150+ Latest Motivational Quotes Hindi

Best Motivational Quotes Hindi: हमारी जिंदगी में कई बार ऐसे मोड आ जाते की जहा हम खुद से या फिर उस परिस्थिति से हार जाते है और हमारे इसी कारण की वजह से हम उस काम को बीच में छोड़ देते है और फिर हम उसमें Fail (असफल) होते है।

अगर आपके साथ भी जीवन में ऐसा सब होता है और आपभी अपनी ज़िंदगी में मोटीवेट रहेना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Hindi Motivational Quotes अगर आपको हमारे आज के ये Quotes और Status अच्छे लगे तो आप इसे अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Motivational Quotes Hindi

hindi motivational quotes

अगर कुछ सीखना चाहते हो
तो अपनी गलतियों से सीखो।

सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ
अपनी मेहनत पर विश्वास करना चाहिए
बाकी तकदीर तो जुए में आजमाई जाती है।

दूसरों की शिकायतें करने से अच्छा है
हम खुद को बदल ले तो हमारे जीवन में शांति आ जाएगी…
क्योंकि हम पूरी दुनिया में तो कारपेट बीछा नहीं सकते…
तो अच्छा है खुद के पैरों में चप्पल पहन ले…

मेहनत करेंगे तो कुछ ना कुछ फल तो मिलेगा ही विश्वास रखिए…
अगर फल ना भी मिला, तो तजुर्बा तो मिलेगा ही
इसलिए अपने लक्ष्य की और जोश और जुनून के साथ बढ़ते रहिए।

motivational hindi quote

वक्त को कुछ वक्त लगता है
अपना वक्त बनने में!

अगर जिंदगी को समझना है
तो अपने पिछले कदमों को देखो
और अगर जिंदगी को जीना चाहते हो तो आगे देखो…

उड़ान भरते वक्त यहां हर परिंदा घायल तो होता ही है,
मगर जो हारे नहीं और फिर से उड़ान भरे वही जिंदा है!!

तरक्की की दौड़ में यहां उसी का जोर चलता है।
जो बनाकर रास्ता भीड़ में से निकल जाता है।

motivational lines hindi

जिंदगी में जितना हो सके
अपने काम से काम रखो नहीं
तो लोग आपको अपने काम पर लगा देंगे!!

जिंदगी के इस सुहाने सफर में
गर् मानो तो मौज है..
वरना यहां पर समस्याएं तो
सबको हर रोज है!!


Student Motivational Quotes in Hindi

Motivational Thoughts of the Day

Suvichar


कार्य में एक छोटा सा “change” भी कभी-कभी
एक बड़ी “success” का हिस्सा हो जाता है।

जो लोग रातों को भी
मेहनत करके कोशिश में लगा देते हैं..
वही लोग अपने सपनों की
चिंगारी को हवा देते हैं!!

hindi motivation words

जिनको अपने काम से प्यार होता है उनको
फिर किसी और बात के लिए वक्त ही नहीं होता!!

जरूरी नहीं कि जिंदगी के हर सफर में हमें हमसफर मिले
कुछ सफर ऐसे भी होते हैं
जो अकेले ही तय करने पड़ते हैं।

शब्दों से ज्ञान हासिल
किया जा सकता है…
लेकिन उसका असली मतलब
समझने के लिए अनुभव जरूरी है।

जिंदगी में अगर कुछ जख्म मिले हैं
तो क्या हुआ!..
वक्त को मरहम बनाओ
और आगे बढ़ना सीखो!!

Hindi Quotes About Motivation

hindi quotation for motivation

जब दुनिया से कुछ अलग करने की
ठान ली हो तो दिल और दिमाग के बीच
कशमकश होना लाजमी है!!

जब तक जिंदगी हमारे हाथ में है
तब तक लड़ते रहो हारो मत
मौत के आने से पहले
जिंदगी को जीना सीख लो…

ऐ जिंदगी अब तू देख
मैं फिर जीत जाऊंगा
समंदर की इन लहरों में
थोड़ा डूबूंगा, लेकिन मैं फिर
तैर के निकल आऊंगा!!

जो मेरे हालात देखकर
मुझे ठुकरा चुके हैं…
कसम है उस वक्त की
कि कभी उन्हें मुझसे
वक्त लेकर मिलना पड़ेगा!!

Best Motivational Quotes In Hindi

हर काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए
काम की हदें पार होना जरूरी है।

जिनकी मंजिल छत तक है
उन्हें सीढ़ियों की जरूरत पड़ती है
लेकिन मुझे तो आसमान छूना है
तो मुझे रास्ता भी खुद ही बनाना होगा!!

जिंदगी में कभी निराश मत हो
धीरज बनाए रखो…
क्योंकि तुम को जिसने बनाया है
वह इस पूरी कायनात का
सबसे बड़ा कारीगर है!!

जिंदगी का कोई भी फैसला
जल्दबाजी में ना लें
हर कार्य को और
उसके अंजाम को सोच कर
फिर उस पर काम करें…

Motivation Quotes In Hindi

काम को अपने मुकाम तक पहुंचाने के लिए
काम के पीछे पड़ जाना जरूरी है।

यह दुनिया कब चुप रही है
कहने दो लोग जो कहते हैं
क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे
उनका काम है कहना…

लोगों ने उन्हीं को Google पर search किया है…
जिन्होंने अपने आप को
कुछ खर्च किया है!!

जब भी जिंदगी में हम
सही फैसलों को चुनते हैं!
लाजमी है कि उन राहों पर
हमें अकेले ही चलना पड़ता है!!

Motivation Quotes In Hindi

जब तक तुम किसी के Fan बने रहोगे
तब तक तुम्हारा कोई Fan नहीं बन सकता!!

किस्मत पर भरोसा करने की बजाए
खुद के कर्मों पर भरोसा करो…
किस्मत निराश कर भी सकती है
लेकिन कर्म कभी निराश नहीं करते।

हमेशा सफल व्यक्तियों की
सफलता को बारीकी से देखो
और अपनी गलतियों को Check करो
तुम्हें भी सफलता मिल जाएगी।

कुछ कर दिखाना है, कुछ पाना है,
कुछ हासिल करना है,
तो सिर्फ बातें मत करो
काम ज्यादा करो
सफलता जरूर मिलेगी।

Motivational Quotes in Hindi For Life

Hindi Motivational Quotes

Success
हमेशा उन लोगों पर फिदा होती है…
जो दिलो जान से मेहनत करना जानते हैं।

अपनी जिंदगी को सवारना है
तो उस लम्हे को संवार लो
जहां पर तुम आज खड़े हो
लम्हा लम्हा करके
पूरी जिंदगी संवर जाएगी।

जिंदगी में कुछ कर गुजरना चाहते हो
तो मिसाल बनकर दिखाओ
वरना आजकल पैसे देकर भी
इतिहास में नाम लिखवाए जाते हैं।

जीतना तय हो तब तो
बुझदिल भी लड़ जाते हैं
लेकिन हार सामने हो फिर भी
जंग ना छोड़ी जाए
वही शूरवीर कहलाते हैं।

Motivational Quotes In Hindi

सफलता की मंजिल तक पहुंचने के लिए…
असफलता की सीढ़ियों को तो चढ़ना ही पड़ेगा…

जिंदगी में अगर ठोकर मिले
तो क्या हुआ…
ठोकर से ही इंसान
संभलकर चलना सीखता है।


Motivational Quotes in Hindi For Life

Anmol Vachan

Positive Thoughts


जिंदगी में तरक्की चाहते हो,
आगे बढ़ना चाहते हो, तो
अपना हर आने वाला कदम
तुम्हारे पिछले कदम से
बेहतरीन हो उसका ध्यान रखो!!

यह मंजिले भी बड़ी ज़िद्दी होती है,
हमारे हर हौसले को आजमाती है,
आंखों से सपनों के पर्दों को हटाती हैं,
तब जाकर मंज़िलें हासिल होती है!!

best motivational quotes in hindi

अगर जिंदगी में निडर बनना है
तो हर रोज कुछ ऐसा करो
जिससे आपको डर लगता है।

कई बार एक सामर्थ्यवान व्यक्ति के पीछे
उनके कई और साथी भी शामिल होते हैं
क्योंकि एक अकेला कभी भी
दुनिया नहीं बदल सकता!!

समुंदर के किनारे कभी रेत का घर नहीं बनता
यूं हार कर बैठ जाने से कभी भी बिगड़ा मुकद्दर नहीं संवरता

अगर जीतनी है दुनिया तुम्हें तो भरोसा रखो…
एकबार की हार से कोई कंगाल नहीं बनता
और एक बार की जीत से कोई राजा नहीं बन जाता!!

motivation thots

जब सब लोग आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो और तुम जीत जाओ
जीतने का असली मजा तभी आता है।

यह दुनिया एक कर्मभूमि है, इसलिए कर्म का श्रम तो
सभी को करना पड़ेगा… क्योंकि भगवान ने तो हमें
सिर्फ हाथों में चंद लकीरें दीं है… लेकिन लकीरों को
तकदीरों में तो हमें खुद बदलना होगा।

अपनी इज्ज़त अपना स्वाभिमान
किसी के पैरों में गिर कर नहीं…
लेकिन अपने दम पर,
कुछ हासिल करके,
कुछ बनकर पाया जाता है।

जो इंसान गलती करने से डरता है
वह इंसान कभी भी
कुछ नया सीखने की
कोशिश नहीं कर पाता!!

motivational quotes in hindi for life

ज्यादा पढ़ लिख कर अगर नौकरी ही पाना चाहोगे
तो समाज में ज्यादा नौकर ही बनेंगे मालिक नहीं।

जिंदगी में अगर मुश्किलें आ जाए
तो डरने से क्या होगा??
अगर समंदर में उतरे ही हो
तो हाथ पैर मार कर,
तैर कर बाहर निकलो
डूब कर मर जाने से क्या होगा??

कभी कभी जिंदगी में
वक्त के साथ चलते
चले जाने में ही मजा है…
अगर किसी पल में ठहर जाओगे
तो जिंदगी रुक सी जाएगी!!

एक सपना अगर टूट भी गया
तो क्या हुआ
तेरी हकीकत तो खत्म नहीं हुई…
अपनी हकीकत को देख
और आगे बढ
सपने तो आते-जाते रहेंगे!!

Best Hindi Motivation Quotes

best motivation quotes in hindi

अगर उम्मीद छोड़ दोगे
तो कुछ हासिल नहीं कर पाओगे

जब तक सफलता ना मिले
तब तक कोशिश करते रहो…
क्योंकि दुनिया कभी कोशिशों को
नहीं देखती…
सिर्फ सफलता को सलाम करती हैं!!

राहों में अगर मुश्किलें आ जाएं
तो अपनी हिम्मत और बढ़ाओ..
जब तक मंजिल ना मिल जाए
तब तक हिम्मत मत हारो।

एक वक्त में अगर एक ही काम
सही से किया जाए तो
उसमें सफलता जरूर मिलती है
अगर हर तरफ मुंह मारोगे
तो हाथ कुछ भी नहीं लगेगा!!

motivational hindi quote

किसीकी गुलामी करके
कामयाबी पाने से अच्छा है
खुद के दम पर कुछ कर दिखाओ

हमेशा दूसरों के नक्शेकदमों
पर चलने वाले
अक्सर अपनी चाल
भूल जाया करते हैं।

जिंदगी में क्या कुछ संभव है
अगर यह देखना है तो
असंभव की हदों को पार करके
संभव की सीमा तक पहुंचना होगा।

इंसान तब जीना सीख गया होता है
जब उसे किसी की कही हुई
कड़वी बात दर्द नहीं देती!!

hindi quotation for motivation

अगर जीतना है
तो हार को हरा दो

जो तूफानों से खेलना जानते हैं।
वही दुनिया को भी बदलना जानते हैं।

अगर किसी को दुखी देखकर
आपको दुख और
किसी की खुशी देखकर
आपको सुख मिलता है
तो समझो आपके अंदर
इंसानियत जिंदा है।

लाखों उलझने हो राहों में
लेकिन अपनी कोशिशें बेहिसाब
रखो इसी का नाम जिंदगी है
अपने हौसलों पर विश्वास रखो।

hindi quotations motivational

अगर मंजिल तक पहुंचना है
तो रास्ता बदलो मत रास्ते के बीचमें
आनेवाली रुकावटों को
हटाकर रास्ता बनाओ।

अच्छे विचार और पक्के सिद्धांत
यह हमारी आत्मशक्ति है
जिनके पास यह दो चीजें हैं
वह कभी किसी से नहीं हार सकता।

जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो
तो अपनी पूरी जान लगा दो
अभी वक्त तुम्हारे हाथ में है
चाहो तो बना लो, चाहो तो मिटा लो!!

जो लोग खामोशी से
अपने काम में मस्त रहते हैं।
एक दिन उनका हुनर
जमाने में शोर मचा देता है।

Best Motivation Quotes in Hindi

hindi quotations motivational

रास्ते में ठोकर लगी तो क्या?
गिरूंगा तभी तो संभलने की
कला सीख लूंगा।

जैसा सोचोगे वैसा बनोगे
अपने आप को कमजोर मानोगे
तो कमजोर बनोगे
अपने आप को बलशाली मानोगे
तो बलवान हो जाओगे
इसलिए सोच अच्छी रखो।

जब तक जिंदा है
तभी तक रुकावटो का सामना
करना पड़ रहा है,
वरना मरने के बाद तो
हर कोई रास्ता छोड़ देता है।

किसी की निंदा से डरकर
अपनी मंजिलें मत बदलिए…
अक्सर मंजिल मिल जाने के बाद
लोग अपनी राय बदल देते हैं!!

hindi quotations motivational

जिन्हें सफलता हासिल करनी हो
वह कभी वक्त और
हालात का रोना नहीं रोते

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो
तो भीड़ से बचे रहो!!

अगर सफलता प्राप्त करना चाहते हो
तो सही वक्त का इंतजार मत करो
तुम्हारी शुरुआत ही सही वक्त है।

हर कोई किसी ना किसी काम में
माहिर होता ही है…
बस इस बात का पता
सही वक्त आने पर चलता है।

motivational quotes in hindi for life

सफलता की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए
असफलता की कई सीढ़ियां
पार करनी पड़ती है

किसी को देखकर आने वाला जुनून
कुछ वक्त के लिए ठहरता है…
अपने लक्ष्य के लिए जुनून
अपने अंदर पैदा करो
किसी को देख कर जुनून मत जगाओ!!

किस्मत का तो पता नहीं…
लेकिन यह जिंदगी सफल होने के
मौके कई बार देती है।

सबसे पहले खुद ही खुद पर भरोसा करना सीखो
अगर तुम ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो
कोई और तुम पर क्या भरोसा करेगा!!

motivational hindi quote

सपनों को पाना है तो
तुम्हें नींद को छोड़ना होगा।

सपनों को हासिल करने के लिए
अकल से ज्यादा जुनून काम आता है।

परिवर्तन से कभी भी डरना नहीं चाहिए
जो तुम शायद अभी खो रहे हो
उससे कई गुना बेहतर
तुम्हें आगे मिल सकता है।

विश्वास टूटता है तो
अविश्वास बढ़ता है
अगर विश्वास बढ़ता है
तो वो आत्मविश्वास बन जाता है

Motivational Lines Hindi

hindi quotes about motivation

अगर दुनिया को बदलना चाहते हो
तो सबसे पहले खुद को बदलो।

आपकी पर्सनालिटी कैसी है
ये Important नहीं है लेकिन
आपकी Mentality कैसी है
ये Important हैं

किसी के Fan बनकर जीने से अच्छा है
तुम कुछ ऐसा करो कि लोग
तुम्हारे Fan बन जाए

मंजिल पाने के लिए
रास्तों पर चलते चलते अगर
तुम्हारा मन मंजिल के अलावा
कहीं भी ना भटके तो समझो लेना
कि तुम सही रास्ते पर हो

Success Motivational Quotes In Hindi

अगर आप Successful बनना चाहते हो तो
अपनी डिक्शनरी से Impossible शब्द हटा दो

अपने कार्य को तब तक ना छोड़ें
जब तक सफलता हासिल ना हो जाए।

कोई और तुम पर भरोसा करें या ना करें
लेकिन तुम खुद ही खुद पर भरोसा रखो

अपने काम को
अपना पैशन बनाकर काम करो
काम से कभी भी फुर्सत नहीं मिलेगी

hindi motivational message

अगर अपनी गलतियों से
खुद ही लड़ोगे तो तुम्हें
कोई हरा नहीं सकता

Success का एक ही उसूल है
तुम मेहनत करते जाओ
एक दिन वो तुम्हारे पैरों में होगी

अगर सूरज की तरह चमकना है
तो उसी के साथ जगना भी पड़ेगा

टाइम को अपना टाइम बनाने में
टाइम लगता है, इसीलिए एक दिन
अपना टाइम भी आयेगा

Motivational Quotes Hindi

अपना लक्ष्य हमेशा खुद को
बेहतर करना रखो काम ऐसा करो कि
तुम दुनिया में एक मिसाल बन जाओ।

अगर आपमे अपनी किस्मत
खुद लिखने का जज्बा हो, तो लिखने वाले
तो टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं

सख्त मेहनत कभी भी
असफल नहीं हो सकती।

सीखने का सच्चा इरादा हो
तो इंसान अपनी गलतियों से भी
काफी कुछ सीख सकता है

Motivation Thots

Motivational Quotes Hindi

किस्मत का तो पता नहीं लेकिन
कोशिश करते रहने पर जिंदगी
हमें सफलता का मौका जरूर देती है

जिंदगी में कुछ भी अपने आप नहीं होता
कुछ पाना हो तो मेहनत तो करनी ही पड़ती है।

अगर तुम्हारे पास धैर्य है
तो एक न एक दिन तुम्हें
सफलता जरूर मिलेगी।

इंसान अपने जन्म से महान नहीं होता
अपने कर्म पथ पर किए गए कार्य से महान बनता है

motivational hindi quote

तुम सिर्फ अपनी आदतों को
बदलने की कोशिश करो
भविष्य अपने आप बदल जाएगा

अगर हौंसला बुलंद हो
तो तुम्हे सफल होने से
कोई नहीं रोक सकता

खुद का बिजनेस वही कर सकते हैं
जो खुद पर भरोसा करना जानते हैं।

जिंदगी में या तो वक्त आपके हिसाब से चलता है
या आप वक्त के हिसाब से चलते हो

motivational hindi quote

अगर मुसीबतों को ही रोते रहोगे
तो खुद की किस्मत कभी बदल नहीं पाओगे।

अगर कामयाबी बड़ी चाहिए
तो मेहनत भी कड़ी करनी पड़ती है

पीछे तो सारी दुनिया आएगी
तुम अकेले चलना शुरु तो करो

अगर आगे बढ़ना है
तो अपनी सोच को बदलो

motivational lines hindi

खुद की पहचान बनाने के लिए
खुद को साबित करना पड़ता है
और अकेले भी चलना पड़ता है

मंजिलों की तरफ कुछ इस तरह
आगे बढ़ो कि लोग तुम्हारे
नक्शे कदम पर चलने लगे

कामयाबी हासिल करने में
हार जाने का मतलब है
अपनी हार को समय से पहले ही
स्वीकार कर लेना।

सफलता के सपने देखते रहने से
सफलता नहीं मिलती
उन्हें पूरा करने के लिए
मेहनत ही करनी पड़ती है।

Hindi Motivational Quotes

Motivational Quotes In Hindi For Success

ये जिंदगी भी मौका उसी को देती है
जो चौका मारना चाहता है।

इतिहास रचने के लिए मजबूत हौसले चाहिए होते हैं
आज अपनी सोच बदल लो कल तुम्हारा वक्त बदल जाएगा।

किस्मत की दावत तो सिर्फ जुए में लगती हैं
कामयाबी हासिल करने के लिए तो
बेशक मेहेनत करनी पड़ेगी।

जिंदगी में खेल ऐसे खेलो जिसमें
सिर्फ जित ही Fix ना हो बलकी हार का भी Risk हो
तभी खेल जितने का असली मजा आता है।

Motivational Quotes In Hindi For Success

हर काम में अपनी पीठ हमेशा मजबूत रखो
क्योंकि शाबाशी और धोखेबाजी
दोनों पीठ पीछे ही मिलती हैं।

जो लोग कदम कदम पर अपनी
हैसियत दिखाते रहते हैं ऐसे लोगों के सामने
चुप रहेना ही बेहेतर है।

जब तक मंजिल ना मिले
तब तक ठोकर खाने के बादभी
संभालते रहो, चाहे गिर भी जाओ तो भी
फिर से उठकर मंजिल पाने का हौसला रखो।

जिंदगी में कुछ भी हासिल करने का मौका मिले तो
उसे सही वक्त पर हासिल कर लो, क्योंकि
मौके पर चौका मार कर ही जीत हासिल की जा सकती है

Success Motivational Quotes In Hindi

अगर सफल होना है तो
कहेनी कम और
करनी ज्यादा रखो।

अगर तुम समय के हीसाब से
अपनी सोच नही बदल सकते
तो तुम जिंदगी में कभी भी
कुछ भी नहीं बदल सकते।

अपने पंख को खोल और बाज की उड़ान भर
अभी तो तूने सिर्फ समुंदर पार किया है
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

एक गलत पासवर्ड से
अगर मोबाइल का लॉक नहीं खुलता
तो सही रास्ते पर ना चल कर
तुम्हें मंजिल कैसे हासिल हो जाएगी।

Motivational Quotes In Hindi

कोशिश करना छोड़ देना
मतलब बाहर से पहले ही
अपनी हार मान जाना

अगर सोने की तरह चमकना हो
तो तुम्हें खुद को आग में तपाना होगा,
सोना छोड़ कर रातों को जाग कर
मेहनत से मंजिलें हासिल करनी होंगी।

मंजिल हासिल करनी है
तो बस एक बात को याद रखो
सबसे पहले अपना काम
बाकी सब उसके बाद।

अगर अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो तो
अपनी पुरानी आदतों को छोड़कर खुद को बदलो

Motivational Quotes In Hindi

अगर मालिक बनना चाहते हो
तो भेड़ चाल वाली भीड़ से
हटकर चलो

तुम्हारी पुरानी आदते थोड़े से मजे के लिए
तुम्हारा सब कुछ छीन कर ले जाएंगी
इसलिए अपनी पुरानी आदतों को
बदलो तो तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी।

दुनिया के डर से फैसले बदलने से
सिर्फ नाकामयाबी ही मिलती है
अगर कामयाब बनना है
तो अपने फैसलों पर डटे रहो

सफलता के लिए
धैर्य रखना कठिन जरूर होता है लेकिन
मुश्किले नामुमकिन कभी नहीं होती
धैर्य से आगे बढ़ते रहो
1 दिन सफलता तुम्हारे कदमों में होगी।

hindi quotes about motivation

ऐ मुसाफिर अकेले चलने का जज्बा रखा
एक दिन ये पूरी भीड़ तेरे पीछे होगी

अगर हौसले बुलंद हो
तो किस्मत भी बदल जाती है
वरना किस्मत को दोष देते देते
ये जिंदगी भी बीत जाती है।

वक्त के साथ चेहरे तो
हर कोई बदल सकता है,
लेकिन हालात बदलने की हिम्मत
हर कोई नहीं कर सकता!!

hindi quotes about motivation

कामयाबी हासिल करनी है तो
अपने फैसलों से तुम दुनिया को बदल दो

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *