80+ Latest Wife Shayari
अगर आप अपनी Wife को Impress करना चाहते है तो आज हम आप के लिए लेकर है Wife Shayari in Hindi इस शायरी और स्टैटस से Shayari For Wife From Husband आप अपनी पत्नी (या आपकी होने वाली पत्नी को) इंप्रेस कर सकते है। जिससे आप दोनों के बीच में प्यार और भी ज्यादा गहेरा हो। इसे आप अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर जरुर शेयर करें।
Contents
Wife Shayari
जब भी तुम मुझसे दूर होती हो
तुम्हारी यादें मुझे दिन रात सताती है
तुमसे दूर रहकर… मैं ही नहीं…
मेरी जिंदगी भी रुक जाती है!!
प्यार हम तुमसे बेपनाह करते हैं,
इस दिल के मालिक हो तुम
आज हमने खुलकर कहते हैं
जब से तुझे मैंने पाया है,
मेरी जिंदगी खुशियों से भर गई है।
Husband and Wife
का रिश्ता खुशियों से ही नहीं
गम से भी जुड़ा होता है
उन दोनों का प्यार कभी शब्दों का
मोहताज नहीं होता क्योंकि यह रिश्ता
दिल से दिल का जुड़ा होता है।
तेरी सांसे ही मेरी धड़कन का हिस्सा है
तू मेरी जिंदगी का एक खास हिस्सा है
शब्दों से बयां नहीं कर सकता मैं तेरी मोहब्बत को
क्योंकि तेरा और मेरा रूह से रूह का रिश्ता है।
तुझे इतना प्यार करूं कि
हर पल तुझे सीने से लगाके रखूं।
अपनी आंखों में तुझे बसाकर
पलकों को मैं हमेशा बंद करके रखूं।
मेरे दिल में तुम्हें छुपा लूं
और तुझे अपनी धड़कन बनाकर रखूं।
मेरी जिंदगी में आकर
कभी दूर मुझसे ना होना
कभी तुझसे बिछड़ कर
मैं बिखर ही नहीं… मर ही जाऊंगा!!
इश्क वह नहीं होता जो एक तरफा हो
इश्क वो नहीं होता जो जुबान से बयां हो
इश्क वह नहीं होता जो आंखों में जताया जाए
इश्क वह होता है जो दो से एक कर देता है।
तेरी प्यारी सी मुस्कान
मेरे होश उड़ा देती है
तेरी सागर सी आंखें
मुझे दुनिया भुला देती है
बस यूं ही खिलखिलाती,
हंसती रहो तुम मेरी जिंदगी में
इसी से मेरी दुनिया खुशहाल रहती है।
जब से मेरी जिंदगी में तुम आई हो
तेरे आने के बाद
मुझे हर मुकाम मिला है…
ऐसा लगता है कि किस्मत का
ये नशीला जाम बस मुझ ही को मिला है!!
जब से आप हमारी जिंदगी में आए हो
आपने प्यार हमें बेहिसाब दिया है…
ऐसा लगता है कि खुदा ने
जैसे मेरी मांगी हुई
हर दुआओं का अंजाम मुझे दिया है!!
तेरे आने से पहले यह जिंदगी वीरान सी थी…
जब से तुम मिले तो इस जिंदगी में बहार सी आ गई!!
मुझे अपना बना कर
अपनी बाहों में भर लो…
हम तुमसे कभी जुदा ना हो
आओ ये वादा कर लो
तुझसे दूर होकर हम टूट जाएंगे
हम कभी जुदा ना हो
आज से कसम खा लो।
बहुत नशीली वो रात होती है
जब इस दिल की तुमसे बात होती है,
वैसे तो कुछ खास कहने को नहीं होता
लेकिन फिर भी उन लफ़्ज़ों में
एक प्यारी सी मिठास होती है।
जब से इस जिंदगी में तुम आइ हो
फूलों की तरह बस खुशबू सी छा गई है।
मेरी जिंदगी में तेरे आने से
बस एक में ठंडी बहार सी छा गई है।
दिन-रात इन आंखों में बस
तेरे ही सपने रहते हैं..
बीते हुए वह लम्हे
बस आंखों में बसते रहते हैं..
न जाने ऐसी क्या बात है तुझ में
कि सारी महफिल भूल जाते हैं
लेकिन हम तुझे ही देखते रहते हैं!!
Love Shayari for Wife
तुम लाख छुपाने की कोशिश लेकिन
तुम्हारी आंखें सब बोल देती हैं।
यह मोहब्बत का इजहार है..
जो कभी छुपाए नहीं छुपता!!
यूं तो तुम हमसे वफा भी करते हो,
और कभी कभी खफा भी रहते हो!
अपने प्यार का इजहार भी करते हो
और नाराज भी रहते हो!
गुस्से में आकर कभी खोना भी चाहते हो,
लेकिन हमें पाने की दुआ भी करते हो!!
तुझे पाकर ऐसा लगता है कि
मुझे अब सब कुछ मिल गया
जिंदगी का हर गम मिट गया
हर खुशी मिल गई
मेरी जिंदगी का हर पल
संवर गया है तेरे साथ
जब से तूने मुझे अपनी जिंदगी का
हिस्सा बना दिया!!
तेरी हर एक बात में
एक नशा सा होता है..
दिन रात मुझे बस
तेरी याद ही आती रहती है…
सोते जागते बस एक ही
सपना सा देखता रहता हूं…
कि तेरा हाथ मेरे हाथ में है
और जिंदगी यूं ही बीती जा रही है!!
जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो
तब से मेरी जिंदगी
फूलों की खुशबू सी महक सी गई है..
कभी एक दूसरे से दूर ना हो हम
यूं ही पास रहे क्योंकि…
अब हमें तुम्हारी आदत सी लग गई है!!
तेरी आंखों का काजल तेरे माथे की बिंदी
तेरे होठों की लाली तेरे कानों का झुमका
हमें तेरा दीवाना बना कर रख देता है।
आओ मिलकर चाहतो में
कुछ पक्के वादें कर ले…
मोहब्बत की आज हम कुछ
पक्की कसमें खा ले…
मैं अपनी जिंदगी तेरे नाम कर दूं…
तुम जिंदगी भर का साथ
मेरे नाम कर दे…
तेरे दिल की धड़कनों में
हम चुपके से उतर जाएंगे…
इन प्यार की राहों में
हम हदें पार कर जाएंगे…
आप इस कदर हमें बेपनाह चाहोगे
तो हम आपकी सांसों में घुलकर
आपके अंदर ही पिघल जाएंगे!!
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन
बस तुझ ही से है…
मेरा प्यार, मेरी आशिकी
बस तुझ ही से है…
किस तरह बताऊं मैं तुम्हें
कि मेरी सांसे और मेरी जिंदगी
भी बस तुझ ही से है…
तुझसे सच्ची मोहब्बत है मुझे
बस इसलिए अपना हाथ फैला दिया
वरना मेरे इन हाथों ने तो जिंदगी में कभी
दुआओं के लिए भी हाथ नहीं उठाया!!
Romantic Shayari for Wife
मेरे हमसफ़र……
तेरा साथ मुझे हर सफ़र में चाहिए
राहें कैसी भी हो मुश्किल हो या आसान
लेकिन मुझे हमसफ़र सिर्फ तू ही चाहिए।
वक्त के यह लम्हे भी कुछ अजीब से है
हमें लगता है इस दुनिया में हम
बहुत खुशनसीब से हैं…
कब वह दिन आएंगे
जब आप और हम एक दूसरे के करीब होंगे!!
सुबह की ठंडी हवाओं में
फूलों की महक सी है…
इस पहली किरण में
रोशनी सुनहरी सी है..
जरा संभल कर खोलो
तुम पलकें अपनी
क्योंकि इन आंखों में
बस्ती मेरी हस्ती है!!
कभी अपने नाजूक नर्मो कदम
हमारे दिल के आंगन में भी रख दो
मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार देखकर
तुम हैरान रह जाओगी!!
खुदा करे कि…
मेरा हमसफ़र मेरी जिंदगी के सफर में
हर कदम पर मेरा हमकदम बनकर
हमेशा हमेशा मेरे साथ रहे।
तुझे अपनी बाहों में भर कर
बस यह एक बात बतानी है…
कि जो मेरे सीने में दिल धड़कता है…
वह तेरी ही निशानी है…
बस यूं ही तुम नजरों के
सामने बैठी रहो
तुम्हें देखकर इस दिल को
करार आता है!!
जीतना भी तुम्हें देखता हूं…
उससे कहीं ज्यादा तुम पर प्यार आता है
अब तो मेरे दिन, मेरी रात
बस तुम ही से है।
मेरी सुबह, मेरी शाम
बस तुम ही से है।
एक तुम ही रहती हो
मेरे खयालों में…
अब तो मेरी हर बात
बस तुम ही से है।
मेरे हाथ में तेरा हाथ है
हमारा जीवन भर का साथ है
अगर तू मेरे साथ है
तो दुनिया से तो क्या
मैं तेरे लिए खुदा से भी लड़ सकता हूं!!
बरसों से जिसकी तमन्ना की
वह मोहब्बत हो तुम…
खुदा से जिसे मैंने
दुआओं में खामोशी से मांगा
वह दुआ हो तुम…
यूं तो हमारी Value कुछ भी नहीं है तुम्हारे बिना
लेकिन जब से तुम साथ आए हो
तब से शायद मेरे भाव बढ़ गए हैं!!
अपनी सांसो में कुछ इस तरह से
बसा लो मुझे कि…
हम दो ना होकर एक हो जाए
कोई ढूंढे और पूछे मेरे बारे में
तो कह देना मैं हूं और मेरी जिंदगी है!!
यह वक्त काश यहीं रुक जाए
तेरा मुझसे मिलना…
यह लम्हा इस वक्त में ठहर जाए
वक्त चाहे कितना भी बीते
लेकिन यह पल कहीं ना जाए!!
ए जिन्दगी…
मोहब्बत किस कदर बयां होती है,
यह मुझे भी सिखा दे…
मेरा महबूब मुझसे
कुछ खफा-खफा सा है!!
मुझे पुकारने के लिए
तुम्हें होठों को तक्कलूफ
देने की जरूरत नहीं
तुम्हारी आंखों के इशारे से
मैं तुम्हारे दिल की हर बात
समझ लेता हूं!!
Wife Romantic Shayari
मेरा प्यार भी तुम ही हो
इस प्यार की मीठी तकरार भी तुम ही हो…
मैं अपने दिल का हाल क्या बताऊं तुझे मेरी सांसे
और मेरे दिल की धड़कन भी तुम ही हो…
हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं
यह तो जमाना जानता है…
क्योंकि आज भी लोग
अपनी बात मनवाने के लिए
आप की कसम दे दिया करते हैं।
मेरी जिंदगी की हर खुशी तुझ ही से है
मेरे जिस्म में चल रही ये सांसे तुझ ही से है
एक पल भी रह नहीं सकता हूं मैं तेरे बिना…
इस दिल में धड़कन की ये
धक धक आवाज तुझ ही से है।
इस दिल में तुझ से बेपनाह
मोहब्बत के सिवा और कुछ भी नहीं…
अगर चाहो तो मेरे धड़कते दिल की
धड़कनों की तुम तलाशी ले सकती हो।
जहां में नजारे तो लाखों है,
मेरी नजरों का नजारा
सिर्फ तुम ही हो…
गुलशन में गुलाब की खुशबू तो है,
मगर मेरी हर खुश्बू
सिर्फ तुम ही हो…
मेरी जिंदगी का यह सफर,
वहां तक है जहां तक
सिर्फ तुम ही हो…
जब तुम हमसे रूठ जाते हो
नाराज हो जाते हो
तो कसम से टूट कर रह जाते हैं
हम क्या करें मेरी जान जो हो तुम!!
माना कि अभी हम आपसे थोड़ी दूर है
मगर कोई गम नहीं…
आपसे रोज मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ
आपकी यादें भी मेरे लिए
आपकी मुलाकात से कुछ कम नही…
वो मोहब्बत ही क्या जो करके खत्म हो जाए
मेरी चाहत तो तुझसे जिंदगी भर तक रहेगी…
लोग सात जन्मों की कसमें खाते हैं
लेकिन हमारी मोहब्बत तो जन्म जन्म तक रहेगी!!
इस अदा से न यूं आप
शरमाकर पलकें झुकाईये
आपको देखकर ये दिल
जोरो से धड़कता है
शरमा के फिर इस कदर
आपका मुस्कुराना
कहीं मेरे दिल की
धड़कन ही ना बंद कर दे!!
जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
लोग कहते हैं मेरे अंदाज कुछ बदल से गए हैं…
मेरी इन आंखों में एक चेहरा सा रहता है
लोग कहते हैं तेरे चेहरे से तेरी मोहब्बत झलकती है!!
तुझे आंखों में अपनी बसा कर रखूं..
तुझे दिल में अपने छुपा कर रखूं…
मेरी जिंदगी के लिए हम अनमोल हो..
तुम्हें सबकी नजरों से बचा कर रखूं!!
ए जिंदगी तेरे दिए हुए
हर दर्द को अब मैं सह लूंगा…
क्योंकि मेरा हमदर्द ही इतना प्यारा है कि
अब तेरे किसी दर्द का
मुझे कोई दर्द नहीं होगा!!
जिंदगी का सच्चा प्यार
मैंने मेरे जीवन साथी के लिए
बचा कर रखा है…
क्योंकि जीवन साथी जीवन में
सिर्फ एक बार मिलता है
उसके जैसा यार दोबारा नहीं मिलता!!
तुम चाहे अपने प्यार का इजहार
अपनी जुबान से ना करो
लेकिन तुम्हारी खामोश आंखे
तुम्हारे दिल की हर बात बयां करती है।
तुम दिन भर किन ख्यालों में
खोए रहते हो यह तुम्हारे दिल का
पूरा हाल बयां करती है!!
तुम मेरी जान, तुम मेरी जिंदगी हो
तुम मेरा प्यार, मेरी मोहब्बत हो
मैं तुमसे सिर्फ तुम्हारी
अच्छाइयों से ही नहीं
तुम्हारी कमियों से भी प्यार करता हूं!!
Wife Shayari in Hindi
मेरे दिल की धड़कन तुझ ही से है
मेरा प्यार, मेरी मोहब्बत तुझ ही से है
तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हें क्या बताऊं
मेरी सांसे मेरी जिंदगी बस तुझ ही से है!
सुबह की पहली किरण में, सुनहरी धूप हो
ताजा हवा में, फूलों की खुशबू हो
तुम हर सुबह जब अपनी पलकें खोलो,
उन पलकों में बस खुशियां हजार हों…
क़िस्मत से तुमसे मुलाकात हो गई
ख्वाबों में जिन्हें ढूंढा आज वह मिल गई
तुमको देख कर बस खो गए थे
हम जिस दिन से तुम मिले…
उस दिन से प्यार की शुरुआत हो गई!!
ए मेरे हम कदम…
जिंदगी के हर कदम में
जब साथ मेरे तुम हो तो
जिंदगी का सफ़र कैसा भी हो
खुशी से ही कट जाएगा।
तुम्हें देखते ही जो
आंखों से दिल में उतर गई
वह खूबसूरत सी तस्वीर हो तुम
कुछ इस तरह से किस्मत ने
हमें मिला दिया
जो मेरे मुकद्दर की तकदीर हो तुम!!
मेरे हर वक्त मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो…
मेरी इस मुस्कुराहट को बरकरार
रखना अब तुम्हारे हाथ है।
मुझे तेरा साथ…
पल दो पल के लिए नहीं
दुख और तकलीफ के लिए नहीं
सुख और खुशी के लिए नहीं
हर वक्त के लिए चाहिए।
तुमसे मिलकर तुमसे बेपनाह मोहब्बत हुई,
मेरे इस दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
यूं तो सब कुछ हासिल है मुझे जिंदगी में लेकिन…
लगता है मुझे की जिन्दगी भी तुमसे मिलकर ही मिली।
तेरी प्यारी सी मुस्कान मेरे होश उड़ा देती है..
तेरी नशीली आंखें मेरा चैन चुरा लेती है..
इतना प्यार है इस चेहरे से हमें
इसे देखकर हम सब कुछ भूल जाते हैं!!
मेरी जिंदगी में जब से तुम आए हो..
तब से जैसे खुशियों की बहार सी आ गई है।
तेरे प्यार ने हमें इस दिल में
कुछ ऐसा मकाम दिया है…
ऐसा लगता है की खुदा ने
तुमको सिर्फ मेरे लिए बनाया है!!
Love Shayari to Wife
लोग कहते हैं कि चांद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन मैं कहता हूं कि चांद का टुकड़ा नहीं
पूरा का पूरा चांद हो तुम!!
सब कुछ पा लिया है मैंने
बस तुझे पाकर मेरी जिंदगी संवर गई है
बस तुझे पाकर हर लम्हा तुम मेरे साथ रहो
यही एक तमन्ना है हम एक दूसरे से
अब कभी जुदा ना हो बस तुझे पाकर…
आप कितना ही छुपाने की कोशिश करें
इश्क छुपता नहीं छुपाने से…
अपनी मुस्कुराहट को
कितना ही दबाने की कोशिश करें
मुस्कुराहट दबती नहीं दबाने से!!
जो प्यार लफ्जों में बयां हो जाए
हम तुझे इतना प्यार नहीं करते
प्यार हम तुझे बेहिसाब करते हैं
इसीलिए हम मोहब्बत का कभी इजहार नहीं करते!!
मोहब्बत का इजहार कर देना प्यार नहीं होता,
सिर्फ किसी को देख लेने से प्यार नहीं होता,
यूं तो हजारों मिल जाते हैं प्यार का
इकरार करने वाले लेकिन जिंदगी में
हमें हर किसी से सच्चा प्यार नहीं होता!!
प्यार वह नहीं जो हर वक्त बयां किया जाए
आंखों में प्यार रख कर भी इजहार हो सकता है
लेकिन जुबान से बयां करके नुमाइश हो जाती है!!
हम उनमें से नहीं
जो मुश्किल वक्त में तुम्हें अकेला छोड़ दे
हम उनमें से हैं कि अगर दर्द तुम्हें मिले तो
आंसू हमारे निकले सांस तुम्हारी
रुके तो जान हमारी निकले
तेरी नशीली आंखों ने हमें मदहोश कर दिया है…
तेरे बिना मेरी जिंदगी कुछ अधूरी सी थी…
तूने मेरी जिंदगी में आकर
मेरी जिंदगी को पूरा कर दिया है।
मेरे इस दिल में तेरा प्यार छुपा है..
तुम मुझसे दूर ही सही
लेकिन दिल में तेरा एहसास छुपा है…
मेरी जिंदगी में तेरे आने से
मेरा हर लम्हा कुछ खास होता है!!
मेरी आंखों में, तुम रोशनी बन कर रहो…
मैं जिस्म हूं, तुम मेरी परछाई बनकर रहो…
मैं जिंदगी हूं, तुम मेरी सांसे बन कर रहो…
हम तुम कभी जुदा ना हो,
मेरे साथ बस मेरी बन कर रहो।
तेरे प्यार करने की अदा, सुभानअल्लाह
अब उस पर तेरा गुस्सा
इतना प्यारा माशा अल्लाह…
ना हमें चांद तारों की ख्वाहिश है…
ना हमें जन्नत मिले यह फरमाइश है…
मुझे बस हर जन्म में तु मिले…
खुदा से बस इतनी सी गुजारिश है।
तू मेरे सामने नहीं है
फिर भी मेरे आस-पास ही है..
जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं..
तो तुम्हें अपने दिल में ही पाता हूं
तू मेरे पास नहीं है…
लेकिन तेरा एहसास मेरे साथ है!!
तुम जबसे मेरी जिंदगी में आए हो
मुझे खुशी बेइंतहा मिली है..
बड़ी बे वजह सी जा रही थी
यह जिंदगी तेरे आने से मुझे
जीने की वजह मिली है!!
अपनी नजरों में तुझे कुछ इस तरह छुपा लूं
कि तू किसी को नजर भी ना आए अपने दिल में तुझे
इस तरह बसा लूं कि तु निकलना चाहे और
निकल भी ना पाए!!