120+ Time Quotes Hindi (समय पर सुविचार)

Time Quotes in Hindi: आज के इस डिजिटल वक्त में अगर आप सही समय पर वक्त के साथ नहीं चलते तो समझ लेना की आपको अपनी सफलता प्राप्त करने में अभी और भी वक्त लगेगा।

आज हम आपके लिए लेकर आए है समय पर सुविचार अगर आपका खुद को मोटिवेट करना चाहते है या फिर आपका समय अच्छा नहीं चल रहा हो तो आजके हमारे Time Quotes से आपको बहोत Motivation मीलेगा। अगर आपको हमारे ये Status और Shayari अच्छे लगते है तो आप इसे अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Time Quotes Hindi

time quotes in hindi

वक्त के साथ चलते रहो
सफलता तुम्हारे पीछे जरूर आएगी

अगर इन्सान सही वक्त पर
अपने रिश्ते नहीं संभाल पाता
तो वक्त भी उनके पास
रिश्ते टीकने नहीं देता है!..

जिंदगी में जिस किसी को भी
वक्त दो… तो दो बार
अच्छी तरह से जरूर सोच लो
कि क्या आप जिससे वक्त दे रहे हो
वह उसके लायक है!!….

जिंदगी में किसी समय
अगर समस्या कठिन हो तो…
समस्या को समय दो
समय आने पर समस्या
अपने आप सुलझ जाएगी…

bad time quotes in hindi

वक्त की भले ही आंखें नहीं होती
लेकिन वक्त…
सब कुछ देख रहा होता है!….

वक्त के हाथों में
वो ताकत होती है कि
वो हर इंसान को
अपने हिसाब से नचा सकता है…

जो समय के साथ चलता है…
वह दुनिया में अक्सर
समय से आगे दिखता है!…

quotes on time in hindi

जो लोग वक्त के साथ नहीं चलते
वक्त भी उन्हें छोड़कर
आगे निकल जाता है…

समय कभी भी, किसी भी हाल में
कहीं नहीं रुक सकता…
उसे पकड़ने की कितनी ही कोशिश करो
हाथों से फिसल ही जाता है…

जो व्यक्ति समझदार होता है
वह अपनी सूझ बूझ से
सब कुछ सीख जाता है…
और नासमझ व्यक्ति को
वक्त की ठोकरें
सब कुछ सिखा देती है…

जरूरी नहीं कि…
जिंदगी के हर फैसले
हम खुद ही ले सके
कुछ फैसले हमें
वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए…

Quotes on Time in Hindi

tough time quotes in hindi

ए इंसान…
अच्छे वक्त पर इतरा…
ना बुरे वक्त पर दुखी हो…
हर समय में तू अपने अंदर
समभाव बनाए रख…

कभी-कभी लगता है कि…
वक्त बहुत धीरे चल रहा है
लेकिन गौर से देखिए…
वक्त तो अपने वक्त पर ही
चल रहा होता है!..

जिंदगी से
जितना जितना समय कट रहा है!!..
हमारी जिंदगी का
उतना उतना समय घट रहा है!!…

जिन्दगी में अगर
हमारा कोई अपना है
तो वह है “वक्त”
वक्त हमारा है तो
सब हमारे हैं।

time quotes in hindi

“वक्त अच्छा” हो
तो “गैर” भी अपने हैं!…
“वक्त बुरा” हो
तो “अपने” भी गैर है!…

जिंदगी को हर पल
जी भर के जी लो…
क्या पता वक्त कल यह पल
साथ लाए या ना लाए!!…

हर वक्त टिक टिक
कहने वाली घड़ी
न खुद कहीं टिकती है
ना तुम्हें रुकने का इशारा देती है…

वक्त का एक उसूल है
इसके साथ चलो,
तो वो तुम्हे आगे बढ़ा देता है…
अगर इसके साथ ना चलो
तो वो तुम्हे पीछे छोड़ देता है…

life time quotes in hindi

अगर वक्त जख्म दे देता है
तो मरहम भी वक्त ही लगाता है…

वक्त के इम्तहान कठिन जरूर होते हैं
लेकिन उनका अंजाम
आपकी मेहनत पर निर्भर होता है…


Positive Thoughts in Hindi

Anmol Vachan

Good Morning Status


वक्त इंसान को
सब कुछ सिखा देता है…
जो सबक वक्त सिखाता है
वो कोई और नहीं सिखा सकता!!…

यह जिंदगी भर की पढ़ाई
और सारा किताबी ज्ञान
वक्त के सिखाए सबक के आगे
धरे के धरे रह जाते हैं…

time changes quotes in hindi

वक्त हमेशा एक समान नहीं रहता है…
वह हर किसी के लिए
अपने समय पर बदलता ही रहता है!!…

कभी-कभी कुछ हासिल करने के लिए
सही समय का इंतजार करना
जरूरी नहीं है…
हर समय को सही समझकर
कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए…

वक्त के हाथों में तेज तलवार होती हैं
जो वक्त को तो काट लेती है…
लेकिन उस वक्त में हुई घटनाएं
वैसी की वैसी रह जाती है…

लोग कहते हैं कि…
हर वक्त बदल जाता है
लेकिन लोग यह नहीं कहते…
कि वक्त के साथ-साथ
लोग भी बदलते रहते हैं!…

Time Motivational Quotes in Hindi

motivational quotes on time in Hindi

सही समय का कभी
इंतजार नहीं किया जाता
सही समय लाना पड़ता है!!…

कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्त
पैसे कमाने में खर्च हो जाता है
और उसके बाद…
जिंदगी को जीने के लिए
ना वक्त बचता है!… ना पैसा!…

जिंदगी का पूरा वक्ता
पैसे कमाने में खर्च कर दिया
और फिर वही पैसा
जिंदगी को बचाने में खर्च कर दिया
तो आख़िर मिला क्या??

वक्त की भी बड़ी ठकुराई होती है..
अदब से पेश आओ,
तो ऊपर चढ़ा देता है…
बेअदबी कर दो,
तो तुम्हें गिरा देता है…

time change quotes in hindi

वक्त अच्छा हो या बुरा
कभी कहीं रुकता नहीं है…
हर वक्त बीत ही जाता है…

वक्त हमेशा
सीधे फैसले कर देता है…
उसे कभी किसी सबूत या
गवाह की जरूरत नहीं होती…

जिंदगी में जो आपकी कीमत जानता है
वह आपको अपना
कीमती समय जरूर देता है!…

जिंदगी मैं अगर
वक्त अपना है तो सब अपने हैं…
अगर वक्त अपना नहीं है
तो अपने भी गैर हैं!…

value of time quotes in hindi

अगर वक्त पर
वक्त की कदर नहीं करोगे…
तो वक्त भी कभी
तुम्हारी कदर नहीं करेगा…

जिंदगी जीने का असली सलीका
तो वक्त ही सिखा सकता है..
ना किताबे, न तकदीर, और ना ही
किसी की कहीं बातें सिखा सकती हैं..

जिंदगी में “समय”
मौके कम और धोखे ज्यादा देता है…
इसलिए सही समय पर
सही चीज हासिल कर लो
वरना देर हो जाएगी…

यह ज़िंदगी भी अजीब है!!
बचपन में जब हमारे पास घड़ी नहीं थी
तो समय ही समय था…
जब से हाथों में घड़ी आ गई है
तब से हमारे पास समय ही नहीं रहा!!..

hindi quotes on time

हर कार्य में देर हमसे होती है
समय से नहीं
समय से समय की कद्र कर लो…

इस जिंदगी में…
जिंदगी बदलने के लिए तो
“वक्त” मिल जाता है…
पर वक्त बदलने के लिए
“जिंदगी” दोबारा नहीं मिलती…

इस “वक्त” की भी
कुछ अजीब सी दास्तान है…
पैसों का लालच और कैरियर
दिखाकर पुरी जवानी ले जाता है!!…

यूं ही किस्मत के भरोसे
बैठेने वालों की किस्मत नहीं बदला करती…
इस वक्त को बदलने के लिए भी
वक्त से लड़ना ही पड़ता है मेरे दोस्त…

Samay Quotes in Hindi

tough time quotes in hindi

“समय” कभी नया या पुराना नहीं होता
समय तो समय ही होता है
जमाना अपने रंग बदलता रहता है…

जैसे वक्त के साथ-साथ
जिंदगी बदल जाती है…
वैसे ही बदलते वक्त के साथ
कभी कभी अपने भी बदल जाते हैं…

जिंदगी तो वही रहती है
बस वक्त बदल जाता है!!…
आसपास के लोग भी वही रहते हैं
बस उनका रंग बदल जाता है!!…

“समय”
छोटे बच्चों को जिंदगी में
न भूतकाल का पता होता है,
न भविष्य का…
वो सिर्फ़ वर्तमान समय में जीते हैं,
इसलिए वो सदा खुश रहते हैं।
वर्तमान में जिए और खुश रहे…

hindi quotes on time

इस दुनिया में बदलते तो इंसान है…
वक्त पर तो यूं ही बदलने के
इल्जाम हैं!!…

जिंदगी में वक्त अगर अच्छा हो तो
हाथों से फिसलता जाता है!!..
और अगर वक्त बुरा हो तो
काटे नहीं कटता!!…

जिंदगी का “समय”
“अच्छा” हो या “बुरा”
काटना तो है ही…
फिर रोकर क्यों काटें
इसे हंसकर ही ना बिताएं?..

जींदगी में “वक्त” हर वक्त
मेहरबान नहीं होता है…
कुछ “लम्हें” जिंदगी का
तजुर्बा भी दे जाते हैं…

time waste quotes in hindi

कितनी अजीब बात है ना…
हम समय नष्ट करने की
बातें करते रहते हैं
लेकिन समय भी धीरे-धीरे
हमें ख़त्म करता जा रहा है…

“समय”
जब तक आप अतीत की
यादों से बाहर नहीं आएंगे!…
तब तक जिंदगी के वर्तमान में
जिकर जिंदगी का मजा नहीं ले पाएंगे!…


Motivational Quotes Hindi

Suvichar

Truth of Life Quotes in Hindi


जिंदगी ने समय तो सबको
बराबर ही दिया है (24 hour)
बस उसे इस्तेमाल करने का ढंग
सबका अलग अलग है!!…

1 दिन में “समय” तो 24 घंटे
का ही होता है…
बस कोई उसका इस्तेमाल कर लेता है
कोई उसे बर्बाद कर देता है!!…

time quotes in hindi

ताकत और जुनून से
ज्यादा बलवान
धीरज और समय होता है…

जिस इंसान ने जिंदगी में
बुरे से बुरा वक्त देखा हो
वह जिंदगी के हर वक्त की कीमत
अच्छी तरह से जानता है…

कोई भी अच्छा काम करने के लिए
सही समय का इंतजार नहीं किया जाता
बस अच्छे काम की शुरुआत की जाती है…

जिसके हाथों में
समय का सदुपयोग करने की
कला नहीं है!!….
उसके हाथों में सफलता पाने की
कला भी नहीं है!!…

Value of Time Quotes in Hindi

time motivational quotes in hindi

इस जिंदगी में वक्त कैसा भी हो
पर वो वक्त गुजर ही जाता है
लेकिन वो अपने निशां छोड़ जाता है
और हमें कुछ न कुछ सीखा कर जाता हैं!!

जिंदगी में वक्त से बड़ा गुरु कोई नहीं है,
क्योंकि गुरु सबक सिखा कर
फिर परीक्षा लेते हैं और
वक्त पहले परीक्षा लेता है
तब हमें सबक मिलता है…

अगर किसी को परखना है तो,
उससे उसका समय मांग कर देखो…
जो आपको समय दे सकता है,
वह कुछ भी दे सकता है!!…

कभी अपनी कामयाबी पर
घमंड मत करना…
“वक्त”
जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा सकता है,
उसी तेजी से नीचे भी गिरा सकता है।

Time Quotes Hindi

यूं तो वक्त आंखों से नजर नहीं आता
लेकिन इन आंखों को सबके
असली रंग जरूर दिखा देता है..

अच्छे वक्त पर
इतना गुरुर न कर ए बंदे…
जहां होते हैं कभी ताजमहल
वक्त बदलने पर
वहां मकबरे भी बन जाते हैं!!…

हमेशां वक्त के साथ चलते चलो…
चलते रहेंगे तो जिंदगी चलती रहेगी
अगर रुक गए तो जिंदगी खत्म!!…

कभी भी सही समय आने का
इंतजार मत किया करो…
हर समय सही ही है
तुम बस अपना कार्य किया करो…

time quotes in hindi

मेहनत का फल देर से ही सही
लेकिन अपने समय पर
मिलता जरूर है।

यूं तो वक्त कभी
आंखों से दिखाई नहीं देता…
लेकिन हां एक वक्त ही है
जो सब कुछ दिखा देता है…

अगर जिंदगी का पूरा “वक्त”
खर्च करके पैसा कमाया
और अगर उस पैसे को
खर्च करने के लिए
हमारे पास जिंदगी ही ना रही तो??…

हम चाहे जिंदगी की
कितनी ही बड़ी दौलत कमा लें लेकिन..
हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि
उसके साथ साथ हम अपना सबसे
“कीमती समय” भी दे रहे हैं…

motivational quotes on time in Hindi

वक्त तो सबके लिए समान होता है..
किसी भी बात के लिए
गलती वक्त कि नहीं हमारी होती है!..

जिंदगी में जिसने
“समय” की कीमत समझ ली…
उसने लगभग सब कुछ सीख लिया…

समय तो निरंतर चलता ही रहता है..
लेकिन हमें यह पता होना चाहिए कि
इस समय को हमें खर्च कहां करना है?

अगर सही समय
हाथ से निकल जाने के बाद
वक्त की कदर की जाए,
तो वह हकीकत में कदर नहीं होती
बीते वक्त का अफसोस होता है…

Bad Time Quotes in Hindi

bad time quotes in hindi

अच्छे लोग बुरे वक्त में
आपका साथ कभी नहीं छोड़ते…

बुरे वक्त में एक बहुत बड़ी खूबी छुपी है
बुरा वक्त जब भी आता है…
आपके आसपास के हर व्यक्ति की
असली पहचान देकर जाता है!..

पैसे कमाने के लिए जिंदगी का
कीमती वक्त खर्च किया है तो,
उस पैसे को खर्च करने के लिए
जिंदगी में अपने लिए भी समय रखो…

वक्त के हाथों में भी
दो धारी तलवार होती है…
वक्त अच्छा हो या बुरा
कट ही जाता है…

time management quotes in hindi

अगर वक्त कठिन है तो
समझदार व्यक्ति रास्ता ढूंढेगा
और कायर व्यक्ति बहाने बनाएगा…

वक्त अगर हालातों के
भंवर में फंसाता है तो,
वक्त ही हालातों के
भंवर से निकालता भी है…

अगर जिंदगी का कोई दर्द
बहुत गहरा है तो,
उसे वक्त पर छोड़ दो…
वक्त के पास हर दर्द की दवा होती है..

वक्त के आगे पढ़े लिखे और अनपढ़
सब एक समान है क्योंकि…
वक्त सब को सबक सिखाना जानता है..

motivational quotes on time in Hindi

अगर आने वाले कल को
अच्छा बनाना है
तो मेहनत आज ही करनी पड़ेगी…

“वक्त”
पढ़े-लिखो को भी
अच्छे से सबक सिखा दे
“वक्त” ऐसा गुरु है…

वक्त को कभी किसी सबूत या गवाह की
जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि…
वक्त सबके चेहरे याद रखता है!!…

समय में वह ताकत होती है कि,
वह तमाचा तो खामोशी से मारता है..
लेकिन अच्छे अच्छों को बदल देता है!..

time management quotes in hindi
Time Management Quotes in Hindi

पूरी जिंदगी में से
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समय
जवानी का समय होता है।

वक्त के आगे सब बौने हैं…
क्या रईस, क्या बादशाह
क्या सिकंदर, क्या अकबर…

माना कि बीता हुआ “वक्त”
कभी लौटकर नहीं आता है
लेकिन…
इतिहास अपने आपको
दोहराता भी है!!….

अगर समय के साथ नहीं चलोगे तो
समय आगे निकल जाएगा
और तुम अकेले रह जाओगे!!…

time motivational quotes in hindi
motivational quotes on time in Hindi

“Time”
भविष्य अक्सर,
अतीत के इतिहास से
ज्यादा अच्छा ही होता है!!…

अपनी गति भले धीमी रखो लेकिन..
वक्त के साथ चलते चलो…
क्योंकि चलना जीने की कहानी है…
रुकना मौत की निशानी है…

समय का तो काम है
बस हर वक्त चलते चलना…
लेकिन समय के साथ रुकना
और चलना आपके हाथ में है!..

किसी को सफाई देने में
अपना वक्त बर्बाद करने से अच्छा है…
आप अपना ध्यान
अपने कार्य की ओर दो
वक्त अपने आप
हर बात का जवाब दे देगा…

Tough Time Quotes in Hindi

value of time quotes in hindi

जिंदगी के दो सबसे सच्चे साथी है…
“वक्त” और “धीरज”

समय का व्यवहार तो सबके साथ
एक समान ही होता है लेकिन…
वो अच्छों के लिए अच्छा
और बुरों के लिए बुरा साबित होता है..

समय सबके लिए
एक समान होता है लेकिन
उसकी अच्छाई या बुराई
आपके कर्मों पर निर्भर होती है!…

वक्त से आगे निकलने की होड़ में
कई बार लोग
अपनों को ही वक्त नहीं दे पाते!!…

value of time quotes in hindi

वक्त गहरे जख्म देता है तो
वक्त ही उन जख्मों पर
मरहम भी लगाता है…

बुरे वक्त की सबसे बड़ी खासियत
यह है कि उसके आते ही
हमारे आसपास से जो भी
गैर होते हैं… वो भाग जाते हैं…

वक्त की रेत को
कितना ही मुठ्ठी में कैद
करने की कोशिश करो
वह हाथों से फिसल ही जाता है…

अगर वक्त चलता रहा
और तुम रुके रहे तो…
एक दिन जमाना
तुमसे आगे निकल जाएगा…

time waste quotes in hindi

समय की बर्बादी…
मतलब खुद की बर्बादी…

अगर आप अपना वक्त
बीते कल पर अफसोस करने में
बिता रहे हैं तो
उस वक्त भी आप अपने
वक्त को बर्बाद ही कर रहे हैं…

बुरा समय हमें जीवन में
वह सब दिखा देता है
जिनकी हमने अच्छे समय में
कभी कल्पना भी ना की हो…

बीता हुआ वक्त अक्सर याद आता है
और आने वाले वक्त की
अक्सर उम्मीदें रहती है
जो वर्तमान हम जी रहे हैं,
वो पल ही जिंदगी होती है…

quotes on time in hindi

वक्त के कटघरे में अक्सर…
हालातों को दोषी माना जाता है..

समय अच्छा हो तो
अच्छी यादें दे जाता है…
समय बुरा हो तो
अच्छी शिक्षा दे जाता है…

हर किसी की जिंदगी में
कभी ना कभी बुरा वक्त
दस्तक देता ही है…
उसमें से गुजर के
कोई बिखर जाता है,
तो कोई निखर जाता है!!…

अपने अच्छे वक्त पर
कभी घमंड मत करना
वक्त एक हवा में उछले
सिक्के की तरह होता है
उछलते उछलते
कब पासा पलट दे पता नहीं चलता!!..

hindi quotes on time

अगर समय का सही ज्ञान ना हो
तो उगता हुआ सूरज भी
डूबते सूरज के समान दिखाई देता है…

लोग जींदगी में कर्म खराब करके
उनका नतीजा बुरा मिले तो
जिम्मेदार वक्त को ठहरा दिया करते हैं..

वक्त सबके लिए एक समान होता है…
कर्म अच्छे या बुरे होने की वजह से
इंसान को फल मिलता है,
लेकिन दोषी वक्त को ठहराया जाता है..

जिंदगी में जब किसी
समस्या का हल ना मिले तो
एक बात याद रखना
उसका इलाज सिर्फ वक्त के पास ही है..

time quotes hindi

हर वक्त जो बदलता रहता है
वक्त उसीका नाम है

जो लोग वक्त पर
वक्त के साथ नहीं चल पाते…
उन्हें आगे चलकर,
बैसाखियों के सहारे चलना पड़ता है…

अगर कभी वक्त की गलतियां
नजर आने लगे तो
जरा अपने अंदर झांक कर देख लेना
कहीं कोई कमी तुम्हारे अंदर तो नहीं??

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *