50+ Intezaar Shayari in Hindi (इंतजार शायरी)

Intezaar Shayari: अगर आपने भी कभी किसीसे प्यार किया है तो प्यार में कभी ऐसा भी होता है की आपको प्यार में किसीका इंतज़ार करना पड़े, और आपको कही न कही उमीद हो की आपका प्यार सच्चा है वो एक न एक दिन आपके पास वापस जरुर लोट कर आएगा। तो इसलिए आज हम आपके लिए 2 Line Intezaar Shayari ले कर आए है इसे आप जिसको प्यार करते ही उन्हे भेज सकते है।

Intezaar Shayari

Intezaar Busy Shayari

इन निगाहों को इंतजार है
बस तेरा की कब तू सामने आए
और भी दीदारे यार हो जाए!!

तुझसे मिलने की उम्मीद में,
मैं जिंदगी गुजार सकता हूं!!
अगर तेरी हां हो तो,
मैं तेरा इंतजार जिंदगी भर के लिए
कर सकता हूं!!

तू चाहे मुझसे मेरे सब्र का “इम्तिहान” ले ले..
जिंदगी में जीतना वक्त लेना चाहे तू ले ले
लेकिन तेरी हां के जवाब का “इंतजार”
मैं कभी नहीं छोडूंगा!!

अब तो तेरा इंतजार करते करते
थक सा गया हूं…
मेरे सब्र का बांध टूट जाए
उससे पहले बस एक बार,
मेरे सामने आ जाओ!!

तेरे आने का, तुझको पाने का, अपना बनाने का “इंतजार”…
कल भी था, आज भी है और मरते दम तक रहेगा!!

Intezaar Shayari 2 Line
Waiting Shayari in Hindi

कभी-कभी इंतजार के पल काटना
इतना मुश्किल हो जाता हैं… कि
लगता है कि वक्त रुक सा गया है।

“इंतजार” के ये पल अब काटे नहीं कटते…
बड़ा मुश्किल है दिल को “सब्र” का सबक सिखाना!!

अब तो आ भी जाओ…
यूं नहीं जिया जाता है,
इंतजार करते-करते….
यूं ही जिन्दगी ना बीत जाए,
इंतजार करते करते…

हमें इंतजार था कि वह हमें बुलाएंगे… हमें क्या खबर थी कि…
वह इस इंतजार में हैं कि हम उन्हें बुलाए…

जो रूह में समाए होते हैं…
उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता…
बस उनका इंतजार मरते दम तक
किया जा सकता है!!

Intezaar Shayari 2 Line

Intezaar Judai Shayari

जब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली होती है!!
तब दिल की धड़कने बहुत जोरो से धड़कने लगती है!!

इंतजार कुछ इस हद तक करूंगा मैं तेरा…
कि मरने के बाद भी मेरी आंखें
खुली रहेगी… जब तुम मुझे देखोगी
तो मुझे इंतजार करता हुआ ही पाओगी!!


बेवफा शायरी

धोखा शायरी

अलोन शायरी


तेरे इंतजार में मैंने
अपनी पलके बिछा के रखी है…
जरा संभल कर चलना…
मेरी पलकों में कुछ चुभ ना जाए!!

कभी तो हमारा हाल-ए-दिल
देखने आ भी जाया करो कि…
तेरा इंतजार करते-करते…
यह आंखें थकती ही नहीं है!!

तेरी जुदाई के गम में हम जार जार रोते रहते हैं…
कि तेरा इंतजार करते करते कहीं हम मर ना जाए!!….

Intezaar Judai Shayari
Waiting Shayari

मुझे इतनी बेचैनी प्यार में होती है!!
उससे कई गुना ज्यादा बेचैनी “इंतजार” में होती है!!

एक उम्र गुजर चुकी है…
तेरे इंतजार में कि…
अब तो आंखें भी थक गई है…
तेरे इंतजार में…

अब तो जिंदगी की लौं भी थरथराने लगी है की…
अब तो आ जाओ की इंतजार भी अब साथ छोड़ने लगा है!!

बारिश के इस मौसम में
हम तेरा इंतजार करते रहे
बारिश तो रुक गई लेकिन…
मेरा इंतजार चलता रहा!!

बेचैन सी ये आंखे
हर पल तेरा इंतजार करती रहीं
मुड़ मुड़ के यह भी तेरे इंतजार में
बस रास्ते को देखती रही!!…

Intezaar Shayari Hindi

Shayari Intezaar in Hindi

तेरी मोहब्बत में कुछ ऐसा हाल हम बनाए बैठे हैं….
कि बस खामोशी से तेरा इंतजार किए जा रहे हैं….

वह प्यार ही क्या…
जिसमे बेचैनी ना हो!!!
वह इंतजार ही क्या…
जिसमें सब्र ना हो!!!

जिंदगी का यह कीमती वक्त
यूं ही जाया करके कट रहा है क्योंकि…
अब कुछ काम नहीं किया करते हैं
सीवा तेरे इंतजार के!!…

यह इंतजार की घड़ी काटना भी
किसी इम्तहान से कम नहीं होती
इम्तिहान की तो फिर भी हद होती है लेकिन
इंतजार की कोई हद नहीं होती!!

बारिशों के मौसम में,
अंबर से पानी बरसता है…
तेरी जुदाई के इंतजार में,
मेरी आंखों से पानी बरसता है!!

Intezaar Shayari 2 Lines
Intezaar Shayari in Hindi

किसी नजर को तेरा “इंतजार” आज भी है,
ये दिल “बेकरार” आज भी है।

इस प्यार में हम तो तेरा इंतजार…
मरते दम तक करने के लिए तैयार है
तुम मेरे सब्र का जितना इम्तिहान लेना चाहते हो ले लो…

काश इंतजार और बेबसी का कोई नाप होता….
तब उन्हें बता पाते कि
कितने बेबस है और कितना इंतजार किया है!!

तेरे बिना मैं एक पल जिंदा रह नहीं सकता लेकिन…
तुझे पाने की आस में एक उम्र “इंतजार” करने को तैयार हूं!!

एक उम्र बीत चुकी है तेरे “इंतजार” में लेकिन…
“अफसोस” तूने एक बार भी मुझे मुड़कर नहीं देखा!!..

Intezaar Love Shayari

Intezaar Shayari

तुझे याद करते करते
तेरी बातें करते करते
कुछ साल इस तरह से गुजर गए
तेरा “इंतजार” करते करते!!…

हर आहट पर अब तो ऐसा लगता है…
कि शायद अब मेरा इंतजार खत्म होगा!!

कभी तो मुडकर देख भी लो की ये
आंखें आज भी तुम्हारा इंतजार कर रही हैं!!
बस तुम मिल जाओ मुझे एक बार
खुदा से यही फरियाद कर रही हैं!!

यह आंखें देख कर हम सारी दुनिया भूल चुके हैं!!
बस अब इन्हें पाने की तमन्ना और
इंतजार मैं हर बात भूल चुके हैं!!

तेरे आने के इंतजार में जी रहे हैं कुछ इस कदर…
कि अब तो यह सोच कर भी डर लगता है…
कि तुम नहीं आए तो क्या होगा!!

तेरा दीदार करने की प्यास में
ये आंखें हमेशा नम रहती है!!
धड़कने भी कहती है यह बार-बार कि
तेरा इंतजार करते-करते कहीं हम थम न जाए!!


Sad Love Quotes

Sorry Shayari

Attitude Status


भरोसा है तेरे वादे पर की,
तू हर हाल में आएगा…
चाहे तेरे इंतजार में,
यह जिंदगी खत्म क्यों ना हो जाए…
लेकिन मुझे है एतबार कि,
तू जरूर आएगा..

भीगी हुई पलकों में
तेरा इंतजार लेकर बैठे हैं
अब तो आ ही जा ए सनम कि
लबों पर इश्क का इजहार लेकर बैठे हैं!!

हर रंग के सपनो से मैंने
अरमानों की सेज सजा कर रखी हैं।
अब तो आ भी जाओ सनम
तेरे इंतजार में हमने
पलके बिछाए रखी हैं।

Intezaar Shayari
Intezaar Love Shayari

तेरी यादों में अब यह दिन नहीं कट सकते….
आ भी जाओ अभी इंतजार के पल नहीं कट सकते!!!….

ए दिल की अब तो तू उसका इंतजार छोड़ दे…
सितारों की रोशनी में रहने वाले लोग कभी
चीरागों की रोशनी की तरफ नहीं देखा करते!!!

सिर्फ इजहारे इश्क से अंदाजा
नहीं लगाया जाता कि इश्क कितना गहरा है..
अगर इश्क की गहराई देखनी है तो
हदें इंतजार भी करना पड़ेगा!!

कभी दुनिया से फुर्सत मिले तो
हमें भी याद कर लिया करो क्योंकि…
हम भी लाइन में खड़े हैं
इंतजार करते-करते की
कभी तो बात होगी आपसे!!

जिसके आने की उम्मीद हो,
इंतजार उसी का करना चाहिए…
जो दूर-दूर तक आना नहीं चाहता,
उसे दिल में बिठाने से कोई फायदा नहीं!!

ए मेरे दिलबर तुम कब तक मुझे ऐसे तड़पाओगे…
मैं भी तुम्हारे दिल में “प्यार” की और
“इंतजार” वो आग लगा दूंगा..
कि तुम लौट कर जरूर आओगे!!

मेरी भीगी भीगी हुई पलकों में
तेरा इंतजार करते-करते
मेरे सपने बिखर से गए
आ भी जाओ अब तो सनम कि
तेरे इंतजार में अब हद हो चुकी है।

इंतजार की भी एक अजीब सी दास्तान है…
काटने को तो बरसों कट जाते हैं… लेकिन
कभी-कभी 1 दिन का इंतजार भी बरसों जैसा लगता है!!

प्यार में आशिकी भी दो तरह से निभाई जाती है…
एक प्यार को “हासिल” करके
और दूसरा अपने प्यार का “इंतजार” करके…

तुझसे मिलने के इंतजार में हम
सारी रात जागकर चांद से बातें करते रहे…
तुम पास नहीं थी तो हम चांद में हीं
तुझको देखा करते रहे…

यह चाहत की बड़ी कमाल की चीज होती है….
जिंदगी से सुकून लेकर
“इंतजार” दे जाती है!!


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *