
इतना करीब से देखा है मैंने!..
तू किरदार बदल रही थी अपना
तेरा चेहरा गिरता देखा है मैंने!…

इश्क का सहारा लेकर
प्यार का एक आशियाना बनाया था…
बेवफाई के तूफान ने
उजाड़ कर रख दिया!!…

साथ जीने मरने के
वादे दोनों ने किए थे!..
मेरे हाथ लहू से लाल हुए
तुमने हाथ पीले किए थे!..

इस मिलावट के जमाने में
इश्क भी मिलावटी निकला!!
बेवफाई दिल में भरी हुई थी
प्यार का तो बस दिखावा निकला!!

ए बेवफ़ा… तुझे पे मरते मरते
कब मेरे इश्क का
जनाजा उठ गया
मुझे पता ही न चला!!..

अलविदा कहकर
उसने बस इतना कहा:
तुम इश्क में तो क्या मरोगे…
मेरी बेवफाई ही तुम्हें मार डालेगी!!…

मेरे प्यार ने भी क्या किस्मत पाई है..
जिसे भी दिल में बसाया है,
उससे धोखा ही पाया है!!..

जो नजरें कभी इन नजरों में
देखते थकती नहीं थी…
आज इन आंखों को हमारी ओर
देखने की फुर्सत तक नहीं है!!
बेवफा शायरी

मुझको बेवफा कहने वाले
खुदा करे तुझे भी
तुझसा ही वफादार मिले!!…

मेरा दिल तोड़कर
कुछ इस तरह से खुश है वो!..
मेरे दिल में ना सही
किसी और के दिल में बस गए हैं वो!..

प्यार में धोखा देकर
बेवफाई कर गए वो
मेरी वफा की काबिल नहीं
दिल तोड़कर चल दिए वो

मोहब्बत ना निभा सके
तो मजबूरियों का नाम दे दिया!!…
वफाएं वो न कर सके
हमें बेवफा का नाम दे दिया!!…

कीसी के छोड़कर चले जाने से
कोई तंहा नहीं रह जाता…
मगर ये दिल एकबार बर्बाद हो जाता है
तो वह दोबारा नहीं बस पाता…

Good Bye…😔😔
तुम खुश रहो उनके साथ जो
तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते हैं😔😔💔💘

आज तो तुमने साबित कर ही दिया की
तुम्हारी जिंदगी में मेरी कोई अहमियत नहीं है💔💔

जिंदगी तो मेरी भी सेटल ही थी
लेकिन क्या करें किसी के धोखे ने
पूरी जिंदगी को बिखेर कर रख दिया

आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है।

अगर हमसे नफरत ही करनी है
तो इतनी करना कि जब मैं मर जाऊं
तो तुम्हारे होठों पर यही शब्द होना चाहिए की
“अच्छा हुआ”

हां मैं बुरा हूं
जाओ किसी अच्छे को ढूंढ लो

अगर कभी फुर्सत मिले तो
हमें इतना तो बताते जाना कि
आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी
जो मैं तुम्हें ना दे सका??

भुला दूंगा तुम्हें …
थोड़ा वक़्त तो दो
क्या करूं !!
मैं तुम्हारे जैसा मतलबी जो नहीं हूं
मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा…..
Bewafa Shayari Photo

अपने आप को बदलना कौन चाहता है
लेकिन वक़्त और हालात
मजबूर कर देते हैं यहां बदलने के लिए

दुआ करो यारों
आज ऐसी नींद आए की
कल मेरी आंख ही ना खुले

किसी के आगे प्यार की भीख मत मांगो
क्योंकि भीख मैं मिला हुआ प्यार
मौत से भी बदतर होता है।

मेरा भी एक सपना था कि मुझे भी कोई
इतना प्यार करें जितना मैं करता हूं
लेकिन बाद में पता चला कि
सपने सुबह के हो या रात के
सपने सच नहीं हुआ करते।

तुमने एक बार भी मुझसे कहा होता कि
तुम्हें मेरे साथ अच्छा नहीं लगता
तो कसम मेरे प्यार की मैं तुम्हें
हंसते-हंसते छोड़ देता।

किसी की जिंदगी में प्यार के दीए जलाकर
उन्हें भुजा मत देना क्योंकि फिर
वैसे उजाले वापस नहीं आते।

यह दुनिया तो वैसी ही है साहब
उन्हें काम होगा और उन्हें जरूरत होगी
तभी वह लोग तुम्हें याद करते हैं
बाकी तुम कहां हो, किस हाल में हो
क्या कर रहे हो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

किसी को अगर दिल से
अपना माना हो और वह हमें
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं
दिल भी रो देता है।

छोड़ दो उन्हें बार-बार मनाना
जो बेवजह ही तुमसे रूठ जाया करते हैं
जिनको साथ नहीं देना होता वह लोग
अक्सर ऐसे ही बहाने बना लिया करते हैं।

किसी को भी हद से ज्यादा प्यार मत करना
वरना तुम उन्हें भुला नहीं पाओगे और
वह तुम्हें याद भी नहीं करेंगे
तुम बेवजह तड़पते रह जाओगे।

लोग कहते हैं कि
रात गई बात गई
यहां तो ना रात जाती है
ना बात जाती है।

हम जिसे दिल से चाहे
अगर वही हमें रुला दे
तो कोई यह तो बता दे
की हम किस के आगे जाकर रोए।

तुम्हारी तो दिवाली है लेकिन
मेरी जिंदगी तो तुमने होली कर दी है।

किसी का दिल तोड़ने से पहले
कम से कम एक बार यह तो सोचा होता
की सामने वाली जिंदगी का क्या होगा।

मेरे लिए तो सभी खास है लेकिन
मैं किसी के लिए खास नहीं हूं।

तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे सिवा
इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है
तुम छोड़कर तो जाओ
मौत मुझे गले लगाने के लिए बेकरार है।

छोड़ना तो तुम मुझे पहले ही चाहते थे
बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था

जो वक़्त के साथ बदल जाए
कभी ऐसे इंसान के ऊपर यकीन मत करो
विश्वास ऐसे लोगों पर करो की
वक़्त बदले लेकिन उनकी भावनाएं ना बदले।

तुम्हारे पास अब शायद
सब कुछ होगा लेकिन
फिक्र मत करो मैं तुम्हें
आज के बाद कभी नजर नहीं आऊंगा।

ऐसे लोग हमेशा अकेले हो जाते हैं
जो खुद से ज्यादा औरों की फिक्र करते हैं।
जबरदस्त बेवफाई शायरी

इस तरह हर रोज बिजी होने के
बहाने छोड़ दो प्लीज
बस एक बार साफ-साफ क्यों नहीं कह देते की
तुम्हारी जिंदगी में कोई दूसरा आ चुका है।

कितना मुश्किल है ऐसे इंसान को
गुडबाय कहना जिसके साथ
पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखे हो।

अब तो तुम्हारे और मेरे बीच
कुछ ऐसा रिश्ता है
ना तो नफरत है और
ना ही प्यार है।

यूं मुझे छोड़ कर जाने की
कोई एक वजह तो बता देते
मुझसे नाराज थे या फिर
तुम्हारी जिंदगी में मेरे जैसे बहुत थे।

इस कलयुग में जरूरी नहीं है कि
किसी का बुरा करो तभी दुख मिले
कभी-कभी हद से ज्यादा अच्छा होने की
कीमत भी चुकानी पड़ती है।
Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend

बहुत मतलबी हैं यह दुनिया के लोग
पहले नजदीक आएंगे
फिर आदत बन जाएंगे और
जब तुम्हारा प्यार बढ़ जाएगा
तो फिर छोड़कर चले जाएंगे।

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा
यह जरूरी तो नहीं है की तुम
मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं।

काश इस दिल की अदला-बदली भी हो सकती
कम से कम तुम्हें पता तो चलता की
टूटे दिल में कितना दर्द होता है

मैं चाहूं तो तुम्हें आज भी मना सकता हूं
लेकिन प्रॉब्लम तो यह है कि
तुम रूठे नहीं हो, तुम बदल गए हो।

काश हम मिले ही ना होते
तो अच्छा होता कम से कम
मैं भी आज औरों की तरह खुश तो होता।
↓ इसे भी पढ़े ↓
Attitude Caption For Instagram

अब मैं तुम्हें कैसे समझाऊं
की तुम्हारे बिना मैं मर तो सकता हूं
लेकिन जी नहीं सकता।

यह जरूरीनहीं कि हर रिश्ता
बेवफाई पर ही खत्म हो
कुछ रिश्ते किसी की खुशी के लिए भी
खत्म करने पड़ते हैं।

अब हम तुम्हें अपने दर्द नहीं बताएंगे क्योंकि
मेरे दर्द की दवा तुम्हारे पास है ही नहीं हां
लेकिन तुम्हारे पास नमक जरूर है
उस पर छिड़कने के लिए।

क्यों इस तरह जिंदगी की राह में
मजबूर हो गए इतने हुए करीब कि
हम एक दुसरे से बहोत दूर हो गए।

अगर तुम्हें भी प्यार होता
तो तुम मेरे पास जरूर आते
माना की मैं प्यार में पागल हूं
लेकिन भिखारी नहीं हूं।

जिंदगी में अगर अकेला रहना पड़े
तो रहे लेना लेकिन किसी से
जबरदस्ती रिश्ता रखने की जिद मत करना।

अब तो तुम मुझे
जितनी ज्यादा Important दोगे
बदले में तुम्हें उतनी ही ज्यादा
Ignorance मिलेगी

अच्छा होता कि तुम मुझे
कभी मिले ही ना होते
कम से कम यू बेकार मैं
मोहब्बत से नफरत तो ना हो जाती।

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में
कोई अगर वक़्त निकालकर
तुमसे बात कर ले तो उसे
अपना समझ लेना
बाकी पूरी दुनिया तो वबीजी है ही।

किसी के आगे अपने लिए
समय निकालने की भीख मत मांगो
क्योंकि जो तुम्हारे होंगे
वह तुम्हें बिना मांगे ही समय देंगे।

बस अब बहुत मुश्किल हो गया है
यूं टूटे दिल को लेकर
हंसता हुआ चेहरा लेकर घूमना।
अच्छा हुआ तुमने अपना असली रंग दिखा दिया।
वरना मैं तो इसी धोखे में जी रहा था कि
मुझसे ज्यादा तुम्हारे लिए कोई Important है ही नहीं…
जिंदगी के सफर में
कोई मिला, कोई बिछडा और
कोई तो दिल में ही बस गया।
तुम्हें कहने के लिए तो मेरे पास
बहुत कुछ है लेकिन तुम्हारे पास
उसे सुनने का वक़्त ही कहां है।