Love Shayari (प्यार लव शायरी) 2023
Love Shayari in Hindi: तेरे इस प्यार मे मैं इस करदर बदनाम होता चाहता हूँ की अब तो मेरा जी करता है की बस जल्द ही तेरा नाम मेरे नाम के साथ जोड़े दिया जाए। अब तो मेरा दिन तुझसे शुरु और तुझ परही खत्म होता है। तेरे बिना मेरा एक पल भी अब तो काटना मुश्किल हो गया है।
जिंदगी में अगर आप भी किसी से प्यार करते है और आप किसी अच्छी शायरी या स्टैटस की तलाश कर रहें है तो हम आज आपके लिए ले कर आए है लव शायरी। जिसे आप अपने चाहने वाले को भेज कर अपने दिल की फीलिंगस को शेयर कर सकते हैं।
Love Shayari
तेरा प्यार भी कुछ अजीब है!…
दर्द भी तेरे प्यार में है…
सुकून भी तेरे प्यार में है!…
चांद को अपनी चांदनी के
नूर पर गुरूर है…
मेरे पास जो मेरी चांदनी है
वह मेरा कोहिनूर है…
मेरे दिल की खुशी है कि
तू सदा हसती रहे…
प्यार तुझे इतना करता हूं
मेरी जान तुझमें बसती है..
एक हसीन ख्वाब बनकर
मेरी आंखों में तू बसती है!…
दर्दे दिल की दवा बनकर
मेरे दिल में तू रहती है!…
खुदा से दो हाथ उठाकर
बस यही दुआ मांगता हूं…
तू मेरा नसीब बन जाए
बस यही इल्तज़ा करता हूं…
Love Shayari in Hindi
खूबसूरत सी एक मुलाकात
जिंदगी का हिस्सा बन गई!…
जब से तुम मिले मुझे
मेरी जिंदगी गुलजार बन गई!…
प्यार तुझे करते हैं सनम हम तुम्हें इतना
इस दिल और दो आंखों में तो क्या
दो जहां में समाए ना जितना…
आंखों में तेरी तस्वीर है…
होठों पर तेरा नाम है!…
दिल की धड़कनों में तू बसती है…
बस तुझसे ही मेरी जान है!…
तू साथ नहीं अगर,
तो भरी महफिल भी तनहा है…
तू पास है अगर,
तो अकेले में भी बहार आई है…
Romantic Mohabbat Shayari
Attitude Status
GOOD NIGHT MESSAGES
मेरे प्यार का सफर तुझसे ही
शुरू तुझ पर ही खत्म है….
तू मेरी हमराह है…
तू ही मेरी मंजिल है…
Best Shayari in Hindi for Love
किसी के लिए प्यार नशा है…
किसी के लिए प्यार सजा है…
लेकिन मेरे दिल से पूछो तो,
मेरा प्यार मेरे जीने की वजह है…
तेरी नजरे करम है मुझ पर
कि मुझे तेरा प्यार मिला…
तेरी आंखों की इन मस्तियों में
मुझे इश्क का ये जाम मिला…
तेरा प्यार जब से मिला
जिंदगी मेरी संवर गई है!…
बस हर पल तुम साथ रहो मेरे
यही दिल की ख्वाहिश मेरी है!..
तुझसे हम प्यार कितना करते हैं
यह तो हमें नहीं पता…
बस तेरे बिना हम रह नहीं सकते
इतना हम जानते हैं…
ना तुमने इकरार किया
ना हमने इजहार किया!…
फिर भी आंखों ने आंखों से
इश्क का सजदा किया!…
इस दिल को हर पल तेरा
एहसास हुआ करता है!..
दूर रहकर भी तू मुझसे
हर पल मेरे पास हुआ करता है!..
इन इश्क की राहों में
तुझसे इकरार करना हम चाहते हैं।
मिटाकर सारी दूरियां
तुझे प्यार करना हम चाहते हैं।
दिल में हम तेरा दर्द ए इश्क लिए बैठे हैं!..
इस दर्द की वजह भी तू है, इलाज भी
तू मर्ज भी तू है और दवा भी तू!…
Shayari Love Wali
तेरे प्यार में कुछ इस कदर
बदनाम होना चाहता हूं!..
तेरे नाम से अपना नाम जोड़कर
तुझे हमनाम करना चाहता हूं!..
