Maa Baap Shayari (माता पिता पर सुविचार) 2023

Maa Baap Shayari: हमारी इस जिंदगी में माता पिता की भूमिका बहोत ही महत्वपूर्ण होती है। एक बात आप सबने सुनी तो होगी ही की पहेले गुरु हमारे माता पिता होते है क्योंकि उन्होंने हमें जन्म दिया, अच्छे संस्कार दिए होते है। हमारी इस जिंदगी में हम अपने माँ-बाप का कर्ज कभी नहीं चूका सकते। उनके कठिन परिश्रम की वजह से ही हम अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी कर पाते हैं। अपनी जिंदगी में तुम एसा काम कभी मत करना जिस की वजह से तुम्हारे माता-पिता का नाम खराब हो।
क्योंकि इस दुनिया में एसे कोई भी माँ-बाप नहीं होंगे जिन्होंने अपने बच्चों को संस्कार ना दिए हो।

आज हम आपके लिए Mom Dad Shayari अगर आपको हमारी आज की ये शायरी और स्टैटस पसंद आते है तो आप इसे अपने माता पिता के साथ जरुर शेयर करें।

Maa Baap Shayari

maa baap shayari

जिन बच्चों के माँ-बाप उनके साथ हैं।
उनके चारों धाम सदा उनके पास हैं।

maa baap shayari

“माँ” वो शख्सियत है..
जो आपकी खामोशी भी
आसानी से पढ़ लेती है!…

maa baap shayari

जब भी चलती हैं आंधियाँ “मुश्किलों” की
मुझे जरूरत लगती है “माँ” के आंचल की

maa baap status

बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैं
जब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं।

maa baap quotes in hindi

पिता धूप से बचाने वाली
ठंडी छांव है और माँ
ठंडी हवा का झोंका है।

maa baap quotes in hindi

वैसे तो हर चीज मिल जाती है
मोबाइल के पास लेकिन..
नहीं मिलता सच्चा प्यार
माँ बाप के अलावा किसी और के पास!.

Mom Dad Shayari

maa baap quotes in hindi

ए खुदा..
जिस पल मेरे माता पिता खुश हो..
वह पल जिंदगी में कभी खत्म ना हो..

maa par shayari

मेरे गुस्से को भी वो प्यार से भूलाती है..
वह माँ है मेरी मुझे सीने से लगा कर
सब गम भुला देती है..

mummy papa quotes in hindi

जो औलाद अपने माता पिता को
खुश ना रख सके उन बच्चों की
हर इबादत बेकार है।



Maa Par Shayari
Bapu Shayari
Life Status


mummy papa quotes in hindi
माता पिता पर शायरी

माता-पिता चाहे कितने भी गरीब हों
लेकिन उनकी औलाद उनके लिए
राजा और रानी के समान ही होती है!..

zindagi mummy papa status

पूरी दुनिया में माता-पिता से बढ़कर
प्रेम करने वाला कोई शख्स नहीं होता!!…

zindagi mummy papa status
माता पिता के लिए शायरी

उस घर में कभी बरकत नहीं आती
जिस घर में माता-पिता की कदर नहीं होती!…

zindagi mummy papa status

जिनका प्यार बिना किसी मतलब और
बिना स्वार्थ के पूरा जीवन मिलता है…
वो है माता पिता…

Shayari on Mom Dad

maa baap quotes

इस दुनिया में अगर “माँ” धरती है…
तो “पिता” आसमान है…
दोनों के बिना जीना बहुत मुश्किल है!…

maa baap quotes

अपनी खुशियों को
हमारी खुशियों पर लुटा कर
जो बेहद खुश होते हैं!..
वो होते हैं माता-पिता…

mom dad shayari
Maa Baap Shayari in Hindi

उन्हें नहीं जरूरत किसी पूजा पाठ की
जो करते हैं दिल से सेवा माँ बाप की…

mom dad shayari

दुनिया के सारे रिश्ते नाते एक तरफ…
माता पिता का प्यार एक तरफ…

mom dad shayari

मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोग
मगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते!..

maa baap status

आज मैंने दुनिया में इतना जो नाम कमाया है।
वह किसी और की नहीं
मेरे माता पिता की बदौलत पाया है।

maa papa shayari

सारी दुनिया जीत कर भी
वह लोग हारे हुए ही होते हैं
जिन्होंने अपने माता-पिता का
दिल नहीं जीता होता!!…

Maa Papa Shayari

maa papa shayari

जो लोग माता-पिता का
हाथ पकड़ कर चलते हैं…
उन्हें कभी किसी के
पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती…

maa baap shayari

मेरे सर पर जब उनका हाथ होता है
तो मुझ में हिम्मत आ जाती है।
माता पिता के पैरों में ही
मुझे जन्नत नजर आती है।

maa baap quotes

ना मंदिर में, ना मस्जिद में
मुझे सुकून मिलता है
माँ बाप के कदमों में..

maa papa shayari

आने वाली हर बला आसानी से टल जाती है
जिनके सर पर माँ-बाप की दुआएं हो
उनके आसपास कोई बला नहीं टिक पाती है!..

maa baap shayari
Maa Baap Shayari hindi

पिता का प्यार और माँ का दुलार
कहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार!!…

maa par shayari

जिस माँ ने तुम्हें बोलना सिखाया है…
अपनी जुबान की कलाएं
उनके आगे मत चलाओ!!….

maa baap shayari

कुछ नहीं पाया तो कोई गम नहीं
मैंने माता पिता का प्यार पाया है
यह किसी से कम नहीं।

Mummy Papa Shayari

maa par shayari

दिल से किया हुआ सजदा
इबादत बन जाती है..
माँ-बाप की की हुई सेवा
दुआ बन जाती है..

Shayari on Mom Dad

बस एक तमन्ना है मेरी
मैं फिर से बच्चा हो जाऊं..
माँ तुझसे लिपटकर
मैं फिर नन्हा हो जाऊं..

Shayari on Mom Dad

शरीर के रिश्तो की भी
अजीब सी गहराई है!..
चोट हमें लगती है
लेकिन माँ दर्द से चिल्लाती है!..

shayari on mom dad
Maa Papa Shayari in Hindi

दुनिया में सब के प्यार
कम ज्यादा होते रहते हैं!…
लेकिन माता-पिता का प्यार
कभी कम ज्यादा नहीं होता!…

जिनके होने से हमारा अस्तित्व
नजर आता है, वो हमारे माँ-बाप होते हैं
खुदा के बाद सबसे पहले
मैं उन्हीं को पूजता हूं।

दुनिया के सारे रिश्ते मतलब के होते हैं
बस एक माता-पिता हो ऐसी शख्सियत है
जिन्हें तुम्हारी कमाई की नहीं…
तुम्हारी तरक्की की जरूरत होती है!..

अगर माता-पिता कभी तुम्हें तुम्हारी
गलती पर एक थप्पड़ मारे तो
उसे बर्दाश्त कर लेना लेकिन…
कभी घर छोड़ने की मत सोचना
क्योंकि दुनिया में सिर्फ माता-पिता ही होते हैं…
जो अपनी औलाद को किसी के आगे
झुकते देखना पसंद नहीं करते!…

Mata Pita Shayari

माता-पिता की संपत्ति नहीं होती बल्कि
माता-पिता खुद ही एक संपत्ति होते हैं…
जिन्हें पूरी दुनिया में ढूंढने पर भी
हासिल नहीं किया जा सकता!..

अगर माँ-बाप के जीते जी
सेवा करे जो माँ बाप की…
उसे कभी कोई जरूरत नहीं है
पूजा पाठ की!..

अपने सपनों के साथ साथ
माता-पिता के सपनों का भी
ख्याल रखा करो क्योंकि…
उनकी आंखों ने तुम्हारे लिए भी
कुछ ख्वाब बुने हैं!…

माँ के दूध का और पिता के
पसीने की एक बूंद का कर्ज़…
कोई औलाद किसी कीमत पर
अदा नहीं कर सकती…

मैंने भगवान की सूरत तो नहीं देखी
लेकिन इतना यकीन है कि
मेरे माता-पिता से बढ़कर
खूबसूरत नहीं होगा!!…

दुनिया के सारे रिश्ते अपना प्यार
जताकर निभाते हैं लेकिन…
माता-पिता अक्सर अपना प्यार
छुपाकर करते हैं!!…

अजीब सा दस्तूर चल पड़ा है दुनिया का
जैसे सूखे पत्ते पेड़ से गिर जाते हैं…
वैसे ही बूढ़े माता-पिता से बच्चे
अपना नाता तोड़ आते हैं!!…

जिन माँ-बाप ने अपनी पूरी जवानी
बच्चों को दे दी!..
वह बच्चे अपने बूढ़े माँ बाप को
क्या दे सकते हैं??

अपनी औलाद को बेहतर इंसान
बनाने की कोशिश में
हर माता पिता
हर कुर्बानी देने को तैयार होते हैं!!…

जिस तरह पेड़ अपना फल नहीं खा सकते
उसी तरह माता-पिता भी अपना सब कुछ पहले
अपनी औलाद को दे देते हैं।

जिंदगी में जब भी कोई मुसीबत आई है..
मेरे सर पर ढाल बनकर
माँ-बाप की दुआएं आई है।

हे भगवान मुझे इस लायक बनाना
जिस तरह मेरे माता पिता ने
मुझे प्यार से पाला है…
उसी तरह मैं भी माता-पिता की
दिल से सेवा कर सकूं!!..

हमारे शौक तो माता-पिता पूरे करते थे…
अपनी बड़ी कमाई से तो बस….
हम घर की ज़रूरतें ही पूरी कर पाते हैं।

तकदीर का लिखा तो मुझे नहीं पता….
मुझे बस इतना पता है कि
मेरी माँ की आंखों में
जो मुझ पर यकीन दिखाई देता है
उस यकीन पर मैं यकीन रखता हूं!…

नसीब वाली होती है वह औलाद
जिनके माता-पिता
बड़ी लंबी उम्र तक जीते हैं!!…

जिन घरों में माता-पिता के लिए
स्थान नहीं है!…
उन घरों में पता नहीं कैसे लोग
पत्थर की मूर्ति को भी
इतनी इज्जत दे देते हैं?!!..

किसी कारण से अगर माता-पिता
औलाद की वजह से रोते हैं।
उसी वक्त औलाद के सारे अच्छे कर्म
उन आंसुओं में बह जाते हैं।

लोग मरने के बाद स्वर्ग ढूंढते हैं
लेकिन मैं जीते जी
अपने माता पिता के चरणों में
स्वर्ग देखता हूं।

जिंदगी में माँ बाप की भावनाओं की
जरा कद्र कर लो!!…
उनको कुछ भी मुंह पर बोलने से पहले जरा सब्र कर लो!!…

सिर्फ दवा ही नहीं
दुआओं को भी आजमाती है..
दवा असर ना करें
तो वह नजर भी उतारती है..
यह माँ है साहब..
किसी से हार कहां मानती है!!…

माँ बाप का दिल दुखा कर
कभी खुश नहीं रह पाओगे!!..
माँ बाप का दिल दुखा कर
चैन से नहीं जी पाओगे!!…

Maa Papa Ke Liye Shayari

लोग तो हमेशा
हमें गिराने की ताक में होते हैं!..
एक माता पिता का आशीर्वाद ही है
जो हर बार हमें बचा लेता है!..

मुश्किल राहों में भी
सफर आसान सा हो जाता है..
जब सर पर हमारे
माँ बाप के दुआओं का हाथ होता है..

जिंदगी में ज्यादा कुछ नहीं पा सके
तो हमें कोई गम नहीं।
मेरे माँ-बाप हमेशा मेरे साथ हैं
यह खुशी भी कोई कम नहीं।

दुनिया में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन
माँ-बाप नहीं मिल सकते!…
यह प्यार के वह फूल है जो…
गिर जाए तो दोबारा नहीं खिल सकते!…

खुश किस्मत होती है वह औलाद
जो माँ-बाप के पैरों में
जन्नत महसूस कर लेती है।

जिन माता पिता ने
तुम्हारी खुशी के लिए दुख उठाए हैं
तुम उन्हें कभी भूलकर भी दुख ना देना।

तपती हुई धूप में भी सर पर जो चांदनी जैसी
ठंडक बरसाती है वह “माँ” ही होती है..
जो हमें आंचल में छुपाती है।

खुदा ने भी जिनके कदमों में
जन्नत का नाम रख दिया है!..
मेरी नजर से देखो
माँ-बाप का मुकाम क्या है!..

जब इस धरती पर हमारी पहली सांस थी
तो माता-पिता हमारे साथ थे!..
जब उनकी आखिरी सांसे हों
तब तुम उनके साथ रहना!..

जब भी मैं दर्द से रोता हूं
वह मुझे हंसाती है
जब भी गमों में घीरा होता हूं
वह मुझे सीने से लगाती है
एक माँ ही होती है जो मेरे सारे गम छुपाती है

ए मेरे खुदा…
बस इतनी सी इल्तजा है तुझसे..
मेरे माता पिता जो भी मुराद माँगे
उन्हें पूरी कर दे..

मिल जाती है हर चीज
दुनिया के इस बाज़ार में..
नहीं मिलता यारों
माता पिता का प्यार कभी बाज़ार में..

ए खुदा दुनिया पर
बस इतनी रहमत रखना..
कोई औलाद माँ बाप के बगैर हो
ऐसा ना कोई घर रखना..
कोई माँ-बाप बेघर हो
ऐसा न कोई घर रखना..

रोटी की तलाश में
मैं तुझसे दूर नहीं रह सकता!..
भूख को भी यह पता है
माँ से बड़ा कोई नहीं होता!..

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में
सिवाए माँ के प्यार के..
पूछो जाकर उनसे
जिनके पास सब कुछ है
सिवाए माँ के प्यार के..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *