Truth of Life Quotes in Hindi 2022

Truth of Life Quotes in Hindi जिंदगी मे सच्ची बातें अक्सर काम लोगों को ही पसंद होती है। जिंदगी की सच्ची बातें समजने में (Bitter Truth of Life Quotes in Hindi) आपको बहुत प्रेरणा मिलेगी। आप हमारा ये कलेक्शन अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करे।

Truth of Life Quotes

Truth of Life Quotes

“नीति” और “कर्म” साफ रखो
फिर देखो “समय” तुम्हारे दरवाजे पर
“पहरेदार” की तरह काम करेगा


अगर मिठास ना हो तो…
इंसान तो क्या चीटियां भी पास में नहीं आती ।
जिंदगी में अगर सुखी होना है…
तो रिश्तो को संभालना सीखो।
इस्तेमाल करना नहीं।


अपनी “जुबान” में कितनी ही “मिठास” भर लो ।
लेकिन …अगर तुम्हारे “दिल” में “खोट” है,
तो “किस्मत” तुम्हें कभी साथ नहीं देगी।


हर बार जरूरी नहीं है कि
गलत करो तभी दुख मिलेगा।
कभी-कभी हद से ज्यादा
अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।


पहले भाई बहन के रिश्ते सुख दुख में
साथ देने के लिए माने जाते थे।
लेकिन अफसोस! 😔 आज यह रिश्ते सिर्फ
जायदाद के बंटवारे तक ही सीमित रह गए हैं।


जिंदगी जीने के लिए मिली है, साहब…
दुनिया भर की टेंशन सर पर लेने के लिए नहीं।
इसीलिए खुश रहो और मौज से जियो😀😊


जिंदगी में “हिम्मत” इतनी बड़ी रखो की…
हिम्मत के आगे “किस्मत” भी छोटी लगने लगे।


दुनिया में लोग आपकी प्रशंसा करें या निंदा उन्हें करने दें…
आप सिर्फ यह याद रखें कि आपको सिर्फ
सत्य मार्ग पर ही चलना है
उससे कभी भी हटना नहीं है।


अपने दुखों के लिए
दुनिया को दोष मत दीजिए
अपने मन को समझाइए
आपका मन ही आपका परिवर्तन कर सकता है
और दुखों का अंत ला सकता है।


कोई आपके साथ कितना भी
गलत क्यों न करें…
आप शांत रहिए, क्योंकि…
धूप कितनी भी तेज हो
वह समुद्र नहीं सुखा देती।


Bitter Truth of Life Quotes in Hindi

bitter truth of life quotes in hindi

सफलता इन 5 चीजों से मिलती है
मेहनत, संघर्ष, कुर्बानी,
सब्र और अपने आप पर विश्वास।


अगर मेहनत करने पर भी
सफलता नहीं मिलती तो..
रास्ता बदलो, सिद्धांत नहीं क्योंकि…
पेड़ भी वक्त आने पर
पत्ते बदलते हैं, अपनी जड़े नहीं।


काम ना करने के लिए बहाने बनाना छोड़ दो :
मेरे पास यह चीज नहीं है ।
मुझे कुछ आता नहीं है।
मेरे हालात सही नहीं है।
यूं ही बातें बना कर आप अपने आप को ही छल रहे हो।
और इस तरह अपने आप को छलने से हालात नहीं बदलते..
हालात बदलने हैं तो पहले खुद को बदलो।


“इच्छाएं” कम करने से
“समस्याएं” अपने आप कम हो जाती है।


फल पकने के बाद गिर जाता है
और इंसान गिरने के बाद पक्का हो जाता है।


अपनी “नियत” और “नजर” हमेशा साफ रखो साहब…
क्योंकि आखिर में हिसाब आपके कर्मों का होगा।
आपकी कमाई का नहीं।


अपनी कमजोरियां किसी के आगे
देख परख कर कहना क्योंकि…
रिश्तो में “भरोसा” और मोबाइल में “नेटवर्क” ना हो तो….
उस वक्त लोग “GAME” खेल जाते हैं।


पैर में लगे हुए कांटे का जखम तो
कुछ दिनों में भर जाता है। लेकिन….
शब्दों से लगे हुए कांटे के
जखम को भरने में बरसो लग जाते हैं।


जिंदगी में “किताबें” और “इंसान”
दोनों को पढ़ना सीखो.
किताबों से “ज्ञान” मिलता है
और इंसानों से “अनुभव”


दुनिया के लोग भी अजीब है साहब….
जब तक पैसा आपके पास है
तब तक… “कैसे हो आप?”
और अगर पैसा नहीं है तो …
“कौन हो आप?”


Quotes on Truth of Life in Hindi

Quotes on Truth of Life in Hindi

अपनी असफलता के लिए
दूसरों को जिम्मेदार मानने से अच्छा है,
अपने अंदर की जो कमियां हैं…
उन्हें सुधार दो वही समझदारी है।


इस धरती का नियम है “जैसा बीज वैसा फल”
जैसा तुम दोगे वही तुम्हे वापस मिलेगा…
फिर चाहे वो इज्जत हो,
मान सम्मान हो, छल हो, या धोखा।


जिंदगी में जब कभी बुरा वक्त आता है तो
हम यह सोच लेते हैं “कहां है भगवान?”
हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि
जब “इम्तिहान” होता है..
तो “शिक्षक” सामने होकर भी
वह “चुप” रहता है।


किसी भी बाग में पत्तियां “बहुत संख्या” में होती है और
फूल “कम संख्या” में होते हैं ।
लेकिन सब फूलों से ही काम रखते हैं और फूलों की ही चर्चा होती है
इसीलिए ..बात “Quality” की होती है “Quantity” कि नहीं।


कागज के टुकड़े करना आसान है,
उससे कठिन है कपड़े के टुकड़े करना,
उससे भी कठिन है लोहे के टुकड़े करना,
और सबसे ज्यादा कठिन है…
दिमाग में भरे हुए घमंड के टुकड़े करना।


अगर चोट लगे और खून ना निकले तो…
समझ लेना चोट देने वाला
कोई अपना ही था पराया नहीं।


जिंदगी में दो लोगों का हमेशा ध्यान रखना..
एक वह जिसने आपकी जीत के लिए
अपना सब कुछ हार दिया हो (आपके पिता)
दूसरे वह जिस की दुआओं की वजह से
आपने हर जीत हासिल की (आपकी माता) हुई।


जिंदगी में इतना भी मत सोचा करो क्योंकि…
जिसने हमें जिंदगी दी है, उसने भी तो
हमारे लिए कुछ ना कुछ सोच रखा होगा।


हमेशा ऐसे इंसान को पसंद करो…
जो हालात चाहे कैसे भी हो
लेकिन तुम्हारा साथ कभी ना छोड़े।


आजकल लोग रिश्तो को स्टोररूम में पड़े
किसी सामान की तरह समझते हैं…
जब जरूरत पड़ी तब इस्तेमाल करते हैं
फिर वापस रख देते हैं।


Reality of Life Quotes in Hindi

Reality of Life Quotes in Hindi

ईश्वर सच्चे इंसान को थोड़ा कम देता है लेकिन
साथ पूरा देता है, और गलत के पास
सब कुछ होता है लेकिन ईश्वर का साथ नहीं होता।


बेमौसम की बरसात,
दुख का समय बीत जाने के बाद मिली हुई मदद
और मौत के बाद आया हुआ वैद्य
सब बेकार है।


साफ कहो,
सच कहो,
और सामने कहो
जो समझ गए वह हमारे हैं
और जो ना समझे वह रिश्ते नाम के हैं।


दुनिया में सबसे “मजबूत” लोग
सिर्फ “गरीब” ही होते हैं क्योंकि…
उनके पास “खोने” के लिए कुछ होता ही नहीं है।


रंगों से तो सिर्फ कपड़े
खराब होते हैं। लेकिन अगर…
इंसान रंग बदल दे तो भरोसा और
भावनाएं दोनों खराब हो जाते हैं।


मां की दुआएं अगर हमारे साथ होना साहब…
तो समय तो क्या किस्मत भी बदल जाती है।


कोई इंसान जब गुस्से में बात करता हो तो..
उसकी बातें ध्यान से सुन लेनी चाहिए। क्योंकि…
कभी-कभी मन में दबी हुई बात गुस्से में बाहर आ जाती है।


कुछ लोगों को सच्चे “जवाबों” से ज्यादा
गलत “सवाल” पूछने में
बहुत ज्यादा “Interest” होता है।


“चंदन” से ज्यादा “वंदन” शीतल होता है,
“योगी” होने से ज्यादा “उपयोगी” होना अच्छा होता है,
“प्रभाव” अच्छा हो उससे ज्यादा “स्वभाव” अच्छा हो यह जरूरी होता है।


शरीर का रंग अच्छा नहीं होगा तो चलेगा साहब…
बस संग अच्छा होना चाहिए।


Deep Truth of Life Quotes in Hindi

Deep Truth of Life Quotes in Hindi

एक बहुत बड़ी गलतफहमी थी कि…
सब हमारे साथ है।
जब पीछे मुड़कर देखा तो
सिर्फ अपनी परछाई हमारे साथ थी।


जीते जी अपने “मां-बाप” को प्यार से संभाल लो ।
उन्हें खोने के बाद “गीता” सुनने का कोई अर्थ नहीं है।


हमेशा लाड और प्यार देने वाले मां-बाप को
सदा दिल में रखना। उनके जाने के बाद हॉल में
उनकी तस्वीरें लगाने का कोई मतलब नहीं है।


कभी भी जिंदगी ऐसी मत जियो कि
आपकी वजह से कोई रोए, लेकिन..
जिंदगी ऐसी जरुर जीना कि आपके लिए कोई रोए।


यह रिश्ते हैं भाई…
कभी मानना पड़ता है और
कभी मनाना भी पड़ता है।
बात कह देने से मन हल्का हो जाता है, और
अगर जिद पकड़ कर रखे तो
किसी का भी अच्छा नहीं होता।
एक दूसरे से कितने भी दूर हो लेकिन…
फिर भी अपने तो अपने ही होते हैं।


Quotes On Truth of Life in Hindi

“मेहनत” इतनी करो कि…
थक कर “किस्मत” भी बोल दे
ले ले बेटा इस पर तो तेरा ही “हक” है।


हाय रे कलयुग….
जिंदा इंसान रो-रो के थक जाता है कि
“मेरे साथ रहो मुझे तुम्हारी जरूरत है।” लेकिन …..
इंसान के मर जाने के बाद लोग रो-रोकर चिल्लाते हैं,
“हमें छोड़कर कहां चले गए?”


10 झूठे लोग मिलकर एक “सच्चे व्यक्ति” को
“अकेला” तो कर सकते हैं लेकिन
“हरा” कभी नहीं सकते क्योंकि…
उसके पास उसका “आत्मविश्वास” होता है।


अगर कोई आपसे कहे कि…
आपको रिश्ते निभाना नहीं आता है।
तो आप भी जरा उसे यह कह देना कि…
हमें आपकी तरह रिश्तो से
खेलना भी तो नहीं आता है।


रिश्ते कैसे भी हो इंसान भूल नहीं सकता
बातें बंद हो जाए तो, रिश्ते आंखों में रहते हैं,
आंखों से छूट जाए तो, रिश्ते यादों में भी रहते हैं।


परिवार के साथमे बैठकर खाना खाने की माँ बाप की इच्छा
प्यार से पूरी करना उनके मरने के बाद
पूरे गांव को खाना खिलाने का कोई मतलब नहीं है।


इस दुनिया में गरीब वह नहीं है
जो झोपड़ी में रहते हैं…
गरीब वह है जिनके पास दौलत है और
अपनी दौलत का पावर गरीबों को
दिखाने में इस्तेमाल करते हैं


अन्य पढ़े

Life Motivational Quotes in Hindi

Good Night Quotes With Images

Sad Status in Hindi

Positive Thoughts in Hindi

Similar Posts