मेरे इश्क की तुम देवी हो
बंदगी तुम्हारी मैं करता हूं!…
खुदा मुझसे नाराज ना हो जाए
बस इस बात से डरता हूं!…
मेरे नाम के साथ
बस तेरा नाम ही जचता है!…
कोई और इन आंखों में समाता नहीं
बस तू ही इन आंखों में बसता है!…
तेरे पास आकर सनम
दुनिया की हर बात भूल जाता हूं!…
बस पास बैठा रहूं तेरे
दिल की बातें सुनाता रहूं!…
तकदीर और किस्मत की लकीरें,
यह कहने की बस बातें हैं।
जब साथ हो तुम मेरे,
तो जिंदगी के मुकम्मल मायने हैं।
इस इश्क के मुसाफिर को
तेरे प्यार की मंजिल पानी है!..
तेरे दिल में बस कर
एक नई दुनिया बसानी है!..
जब तुम पास होते हो
तुमसे शरारत करने का जी करता है।
भरकर तुम्हें बाहों में
मोहब्बत करने का जी करता है।
Best Shayari love in Hindi
हर रात मेरे ख्यालों में तू आती है
मुझसे दूर रहकर भी पास मेरे तू रहती है!.
प्यार इतना तुझसे करता हूं…
दिल क्या जान तुझ पर निसार करता हूं!..
तेरी आंखों के आंसू मेरे हैं…
मेरी हर खुशी तेरी है!..
इन आंखों में सूरत बस्ती है तेरी
इन सांसों में खुशबू रहती है तेरी…
मरते हैं तुझ पर हम इतना सनम
तेरी जिंदगी में जान बसती है मेरी…
चाहे वक्त कितना ही बदल जाए
सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता…
दिल से तुझे चाहा है सनम
सच्चा प्यार कभी नहीं मिटता…
तेरा प्यार ही अब मेरी
इबादत बन गई है!..
बस याद तुझे हम करते हैं
और सजदे किया करते हैं!..
तेरा प्यार जब से
मेरी किस्मत में आया है!..
खुशकिस्मत बन गया हूं मैं
तेरा प्यार जब से पाया है!..
जिस पर यकीन हो उसी से प्यार करना
और जिससे प्यार करो उस पर यकीन रखना ।
जिसका चेहरा देखते ही दिन भर की
थकान मिट जाए वही सच्चा प्यार है ।
खुली आंखों से
जो खयालों में हो और आंखें बंद होते ही
सपनों में आ जाए वही सच्चा प्यार है ।
जिंदगी में किसी से प्यार करो
तो इतना करना कि
वों जब भी किसी मुसीबत में हो
तो सबसे पहले आप ही को याद करें ।
तुमसे मिले बगैर अब रह नहीं सकते
जिंदगी अधूरी सी लगती है तुम्हारे बगैर ।
Shayari for Love in Hindi
मेरी जान वफ़ा की है तुमसे
और तुम ही से वफ़ा की उम्मीद भी रखता हूं ।
तुमसे जो प्यार है मेरा
वो तुम्हारी रूह से है
इसे जिस्म का मत समझना ।
इतनी प्यार भरी नजरों से ना देखा करो
हमें कहीं तुमसे प्यार ना हो जाए ।
तुम्हारा साथ है जिंदगी में तो हम
मौत को भी जीने का तरीका बता देंगे ।
तुम्हें चांद कहूं तो वह भी कम लगता है
क्योंकि चांद अमावस में छुप जाता है
तुम्हें सितारा कहु वह भी कम लगता है
क्योंकि तारे भी तो टूटते रहते हैं
तुम तो इन सब से बेहतर हो ।
जब भी तुम्हें देखु तो बस यही दिल में आता है
कि तुम्हें सिर्फ मेरे लिए ही बनाया गया हैं ।
ऐ दिल
अब उसकी तलाश कर दे
जिसके मिलने के बाद
सारी तलाश खत्म हो जाए ।
मैं उस चेहरे को कभी उदास नहीं देख सकता
जिस चेहरे को देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है ।
आपको चाहने वाला इंसान
आप से भले ही कितना भी दूर हो
लेकिन दिल की जरा सी बात कहे कर दिल
हल्का जरूर हो जाता है ।
अरे पगली….
रात को सोने से पहले
जब तक तुमसे बात ना हो..
तो सुबह उठकर
किसी से बात करने का मन ही नहीं करता ।
किस्मत में ना हो
फिर भी अटैचमेंट जिसके साथ हो जाए
और भीड़ में भी बस उसी की याद आए
वही सच्चा प्यार है ।
जिससे मिले बगैर
मिलने की तड़प और दिल में बेचैनी सी महसूस हो
और हर पल जिसकी याद
सताया करें वही सच्चा प्यार होता है।
तुमसे की गई पहली मुलाकात आज भी
हमारे होठों पर मुस्कुराहट ला देती है ।
क्या करे जान
तुमसे बात किए बगैर तो
हमारे दिन की शुरुआत ही नहीं होती ।
जब जब तुझे मैंने दिल से आवाज लगाई
तब तब तुझे अपने आसपास ही पाया ।
की इन नजरों ने मुझ पर किया है ऐसा जादू की
जब भी देखूं तुम्हें तो दिल बोले आई लव यू ।
ना जाने क्या बात है तुम्हारी बातों में
तुम्हारा मैसेज आते ही चेहरे पर
एक अलग सी मुस्कुराहट आ जाती है ।
प्यार ऐसे इंसान से करो
जो सिर्फ आपसे मिलने के लिए ही नहीं
आपको देखने के लिए भी तरसता हो।
Best Shayari on Love in Hindi
दुनिया की सबसे महंगी जगह
किसी के दिल में रहना है ।
ना मैं तुम्हें दुखी देख सकता हूं
ना तुम्हारी आंखों में आंसू
देख सकता हूं तुम मेरी जिंदगी हो
मैं तुम्हारे साथ ही जीना चाहता हूं ।
बातें सुनने वाले तो बहुत है
लेकिन मेरे दिल की बातों को
समझने वाले सिर्फ तुम हो |
शब्दों को तो कोई भी समझ सकता है
लेकिन जो दिल की बातों को समझे
वही सच्चा दिलबर होता है
ना मुझे हार चाहिए
ना मुझे जीत चाहिए
मुझे तो बस तू और
तेरा साथ चाहिए ।
बेअकल तो हम पहले ही थे जनाब
तुमसे प्यार करके अब तो पागल भी हो गए 😁😁
बाते वहा तक बैटरी चले जहा तक ।
तुमको मेरे जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा
अगर यकीन नहीं है तो कोशिश करके देख लो ।
Hindi Best Love Shayari
जिसकी खुशी के लिए
अपने गम भी भूल जाए वही सच्चा प्यार है।
भगवान से जिसको दुआओं में मांगा जाए
वही प्यार हो तुम ।
इंतजार है उस दिन का
जब तुमसे फोन पर नहीं
मगर रूबरू मुलाकाते होंगी।
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तुम्हारे बगैर जी सकता हूं ।
ऐसा तो कैसा जादू चलाया तूने
की रात दिन अब बस तेरी ही याद आती है ।
सुबह उठ कर आखें खुलते ही,
सबसे पहले जिसका मैसेज
देखने का मन करें
वही सच्चा प्यार है ।
मैं समंदर की रेत हूं!…
तू समंदर की लहर बन जा सनम…
आकर भर जा मुझे अपनी बाहों में
तेरे संग बहा ले सनम!…
तेरा हाथ है मेरे हाथों में
तो गहरा समंदर भी किनारा है!..
अब चांद सितारों की परवाह नहीं
मुझे मेरी जिंदगी का तो चमकता सितारा है!..
प्यार और मोहब्बत पर
कब किसी का जोर चलता है!!…
यह कमबख्त दिल जिस पर आ जाए
बस वही पूरा जहान होता है!!..
मुझ पर जो तेरी नजरे करम हो जाएं
तो प्यार में सारी हदें पार कर दूं!..
दीवाना हूं मैं तेरा सनम
दीवानगी में तुझ पर जान निसार कर दूं!..
तेरे आने से मेरी जिंदगी का
अंधेरा दूर हो जाता है!..
इस कदर उजाला लेकर तुम आए हो
यह जीवन सुनहरा सा हो जाता है!..
मेरी इन आंखों में
बस प्यार तेरा ही बसता है!…
इस दिल कि मैं क्या बात करूं
दिल की धड़कन बनकर
बस तू इस दिल में रहता है!..
इस कदर बसते हो तुम इस दिल में…
यह दिल मुझे अब मेरा नहीं लगता..
कोई पूछता है मुझसे कि कौन है ये!..
तो कह देता हूं मालिक है मेरे दिल का…
इस तरह बसते हो तो मेरी जिंदगी में
जैसे मेरी जिंदगी की जान हो तुम…
आकर लगा लो गले से मुझे
मेरे जीने का अरमान हो तुम…
दिल में जो मोहब्बत बसी है तेरे लिए
आज उससे जुबान पर लाना है!…
कितना प्यार करते हैं तुझे
तुझसे मिलकर तुझे यह बताना है!…
तेरे हुस्न के दीदार के तलबगार है हम
तेरी एक झलक मिल जाए कि बेकरार है हम
इश्क में तेरे बस दीदार ए इश्क चाहते हैं…
अब तो आ जाओ सनम
हम तुमसे मिलना चाहते हैं…
इस तरह तुम समाए हो इस दिल में
कि लगता है तुम ही तुम हो सनम!…
मुझ में मेरा कुछ भी नहीं
जो कुछ है तेरा है सनम!…
तू वक्त बन जा मेरा
मैं तेरा लम्हा बन जाऊं!..
इस कदर रहूं मैं तुझ में
तू मुझ में समा जाए
मैं तुझ में समा जाऊं!..
मेरी जिंदगी की इस किताब में
हर पन्ने पर तेरा नाम लिखा है!…
चाहे कहीं से भी तो इसको पढ़े
बस तेरा ही प्यार लिखा है!…
मेरी जिंदगी की हकीकत का
एक खूबसूरत सा ख्वाब हो तुम!..
सपने जो हकीकत में बदल जाएं
वही खूबसूरत सपना हो तुम!…
शामिल हो तुम मेरी
इबादत में कुछ इस तरह कि
सजदे में सर झुकाता हूं
आंखों में तेरी तस्वीर रहती है!..
गुस्ताखी मेरी माफ करें खुदा
खुदा से पहले जरूरत तू मेरी रहती है!..
दिल की बात लबों पर लाना चाहता हूं
प्यार में इजहार ए इश्क करना चाहता हूं!!
गर तू इजाजत दे दे मुझे ए सनम..
मैं तुझे अपनी जिंदगी बनाना चाहता हूं!..
तेरा हाथ थामकर
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाना चाहता हूं!
जहां हम दोनों के सिवा कोई ना हो
किसी ऐसी जगह पर मिलना चाहता हूं!
वह दिल दिल नहीं जो प्यार ना करें
वह प्यार प्यार नहीं जो वफ़ा ना करें
इस दिल ने सच्चे दिल से तुझे चाहा है
वादा है आखिरी सांस तक वफा निभाएंगे
दिल में तेरे प्यार का राज़ लिए बैठे हैं
आंखों में प्यार का इकरार लिए बैठे हैं
अब तो मिल जाओ मुझे ए सनम कि होठों पर
तेरे प्यार का इजहार लिए बैठे हैं
मेरी आंखों का सपना,
मेरे दिल की ख्वाहिश हो तुम..
मैं धरती हूं मेरा आसमान हो तुम..
मेरे लिए तो मेरा सारा जहान हो तुम!..
मेरी जिंदगी की सारी हंसी तुझसे है सनम
मेरी जिंदगी की सारी खुशी तुझसे है सनम
सच कहूं तो मेरी सांसे मेरी जिंदगी भी
तुझसे ही है सनम…
तेरा शुक्रिया…
मेरी जिंदगी में आने के लिए
मेरी जिंदगी में बाहर लाने के लिए
सच्चा प्यार निभाने के लिए
हर जन्म में साथ रहने के वादे के लिए
माना कि इश्क की कोई उम्र नहीं होती..
इश्क का कोई दौर नहीं होता!..
बस इश्क जब होता है तो हो जाता है..
इश्क पर किसी का जोर नहीं होता!..
प्यार तो दुनिया में हजारों लोग करते हैं
लेकिन दिल से चाहने और समझने वाला
नसीब वालों को ही मिलता है…
जैसे तुम मुझे मिले हो…
हमने दिल से बस तुझे चाहा है
तेरे प्यार में तुझे पाना चाहा है
तेरे सिवा हम किसी के हो नहीं सकते
जिंदगी में बस तुझे अपना बनाना चाहा है
अब तो बस दिल में और ख्यालों में
तुम ही बसते हो..
इस जिगर में बसकर जान बन गए हो मेरी
दिल की धड़कनों में अब तुम ही बसते हैं
सजी महफिल की तू बहार है
मेरे धड़कते दिल का तू करार है
मेरी तरसती आंखों का इंतजार है
तू ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है
waah ji waah kya baat hai
Thanks For Sharing The Amazing Love Shayari. it is very Beautiful.