60+ Good Thoughts in Hindi (सकारात्मक विचार)
Good Thoughts in Hindi: आज के इस वक्त में अपनी सही सोच रखने या फिर शेयर करने वाले बहोत ही कम लोग है, अगर आप भी इस तरह के सकारात्मक विचार रखने वाले है तो हमारे आज के ये Thoughts of the Day आपको बहोत पसंद आएगे।
अगर आप भी अपने कुछ अच्छे विचार लोगों के सामने पेश करना चाहते है तो आज के ये स्टैटस आप अपने माँ-बाप के साथ, दोस्तों के साथ या फिर परिवार वालों के साथ अपने WhatsApp, Instagram और Facebook जरुर शेयर करें।
Contents
Good Thoughts in Hindi
सही सोच और लगातार
कोशिश सफलता पाने के
मुख्य दो स्तंभ होते हैं।
सब्र से काम लेना
एक बहुत बड़ी ताकत है,
जिसे अपनाना…
हर किसी के बस की बात नहीं है।
वक्त अच्छा हो या बुरा एक जगह
ठहर कर कभी नहीं रहता
हर वक्त अपने वक्त पर
जरूर बदलता है…
सच की राह पर चलना बहुत आसान है क्योंकि…
इस राह पर चलने वाले बहुत कम होते हैं…
इसलिए इस राह पर Competition बहुत कम होता है…
अपनी बाजुओं पर भरोसा करने वाले
कभी तकदीरों की बात नहीं किया करते…
जो कभी उम्मीदें नहीं छोड़ता
वह कभी किसी से हार नहीं सकता…
कभी-कभी समय के साथ
सब कुछ बदल जाता है…
रिश्ते भी, लोग भी, सोच भी,
हम भी, तुम भी…
इंसान पैसा कमाते कमाते
अपना इतना वक्त खर्च कर देता है कि
कभी उस पैसे को खर्च करने के लिए
उसके पास वक्त ही नहीं बचता…
जिंदगी में जो दिन खुलकर जिए जाए
वही दिन हमारा होता है…
बाकी तो हर महीने सिर्फ
कैलेंडर के पन्ने पलटे जाते हैं…
गलती किसी के साथ भी हो सकती है..
लेकिन जो सच्चा होता है,
वह गलती कर सकता है,
किसी के साथ गलत नहीं कर सकता…
सूरज की तरह चमकना है
तो सूरज की तरह तपना भी होगा…
कामयाब होने के लिए
“संकल्प” बड़ा होना चाहिए
“साधन” नहीं…
यहां हर किसी के पास
अपने दुखों की कहानी है…
जीसे सुनाना हर कोई चाहता है…
लेकिन सुनना कोई नहीं चाहता…
कभी-कभी दूसरों की
हर बात को छोड़कर
अपने लिए जिया करो
बहुत सुकून मिलेगा…
किसी को परखना है तो
उसकी बातों से परखो
चेहरे का क्या है
आजकल तो सभी चेहरे पर
चेहरा लगाकर ही घूमते हैं!….
Inspirational Thoughts in Hindi
सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति
अक्सर साधारण ही दिखते हैं…
अपनी जुबान से उतना ही बोलो
जितना सामने वाले के कान
बर्दाश्त कर सके
क्योंकि बाकी का सारा ज्ञान
ऊपर से ही जाता है…
दुनिया पर जीत
वही हासिल कर सकता है
जिसने अपने मन पर
जीत हासिल की हो…
इंसान की अच्छाई उसकी
बातों से साबित होती है…
वरना सुविचार तो
दीवार पर भी लिखे होते हैं…
जिंदगी में मेहनत करते रहने से कर्म शुद्ध रहते हैं…
और सच बोलने से मन साफ रहता है…
अक्सर मुस्कुराते हुए चेहरे
अच्छे-अच्छों को पिघला देते हैं!..
हजार दोस्तों की संगत करने से
अच्छा है की एक अच्छी पुस्तक की
दोस्ती करो जिंदगी में तुम्हें
काबिल इंसान बना देगी
अगर तुम किसी से बात करो
और वह इधर-उधर देखे
इसका साफ मतलब यही है कि
उसे तुम्हारी बातें पसंद नहीं आ रही…
वैसे तो जिंदगी में
सब कुछ आसान नहीं होता है
लेकिन आसान बनाना पड़ता है
कुछ बातें सीख कर
और कुछ बातों को छोड़कर…
हीरे की परख अगर करनी हो तो
खुद को जोहरी बनाओ…
वरना कांच को भी हीरा समझ बैठोगे…
जिंदगी अक्सर लंबी नहीं
बड़ी होनी चाहिए
हर बात में शिकायत
ना करना भी एक खूबी है…
इस खूबी से सामने वाले का
काम आसान हो सकता है…
रंग रूप आज है कल नहीं
लेकिन इंसान के अंदर के गुण
हमेशा साथ रहते हैं…
अपनी जीत पर इतना
इतराया ना करो…
ताश का एक जोकर भी
पूरा खेल बदल देता है!…
अगर खुद की कामयाबी चाहते हो
तो सबसे पहले खुद पर
विश्वास करना सीखो…
Nice Thoughts in Hindi
दोस्ती अक्सर सोच समझ कर करो
और दोस्ती तोड़ने के लिए
और भी ज्यादा सोचो!…
हम वैसे दिखते हैं
जैसा सोचते हैं…
इसलिए अपनी सोच पर
पूरा ध्यान दो…
कोई भी इंसान अपने आप को
जन्म से सिद्ध नहीं कर सकता
इंसान अपने आप को
कर्मों से सिद्ध कर सकता है…
जैसे हर पेड़ पर समय के साथ
पत्ते बदल जाते हैं।
उसी तरह जिंदगी की मुश्किलें भी
समय के साथ ठीक हो ही जाती हैं।
कोई भी कार्य पूरी शिद्दत और
ईमानदारी के साथ किया जाए
तो उसमें सफलता जरूर मिलती है…
मनचाही चीज हासिल हो जाए तो “कामयाबी”
और अगर मिलने में अभी देर है…
तो “ना कामयाबी”
मुंह फेर लेने से मुसीबत
टला नहीं करती…
मुश्किलों का सामना करने से
मुसीबत खत्म होती है।
अक्सर विश्वास कीमती होता है
और धोखा महंगा ही पड़ता है।
तनहाई में अपने अंदर
झांकने की कोशिश करो…
दूसरों से जो शिकायतें होंगी
वह कम हो जाएगी…
मनुष्य को जिंदगी मिलती है,
मोक्ष पाने के लिए…
लेकिन वो गंवा रहा है,
कागज़ के टुकड़े कट करने के लिए…
अगर इरादे अच्छे हो
तो किस्मत कभी बुरी नहीं होती
बीतता हुआ समय
दिखाई नहीं देता
लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है…
कलयुग के इंसान भी
कुछ अजीब से हो गए हैं!..
सच्ची बातों को दिल में नहीं रखते और
झूठी बातों को दिमाग पर ले लेते हैं!!..
नियत हमेशा साफ रखो,
नियति कभी तुम्हारा बुरा नहीं करेगी..
जो लोग बिना वजह
आपने कमियां ढूंढ लेते हैं
ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखो।
Great Thoughts in Hindi
अपने राज कभी दूसरों को
ना बताएं वरना लोग आपका फायदा
उठाने में कोई कमी नहीं रखेंगे…
दिखावे के अच्छे लोगों से तो
हम बुरे ही सही है
कम से कम हम अच्छा होने का
झूठा दिखावा तो नहीं करते!!…
जो तुम्हारी सफलता से जलते हैं…
उन्हें अपनी मुस्कुराहट देकर
उनकी जलती आग पर
ठंडा पानी डाल दो…
कामयाबी हासिल करने के लिए
अवसर पर ध्यान दो
हालात का रोना रोने वाले
अक्सर कामयाबी से दूर होते हैं।
कहते हैं जैसा अन्न ,वैसा मन
जैसा मन वैसा व्यवहार
इसलिए हमेशा सिर्फ हक का
खाओ और अपने मन को संतुष्ट, खुश रखो…
मनुष्य का निर्माण
उसकी सोच पर निर्भर होता है।
जैसी सोच वैसा व्यवहार
वक्त बुरा हो या अच्छा
अपने समय पर गुजर ही जाता है
ना अच्छे वक्त में इतराओ,
ना बुरे वक्त में बेचैन रहो
हर हाल में समान रहो…
जिंदगी में खुश रहना है तो,
हमेशा एक बात याद रखो..
जो नहीं मिला उसका गम नहीं और
जो मिला है वह किसी से कम नहीं!!
जिंदगी में कौन कितना सही है और
कौन कितना गलत…
यह बात सिर्फ दो ही शख्स जान सकते हैं
एक परमात्मा और एक खुद की अंतरात्मा…
दिमाग में अगर Negative Thought बढ़ जाती है तो
वह Self-Confident को कम कर देती है…
कामयाबी और ना कामयाबी में
कुछ खास फर्क नहीं होता…
जिंदगी में लड़ाई अगर
दिल और दिमाग की हो तो अक्सर
हमें दिल की बात सुननी चाहिए क्योंकि
दिमाग अक्सर सौदेबाजी करता है…
सबको अपनी तकदीर से
कुछ ना कुछ गिला है…
लेकिन जरा गैरों पर नजर
डालकर भी देखो…
जो तुम्हें मिला है, क्या वह
किसी से कम मिला है!!
अगर जिंदगी में किसी का
हाथ और साथ दोनों छूट जाए तो
चिंता मत करना क्योंकि
कुदरत कोई ना कोई तिनका
तुम्हें पार लगाने के लिए
जरूर भेज देती है…
अगर कोई आपकी सादगी को
आपकी कमजोरी समझता है तो
यह उनकी समस्या है…
आपका आईना साफ है,
आप साफ ही बने रहो…
चिंता वह करें,
जिनकी शक्ल ही खराब है…
पैसा कमाने के चक्कर में
इतना वक्त भी बर्बाद ना कर दो कि
वह पैसा खर्च करने के लिए
जिंदगी आपको वक्त ही ना दे