60+ Latest Matlabi Shayari, Status, Quotes (मतलबी दुनिया स्टेटस)

Matlabi Shayari in Hindi: आज के वक्त की इस मतलबी दुनिया में हमें किसी भी इंसान पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए। फिर वो चाहे प्यार हो बिजनेस हो या फिर दोस्ती हो कोई भी इसान कभी भी अपना काम पूरा होने के बाद आपको धोखा दे सकता है। कहेने के लिए तो इस दुनिया में सभी अपने है, लेकिन याद रखना सिर्फ कहेने के लिए।

आज हम आपके लिए एसे ही मतलबी लोगों को ध्यान में रख कर Maltabi Log Shayari और Sab Matlabi Hai स्टैटस और कोटेस लेकर आए है। इसे आप अपने सोशियल मीडिया Instagram, WhatsApp और Facebook पर शेयर करके अपनी Feelings को व्यक्त कर सकते हैं।

Maltabi Shayari

Maltabi Shayari 2 lines

जिन लोगों के प्यार में मतलब भरा होता है….
उनकी मुलाकातों में मकसद भरा होता है….

अपने आप को लोगों पर
सोच समझकर खर्च किया करो
मतलबी लोग मतलब निकाल कर
आपको पहचानने से इंकार कर देंगे!!

इस कलयुग की दुनिया की
यह है सबसे बड़ी बीमारी…
सबको है एक दूसरे से
बस मतलब की ही यारी!!

मतलबी लोग…
कुछ लोगों का तो अंदाज ही
निराला होता है…
जब उन्हें कोई काम पड़ता है
तभी उन्हें हमारी याद आती है!!

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है!!

Matlabi Shayari
Matlabi Status

मतलबी लोगों से इतना डर लगता है कि
सच्चे लोगों पर से भी अब तो विश्वास
उठने सा लगा है!!

मेरा बेमतलब इश्क
कुछ मतलबी लोगों की वजह से
अधूरा रह गया!!

मीठी जुबान वाले लोगों से
अक्सर संभल कर रहना चाहिए…
क्योंकि उनके दिलों में मतलब और
दिमाग में कारोबार चलता रहता है…

मेरा नादान दिल भी थोड़े से
मक्खन लगाने पर फिसल जाता है!!
यह मतलबी दुनिया अपना मतलब
निकाल कर उसे अक्सर तोड़ देती है!!

जिसे मैंने माना अपना खुदा
वही मेरा मतलबी यार
मुझे छोड़कर हो गया मुझसे जुदा!!

Maltabi Shayari
Matlabi Shayari Hindi

इस मतलबी दौर के जमाने में
काम निकल जाने के बाद
लोग देख कर भी अनदेखा करते हैं!!

आजकल लोग
अपना मतलब निकालने के लिए
पहले हंस हंस कर अपना बनाते हैं!!
काम निकल जाने के बाद
अपनी असली फितरत दिखाते हैं!!

जिनको हमने दिल से अपना मान रखा था…
मतलबी लोगों ने अपना मतलब निकालने के लिए
हम से रिश्ता जोड़ रखा था!!


Emotional Quotes

Bewafa Status

Intezaar Shayari


हम इंसान की इंसानियत को ही
सब कुछ मानते हैं…
लेकिन मतलबी लोग
सिर्फ अपने मतलब को ही
अपना सब कुछ जानते हैं!!

मेरा जीवन तो हमेशा निस्वार्थ रहा
लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने
हमें सिखाया की किस तरह
अपना मतलब निकाला जाता है!!

Matlabi Log Shayari

Matlabi Log Shayari

कुछ मतलबी लोग
अपने स्वार्थ के लिए
दूसरों को मतलबी कहकर
उन्हें तन्हा छोड़ जाते हैं!!

दुनिया के सारे रिश्ते मतलबी होते हैं
एक मां बाप का रिश्ता ही निस्वार्थ होता है।
मां-बाप अपनी संतान से बिना किसी मतलब के
सारी उम्र एक समान प्यार करते हैं।

इतनी तेज रफ्तार जिंदगी में
कुछ लोगों को पहचान नहीं पाते
जब दे जाते हैं धोखा…
मतलब निकल जाने के बाद
ये हमें नहीं पहचानते!!

स्वार्थी लोग अपना काम निकलवाने के लिए
किसी को भी अपना कह देते हैं…
मतलब निकल जाने के बाद
वो आपके सामने तक नहीं आते!!

मतलबी लोग..
लोग इस तरह से तोड़ देते हैं
विश्वास की मुश्किल हो जाता है
अब लेना श्वास

Matlab Ki Duniya Shayari
Maltabi Duniya Shayari

जी करता है इस मतलब की
दुनिया को छोड़ कर एक प्यार की
नई दुनिया बसाई जाए!!

इस मतलबी दुनिया में
आजकल मदद करने वालों से भी
लोग घबराने लगे हैं….
सच्ची मदद करनेवाले को भी
लोग मतलबी समझने लगे हैं!!

कुछ अपने लोग
अपने होकर भी गैरों से लगते हैं…
जब वो अपना मतलब निकाल लेते हैं
तो मतलबी से लगते हैं!!

इस मतलबी दौर में
सच्चे प्यार का नामोनिशान
मिटता सा जा रहा है….
अब तो लोग प्यार भी
सिर्फ मतलब के लिए ही करने लगे हैं!!

हां मैं भी अब मतलबी सा होने लगा हूं!!
तेरे इश्क में…
तू चाहे ना चाहे मैं तुझे चाहने लगा हूं!!

Matlabi Log Shayari
Matlab Ki Duniya Shayari

प्यार के नाम पर
कुछ रिश्ते जोड़े जाते हैं!!
फिर अपने मतलब के लिए
वो रिश्ते तोड़े जाते हैं!!

मतलबी लोगों को मासूमियत
बेवकूफी ही लगती है!!
अपने मतलबीपने को वो लोग
समझदारी जो समझते हैं!!

खूबसूरत चेहरों पर
मतलब के नकाब चढ़े होते हैं!!
अक्सर ज्यादा सुंदर दिखने वाले लोग
अंदर से घटिया निकलते हैं!!

इस दुनिया में लोग इतने मतलबी से है…
जब टूटता है तारा उसके टूटने पर भी
उससे मन्नतें मांगते हैं!!

निकल गया हो मतलब अगर हमसे
तो हमें रुखसत करो अपनी जिंदगी से
बेवजह हमसे दोस्ती बना कर
और कितना इस्तेमाल करोगे हमें!!

Matlabi Logo Ke Liye Shayari

Matlabi Shayari

यहां अक्सर लोग
मोहब्बत ढूंढते पाए जाते हैं
वह भी बस मतलब के लिए…

नादान सा दिल है मेरा
उसे भी नादान ही समझ लिया था
एक मतलबी सा शैतान मिला था
गलती से उसे भी इंसान समझ लिया!!

मतलबी लोगों के साथ
मतलबी बनना ही पड़ता है….
वर्ना, तुम्हारे सब्र की सीमाएं
जब तक खत्म ना हो
वो तब तक इस्तेमाल करते रहते हैं!!

दुनिया में बिछाए मखमली रास्तों पर
जरा देख के चलना मेरे यार
क्योंकि लोगों ने मखमल के अंदर
मतलब के कांटे भी छुपा के रखे होते हैं…

अक्सर मतलबी लोग
अपना काम निकलने तक
बहुत मीठा मीठा बोलते हैं…
मतलब निकल जाने के बाद
उनकी जबान भी बदल जाती है!!

Matlabi Log Shayari
matlabi pyar shayari

मतलबी लोग वह होते हैं…
जो काम पड़ने पर गधे को भी
बाप बना लेते हैं!!

मतलबी दुनिया का
यह रिवाज सा बन गया है…
काम निकल जाने के बाद
लोग एक दूसरे को पहचानते तक नहीं हैं!!

कभी-कभी जिगरी यार भी
ऐसा रंग दिखा जाते हैं..
कि मतलबी चेहरों में
अपना नाम लिखा जाते हैं!!

मतलब से भरी दुनिया में
लोग यह तो आसानी से कह जाते हैं…
कोई किसी का सगा नहीं है!!
लेकिन मैं यह कहता हूं कि
तुम किसके सगे हुए हो??

मतलब से रिश्ता रखने वाले लोग
हमेशा तुम्हें अच्छे वक्त में
तुम्हारी अच्छाई दिखाएंगे
और बुरे वक्त में
तुम्हारी गलतियां निकालेंगे….

Matlabi Log Shayari

Matlab Ki Duniya Quotes

जिन्हें हम अपना सब कुछ मानते हैं
उन्हीं के लिए कभी-कभी
हम कोई मायने नहीं रखते!!

अपना काम निकल जाने के बाद
लोग फासले बना देते हैं
जब फिर से कोई मतलब पड़े
तो कोई रिश्ता भी निकाल लेते हैं!!

जिस पर पूरा विश्वास हो
अगर वही धोखा दे जाए
तो ऐसे में दुनिया का हर शख्स
मतलबी सा लगने लगता है!!

मतलबी लोगों के साथ रहकर
तुम भी मतलबी ना बन जाना
बस इतना याद रखना कि
जब तुम्हें धोखा मिला था
तो तुम्हें कैसा लगा था!!

कुछ मतलबी लड़कियों ने
शराफत का नाम इतना बदनाम किया है
आजकल शरीफ लड़कियों को भी
मतलबी की नजर से ही देखा जाता है!!

Matlabi Log Shayari
matlabi shayari 2 lines

मतलबी लोगों से इज्जत तब तक मिलती है
जब तक उनकी जरूरतें खत्म नहीं होती!!

दोस्ती उन से कीजिए
जो दोस्ती का सच्चा मतलब समझते हों
बाकी इस्तेमाल करने वाले दोस्त तो
अपनेआप आप तक पहुंच ही जाएंगे!!

कभी-कभी सच्चे प्यार की कीमत
हमें वह लोग समझा जाते हैं
जिनका प्यार से दूर दूर तक
कोई रिश्ता ही नहीं होता!!


Alone Shayari

Breakup Status

Feeling Quotes


लोगों को जब भी जरूरत पडी
मैं हर वक्त “Available” रहा..
लेकिन जब भी मुझे जरूरत पड़ी तो
उन्होंने अपने आपको “Busy” कहा!!

जब कोई आप से नजरें चुराने लगे
इसका सीधा सा मतलब यही है कि
उसकी जरूरतें पूरी हो गई है
अब उसे आपकी जरूरत नहीं है!!

Matlabi Shayari
Matlabi Status

अपना फायदा पूरा करने के लिए
आज कल लोग इश्क भी
मतलब से ही करते हैं!!

काश जिंदगी की राहों में भी
सड़कों की तरह यह लिखा होता
रुको और आगे बढ़ो….
आगे “Danger” (खतरा) है!!

जिस तरह तुमने मुझे इस्तेमाल किया
अपने मतलब के लिए…
तुम्हें भी जिंदगी में कोई ऐसा मिलेगा
अपने मतलब के लिए…

मतलबी दोस्त अक्सर
तुम्हारे मुंह पर मीठे बन रहे होते हैं…
लेकिन तुम्हारी पीठ पीछे ही
तुम्हारी कब्र खोद रहे होते हैं!!

विश्वास का एक कच्चा धागा
धोखा देकर तोड़ देते हैं!!
मतलबी लोगों की
फितरत ही कुछ ऐसी है…
तुम्हें मझधार में छोड़ देते हैं!!

Matlabi Shayari
Matlabi Insan

मतलबी लोग अक्सर…
वक्त और हालात के साथ
अपना रंग बदल देते हैं!!

प्यार से हमें अपना बनाते हैं
चेहरे पर एक नया चेहरा लगाते हैं!!
इस दुनिया के मतलबी लोग
हर बार एक नए लिबास में आते हैं!!

गैर तो मतलबी थे ही
यहां अपने भी मतलबी नजर आते हैं!!
रिश्ते अब बनते हैं स्वार्थ के लिए
अपने तो बस अब सपने नजर आते हैं!!

झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं…
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!

जिन लोगों को सिर्फ
अपने ही काम नजर आते हैं…
उन लोगों को हम
मतलबी के नाम देते हैं!!
मतलबी लोग अक्सर…
वक्त और हालात के साथ
अपना रंग बदल देते हैं!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *