Best 60+ Yaad Shayari in Hindi (याद शायरी)
Yaad Shayari: अब में चाहूँ तो भी तुझे भूला नहीं सकता, क्या करूँ मेरे साथ तेरी याद के वो बीते हुवे मोहब्बत के पल जो हैं। अगर आपको हमारी याद शायरी पसंद आए हो इसे जरुर शेयर करें।
Yaad Shayari in Hindi
जिंदगी में यह हुनर होना भी जरूरी है
आंसुओं को छुपाए रखना भी जरूरी है
अगर किसी की याद में छलक जाते हैं तो…
यादों को दबा के रखना भी जरूरी है!!
बीते हुए वक्त की सारी बातें…
बस यादें बनकर दिलों में रह जाती है।
चाहे कितना भी बुलाएं बीते लम्हों को
वह लम्हे लौटकर फिर कहां आते हैं…
बस यादें रह जाती है।
माना कि तुमसे मुलाकात नहीं हो पाती है लेकिन…
तुम्हें यूं ही भुला दे वैसे हम नहीं…
तुमसे दूर है तो क्या सनम…
तुम्हारी यादों में मुलाकात हो,
यह भी कुछ कम तो नहीं…
चार दिन की जिंदगी है,
हंसते हंसाते चलो,
राहों में चाहे जो कोई मिल जाए,
खुशियां बांटते चलो,
कोई याद करें ना करें,
क्या फर्क पड़ता है!!…
हमें तो आदत है सबको याद करने की,
बस सब से यूं ही प्यार बनाए रखो…
उम्र बीत जाती हैं लेकिन….
दोस्ती के वह लम्हे सदा याद रहते हैं।
सारी महफिले भूल जाती हैं लेकिन…
दोस्त के साथ बिताया हुआ
एक पल याद रह जाता है।
जिंदगी में सच्चे और ईमानदार लोग हमेशा याद रह जाते हैं…
जिनकी सोच अच्छी हो और किरदार सच्चा हो….
ऐसे लोग दिल में भी और दुआओं में भी हमेशा याद आते हैं।
सच्ची चाहते हो तो यादें कहां मिट पाती हैं…
यादों को मिटाने के लिए लम्हे नहीं सदियां लग जाती है।
जब मिलोगे तब बताएंगे…
तुम्हारी याद किस तरह से सताती है!!
ऐसा लगता है, जैसे दिल से अभी धड़कन निकल जाएगी…
आपकी याद हमें इस तरह से सताती हैं!!
हमारा साथ आपने छोड़ दिया तो कोई गम नहीं…
आप को भुलाने वालों में से हम नहीं…
माना कि अब हमारी मुलाकात नहीं होगी लेकिन
आपकी यादें मेरे पास इतनी है कि वह मुलाकातों से कम नहीं।
जब तक जिंदा हैं,
तब तक तुम्हें याद करते रहेंगे…
जिस दिन हम तुम्हें याद ना करें,
उस दिन समझ लेना,
खुदा ने हमें याद कर लिया है।
बात बनाने के लिए तो,
दूरियां मिटानी भी पड़ती हैं….
माना की सबके पास वक्त नहीं होता,
लेकिन वक्त निकालना भी पड़ता है…
अगर कोई हमें याद ना करें तो…
उन्हें call या msg करके अपनी
याद दिलानी भी पड़ती है।
इस प्यार का भी,
अजीब सा फसाना है।
अगर हो जाए,
तो बातें लंबी…
अगर प्यार टूट जाए,
तो यादें लंबी….
Shayari on Yaad in Hindi
जब कभी जिक्र मोहब्बत का हो तो…
तुम्हारी याद ना आए !!
सनम बनकर दिल तोड़ा है तुमने मेरा…
तो क्या होठों पर शिकवा ना आए!!
ना वो आ पाते हैं…
ना हम उनके पास जा पाते हैं…
दर्दे दिल का हाल क्या सुनाएं यारों…
खोए हुए हैं उनकी यादों में कुछ इस तरह की
बस उन्हें याद किए हम जाते हैं…
जिंदगी में कभी कभी तलाश खत्म हो जाती है,
उम्मीदें खत्म हो जाती है, अहसास खत्म हो जाते हैं,
अगर जहन में कुछ रह जाता है तो,
वो सिर्फ यादें ही हैं जो रह जाती है!!
मैं उन रिश्तो की तरह नहीं कि
जब मतलब हो तभी याद करूं
तुम चाहे मुझे याद करो या ना करो लेकिन
मैं हर रोज तुम्हें दिल से याद करता हूं।
माना कि गुजरा हुआ वक्त लौटकर नहीं आता….
लेकिन यादें तो अपनी है साहब…
यह हमेशा हमारे साथ ही रहती है!!!
वक्त दोबारा नहीं आएगा तो क्या…
यादें तो हमेशा मेरे साथ है।
जिंदगी में जब जीने की कोई वजह ना मिले…
तो गुजरी हुई यादों को अपना सहारा बना लेना चाहिए!!
बीता हुआ वक्त हमारे हाथ में नहीं तो क्या हुआ…
बीती हुई यादें तो हमारे पास है!!
प्यार में कुछ हाल ऐसा कर दिया की
चाह कर भी खुद की याद नहीं रहती और
ना चाह कर भी हर पल तेरी ही याद रहती है!!
दिल की हर धड़कन से हर पल बस ये एक ही आवाज आती है…
कि हमें हर पल तुम्हारी याद आती है…
अब तो यह धड़कन भी हम से पूछने लगी है कि…
जितना हम तुम्हें याद करते हैं….
क्या तुम्हें भी हमारी इतनी याद आती है!
जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाओ कि…
लोग तुम्हें याद करने पर मजबूर हो जाए
किसी को अपनी याद दिला कर जीने में क्या मजा!!
मजा तो तब है जब लोग तुम्हें याद किए बगैर रह ना पाए…
यादें क्या होती है यह उनको क्या पता जो कभी याद ही नहीं करते!!
यादों की अहमियत पूछनी है तो उनसे पूछो….
जिन्होंने यादों को ही अपने जीने का सहारा बना दिया है!!
अब तुम मेरे पास नहीं,
बस तेरी यादें मेरे साथ है,
तेरे पास होने का कोई एहसास नहीं,
लेकिन फिर भी हमने यादों में
तुम्हें पास रखा है।
यादों में तेरी खोकर
बैठा रहता हूं यारों के साथ!!
तुझे अपनी यादों में लाकर
बस तेरी मेरी कहानीयां
यारों को सुनाता रहता हूं!!
इश्क सच्चा हो तो फासलों से कुछ फर्क नहीं पड़ता!!
इश्क निभाने के लिए तो यादें भी काफी होती है!!
दिल को थोड़ी तसल्ली दे देता है
वो तेरा अपनी जुबान से “Miss you” कह देना
जानता हूं मैं भी ये झूठ है लेकिन..
काफी है तेरा मुझे इतना याद कर लेना!!
अगर हमें प्यार सिर्फ जिस्म का होता तो
हम कईयो से वादे कर चुके होते…
यूं जिंदगी काटने के लिए…
तेरी यादों का सहारा ना लिया होता!!
तुम्हारी हल्की सी दोस्ती,
हमने प्यार समझ ली,
तुम्हें याद करके जीना,
अब हमने जिंदगी समझ ली,
तुम्हारा नाम दिल से मिट जाए,
यह तो हो ना सकेगा,
चाहेंगे तुम्हें जिंदगीभर,
अपनी दर्द भरी यादों में भरकर!!
Yaad Shayari 2 Line
तुमसे बातें….
मुलाकातों में तो ना सही…
लेकिन “यादों” में हर पल
तुमसे बातें होती है!!
तुम साथ नहीं मेरे तो क्या हुआ…
तुम्हारी यादें तो मेरे साथ है।
माना कि तुम्हारी मोहब्बत अधूरी थी तो क्या हुआ…
तुम्हारी यादें तो पूरी मेरे साथ है!!
काश कि थोडी वफा तुमने भी निभा दी होती…
तो आज जिन्दगी मेरी भी पुरी होती!!
अब तू नहीं तेरी यादें है…
और जिंदगी तन्हा अधूरी है।
उनको लगता है कि
हम उन्हें भूल चुके हैं…
मगर यह तो मेरा दिल ही जानता है
कि आज भी उसकी यादों में
हम हर पल खोए रहते हैं!!
Teri Yaad Shayari
आंखें बंद करने से
तुम दीखना तो बंद हो जाते हो…
लेकिन उन यादों का क्या करूं…
जिसमें तुम हर पल नजर आते हो!!
तुझसे दूर रहकर कैसा हूं मैं
यह तो तू ना पूछ भूल जाऊं मैं तुझे
मुझ से यह उम्मीद ना रख
यादों में तेरी जी रहा हूं अब
बस इन्हीं यादों के सहारे
जिंदगी भी काट लूंगा!!
बारिश की बूंदे जब भी आती है,
मौसम सुहाना तो कर जाती है,
लेकिन साथ ही साथ,
तेरी यादें भी लेकर आती हैं,
बारिश आते ही हम तेरी,
यादों में भी भीग जाते हैं!!
तूने मुझ से भले ही रिश्ता तोड़ दिया हो लेकिन
तेरी यादों का अटूट रिश्ता अभी भी दिल से बना हुआ है!!
माना की बातें अब हमारी हो नहीं पाती
लेकिन खयालों से तेरा रिश्ता भी नहीं बना हुआ है!!
इस कदर अनजान बनकर
उन्होंने मुझे गैरों की तरह देखा
ऐसा लग रहा था कि…
उसे याद ही नहीं कि
उसने कभी मुझसे मोहब्बत की थी!!
यूं तो अकेलेपन से कोई डर नहीं मुझे…
लेकिन जब यादें चारों तरफ से घेर लेती है…
तो जीना मुश्किल हो जाता है!!
अब तो जब भी मिलते हैं ऐसा लगता है कि
वक्त कुछ “खामोश” सा हो गया है
कहने को बातें तो हजारों होती है…
लेकिन सारी बातें “यादों” में छुपी रहती है।
ए दिले नादान…
तू मत कर याद उन्हें
तेरे याद करने से उन्हें
कोई फर्क नहीं पड़ता
वह बड़े लोग हैं अपनी फुर्सत में
याद करते हैं!!
अब तो बस तन्हाई है
और तेरी यादें साथ है
कीससे तेरी बातें करें हम
इन तन्हा रातों में…
चांद में तुझे देख कर
तेरी यादों में जी लिया करते हैं!!
जब याद तेरी आती है
तो मन भारी सा हो जाता है
दिल और दिमाग कुछ काम नहीं कर पाते
बस पड़े रहने का मन करता है!!
याद तुम्हें जब मेरी आएगी
रो रो कर तुम्हें तड़पाएगी
चाहे कितनी ही कोशिश कर लो
मुझे भूल जाने की लेकिन…
याद रखना तुम भूल नहीं पाओगी!!
सोचता तो हर बार हूं कि
तुम्हें याद ना करूं…
लेकिन इसी याद ना करने की
बात में भी तो तुम्हारी याद ही आ जाती है!!
मेरी हर सांस में तेरी याद बसी है
कैसे कह दूं कि यह जिंदगी बुरी है!!
माना कि तुम्हें प्यार नहीं था
पर मुझे तो था अब तू
साथ नहीं ना सही
तेरी यादें तो साथ है
उन्हीं के सहारे में अपनी
पूरी जिंदगी गुजार दूंगा!!
आज हम हैं लेकिन….
कल हमारी बातें होंगी।
जिंदगी गुजर जाएगी लेकिन…
साथ बीती हुई यादें होंगी।
यह जिंदगी और तेरी यादें दोनों की
आदतें कुछ एक जैसी ही है…
कभी फूलों सी खुशबू बिखेर देती है..
तो कभी कांटों सी चुभ जाती है!!
नज़र आ रहा है,
तुम्हारा बदलना अब हमें भी…
लेकिन अगर हम बदल गए,
तो सिर्फ यादें बनकर रह जाएगा,
यह प्यार तुम्हारा हमारा….
तुम अपने साथ हमारी
नींदे चुरा कर ले गए हो
तुम्हें याद करते करते
आंखों ही आंखों में रातें बीत जाती हैं!!
अन्य पढ़ें