101+ Best Feeling Shayari (फीलिंग शायरी 2022)

Feeling Shayari in Hindi: अगर आप भी अपनी फीलिंगस को कहेना चाहते है मगर अपनी फीलिंग को बया नहीं कर पते है, तो इसीलिए हम लेकर आए हैं Shayari on Feeling जिसे आप अपनी भावनाओ को आसानी से किसीके साथ बया कर सकते है।

Feeling Shayari

Sad Feeling Shayari

तुम साथ नहीं लेकिन…
तुम्हारे साथ बिताए हुए
पलों का एहसास मेरे साथ है!!

जो लोग अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं…
उन्हें अपनी भावनाएं दिखाकर…
अपनी भावनाओं का मजाक मत बनाइए!!

जिंदगी के मोड़ पर
वह लोग भी अक्सर बदल जाते हैं
जो कहते हैं कि…
हम औरों की तरह नहीं है!!

जीन लोगों को तुम्हारी कदर ना हो
उन लोगों के पीछे लगकर
अपनी जिंदगी का कीमती वक्त
बर्बाद ना करो…

जब तुम्हारे दिल की बातों को
कोई समझ ना सके तो…
देख कर अनदेखा करना ही बेहतर है!!

Feeling Shayari 2 Line

चाहत में हमने उनको बस बेवजह ही चाहा…
लेकिन वो हमेशा हमें चाहने की वजह पूछते रहे!!

यूं ही रिश्ते तोड़ देने से
जज़्बात खत्म नहीं हो जाते है
क्योंकि दिलों में तो वह भी रहते हैं
जो इस दुनिया को छोड़ चुके हैं!!

जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वही होता है…
जब कोई अपना होकर आपका दिल तोड़े
और उसे एहसास ही ना हो
कि उसने क्या किया है?

इस दिल की हालत क्या बयां करें
तुमसे सपनों में तो छोड़ो…
नींदों में भी आजकल तुम्हारा ही
नाम लेते रहते हैं!!

ना तू फूल की खुशबू है…
ना तो बारिश की रिमझिम..
फिर भी पता नहीं कैसे??
इन हवाओं में भी मुझे तू ही महसूस होती है!!

Love Feeling Shayari

Emotional Feeling Shayari

इस दर्दे दिल की “Feeling”
सिर्फ तुम ही समझ सकते हो…
तुम्हारे सिवा कोई और नहीं समझ सकता!!

मैं तुम्हारे लिए जिंदगी के
हर हालात बदल सकता हूं…
लेकिन तुम्हारे लिए
जो मेरे दिल में feeling है…
उसे नहीं बदल सकता!!

माना कि तेरे प्यार में
अभी होठ खामोश है लेकिन…
आंखें दिल का सारा हाल
बयां कर देती हैं!!


Sad Emotional Shayari

Alone Shayari

Teri Yaad Shayari


इस जिंदगी के समंदर में
तु बेखौफ होकर तैरता चला जा…
एक दिन यह समंदर पार हो ही जाएगा!

तेरा साथ छूट गया, तुम साथ नहीं रहे
लेकिन तुम्हारी यादें और तुम्हारी
आदतें अभी भी मेरे साथ हैं।

shayari feeling

मेरी जिंदगी ने तो मुझे कब का छोड़ दिया है…
मैं तो बस जिंदा हूं यूं ही खामखा…

कहते हैं कि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता…
लेकिन मैं आज भी तेरे इंतजार में
वक्त को थामे हुए…
उसी पल में रुका हुआ हूं!!

जब से तुमसे मुलाकात हुई है…
सब कुछ अच्छा अच्छा सा “Feel” होने लगा है!!

तेरी यादों के समंदर में बैठे-बैठे
खोया खोया सा रहता हूं…
दिल का हाल यह है कि
सोते-सोते जागता रहता हूं…

तेरे प्यार में बहते बहते
कब हम आसुओं में बहने लगे…
कुछ पता ही नहीं चला!!

Sad Feeling Shayari
feelings shayari

बस यूं ही प्यार में इंतजार किए जा रहा हूं…
देखो यारो प्यार में कितना हसीन गुनाह किए जा रहा हूं…

तुझसे दूर रहकर हर पल
दूरियों का एहसास होता रहता है..
और उसी एहसास में मुझे तुमसे कितना प्यार है…
इसका बार-बार पता चलता रहता है!!

तेरी याद कुछ इस तरह से आती है मुझे
कि टूटे दिल का एहसास दिलाती है मुझे

तेरे प्यार का नशा कुछ इस तरह से छाया था मुझ पर…
कि हमें पता भी न चला और हम आपके हो गए!!

तेरे बगैर मैं खुद को गुमशुदा सा पाता हूं
बस तू जहां है ए सनम…
तेरे दिल में ही मेरा ठिकाना है!!

Feeling Shayari in Hindi
2 Line Feeling Shayari

रिश्ते अक्सर गलतियों से कम
गलतफहमीयों से ज्यादा टूटा करते हैं!!

कभी हमारा दिल भी दिल दरिया हुआ करता था…
लेकिन आज हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि
एक कतरा सा बनकर रह गया है!!

दिल की यह तमन्ना थी कि जिंदगी में कुछ कर गुजरेंगे…
लेकिन हालात यह है कि जहां जहां से भी हम गुजरे..
वहां अकेले ही पाया खुद को!!

जब आसमान में इतने सितारों के बीच
चांद अकेला रह सकता है… तो इस दुनिया की
भरी भीड़ में मैं अकेला क्यों नहीं रह सकता!!

तन्हाई का दर्द कुछ इस तरह से मिला है हमको
कि दर्द देने वाले ही अब तो हाल-ए-दिल पूछने लगे हैं।

Shayari Feeling

Dil Ki Feeling Shayari

माना कि तुझे मेरे प्यार का कोई एहसास नहीं…
मगर यह दिल है मेरा कोई पत्थर नहीं!!

मेरी रातों को कुछ इस तरह से
तेरा सहारा मिला था… कि अब ये
तनहाइयां काटे नहीं कटती!!

प्यार में कुछ ऐसा हाल हुआ है मेरा कि
अपनी खुशियों को सारे गम झेलकर भी बचा न सके!!

अब इतने नादान भी नहीं रहे हम कि तुम मेरे साथ
टाइम पास करो और हम उसे प्यार समझे!!

बड़ी अजीब सी बात है यह कि…
हम प्यार में तुम्हें सीधा समझते रहे
और तुम हमें बेवकूफ!!

Emotional Feeling Shayari
Feeling Shayari 2 Line

दिल में जब प्यार का आगाज हो जाता है,
तो अंजाम ए इश्क की परवाह कौन करता है!!

सांसे तो इस शरीर में अभी भी बाकी है
लेकिन तेरे इंतजार में बस जी रहे हैं…
जिंदा लाश की तरह!!

फिर से जिंदगी से एक आस सी लगाए बैठी हूं..
तेरे इंतजार में तेरे आने की एक चाह सी लगाए बैठी हूं!!

जिंदगी में हम उन्हीं के लिए जिए जा रहे हैं…
जिन्हें हमारे जीने मरने का कुछ पता ही नहीं!!

कोसते हैं अब तो किस्मत को…
कि जब किस्मत में तुम नहीं थे….
तो जिंदगी की राहों में क्यों मिले??

Feel Shayari

Emotional Feeling Shayari

इश्क करना एक ऐसा गुनाह है…
जिसकी सजा अक्सर,
बेगुनाह को ही मिलती रही है!!

जब तुम मेरे साथ हो…
तो खुशियां मेरे चारों तरफ घूमती रहती है!!

खुशियों की बारिश हासिल करने के लिए,
गमों के काले अंधेरे से गुजरना ही पड़ता है।

अगर हम अपने मन को
Cantrol करना सीख ले
तो हमारी Feelings को
कोई Heart नहीं कर सकता!!

हमें अपने दर्द की तनहाइयों में
अकेला छोड़ गए… अब वह हमसे पूछते हैं कैसे हो ?
क्या उन्हें पता नहीं कि हम तो जीते जी मर गए!!

Feel Shayari in Hindi
Sad Feeling Shayari

जिंदगी में खुश रहने के लिए “Chance” मत ढूंढा करो…
हर “Chance” को ही खुशी बना दो…

जिंदगी में जब किसी से प्यार होता है
तो चारों ओर शोर मच जाता है…
लेकिन जब दिल टूटता है तो…
ना दिल टूटने की आवाज आती है,
ना दिल से निकले दर्द की…

दुनिया के रिश्ते इंसानों की वजह से ही तो बनते हैं…
जब किसी इंसान से उम्मीद नहीं लगा सकते…
तो रिश्तो से कैसी उम्मीद!!!


Bewafa Shayari

धोखा शायरी

Truth of Life Quotes


जो हो न सके मेरा,
उसे क्यों याद रखो मैं ??
अपनी जिंदगी के पलों को,
क्यों बर्बाद करूं मैं??

मोहब्बत में वफाएं करके भी
तनहाइयां झेलनी पड़ती है…
यूं ही नहीं कोई
प्यार से बेजार हो जाता!!
उसके लिए प्यार देके
आंसू लेने पड़ते हैं!!

Emotional Feeling Shayari
Dil Ki Feeling Shayari

इस जिंदगी का “सफर” तभी अच्छा होता है…
जब साथ चलने वाला “हमसफर” अच्छा होता है…

तेरे ख्यालों से बाहर निकले
तो कुछ जमाने को देखें…
अजी हमें इतनी फुर्सत ही कहां
कि इस मौसम सुहाने को देखें…

उन्हें जाना था हमसे दूर
तो बहाने बना लिए…
अब देखो उन्होंने कितने दूर
अपने ठिकाने बना लिए…

जाने क्यों आज इश्क के
अंजाम पर हमको रोना आया…
आज इश्क में तेरा नाम
सुनकर हमें रोना आया…

यूं ख्वाबों में आ आकर
परेशान करना हमें बंद करो…
अब तो आ भी जाओ सामने
कि इस जुदाई के सफर को
अब खत्म करो!!

Shayari On Feeling

Emotional Feeling Shayari

जिस इंसान के अंदर
कोई “Feeling” नहीं होती…
उस इंसान के अंदर इंसानियत नाम की
कोई चीज ही नहीं होती!!

उनसे मिलना एक इत्तेफाक था
और उनसे बिछड़ना मेरा नसीब था
प्यार में इतनी दूर हो गए वो
हमसे जीतने करीब थे…

जिंदगी से तुम भले ही चले गए
लेकिन दिल में हमेशा रहोगे
कभी प्यार बनकर…
कभी दर्द बनकर…

राज – ए – इश्क दिल में,
छुपाया नहीं जा सकता!!
यह वो आग है जिसे,
दबाया नहीं जा सकता!!

तुझे चाह कर भी,
तुझ पर कभी हक नहीं जताया!!
तुझसे दूर हो गए,
लेकिन कभी तुझको नहीं सताया!!

Dil Ki Feeling Shayari
Pyar Wali Feeling Shayari

जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आता है,
तभी अपने और पराए का सच्चा एहसास नजर आता है।

यूं बेगानों की तरह
हमें सताना छोड़ दो…
कभी तो चाहने वालों की तरह
हमें याद कर लिया करो…

मुझ में ही कोई कमी रही होगी,
जो मेरी याद तुम्हें ना आई..
तुममें तो बहुत सी खूबियां है,
इसीलिए तो मैं तुम्हें भूल ना पाई..

तेरी मोहब्बत में,
पूरी दुनिया से किनारा कर लिया है।
देखो इस प्यार में हमने खुद को,
सिर्फ तुम्हारा कर लिया है।

हमारा दिल रखने के लिए,
यूं हमसे झूठे वादे ना कर…
प्यार में दिल तोड़ कर,
मुकर जाने के इरादे ना कर…

जिंदगी मेरी, सोच तेरी
नींद मेरी, ख्वाब तेरे
किताब मेरी, बातें तेरी
दिल मेरा, प्यार तेरा

खिलौना अगर टूट जाए,
तो नया मिल सकता है…
लेकिन दिल अगर टूट जाए,
तो दोबारा जुड़ नहीं सकता!!

प्यार में जब तक दिल
टूट कर बिखर नहीं जाता!!
तब तक अपने प्यार की ठोकर का
एहसास नजर नहीं आता!!

अपने इश्क का हम उनसे इजहार कर बैठे,
हद तो यह है कि बहुत वक्त तक
हम इंतजार भी कर बैठे… लेकिन
हाल यह है यारों कि वह हमें छोड़कर
किसी और से प्यार कर बैठे!!

Sad Feeling Shayari
Feel Shayari in Hindi

हमने जिन्हें इतना टूट कर चाहा कि
उनकी बेवफाई के बाद हमारा दिल
टूट कर रह गया!!

हमें उनसे प्यार था
और उन्हें किसी और से
हम दुआओं में उन्हें मांगते रहे
और उन्होंने किस्मत से किसी और को पा लिया!!

हमें उनसे मोहब्बत थी यह एहसास उन्हें भी था…
लेकिन अफसोस उन्हें हमसे नहीं किसी और से मोहब्बत थी!!

इस दुनिया में कोई किसी का,
दर्द कहां समझ पाता है!!
पानी की कीमत क्या है,
यह प्यासे को ही पता होता है!!

इस दुनिया में किसी को किसी के
दर्द का एहसास नहीं होता… बस
झूठी हमदर्दी दिखाकर लोग रिश्ते निभा लेते हैं!!

समझाने के लिए तो हजारों लोग साथ खड़े हो जाते हैं…
लेकिन उनमें से हमें समझने वाला एक भी साथ नहीं मिलता!!

इस दुनिया में सब मतलब के यार हैं..
यहां सच्चे प्यार के उम्मीद मत रखो..
अपना दिल देकर प्यार में…
उनका दिल पाने की जिद मत रखो!!

रिश्तो में दिल दुखाने वालों को
कोई एहसास नहीं होता,
बस यूं ही झूठी माफी मांग कर
एहसान करना जानते हैं।

सच्चे प्यार के बदले प्यार ही मिलेयह जरूरी नहीं होता…
लेकिन फिर से प्यार ना करने की सीख जरूर मिल जाती है!!

कभी तेरे प्यार में हम खुशी से मुस्कुराते रहते थे…
लेकिन आज हालत यह है कि हंसकर आंसू छुपा लिया करते हैं।

मोहब्बत हम उनसे बेपनाह कर बैठे…
उनके छोड़ जाने के बाद…
जैसे जिंदगी को हम इम्तिहान कर बैठे…

उनकी चार दिन की मोहब्बत इस तरह खत्म हो गई…
कि जिंदगी भर का गम झेलने के लिए तनहा कर गई!!

कभी-कभी प्यार में जो जीने का सहारा हुआ करते हैं..
वही एक दिन मरने की वजह भी बन जाते हैं!!

जिसके प्यार में यह जिंदगी कभी कम लगती थी।
आज उसके बगैर एक पल काटना मुश्किल हो रहा है।

रिश्तो में अगर भरोसा हो तो
मौन भी समझा जा सकता है…
अगर भरोसा ना हो तो
शब्दों के बावजूद भी
गलतफहमियां हो जाती हैं।

जिनके प्यार पर हमें भरोसा था
वही आज हमसे दूरियां बना कर
बैठ गए कुछ शिकायतें थी अगर मुझसे
तो बता तो देते यूं ही अपने दिल में
गलतफहमियां बनाए बैठ गए!!

इस दुनिया में मोहब्बत करना तो हर कोई जानता है…
लेकिन उसे निभा पाना हर किसी के बस की बात नहीं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *