200+ Mothers Day Quotes in Hindi (माँ के लिए स्टेटस) 2023

Mothers Day Quotes in Hindi: इस जिंदगी में सब लोगों के कर्जे तो चुका सकते है, लेकिन जो सबसे बड़ा कर्ज जो की हमारी माँ का कर्ज होता है वो हम कभी नहीं चुका सकते। दुनिया में माँ की जगह कोई नहीं ले सकता। आज हम आपके लिए ले कर आए है माँ कोट्स। इसे आप अपनी माँ के साथ इस Mother’s Day पर जरुर शेयर करें।

Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Messages in Hindi

दुनिया में एक स्त्री को भी
अच्छी स्त्री तभी माना जाता है।
जब वह एक अच्छी माँ बन जाती है।

Mothers Day Messages in Hindi

किसी “5 स्टार होटल” की रोटी में
वह स्वाद नहीं आता।
जो मेरी माँ के हाथ की
बनाई रोटी में होता है।

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

जो खुद रो कर बात मनवा ले,
वह होती हैं प्रेमिका और
जो रुला कर
खुद रो दे वह होती है माँ।

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत
सिर्फ माँ ही होती है।

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

9 महीने अपने पेट में रखती है,
सांसो से अपनी सांस देते हैं,
खाने में से आधा खाना हमें देती है,
वह और कोई नहीं वह माँ ही होती है।

Mother's Day shayari

वैसे तो दुनिया बहुत बड़ी है, साहब…
लेकिन माँ की ममता के आगे
यह दुनिया भी छोटी पड़ जाती है।

Mother's Day shayari

घर में उसे कभी कोई कमी नहीं होती है।
लेकिन माँ हमेशा बच्चों के प्यार की भूखी होती है।

Mother's Day shayari

एक बात हमेशा याद रखना
माँ कभी अपनी उम्र से बूढ़ी नहीं होती।
लेकिन हमारी चिंता करके
वह जरूर बूढ़ी हो जाती है।

Mother's Day shayari

माँ एक ऐसी डॉक्टर है।
जीसे किसी डिग्री की जरुरत नहीं है।

Mother's Day shayari

जब बात मेरे माँ के प्यार की आती है।
तो पूरी दुनिया भी कम पड़ जाती है।

Mothers Day Status in Hindi

खाना बनाते वक्त तो
उसके हाथ कई बार जले होंगे।
लेकिन उसने कभी जली हुई रोटी
मेरे हिस्से में नहीं रखी।

Mothers Day Status in Hindi

जब चैन की नींद सोनी हो,
तो सिर्फ एक ही जगह है और
वह है माँ की गोद।

Quotes on Mother Day in Hindi

Mothers Day Status in Hindi

जिंदगी में सबसे Strong
वही लोग होते हैं जो
माँ के बगैर रहते हैं।

Mothers Day Status in Hindi

बिन माँगे प्यार मिले
ऐसी उम्मीद तो सिर्फ
माँ से ही की जा सकती है।

Mothers Day Status in Hindi

करोड़ों का बेड हो फिर भी
वो चैन की नींद नहीं आती,
जो सिर्फ माँ की गोद में
सर रखने से आ जाती है।😔😘

mother's day syari

जिंदगी में जो कभी
हमसे खफा नहीं होती,
वह माँ ही होती है।

mother's day syari

सुबह घर में जब तक
माँ नहीं जगती, ऐसा लगता है
जैसे सुबह ही नहीं होती।

mother's day syari

जिंदगी देने वाली भी माँ है,
पहली शिक्षक भी माँ है,
पहली दोस्त भी माँ है,
माँ से बड़ा कुछ नहीं है।



Life Status

Maa Shayari And Quotes Hindi

Love Shayari


mother's day syari
mother’s day syari

एक औरत कमजोर और
बेबस हो सकती है।
लेकिन एक माँ कभी कमजोर और
बेबस नहीं होती है।

mother's day syari

जिंदगी में मिलने को तो
लाखो लोग मिल जाते हैं।
लेकिन माँ जैसा कोई नहीं मिलता।

emotional mothers day quotes in hindi

जो अपने घर से दूर रहते हैं,
माँ से बिछड़ कर रहते हैं ,
वही जानते हैं कि, माँ क्या होती है
और माँ से बिछड़ना क्या होता है?

emotional mothers day quotes in hindi

हर कोई आप को समझे…
इस दुनिया में ऐसा नहीं होता,
क्योंकि हर कोई माँ जो नहीं होता!

emotional mothers day quotes in hindi

मेरी माँ भले पढ़ी-लिखी नहीं है,
लेकिन… जिंदगी को पढ़ना
मुझे उसी ने सिखाया है।

emotional mothers day quotes in hindi

भगवान को जब इस धरती पर
प्यार को साकार करने का मन हुआ होगा,
इसीलिए उसने माँ का सृजन किया होगा।

Mother’s Day Hindi Quotes

emotional mothers day quotes in hindi

जिस इंसान के पास माँ जैसी दौलत होती है,
वह इंसान कभी गरीब नहीं हो सकता।

mother's day quotes in hindi

इस दुनिया का सबसे सुंदर और
मधुर गीत सिर्फ “माँ की लोरी” है।

mother's day quotes in hindi

इस दुनिया में एक “माँ” ही ऐसी शख्स है,
जिसे कभी देर नहीं होती।

mother's day quotes in hindi

उसके पास फेसबुक नहीं है,
फिर भी वह हमारा
जन्मदिन याद रखती है,
और वह है “माँ”

mother's day quotes in hindi
Mother’s Day wishes

इंसान अगर खुद को बेच भी दे…
फिर भी अपनी “माँ का कर्ज”
कभी अदा नहीं कर सकता।

mother's day quotes in hindi

न जाने क्या जादू होता है,
माँ की एक फूंक में कि सारी चोट का
दर्द ही गायब कर देती थी।

quotes on mother day in hindi

किस्मत वाले होते हैं वह लोग,
जिनके पास माँ होती है,
और माँ के हाथों का खाना भी नसीब होता है।

quotes on mother day in hindi

सच्चे प्यार की उम्मीद कभी
इस दुनिया से मत रखना, क्योंकि…
सच्चा प्यार सिर्फ “माँ” ही करती है।

quotes on mother day in hindi

माँ ने हमेशा मुझे दूसरों की
गलतियों को नजर अंदाज कर के
उसे माफ करना सिखाया है।

quotes on mother day in hindi

“दम” तोड़ देती है “माँ की ममता” जब बच्चे कहते हैं…
कि “माँ” तूने मेरे लिए किया ही क्या है!?

quotes on mother day in hindi

इस दुनिया में जो माँ का नहीं हुआ,
सच मानो वह कभी किसी का नहीं हो सकता।

mother's day hindi quotes

“माँ” के बगैर की जिंदगी मतलब…
“धड़कन” के बिना “दिल”

mother's day hindi quotes

कहते हैं कि दुनिया में
पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता।
तो फिर लोग माँ का प्यार कैसे भूल जाते हैं?

mother's day hindi quotes

जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।
जो बच्चे के बिन कहे सब कुछ समझ जाती हैं।

mother's day hindi quotes

दुनिया में हर रिश्ते का व्यापार होता है।
मुफ्त में तो सिर्फ माँ का प्यार ही मिलता है।

mother's day hindi quotes
Mothers Day Messages in Hindi

बड़े बनना अच्छी बात है।
लेकिन उनके सामने नहीं
जिन्होंने हमें बड़ा किया है। लव यू माँ

mothers day quotes hindi

जिंदगी के हर दर्द की और
हर सुकून की बस एक ही दवा है
और वह है माँ।

mothers day quotes hindi

पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?
माँ के जैसी रोटियां कोई बना ही नहीं सकता।

mothers day quotes hindi

वो खुद भूखी रह लेगी, लेकिन
अपने हिस्से की रोटी भी
अपने बच्चों में बांट देगी।
ऐसी होती है माँ

mothers day quotes hindi

कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।
ए माँ बस तेरे आंचल की छांव
सर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।

mothers day quotes hindi

दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।
माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।

Happy Mother’s Day Quotes Hindi

mother day quotes in hindi

कितनी अजीब बात है ना!
तकलीफ आते ही मुंह से
पहला शब्द माँ ही निकलता है।

mother day quotes in hindi
Mother’s Day shayari

सच कहती थी माँ की
जब तक मैं हूं तब तक कर ले मनमानी
बाद में पता चलेगा कि जिंदगी क्या है?

mother day quotes in hindi

जिंदगी में चैन की सांस यानी माँ।
तपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ।

mother day quotes in hindi

जिंदगी की पहली और आखरी गुरु माँ ही होती है,
क्योंकि उन्हीं ने हमें अपने खून से सींचा होता है।

mother day quotes in hindi

जब कभी भी हम तकलीफ में होते हैं,
तो हमारा दर्द सिर्फ माँ ही महसूस कर सकती है।

Mothers Day Shayari

जिंदगी में माँ वह शख्स है।
जो हमें खुश करने के लिए
खुद को दुखी होना पड़े
तो एक बार भी नहीं सोचती।

Mothers Day Shayari

हम चाहे कभी-कभी माँ पर गुस्सा हो जाते हैं।
लेकिन माँ हमेशा प्यार ही बरसाती रहती है।

Mothers Day Shayari

जिंदगी में सब का प्यार रंग बदलता है,
लेकिन एक माँ का प्यार ही है
जो कभी नहीं बदलता।

Mothers Day Shayari
Mothers Day Status in Hindi

मम्मी होना एक बायो लॉजिकल प्रोसेस है।
लेकिन माँ होना एक इमोशनल
रिस्पांसिबिलिटी (भावनात्मक जिम्मेदारी) है।

Mothers Day Shayari

इस जहां के सारे दुख
जिस दिल में समा सकें,
वह है माँ का दिल❤💗

Heart Touching Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Status 1

वैसे तो दुनिया में पैसों से
सब कुछ खरीदा जा सकता है।
लेकिन “माँ” की “ममता”
किसी कीमत पर नहीं खरीदी जा सकती।

Mothers Day Quotes Hindi

दुनिया में कोई भी “रिश्ता” भले ही
कितना अच्छा हो लेकिन…
वह “माँ” की “जगह” कभी नहीं भर सकता!!

Mothers Day Quotes in Hindi

दुनिया का सबसे छोटा शब्द
“माँ” है लेकिन.. इस छोटे से शब्द में ही
“सच्ची भावनाएं” भरी हुई है।

Mothers Day Quotes in Hindi

माँ और संतान दोनों की
एक उम्र तो नहीं हो सकती लेकिन….
बच्चे के जन्म के साथ ही
माँ का जन्म होता है क्योंकि…
जब तक बच्चा पैदा ना हो तब तक
कोई भी औरत “माँ” नही कहलाती।

Mothers Day Shayari

हजारो फूल चाहिए माला बनाने के लिए,
हजारों बूंदे चाहिए एक समंदर बनाने के लिए, लेकिन…
बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए एक “माँ” ही काफी है।

Mothers Day Shayari in Hindi

एक “माँ” के बगैर बच्चों का 👶👨
संसार ही सुना हो जाता है।😔

Hindi Mothers Day Quotes

“माँ” की कभी मृत्यु नहीं होती।
“माँ” की ममता हमेशा “धड़कन” बनकर
संतानों के “दिल” में धड़कती है।

Mothers Day Status Hindi

धूप भी तब कहां कुछ कर पाती हैं!
जिस बच्चे पर “माँ” का साया हो।

Mothers Day Status

जब हमें “बोलना” भी नहीं आता था।
तब भी “माँ” हमारे “दिल की बात” समझ ही जाती थी।

Mothers Day Shayari

पूरी दुनिया को आजमा कर देख लो…
सीवाय “माँ” के इस दुनिया में
कोई भी “अपना” नहीं बनेगा!

Mother’s Day Quotes in Hindi

Mothers Day From Daughter Hindi

आपकी उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन…
आपको एक “बच्चे” होने का एहसास
सिर्फ एक ही व्यक्ति कराती हैं
और वह है “माँ”

Mothers Day Status Hindi

दुनिया में “हाल-चाल” तो सभी पूछ लेते हैं,
लेकिन “ख्याल” तो सिर्फ “माँ” ही रखती है।

Quotes For Mothers Day Hindi

मैं जब भी आंखे खोलू
तो सामने चेहरा मेरी “माँ” का हो,
आखें बंद करू
तो सपनों में सिर्फ मेरी माँ हो,
मैं अगर मर भी जाऊं
तो कोई गम नहीं
बस कफन मेरी “माँ का दुपट्टा” हो।

Mothers Day Shayari

मेरी प्यारी माँ
तू ही मेरी Friend,👫
तू ही मेरा love 😘
तू ही मेरा Heart ❤️
तू ही मेरी life👸💖
तू ही मेरा World 🌍
“l Love you Maa”

Mothers Day Shayari Hindi

अगर उंगली कट जाए तो खून की धार निकले,
खून की हर एक बूंद में माँ का उधार निकले,
अगर सात जन्मों की पूंजी भी लगा दूं
उसे चुकाने में, फिर भी मेरी “माँ”
तू ही मेरी “लेनदार” निकले।

Hindi Mothers Day Status

“माँ” की खुशी जीत लो
सब कुछ जीत जाओगे…
वरना सिकंदर की तरह
सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।

Quotes on Mother Day in Hindi

Mothers Day Quotes in Hindi

मेरी दुनिया बहुत छोटी है!
वह “माँ” से “शुरू” होकर
“माँ” में ही “सिमट” जाती है।

Mothers Day Quotes in Hindi

मैंने जिंदगी में जो पहला शब्द
बोलना सीखा वो था “माँ”
बचपन में जब साइकिल पर से
गिर कर रोया तब भी बोला “ओह माँ”
Love 😘 you “MAA”

Hindi Mothers Day Status

मेरे लिए मेरी माँ क्या क्या है?
माँ खुशी है 😀
माँ प्यार है 😍😘
माँ हिम्मत है 💪💪
मा दोस्ती है 👫👭
माँ सुकून है 😔😊😗
माँ जान है 💞💖
माँ नहीं तो कुछ नहीं है।💔💔

Mothers Day Status In Hindi

कोई अगर पूछे कि माँ मतलब क्या??
तो कह देना कि जिसे तुम्हारी चिंता
तुमसे ज्यादा हो
वही “माँ” है।

Emotional Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Status In Hindi

लोग कहते हैं कि “प्रेम अंधा होता है”
हां प्रेम अंधा ही तो होता है क्योंकि…
एक “माँ” ही अपने बच्चे को
देखे बगैर उसे प्यार कर बैठती है!
इसीलिए प्रेम अंधा होता है।

Mothers Day Status
Mom Love Shayari

बचपन में अपने भाई बहनों के साथ
झगड़कर कहते थे की “माँ मेरी है।”
काश… यही बात बच्चे तब भी करें
जब माँ का बुढ़ापा होता है और
उसे हमारी सख्त जरूरत होती है।

Mothers Day Quotes Hindi

मेरी माँ के चरणों में ही
मेरे चारों धाम है।
माँ की सेवा कर लो,
चारों धाम की यात्रा यही सफल हो जाएगी।

Mothers Day Status Hindi

अपनी साड़ी के पल्लू से
वह रुपए बांध कर रखती थी।
मेरी माँ भी ना गजब की
🏧 ATM थी।

Mothers Day Status Hindi

भाई…. खाने में स्वाद को तो
अब आना ही है, क्योंकी वह खाना
मेरी माँ के हाथों से जो बना हुआ है।😋😘

Mothers Day Shayari

बिगड़े हुए हाथोंको साफ करने की
सबसे आसान जगह है!……
“मम्मी की साड़ी का पल्लू”😜😘😜😘
“Love you maa”

Mothers Day Shayari

दुनिया की सबसे सुकून भरी जगह😌
“माँ की गोद” और
“सर पर माँ का हाथ”🙌🙌

Special Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Quotes Hindi

हजार बार भगवान की पूजा करोगे
तो भी शायद “माँ” नहीं मिलेगी, लेकिन
जीते जी एक बार “सच्चेदिल” से
“माँ” की पूजा कर लोगे
तो “भगवान” जरूर मिल जाएंगे।

Mothers Day Status In Hindi

यूं Status में और Story में “Love You Maa”😘😘
लिख देने से कुछ नहीं होता,
अगर माँ को सच में
अपना प्यार महसूस कराना है,
तो उन्हें अपना समय देकर प्यार दो।

Mother’s Day Quotes From Daughter

Mothers Day Shayari Hindi

मंदिर में रहने वाले भगवान की पूजा करने से अच्छा है,
जो घर में हर पल तुम्हारी फिक्र में लगी रहती है,
उस माँ की पूजा कर लो…
सच मानो…..
भगवान भी खुश हो जाएंगे

Mothers Day From Daughter In Hindi

जिस तरह फूल दोबारा नहीं खिलते,
उसी तरह जन्म भी दोबारा नहीं मिलता।
हजारों लोग तो मिल जाते हैं लेकिन …
जन्म देने वाली माँ दोबारा नहीं मिलती।

Mothers Day Quotes Hindi

ईश्वर तो फिर भी इस जगत के लिए एक “कल्पना” है,
जबकि माँ एक “हकीकत” है।
ईश्वर तो “निराकार” है ,
लेकिन माँ “साकार” है।
ईश्वर पर तो हमारी “श्रद्धा” है,
लेकिन माँ हमारे लिए “साक्षात्कार” है।

Mothers Day Shayari 2022

दुनिया के सारे रिश्तो को संभालने के लिए
हमें कोई ना कोई कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन..
“माँ” का एक ऐसा रिश्ता है जो हमें मुफ्त में मिलता है।

Mothers Day Shayari 2022

जब कभी AC में बैठ कर ठंडक महसूस करो तो समझ लेना…
“यह मेरे माँ-बाप के पसीने की है ठंडक है।”

maa status hindi
माँ की मुस्कान पर शायरी

माँ कैसी भी हो लेकिन…
एक बात हमेशा याद रखना।
वह कभी अपनी संतान का बुरा नहीं चाहती।

hindi maa status

“माँ तुम नहीं समझोगी “
यह बात बोलने से पहले 1000 बार सोच लेना…
कि जब तुम्हें बोलना तक नहीं आता था
तब बिना बताए तुम्हारी “हर बात माँ समझ लेती थी।”

status for maa in hindi

माँ… मुझे ज़िंदगी में कामयाबी पाने के लिए…
“तेरा हंसता चेहरा” और “तेरा आशीर्वाद” ही काफी है।

Mothers Day status in Hindi

कोई रोजे रखता है,
तो कोई उपवास करता है,
तो कोई मन्नते माँगता है, लेकिन
दुआएं उन्हीं की कबूल होती है,
जो माँ को हर हाल में अपने पास रखता है।

Mothers Day Wishes in Hindi

यूं तो मैं मरने से नहीं डरता….
लेकिन माँ के बगैर जीने से बहुत डर लगता है!!

 Happy mothers Day Images in Hindi

ए मेरे दोस्त..
“माँ की दुआएं” वक्त तो क्या….
किस्मत भी बदल देती है!!

Latest Mothers Day Quotes in Hindi

रुलाना हर किसी को आता है और
मनाना भी सब कोई जानता है।
लेकिन, रुला कर जो खुद रो पड़े
वह सिर्फ “माँ” ही होती है।

Mothers Day Quotes 2022

कभी भी किसी माँ को यह कहते नहीं सुना कि….
बेटा मुझे खुश रखना,
बेटा मेरा ख्याल रखना।
उसे हमेशा यह कहते ही सुना है…
बेटा तू हमेशा खुश रहना,
और अपना ख्याल रखना।

Mothers Day Status 2022

माँ मेरे लिए तो बस….
तेरे होठों पर हमेशा मुस्कान
बनी रहे यही जरुरी है।
फिर चाहे उसके लिए मुझे
कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
बेटे शायद अपनी माँ को
इसलिए ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि….
इस दुनिया में एक माँ ही ऐसी औरत है
जो उन्हें कभी दुखी नहीं करती।😉😇

Happy Mothers Day Quotes 2022

दुनिया की सारी खुशी एक तरफ
मेरे माँ के चेहरे की मुस्कुराहट एक तरफ😘
“Love you maa”

Mothers Day Wishes in Hindi
mother’s day syari

तपती दोपहर में
प्यार से बुला कर मुझे सुलाने वाली
“माँ की गोद” आज मुझे बहुत याद आती है।
“Love you maa” 😥😥😘😘

Mothers Day Wishes in Hindi 2022

ए माँ तेरे प्यार के आगे,
सारी दुनिया छोटी पड सकती है लेकिन..
तेरा आंचल कभी छोटा नहीं पड़ता।

Mothers Day Status 2022

जब भी यह दिल सच्चे प्यार के लिए तड़पता है।
कसम से माँ मुझे सिर्फ तेरी ही याद आती है।
“Love 😘 You maa”

Mothers Day Status In Hindi

वैसे तो यह दुनिया बहुत बड़ी है साहब…
लेकिन माँ की ममता के आगे
यह दुनिया भी छोटी पड़ जाती है,
माँ के प्यार से बड़ी कोई दुनिया नहीं होती।
“Love you maa”

Mothers Day Status 2022

“माँ की कद्र” जीते जी कर लो..
वरना बाद में “अफसोस” के अलावा
तुम्हारे पास कुछ नहीं बचेगा।

Mothers Day Quotes in Hindi 2022

हां…मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता!
क्योंकि… मैंने प्यार करना अपनी “माँ” से जो सीखा है।

चलते, फिरते, बातें करते,
हर बार मैंने अपनी माँ की आंखों में
बस दुआएं ही देखी है।
मैंने स्वर्ग तो नहीं देखा!
लेकिन हां… मैंने मेरी माँ को देखा है।

“Mother” याने कि “माँ”
इस में से अगर M निकाल दे,
तो सिर्फ other रह जाता है।
उसी तरह रिश्तो में भी
एक “माँ” के सिवा
सारे रिश्ते “other” ही होते हैं।

मेरी माँ के कदमों में भी पता नहीं क्या जादू है?
जितना अपने सर को उसके कदमों पर झुकाता हूं,
उतना ही मैं ऊपर उठता जाता हूं।

माँ एक ऐसी बैंक है,
जिसमें हम अपने कई दुख जमा करा लेते हैं,
लेकिन फिर भी उस दिल से
हमेशा सुख ही निकलता है।😘
“Love you maa”

माँ जबसे तुझसे दूर हुआ हूं,
मुझे तेरी बातों के सिवा कुछ याद ही नहीं आता,
बस तेरी ही यादों में रहता हूं।
“Love you maa😘😘”

इस दुनिया में गलतियां निकालने वाले
तो हजारों मिलेंगे, लेकिन…
गलतियों को माफ कर कर
हर बार गले लगाने वाली
“माँ” कभी नहीं मिलेगी।

इस दुनिया में और कहीं स्वर्ग है या नहीं
यह तो पता नहीं, लेकिन…
मैं तो यह मानता की
मेरी “माँ के चरणों” में ही “स्वर्ग” है।

हे ईश्वर…
आपसे बस यही प्रार्थना है कि..🙏🙏
कभी कोई घर🏠 माँ के बिना ना हो,
और कोई माँ🙍 घर के बगैर ना हो।

जिस माँ की परवाह उसकी औलाद करती है,
उस “माँ” से “खुशकिस्मत” और
“अमीर” तो महेलों में रहने वाली
राजमाताएं भी नहीं होती है।
“Love you maa”😘😘

कौन कहता है कि बचपन लौट कर नहीं आता।
कभी माँ की गोद में सर रखकर सो कर तो देखो…
बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।

धरती के ऊपर जो पूरा छाया हुआ है,
उसे “आसमां” कहते हैं।
इस धरती पर जिसके प्यार का कभी अंत नहीं,
उसे “माँ” कहते हैं।

एक बच्चे से पूछा बेटा स्वर्ग मतलब क्या?
उसने खुश होकर जवाब दिया
“स्वर्ग मतलब 😌😌 मेरी मम्मी की गोद”

बचपन में जब कभी हम गिर जाए,
चोट लगे और रोने लगे तो…😥😩
माँ की एक हल्की सी चपेट जमीन को मारना 👋👋
उससे हमारा दर्द ही गायब हो जाता था और
मुस्कुराहट वापस आ जाती थी।😳😀
“Love you maa”

हमें अगर पैंट की “बेल्ट” भी “टाइट” होती है,
तो उसे “बर्दाश्त” नहीं करते और निकाल देते हैं।
उस “माँ” को कैसा लगा होगा जिसने “9 महीने” तक
हमें अपने “पेट में छुपा कर” रखा होगा।

इस दुनिया में सबसे पहली शिक्षक “माँ” होती है,
जो हमें “जन्म” के साथ साथ ही “संस्कार” भी देती है।

अच्छे समय में तो सभी साथ देते हैं लेकिन…
जिंदगी में जब भी बुरा वक्त होता है,
उस वक्त सिर्फ माँ ही हमारे पास होती है।

माँ संवेदना है,
माँ एहसास है,
माँ भावनाएं है,
माँ प्यार है,
माँ विश्वास है,
माँ शक्ति है,
माँ जिंदगी है,
माँ सब कुछ है।

अगर आप इस सृष्टि के सृजनहार को ईश्वर मानते हो…
तो जरा यह भी सोचना कि
आपका सर्जन भी कीसी ने किया है।
और वह “माँ” है।

माँ पहले जब भी आंसू आते थे,
तो तुम्हारी याद आती थी लेकिन…
अब तुम्हें याद करके ही आंसू आ जाते हैं।

माँ के साथ 5 मिनट दिल खोल कर बात कर लेने से
ऐसा Feel होता है, कि जैसे सारी Problem Solve हो गई हो।😘😊😌

माँ कहती है कि…
“अहंकारी” हमेशा दूसरों को झुका कर आनंद लेता है।
लेकिन “संस्कारी” हमेशा खुद झुक कर आनंद लेता है।

यूं तो सब की नौकरी में एक बॉस होता है,
लेकिन मम्मी की घर की नौकरी में
घर में ना जाने कितने ही बॉस होते हैं,
जो अपना हुकुम छोड़ते जाते हैं!

माँ की नौकरी भी अजीब है,
परमानेंट नौकरी है,
और सैलरी भी कुछ नहीं।
सबका काम करने के बाद भी
ना दाम मिलता है,
ना नाम मिलता है,
बस काम ही काम मिलता रहता है।
ना कोई प्रॉफिट और ना कोई फंड ,
ना ही कोई मेडिक्लेम ,
फिर भी वह सब के पीछे अपना आप खोती जाती है।

कितनी अजीब बात है…
माँ इतनी सम्मानीय होती है, लेकिन
फिर भी अधिकतर बच्चे माँ को
“तू” करके ही बुलाते हैं।
ना “तुम” ना “आप” ?
यहां तक कि “बाप” को भी “आप” कहते हैं लेकिन माँ को “तू ?”
ऐसा क्यों!!??

जिंदगी में हालात कैसे भी बदल जाए लेकिन ….
अगर किसी का प्यार ना बदले तो वह है, “माँ का प्यार”
Love you maa😘❤💖

इश्क में जान लुटाने वाले
आशिक तो बहुत देखे हैं।
लेकिन काश……
कोई “माँ” के उस प्यार की भी
“कदर” कर लेता जो तुम्हें
बिना “स्वार्थ” प्यार करती है।

बच्चों को खुश रखने के लिए,
वह अपने सारे गम भूलाकर जीती रहती है, “वह है माँ”
हम उस पर कितना भी गुस्सा करें, लेकिन
वह हम पर प्यार ही बरसाती रहती है ,
“वह है माँ”

औलाद चाहे साथ छोड़ कर चली जाए लेकिन…
फिर भी उसे हमेशा “खुश रहने” और
“सुखी रहने” का ही “आशीर्वाद” देती है।
“Love you maa”

“माँ”
दुनिया का वह शब्द जिसे सुनते ही
“दिल” में “सुकून”,
“आंखों” में “प्यार” और
“चेहरे” पर “मुस्कुराहट” आ जाती है।
Love you maa😘😘

तपती गर्मी में ,
पंखे की ठंडक देता है माँ तेरा पल्लू… सर्दियों की ठंड में ,
गर्माहट का अहसास देता है माँ तेरा पल्लू..
मेरे आंसुओं को भी यह कहां बहने देता है,
अपने आप में समा लेता है माँ तेरा पल्लू…

इस भागती हुई जिंदगी में, जब मन
बहुत अशांत और बेचैन होता है, तो
माँ के सर पर हाथ फेर देने से ही, सारी
बेचैनी हट जाती है और चैन की नींद आती है।
लव यू माँ😘

माँ एक ऐसी डॉक्टर है,
जिसके पास कोई डिग्री नहीं है।
फिर भी हमारा पूरा हाल-चाल,
वह हमें देख कर ही बता देती हैं।

“माँ”
हमारी यह आखिरी पीढ़ी है जिसके पास इतनी भोली माँ है…..
1 . जिसका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं।
2 . जिसे सेल्फी लेने का कोई शौक नहीं।
3 .जिसे स्मार्टफोन का लॉक किस तरह से खुलता है यह भी पता नहीं।
4 . फिर भी उसे अपनी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं।

माँ की जरुरत हर उम्र में होती हैं।
उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, लेकिन
सुकून तभी मिलता है,
जब माँ अपना हाथ हमारे सर पर रखती हैं।

जिंदगी में कभी कोई यह नहीं कहता कि
हमसे भी आगे निकलो। लेकिन एक माँ ही
ऐसी शख्स होती हैl, जो हमेशा यह दुआ देती हैं,
कि हमसे भी आगे बढ़ो।

जब तक माँ की दुआएं साथ होती है,
तब तक किस्मत बदल जाती है।
किस्मत का असली खेल तो,
माँ के गुजर जाने के बाद ही शुरू होता है…

बच्चे भले ही अपनी माँ को
छोड़कर चले जाए, लेकिन
माँ दूर रहकर भी हमेशा उन्हें
आशीर्वाद ही देती रहती है, कि
तू जहां रहे खुश रहे।

जब हम इस दुनिया में आते हैं,
तो हमारा पहला खाना हमें माँ ही देती है,
हमारा पहला टॉयलेट माँ की गोद होती है,
हमारी पहली टीचर माँ होती है,
पहली डॉक्टर भी माँ ही होती है।

किसी बेटे ने क्या खूब कहा है।
मैं मेरी माँ के बगैर एक पल भी नहीं रह सकता।
पता नहीं यह लड़कियां
इतनी हिम्मत कहां से लाती है?

माँ के साथ 5 मिनट के लिए भी
हंसकर बोलने से ऐसा Feel होता है की
जैसे दुनिया की सारी
Problem Solv हो गई।😊😊😘

एक बच्चा जब रोता है तो
पूरे मोहल्ले को पता चल जाता है।
लेकिन एक माँ जब रोती हैं,
तो घर में भी किसी को पता तक नहीं चलता।

दोस्त बदल जाते हैं,
वक्त बदल जाता है,
प्यार बदल जाता है,
यहां तक कि जिंदगी भी बदल जाती है,
कुछ नहीं बदलता तो बस..
वह माँ का प्यार नहीं बदलता।

दुनिया में ऐसी ताकत एक माँ के पास ही होती है।
जो अपने बच्चे को मौत के मुंह से भी निकाल आती है।

मुश्किल राहों में भी यह सफर
आसान सा लगने लगता है।
शायद यह मेरी माँ की दुआओं का
ही तो असर लगता है।

प्याज काट रही थी, इसलिए आंखों में पानी है।
खाना बना रही थी, इसलिए शरीर गर्म है।
ऐसा कहकर वह अपने सारे दुख छुपा लेती है,
वह सिर्फ माँ ही होती है।

Similar Posts