80+ New Dhoka Shayari (विश्वास पर धोखा शायरी) 2023

Dhoka Shayari:आज के इस घोर कलयुग में किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि हमें कभी सपने में भी ये नहीं सोच सकते की जिसे हम अपना समज रहें होते है वो ही असल में धोखेबाज होता हैं।

अगर एकबार हमारा विश्वास किसी पर से उठ जाता हैं तो फिर वो रिश्ता धोखेबाजी की वजह से अपने सबंधों को टूटने की और ले कर जाता हैं। आज हम आपके लिए इसी विषय पर शायरी ले कर आए हैं। अगर आप अपनी फीलिंगस को बिना कहे कहेना चाहते है तो इसे आप शेयर जरुर करें।

Dhoka Shayari

rishte dhoka shayari

अब मुझे किसी की
चाहत की जरुरत नहीं है
जिसे मैं चाहता हूं
वो किसी और को चाहती है

rishte dhoka shayari

रिश्तो में विश्वास
एक कच्चे धागे की तरह होता है
जो एक बार टूट जाए
फिर चाहे जितनी गाठे लगा लो
वो पहले जितना सीधा
हो ही नहीं सकता।

rishte dhoka shayari

हम तो अकेले ही अच्छे थे
कुछ लोगों पर भरोसा करके
हमने जिंदगी बर्बाद कर ली।

rishte dhoka shayari

वो लोग तुम्हारे कभी नहीं हो सकते
जो सिर्फ मतलब के लिए
तुम्हारे साथ रिश्ते रखते हैं

dhoka bewafa shayari

उनका समय तो सब में बटेगा
मेरे हिस्से आया तो सिर्फ
उनके बहाने

dhoka bewafa shayari

Call नहीं कर पाऊंगी
Message नहीं कर पाऊंगी
ये लाइन इतनी दुखी नहीं करती
लेकिन जब ये कहा जाए कि
मेरे पास तुम्हारे लिए
टाइम नहीं है ये बात दिल को
बहोत दुखाती है।

dhoka bewafa shayari

मेरे और उसके बीच
बस अब एक यही रिश्ता रहे गया है
ना प्यार होता है और ना नफरत होती है

dhoka bewafa shayari

भूल गए हैं वो लोग हमें
जो कभी रोते रोते कहेते थे कि
तुम हमें भूल तो नहीं जाओगे

dhoka shayari

मैंने हमेशा तुम्हें सच्चा प्यार किया
लेकिन तुमने मुझे छोड़ते वक्त
एक बार भी ये नही सोचा
कि मेरा क्या होगा।

Shayari on Dhoka in Hindi

dhoka shayari

कोई जरूरत नहीं है Force करने की
अपनी Value कम है इसलिए तो
वो अपन को कम Time दे रही है

dhoka shayari

स्मशान से तो ये दुनिया
ज्यादा बूरी है,
क्योंकि स्मशान में तो
मरे हुए को जलाते हैं लेकिन
दुनिया जीते जी जला देती है।

dhoka shayari

सच ही है यार
यहां तुम किसी को कितना भी
सच्चा प्रेम कर लो लेकिन लोग
अच्छे दिल को नहीं
अच्छे पैसे वालों को ही
पसंद करेंते है।

trust dhoka status

हमारी क्या सुनाएं साहब
हम तो इतना बेहद प्यार कर बैठे हैं की
अब तो उन्हें भूलने के लिए
हमें कायदे से मरना ही पड़ेगा।

trust dhoka status

जिन लोगो के पास
चॉइस ज्यादा रहेती है
वो लोग किसी एक इंसान की
फीलिंग कभी समझ ही नहीं सकते।

trust dhoka status

हम तो तुम्हें देखकर
वक्त को भूल गए लेकिन
तुम वक्त को देखकर
हमें भूल गए।

trust dhoka status

प्यार में धोखा खाकर
जाने कितनी बार मेरा विश्वास टूटा है
लेकिन क्या करूं विश्वास करने की
आदत कमबख्त छुट्टी ही नहीं।

विश्वास पर धोखा शायरी

मुझे धोखा देने वाले
बाबू शोना अब वापस लौट के
मत आना, मैंने अब अकेले ही
जीना सीख लिया है।

विश्वास पर धोखा शायरी

अब तो डर लगता है
किसी से प्यार करने से
थोड़ी बातें और थोड़ा प्यार दिखा कर
लोग जिंदगी भर की तड़प दे जाते हैं।

Dhoka Shayari Hindi

विश्वास पर धोखा शायरी

तेरे बिना ये जिंदगी
सुनी सी लगती है,
तेरी जुदाई से तो
मौत अच्छी लगती है।

विश्वास पर धोखा शायरी

अकलमंद तो हम भी थे जनाब
बस सिर्फ प्यार और विश्वास
के खेल में हार गए।

धोखा bewafa शायरी

बात ये नहीं कि
तूने मुझे छोड़ दिया
दुख इस बात का है कि
मैं तुम्हें भुला नहीं पा रहा।


इसे भी पढ़े

Bewafa Shayari

Sad Shayari

Matlabi Duniya Status


धोखा bewafa शायरी

किसी ने सच ही कहा है
रुलाता प्यार नहीं है बल्कि
यादें रुलाती है।

धोखा bewafa शायरी

मैं उसके लिए सिर्फ
एक इंसान हूं लेकिन
वो मेरे लिए मेरी जिंदगी है।

धोखा bewafa शायरी

बात सिर्फ इतनी है कि
मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है
जानता तो मैं भी हूं कि
तुम मेरी किस्मत में नहीं हो।

Dhoka
hindi shayari dhoka

विदाई हमेशा दुख देती है
वो फिर घर के दरवाजे से हो
या दिल के दरवाजे से।

Dhoka

अब तो बस हंसी आती है
जब कोई कहेता है
यकीन करो मैं तुम्हारा साथ
कभी नहीं छोडूंगी।

Dhoka

मैंने जो वक्त तुम्हारे साथ बिताया है
वो वक्त किसी दूसरे के पास जाकर
तुम्हें चैन से जीने नहीं देगा।

Bharosa Rishte Dhoka Shayari

dhoka in love

काश याद नाम का
शब्द डिक्शनरी में
होता ही नहीं।

dhoka in love

जिन की हम कदर करते हैं
वो हमें समय नहीं देते
और जिन्हें हम पूरा समय दे देते हैं
वो हमारी कदर नहीं करते।

dhoka in love

जब दुख सहने की
आदत सी पड़ जाती है
तब आंखों से आंसू नहीं आते।

bharosa rishte dhoka shayari

बीत गया दिन और शुरू हो गई रात
अब तो बस सिर्फ मेरे पास
तेरा धोखा और तेरी यादें है।

bharosa rishte dhoka shayari
bf dhoka shayari

अपने पर बिती हो
तभी ये शब्द समझ जाते हैं
वरना पढ़ने वालों को तो सिर्फ
शायरी ही दिखाई देती है।

bharosa rishte dhoka shayari

तुम्हारा कोई दोष नहीं है
मेरा दिल टूटने में तो मेरा ही कसूर है
मैं ही शायद कांच का दिल लेकर
पैदा हुआ हूं।

dhoka emotional sad shayari

जिनके जाने से मेरी जान
निकल जाती है मैंने तो उनको भी
धोखा देकर जाते हुए देखा है।

dhoka emotional sad shayari

कभी कहीं किसी
अनजाने से भी प्यार हो जाता है
तो कभी कोई प्यार करके भी
अनजाने बन जाते हैं।

dhoka emotional sad shayari

नशा शराब का हो
या प्यार का एक दिन
उतरता जरूर है।

Dhokebaaz Dost Shayari

dhokha shayari

तुम्हारे प्यार के धोखे के बाद
कितने रंगीन हो गए हैं हम
मेरी आंखें लाल हो गई हैं
और तेरे हाथ पीले हो गए हैं।

dhokha shayari

धोखे में हम टूट के बिखर गए
और आवाज तक नहीं हुई।

dhokha shayari
dhoka bewafa shayari

ना जाने किस अदाओं के
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा
उतने ही गुनेहगार हो गए।

प्यार धोखा bewafa शायरी

कितना मुश्किल है
उस इंसान को Good By कहेना
जिसके साथ जिंदगी बिताने के
Promise किए थे।

प्यार धोखा bewafa शायरी

रहने दो…..
तुम मुझे समझ नहीं पाओगी
और मैं तुम्हें समझा नहीं पाऊंगा।

प्यार धोखा bewafa शायरी

इंसान तो हम भी बहुत मजबूत है
लेकिन किसी के धोखे ने
हमें तोड़ दिया।

matlabi rishte dhoka shayari

याद रखना जब तुम्हारी आंखों में
आंसू आएंगे तो सबसे पहले
तुम्हें हम ही याद आएंगे।

matlabi rishte dhoka shayari
dhoka shayari in hindi

थक जाते हैं अब तो
कभी जिंदगी से
कभी लोगों से।

matlabi rishte dhoka shayari

प्यार की हद होती है साहब
लेकिन नफरत की
कोई हद नहीं होती।

Bharosa Dhokha Shayari

धोखा शायरी

हमारी जो आखरी मुलाकात थी
वही मेरी जिंदगी की
आखिरी खुशी थी।

धोखा शायरी

अब मुझे ये समझ आ गया है
कि तुम मुझे कभी नहीं समझोगे।

धोखा शायरी

मेरी बर्बादी में
एक ही इंसान का हाथ है लेकिन
लोग कहते हैं कि किस्मत की बात है।

dhoka shayari in hindi

बर्दाश्त करने वालों को ही
पता होता है की
तकलीफ क्या होती है।

dhoka shayari in hindi
pyar me dhoka shayari

मैं बदल नहीं गया हूं
बस तुम्हारे धोखे के बाद
सब कुछ समझ गया हूं।

dhoka shayari in hindi

जिंदगी में एक बात
हमेशा याद रखना
अकेले रहे लेना लेकिन
किसी के सहारे मत रहेना।

dhoka image
dhokebaaz shayari in hindi

किसी गुनाह के बिना
सजा मिली है साहब
तो तकलीफ तो होगी ही ना

dhoka image

अब मेरे रोने की हदे
खत्म हो चुकी है इसलिए अब
हंसता चेहरा रखना सीख लिया है

dhoka image

बहोत शौक था हमें
लोगों को खुश रखने का
होश तब आया जब हमें जरूरत थी
और किसी ने साथ नहीं दिया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *