80+ Best Shayari (बेस्ट शायरी) 2023
Best Shayari: आज के इस वक्त में बहोत कम लोग है जिनको अच्छी और सचि बातें पसंद आती है। हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट शायरी जो आप सभी को पसंद आने वाली है। अगर आप अपनी फीलिंगस को किसीके साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमारी इस शायरी को अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।
Contents
Best Shayari
खुली किताब बनकर दुनिया में जीले
हर चुनौती का कर सामना
और खुद को आजमा ले!…
पैसा और इमान में
अगर पैसा गिरे तो सभी उठा लेते हैं!…
लेकिन ईमान गिरे तो
कोई अपने आप को नहीं उठाता!…
जो खेलने की उम्र में
काम करना सीख लेते हैं…
उन्हें जिंदगी का तजुर्बा
सबसे ज्यादा होता है!…
खामोश किताबें भी
अपने अंदर बहुत कुछ समेटे होती हैं…
उन्हें खोलकर पढ़ा जाए तो जिंदगी में
बहुत कुछ सीखा जा सकता है…
अपनी जिंदगी को बस इसी शर्त से
जियो कि जिंदगी में अपने लिए
कोई शर्त ना रखो!…
कभी-कभी मंजिलें ना दिखाई दे…
तो जिंदगी जिन रास्तों पर चलाती है,
उन पर चलते चलो…
मुश्किलों में हौसला बनाए रख,
दिल की आरजू जगाए रख,
जिंदगी लोगों के तरीके से नहीं…
खुद के दम पर अपने हिसाब से
जीने का तरीका रख…
अगर जिंदगी की कहानी सही नहीं लग रही है,
तो मेहनत की कलम से अपनी
जिंदगी की कहानी को अपने तरीके से लिख…
जिंदगी में वक्त सभी को आजमाता है,
जो टूट जाता है वह बिखर जाता है,
जो संभल जाता है वह निखर जाता है…
जिंदगी में सब कुछ सरल तभी लगता है…
जब हमारा खुद का स्वभाव सरल हो!…
इंसान की पसंद और नापसंद
पर ही उसकी मंजिलें तय होती है।
अक्सर बुरा वक्त ही
सही और गलत लोगों की
पहचान करवाता है।
Best Shayari Hindi
यह मोहब्बतें भी बस यूं ही बदनाम है
लोग छुप छुप कर मोहब्बत करते हैं
और शादी खुलेआम करते हैं!!…
अपना अंदाज कुछ ऐसा रखो कि
लोग आपको देखकर Copy करना चाहे
ना कि आपको देखकर नजरअंदाज करें…
Best Love Shayari
New Life Shayari
Latest Attitude Shayari
दुनिया वालों की बस इतनी ही कहानी है
हर इंसान सिर्फ अपने ही ख्यालों का दीवाना है!…
किसी को समझना और ना समझना
यह अलग बात है लेकिन…
किसी को सिर्फ गलत ही समझना
यह बुरी बात है।
आजकल का यह दस्तूर है
किसी वजह से नहीं…
लोग यहां बेवजह छोड़ने पर मजबूर हैं!!..
यह जिंदगी भी सबसे ज्यादा जलील
अपनों के बीच ही करती है।
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए
और कुछ सीखने के लिए
कभी-कभी हादसे भी जरूरी होते हैं।
इंसान के अंदर अच्छाई होना भी कभी-कभी
बेवजह इस्तेमाल होने का सबब बन जाता है!…
जिंदगी की सच्चाई समझते हुए भी
हम खुद ही खुद को धोखा दिए जाते हैं।
ऐ जिंदगी अब इतना भी मत सिखा
कि सीखते सीखते पूरी उम्र बीत जाए!…
आज के वक्त में
जिनके इरादे एकदम साफ हैं…
बस समझ लो दुनिया उनके खिलाफ है।
इस जिंदगी का भी
अजीब सा फलसफा है!…
खुश रहने के लिए हमें हर वक्त
कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है!..
कई बार चारदीवारी में तन्हा बैठे बैठे
बहुत दूर तक निकल जाते हैं हम!…
अगर जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हो
तो कुछ पुरानी चीजों से हटकर
आगे कदम बढ़ाओ…
जिंदगी में अक्सर वहां से कुछ नहीं मिलता
जहां से उम्मीदें भरपूर होती है!.. कभी-कभी
इंसान को जहां कोई उम्मीद ना हो
वहीं से सहारा मिल जाता है…
जिंदगी हमारी है,
ख्वाब हमारे हैं…
तो उसे पूरा भी हम ही को करना है,
किसी और से उम्मीदें मत रखो!..
बेस्ट शायरी
आज के वक्त में लोग सादगी और
मासूमियत को बेवकूफी और
नासमझी समझते हैं!!…
जब नजरें तेरी और मेरी मिली है
तो हम एक दूसरे को
औरों के नजरिए से क्यों देखें?
ए जिंदगी…
तुझे ढूंढते ढूंढते
अब दरबदर भटक रहा हूं…
जिंदगी का सही मायना
वही बता सकता है…
जिसने जिंदगी को हर पल जिया हो
ना कि जिंदगी में वक्त गुजारा हो!…
दुनिया में अब सौदेबाजी कम होती है लेकिन
सौदेबाजी पर आजकल जमाना टिका हुआ है!..
ऐ जिंदगी यूं अकेले चलते चलते
थक सा गया हूं मैं
अब तू भी मेरे कदम से कदम मिला दे!…
कुछ मजबूत रिश्ते
इतनी आसानी से टूटते हैं…
जैसे कच्ची डोर!…
तेरे लफ्जों के घाव पर
मैं कौन सा मरहम लगाऊं
इसका तो कोई अस्पताल भी नहीं!!
हम आम लोग हैं, वह खास लोग हैं…
हम जिंदगी जीते हैं, वो जिंदगी में पलते हैं
जीवन में कुछ बदलाव लाने से
जीवन सरल और सुगम हो जाता है।
लोगों की बुराई करने वाले
लोग बिगड़ते हैं और
खुद की बुराई देखने वाले
लोग निखरतें हैं।
अगर जिंदगी को समझना चाहते हो
तो खुद के अनुभव और खुद के
नजरिए से समझो।
सुखी जिंदगी जीने के लिए
भले ही कर्ज देना
लेकिन कर्ज लेकर ना जीना
जिंदगी में हर पल मुस्कुराते रहना
आसान नहीं है लेकिन…
गमों को दफना कर मुस्कुराते रहा करो!…
आज हर शख्स यहां परेशान है कि
खुद को कैसा बनाए?
खुद को किसी के जैसा नहीं
तुम जैसे हो अपने आपको वैसा बनाओ…
कुछ लोग नकली सजावट के बाद भी
अजीब से लगते हैं!… लेकिन तुम
साधारण होकर भी कुछ खास लगते हो!..
Best Shayari on Life
खुद के अहंकार में इतना मत गीरो
कि पाप का घड़ा भर जाए
तो उसमें डूब ही जाओ!…
हौसलों की उड़ानो के पंख लगा दे
तेरे पास जो हुनर है
वो दुनिया को दिखा दे!…
ए जिंदगी मैं तुझसे नाराज नहीं
तू बहुत खास है मेरे लिए…
जब तेरी आंखों से सैलाब निकलता है
सच कहता हूं मेरे सब्र का
बांध टूट जाता है!..
यूं बेवजह हमसे
खफा ना हुआ करो!…
तुम्हारी इन अदाओं से
डर लगता है हमें!…
तसल्ली और आस खुद को दो
दूसरों को नहीं… क्योंकि तुम्हें भी
इन चीजों की उतनी ही जरूरत है…
लोगों की बातें सुनकर
ख्यालों में डूबे ना रहो…
यह दुनिया ऐसी ही है
इसे तैरकर पार कर जाओ!..
हर मुश्किल का
अगर डटकर सामना किया जाए
तो जीत पक्की है।
अगर मन को खुश रखोगे,
तो तन अपने आप स्वस्थ रहेगा।
अगर तुम्हारी सोच खूबसूरत है,
तो जिंदगी का हर सफर बेहतरीन है।
यूं अपनी रातों को
बेवजह फालतू मत गवां…
एक और कोशिश कर
और अपनी किस्मत आज़मा…
तकलीफ वहां होती हैं,
जहां उम्मीदें ज्यादा होती हैं…
अगर उम्मीद नहीं, तो तकलीफ भी नहीं!..
Top Shayari
अगर यह जिंदगी एक व्यापार है,
तो इस व्यापार के सबसे अच्छे
व्यापारी बनकर जियो!!..
जैसा सोचोगे वैसे ही बनकर रह जाओगे…
इसलिए अच्छा सोचो तो अच्छे बन जाओगे…
तू साथ नहीं लेकिन तेरी यादें मेरे पास है…
तेरे इस अमीरों के शहर में
हम गरीबों का गुजारा
इसी से चल जाता है!….
स्कूल और कॉलेज में पास होना ही
सब कुछ नहीं होता… जिंदगी के
हर इम्तिहान में पास हो कर दिखाओ
तभी तुम्हें Successful माना जाएगा!..
दुनिया में हर बात की कीमत मांगी जाती है…
आजकल तो प्यार और वफ़ा की भी
कीमत चुकाई जाती है!!
कुछ इस कदर किताबों के
अल्फाजों का हुनर रखता हूं मैं!…
की खामोशियों से भी
हर बात कह देता हूं मैं!…
अभी शाम नहीं ढली
थोड़ा इंतजार कर ले!…
मैं वक्त पर लौट आऊंगा
दुनिया में पहले मेरा नाम तो हो जाने दे!..
हम वो नहीं जो सरेआम मिल जाएं
हमारी भी कुछ पहचान है…
जरा प्यार से बुलाओ,
तो हम यूं ही मिल जाएं!…
धोखा खाने के लिए भी
पहले गैरों को अपना बनाना पड़ता है
फिर धोखा खाया जाता है!…
बदलते वक्त के साथ
खुद को बदलने का सलीका ढूंढ…
बदलेगी तेरी किस्मत भी
अपनी कहानी को नए तरीके से
लिखने का बहाना ढूंढ!..
अपनी शख्सियत को कुछ ऐसा निखारो कि
लोग तुम्हारे किरदार को जीना चाहें..
कभी सब कुछ छोड़कर
खुद को भी वक्त दे दिया करो…
सारे जहां की बातें भूल कर
खुद से भी बातें कर लिया करो…
Good Shayari
जिन लोगों के दिल बड़े महंगे होते हैं…
उन दिलों में सिर्फ
पैसे वाले ही बसा करते हैं!….
बड़े महान होते हैं वह लोग
जो किताबों से बन जाते हैं!..
खामोश रहकर भी
सब कुछ सिखा जाते हैं।
तेरी दोस्ती को रिश्तेदारी में
बदलना चाहता हूं!..
बस इसीलिए तुझसे
एक मुलाकात का बहाना चाहता हूं!..
तू कुछ इस कदर से
मेरी जिंदगी में शामिल है..
कि जहां भी जाता हूं
मेरी नजरों में सिर्फ तेरा ही नजारा है..
जिंदगी का हर पल खुलकर जियो
काटने से तो सिर्फ वक्त कटता है…
जिंदगी नहीं!…
अगर साथ जीने में
जिंदगी खुशी नहीं दे रही
तो एक दूसरे से बिछड़कर
जी कर देख लो!..
आजकल लोग घाव पर
नमक छिड़क कर भी,
ऐसा जताते हैं कि
जैसे वो मरहम लगा रहे हैं!….
नींद में देखे हुए सपनों से ज्यादा अच्छे
खुली आंखों से देखे हुए सपने होते हैं…
क्योंकि वह सपने सपने होते हैं
और यह सपने हकीकत होते हैं।
कुछ फैसले वक्त के होते हैं लेकिन…
लोग हमें यूं ही गुनहगार समझ लेते हैं!…
यादें सिर्फ अपनों की ही नहीं
गैरों की भी आती है!…
अगर रिश्ते दिल से जुड़े हों
तो गैर भी अपने होते हैं!…
जब मुझ में सिर्फ अच्छाई थी
तब मैं बड़ा नादान था!…
आज मैं होशियार हो गया हूं
हर कदम आगे बढ़ाने से पहले
सोच लिया करता हूं!…
मत ढूंढो सुकून,
किसी गैर की बाहों में!…
प्यार कर लो अपनी मंजिलों से,
सुकून मिलेगा तुम्हें राहों में!…