90+ Best Breakup Shayari (ब्रेकअप वाली शायरी)

Heart Touching Breakup Shayari: अब तो सच्ची मोहब्बत में भी कई बार एसा होता है की कुछ लोगों को अपने प्यार पर पूरा भरोसा होता है लेकिन फिर भी उनका ब्रेकअप हो जाता है। आज हम आपके लिए इसी विषय पर Breakup Shayari लाए है। जिससे आप अपनी Feeling को आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Breakup Shayari in Hindi

Breakup shayari

जब से तुमने गैरों को
अपने दिल में जगह दी
तब से तुमने हमें
अपनी जिंदगी से दूर कर दिया…

पता नहीं प्यार में अक्सर
ऐसा क्यों होता है
एक प्यार करके तड़पता है…
और दूसरा बेफिक्री से
अपनी जिंदगी जी रहा होता है!!!

जिंदगी में चलते चलते कुछ रिश्ते
इस तरह खत्म हो जाते हैं…
लोग इस तरह से नजरअंदाज करते हैं,
कि हम उन्हें नजर आना ही
बंद हो जाते हैं!!

प्यार में जो लोग छोड़ना चाहते हैं
उन्हें जुदाई का गम कहां होता है तड़पता तो वो है…
जो प्यार में जीना चाहता है!!

काश तुम्हें याद आने वालों में
कभी हमारा भी नाम होता
झूठा ही सही लेकिन
प्यार पर ऐतबार तो होता!!

Love breakup shayari

सूरज ने जैसे ही रात की चादर ओढ़ ली
तो चांदनी के आते ही तेरी याद ने हमें घेर लिया!!

प्यार में हम से बिछड़ कर तुम तो खुश हो…
लेकिन क्या कभी मेरी तरफ भी
देखा तुम्हारी दूरियों से मेरी
मुस्कुराहट भी साथ चली गई है!!

जो बेवफा है…
उन्हें प्यार के दर्द का क्या पता
दर्द कितना ज्यादा है
और जख्म कितना गहरा
वह तो वफा करने वाले को ही पता होता है!!

यह नजर आज भी
एक ऐसी नजर को ढूंढ रही है…
जो मेरे दिल का हाल
जान ले और समझ ले!!

मेरे लिए आज भी वह लम्हा
वहीं रुका हुआ है…
जब तुम मुझसे आखरी बार मिले थे और
मैं अभी भी उसी लम्हे में बैठी
तुम्हारा इंतजार कर रही हूं…

Sad breakup shayari

ना इस जन्म की सजा
ना पिछले जन्म की सजा है..
बस हमने सच्चे दिल से प्यार
निभाया यह उसी की सजा है!!

तुम्हें मुझे छोड़ें हुए तो बरसों बीत गए
लेकिन पता नहीं फिर भी क्यों
एक उम्मीद सी लगी रहती है
कि शायद तुम वापस आ जाओ…

कितनी आसानी से तुमने कह दिया
कि भूल जाओ…
प्यार और यादें दिल में रखी हुई
कोई चीज नहीं कि दरवाजा
खोला और फेंक दी!!


Feeling Shayari

Intezaar Shayari

Sorry Shayari


जिन प्यारी-प्यारी नोकझोंक पर
लोग हमें Husband Wife के
नाम दे दिया करते थे
उन्हीं नोकझोंक की वजह से
आज हमारे रिश्ते खत्म हो गए!!

मन करता है वापस उसी मोड़ पर जाकर खड़े हो जाए…
जहां से तुमने मेरा साथ छोड़ा था
शायद कुछ कदम पीछे चल कर
शायद तुम मुझे वापस मिल जाओ!!

Love Breakup Shayari

Heart touching breakup shayari

जब से तुम छोड़कर गए हो…
बिन मौसम की बारिश की तरह
ये आंखें कभी भी छलक जाती है!!

एक अनजान रिश्ते से बांधकर
कुछ इस तरह अपना बनाया तूने…
फिर राह में मेरा साथ छोड़कर
क्यों इस तरह बेगाना बनाया तुने…

कुछ इस तरह से तुमने मुझे
अपनी जिंदगी से दफा किया है
कि कभी पीछे मुड़कर एक दफा
देखने की कोशिश भी नहीं की…

तेरा धोखा भी बर्दाश्त किया
तेरी बेवफाई भी बर्दाश्त की
लेकिन एक बार ये बता तो देते
कि मेरा कसूर क्या था??

आपकी बेवफाई पर
आज भी यकीन नहीं होता
आज भी हम अपने आप में
कुछ गुनाह ढूंढने की
कोशिश करते रहते हैं…

Breakup sad shayari
2 Line Breakup Shayari

यकीन नहीं होता कि
बेइंतहा मोहब्बत करने वाले
कभी बेइंतहा नफरत भी कर सकते हैं?

मेरा हाल ए दिल पूछकर तुम अब जो मुझसे
हमदर्दी जता रहे हो क्या तुम्हें पता नहीं??
यह जख्म तुम्हारे ही दिए हुए हैं
इन नमक क्यों लगा रहे हो!!

तुम मुझे जब से अकेला छोड़ कर
चले गए हो तब से मेरी रातें…
तेरी यादों में कटती है…
और उजला दिन जैसे रात बन जाता है..

कितनी आसानी से तुमने कह दिया
कि भूल जाओ हमें
ये तुम कर सकते हो
लेकिन मेरी बात और है
मैंने तो मोहब्बत की है…

तेरी बेवफाई ने
कुछ इस तरह से दिल को तोड़ा है
कि कभी फिर दिल ना लगाने की
कसम खा कर खुद को जिंदा छोड़ा है!!

Breakup shayari

सांसों में सांसे मिलाकर
प्यार में तूने हमसे जो वादे किए थे
बड़ी अदा से तुमने
अपनी बेवफाई निभाई है!!

जिंदगी में अब मुझे कोई खुशी मिलेगी
ऐसा कोई रास्ता नहीं क्योंकि जिस
जिंदगी में तुम नहीं वो जिंदगी जिंदगी नहीं!!

जिंदगी भर अपनी पहचान बनाने में
इस तरह खोए रहे कि
प्यार ने कब हमसे हमारी पहचान
छीन ली कुछ पता ही ना चला!!

रिश्ता था और बात नहीं करते थे
तब तक तो बर्दाश्त हो जाता था
लेकिन जबसे तुने रिश्ता ही तोड़ दिया है
तबसे जीना मुश्किल लग रहा है!!

कभी-कभी पूरी दुनिया
हमारे साथ होती है
लेकिन उस एक के साथ ना होने से
सब की मौजूदगी भी
गैरमौजूदगी सी लगती है!!!

Couple Breakup Shayari

Break up shayari for girlfriend
Break up shayari for girlfriend

जो लोग नजरों से गिर जाते हैं
उन्हें फिर से आंखों में बसाना
मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…

किसी को लाख भुलाने की
कोशिश भी करो तो
कहां कोई भूल पाता है
जितना भूलना चाहते हैं
वो उतना ज्यादा ही याद आता है..

तुमने भले ही मुझे राहों में
अकेला तड़पने के लिए छोड़ दिया
लेकिन यह दिल तुमसे आज भी
नफरत नहीं कर पाता!!

आज भी हम उन्हें
बेहिसाब प्यार किए जा रहे हैं
जिन्हें यह एहसास ही नहीं कि
हमने कभी प्यार में कोई
हिसाब ही नहीं रखा था…

कभी-कभी किसी को
समय नहीं लगता भूल जाने में
और किसी के लिए जिंदगी भर का
दर्द और बेहिसाब आंसू बन के
रह जाती है जिंदगी!!

Love breakup shayari
Breakup shayari For Girls

बेपनाह प्यार तो मैंने किया था
तुमसे अब दोबारा ऐसा प्यार
हमसे कहां हो पाएगा??

कभी जिंदगी भर किसी का
प्यार ना मिले तो ये तो
समझ आता है लेकिन
प्यार देकर ठुकरा दिया जाए
यह समझ नहीं आता!!

कुछ इस तरह तुम गैरों के
करीब होते गए
कि हमें एहसास होता गया
कि अब हम दिल से गरीब होते गए…

प्यार में फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है
यह तो पता था… लेकिन यह नहीं पता था की
एक का पूरा नुकसान और एक का पूरा फायदा होता है!!

इस तरह हमें छोड़कर बड़ी आसानी से
हमारी जिंदगी से चले गए
अपनी यादों को भी जरा समेट कर अपने साथ ले जाते
तो हम कम से कम चैन से मर तो पाते!

Breakup Shayari Girl
breakup shayari for boys

हाथों की लकीरों पर अब क्या भरोसा करें…
जब जीते जागते इंसान ही बदल जाते हैं!!

किस्मत अगर धोखा दे जाए
तो इंसान बर्दाश्त कर ले…
लेकिन जब अपने ही धोखा दे जाएं
तो फिर भरोसा किस पर किया जाए!!a

हमें धोखा वही देते हैं
जो हमारे बहुत करीब होते हैं
क्योंकि गैरों को क्या पता??
कि हमारी दुखती रग कौन सी है!!


Bewafa Shayari

Dhokha Shayari

Sad Shayari


अगर कभी जिंदगी में वक्त बदल जाए
तो इंसान बर्दाश्त कर भी सकता है.. लेकिन
अगर इंसान ही बदल जाए तो उसे
बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है..

जिंदगी में लोग मौके का फायदा
उठाते हैं यह तो सुना था…
लेकिन आजकल लोग प्यार और
भरोसे का भी फायदा उठाने लगे हैं…

Sad Breakup Shayari

Breakup shayari in hindi

प्यार में मैंने तुम्हें अपना जहां बना लिया…
लेकिन कुछ इस तरह से तुम छोड़कर गए कि
मेरा जहां ही उजाड़ दिया…

जिसे टूट कर चाहा
उसी ने दिल को तोड़कर रख दिया हो तो
टूटे दिल के साथ जीना मुश्किल ही नहीं
नामुमकिन सा हो जाता है!!

कुछ लोग भरोसा करके भी
अकेले रह जाते हैं…
और कुछ लोग भरोसा देकर भी
भरोसे के काबिल नहीं होते!!

जिंदगी की राहों में कुछ अनजान
लोग ऐसे सबक सिखा जाते हैं
जो कभी किसी किताब ने
नहीं पढ़ाए होंगे!!

मुझे दुख सिर्फ़ इस बात का नहीं कि
तुमने मुझे छोड़ दिया…
तकलीफ तो इस बात की है कि
तुम्हें चाह कर मेरी गलती क्या थी
इतना तो बताते जाते!!

Breakup sad shayari
breakup shayari Love

पता नहीं क्या कमी रह गई थी
मेरे प्यार में कि मुझे छोड़कर
अधूरा करके तुमने वह कसर पूरी कर दी…

जिस्म से अगर सांस निकल जाए
तो इंसान एक बार मरता है…
लेकिन अगर जिस्म से साथ छूट जाए तो
इंसान मरते दम तक मरता रहता है!!

सिर्फ किस्मत पर भरोसा करके
बैठने वाले लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं…
ये तो सुना था लेकिन इंसान पर भरोसा करके भी
धोखा मिल सकता है ये मालूम नहीं था!!


Attitude Shayari

Alone Status

Truth of Life Quotes


लोगों के मोहब्बत करने के
तरीके भी कुछ अजीब से होते हैं
पहले प्यार में पागल करते हैं
फिर हमें पागल बनाते हैं
उसके बाद पागल समझ कर छोड़ देते हैं

कोई एक बार में पसंद ही ना करें
तब तो बात समझ में आती है,
लेकिन पसंद करके फिर ठुकराया जाए
तो यह भी तो बताते जाओ
कि जिया किस तरह जाए!!

Break up shayari for boyfriend
Break up shayari for boyfriend

काश मुझे तुमसे कभी प्यार ना होता
तो कम से कम हम दोनों के बीच
दोस्ती तो जिंदा रहती!!

तेरे छोड़ के चले जाने के बाद
अब दिल से यही पूछता रहता हूं
कि अगर कभी तुम जिंदगी में मिली
तो मुझसे नजरें किस तरह मिलाओगी!!

काश हम सिर्फ दोस्त ही रहते
हमारे बीच कभी मोहब्बत ना होती…
तो शायद आज हम जुदा ना होते
तो कम से कम दोस्ती तो रह जाती!!

तुम्हें हमसे दूर जाना ही था
तो बस यूं ही बहाने क्यों बना दिए!!
अब तुम हो इतने दूर
कि तुमने नए ठिकाने बना दिए!!

पत्थर दिल इंसान
इस तरह से Breakup कर के
अपनी जिंदगी से निकाल देते हैं..
कि उन्हें कोई एहसास तो क्या लेकिन
कभी किसी की याद भी नहीं आती!!

Heart touching breakup shayari
Breakup sad shayari

आज तुमने हमें छोड़ने का फैसला लिया है…
लेकिन याद रखना इस फैसले पर तुम्हें
एक दिन अफसोस जरूर होगा!!

लोग कहते हैं कि प्यार सिर्फ एक बार होता है…
लेकिन हम से तो दिल टूटने के बाद भी
हर बार उन्हीं से प्यार हुआ है!!

जिस तरह तूने मुझे रोता तड़पता छोड़ा है
एक प्यार भरा दिल तोड़ा है… खुदा करे की
कोई तेरी जिंदगी में भी आए और
तेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो जाए!

हमने तो प्यार में तुम्हें इस दिल का
मालिक बना दिया था लेकिन तुम ही थे
जो किराएदार की तरह बसें और चले गए!!

इश्क कि हमें यह सजा तो मिलनी ही थी
इस दिल का मालिक जो तुम्हें बनाया था
मालिक बनकर इस दिल का तुमने
खूब अच्छे से इस्तेमाल किया है…

Heart touching breakup shayari

तेरे प्यार में इस दिल का हाल
कुछ ऐसा हो गया है
कि हर पल रोते भी रहते हैं
और आंसू भी छुपा कर रखते हैं!!

हमारा प्यार था तो “2 तरफा”
लेकिन तुमने साबित ऐसा कर दिया कि
मैंने ही तुम्हें पागलों की तरह चाहा है…
इसलिए मेरा दर्द “2 गुना” है!!

मेरा प्यार तो सच्चा ही था
लेकिन मुझे यह नहीं पता था…
कि तेरे मासूम दिल के पीछे
एक तेज दिमाग भी है!!

अगर कुत्ते को अपने घर में पाले तो
उससे भी लगाव हो जाता है तुम तो इंसान हो
फिर भी इंसान से ना निभा सके!!

प्यार में साथ जीने मरने की
कसमें खाई थी हमने
हमें क्या पता था कि
तुम हमें छोड़ कर चले जाओगे
और कसमें हम ही निभाते रह जाएंगे!!

Break up Shayari

Breakup shayari in hindi
Break up shayari

कुछ इस तरह से तुमने
अपनी बेवफाई निभाई है…
कि इस नासमझ को
समझदार बनाकर चले गए…

सोचा था कि तुझसे दूर रहकर किस तरह से जी पाउंगी
लेकिन जीते जीते पता चला कि तूने जो दर्द दिया है
वहीं बेहिसाब है उसी के सहारे जी लूंगी!!

प्यार में तूने तोड़ कर रख दिया है लेकिन
फिर भी जीना तो पड़ेगा ही
कुछ अपने अंदाज से…
तो कुछ बातों को नजरअंदाज करके…

तुम्हें पता था कि हमें बरसात का मौसम
बहुत अच्छा लगता है इसका सिला तुमने ये दिया कि
मेरी इन आंखों को ही बारिश बना कर चले गए!!

बिछड़ते हुए भी तुम यही कहते रहे कि
मेरा भरोसा रखो मैं ऐसा नहीं हूं…
अब तो मेरी जिंदगी में
सिर्फ सवाल ही रह गए हैं
कि तुम आखिर थे कैसे??


Break up shayari for boyfriend
Sad Herat Touching Breakup Shayari

कभी तुम Online होते थे
सिर्फ हमारे लिए…
आज Online तो रहते हो
लेकिन सिर्फ गैरों के लिए!!

best breakup shayari in hindi
Girls Break up Shayari

हमारी मुस्कुराहट के पीछे
हमने लाखों दर्द छुपा कर रखे हैं…
हर हंसता हुआ इंसान खुश हो
यह जरूरी नहीं…

Breakup shayari

जिंदगी में कुछ दर्द
अपनों के दिए हुए ऐसे होते हैं
जिन्हें कभी कह नहीं सकते
सिर्फ सह सकते हैं!!

Breakup shayari
ब्रेकअप शायरी गर्ल

प्यार में सबसे ज्यादा तकलीफ
उसीको होती है..
जो बड़ी ईमानदारी से
और दिल से रिश्ते निभाता है!!

ब्रेकअप वाली शायरी

जो इंसान हर रिश्ते को दिल से संभाल कर
निभाता चला जाता है ये जिंदगी
दर्द भी उसी को देती है!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *