80+ Best Attitude Shayari (जबरदस्त ऐटिटूड शायरी)

khatarnak Attitude Shayari in Hindi: अगर आप अपने तेवर किसी को दिखाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए ले कर आए हैं गजब ऐटिटूड शायरी। इस से आप किसी को जलने की ऐटिटूड शायरी के तौर पर अपने WhatsApp और Instagram Status में रख सकते हो।

khatarnak attitude shayari

khatarnak Shayari Attitude

हमारे साथ कभी उलझोगे
तो हम तुम्हारा स्वागत
तालियों से नहीं गालियों से करेंगे!!!

शरीफ हैं इसलिए कुछ नहीं बोल रहें…
अगर हम भी औरों की तरह
बेशर्म होते तो
तुम्हें दिन में तारे दिखा देते…

हम वो नहीं जो किसी पर
बोझ बनकर जिएं…
हमदर्दी की है खैरातों को
हम देखते तक नहीं
हम जो करते हैं
अपने दम पर करते हैं….

यहां लोग गद्दारी करके
आगे निकलते हैं लेकिन…
हम वो हैं जो हमेशा
वफादारी को ही आगे रखते हैं
और वफादारी से आगे निकलते हैं…

Attitude में रहने का भी
एक अलग ही मजा होता है…
कुछ लोग जलन के
Attitude में रहते हैं
और हम मुस्कुराहट के…

attitude Shayari in Hindi

तेरी पहचान तेरी विरासत है…
लेकिन मैंने अपनी पहचान
खुद अपने दम पर बनाई है!!

जैसे शेर की Entry तब होती है
जब शिकार बड़ा होता है
वैसे ही हमारी Entry भी वहां होती है
जहां problem बड़ी होती है…

हम नवाबों के खानदान के हैं
अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीते हैं
दूसरों के कहने पर हम नहीं चलते…
दूसरों के इशारों पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं…

वक्त और तख्त पर इतना
ना इतराओ वक्त बदलता है
तो किस्मत बदल जाती है
और तख्त पलटता है
पोजीशन बदल जाती है!!!

अपने attitude पर
इतना गुरुर मत कर
होगी तू अपने गली की रानी
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूं…

khatarnak attitude Shayari in Hindi

आग हूं मैं…
अगर मेरे मुंह लगोगे तो
जलकर राख हो जाओगे!!!

हमारे साथ शराफत से पेश आओगे तो जान भी दे देंगे…
अगर नफरत दिखाओगे तो हम तेरी ओर ध्यान भी नहीं देंगे…

मेरे बारे में सोच कर अपने दिमाग पर
ज्यादा जोर डालने की कोशिश मत करना क्योंकि…
हम ना किसी के दिल में आते हैं ना किसी के दिमाग में…


Bewafa Shayari

Girls Attitude Status

Yaad Shayari


शहर की गलियों में हमारे
चर्चे कुछ इस तरह होते हैं…
की महफिलें तो दुश्मनों की होती है
पर उनमें चर्चे हमारे होते हैं…

यूं तो हम इतने मशहूर नहीं है
लेकिन आप सब का प्यार इतना
ज्यादा है कि आपका प्यार ही
हमारी पहचान बन चुका है…

Best Attitude Shayari

best attitude Shayari For Boys
best attitude Shayari For Boys

मेरा ऐसा ही Attitude है…
मैं लड़कियों से दूर
और अपनी मस्ती में चूर रहता हूं…

यूं तो हम शांत रहते हैं
एक समंदर की तरह
लेकिन अगर छेड़ दो
तो झेल नहीं पाओगे
सुनामी की तरह…

मेरे इसी तेवर की तो
पूरी दुनिया दीवानी है
लोगों के होश उड़ाने का
मैं शौक नहीं रखता
ये तो पुराना पेशा है मेरा
मेरी यही है एक अदा
जिस पर लाखों लोग फिदा…

लोग इतने जलते हैं हमसे
की मेरा नाम ओ निशान
मिटाने में लगे रहते हैं…
लेकिन जो दिलों पर राज करते हैं
उनका नाम जीते जी ही नहीं
मर कर भी नहीं मिटता…

मोहब्बत हो या जंग
चालाकी तो हम फिर भी
बर्दाश्त कर लेंगे
लेकिन धोखेबाजी हरगिज़ नहीं…

attitude Shayari in Hindi

माना कि मेरा रुतबा तुझ से कम है…
लेकिन मेरा Attitude…
तुझ से कई गुना ज्यादा है!!!

मेरे attitude की तो पूछो ही मत
मेरा attitude
status के अंदर ही नहीं…
status के बाहर भी काम करता है!!

हम भी जिगर शेर का रखते हैं
मोम का नहीं
अगर तू अपने आप को शेर समझता है
तो हम भी बब्बर शेर से कम नहीं!!

मुझे देखकर जो
तेरा रंग उड़ जाता है
वहीं तेरा उड़ा हुआ रंग देखने के लिए
तो हम बार-बार तेरे सामने आते हैं!!!

मुझे समझने की कभी
कोशिश मत करना क्योंकि…
अपनी एक अदा है
जो लोगों से जुदा है
हम हमेशा लोगों की सोच से
एक कदम आगे ही होते हैं!!!

Khatarnak Shayari Attitude

khatarnak attitude Shayari

हमारे अंदाज ही कुछ अलग होते हैं
इसीलिए लोगों की जुबान पर
चर्चे सिर्फ हमारे ही होते हैं…

जीन लोगों को हम दिल से
बाहर निकाल देते हैं…
लाख बार वो दरवाजा खटखटाते रहे
उनके लिए हमारे दिल का
दरवाजा कभी नहीं खुलता…

जब से लोगों के रंग
पहचानने में हम माहिर हो गए हैं…
तब से लोगों की नजरों में
हम दुश्मन जाहिर हो गए हैं!!!


Love Shayari

Dosti Par Status

Motivational Quotes


हमने जिंदगी के वक्त की गाड़ी का
पहिया धीरे से तेज होते देखा है…
यहां गैरों की क्या बात करें
हमने अपनों को जलते देखा है!!!

माना कि मेरे पास
कोई सल्तनत नहीं है
लेकिन यहां के सारे लोग
हमें बादशाह के नाम से ही जानते हैं!!

attitude Shayari in Hindi

अभी तो हम थोड़े लिहाज में बैठे हैं…
लेकिन जिस दिन दिमाग घुमा
उस दिन पूरा वक्त बदल देंगे!!!

पहले जाकर किसी पंडित को
अपनी कुंडली दिखाकर आओ
फिर बाद में आकर
अपनी बदमाशी हमें दिखाओ!!

जो हमें याद करते हैं
हम उन्हीं को याद रखते हैं…
गर सब की बात करोगे तो
हमारी भी याददाश्त जरा कमजोर है…

हमसे दोस्ती करना
यह तेरी जिंदगी का ख्वाब है
लेकिन दोस्ती की तेरी औकात नहीं
तुझसे यही मेरा जवाब है…

अकेला था और
अकेला ही ठीक हूं
शेर कभी कुत्तों के
झुंड में नहीं चलते…

Gajab Attitude Shayari in Hindi

जबरदस्त ऐटिटूड शायरी

अजीब हाल है इस जिंदगी का
अजनबी अपने बने बैठे हैं
और अपनों को हमारी खबर तक नहीं…

हमारा Attitude गहरे समंदर
और खुले आसमान की तरह है
जिसे तुम ना नाप सकोगे
ना देख सकोगे!!!

हम वो बादशाह है जिसका सिर
ताज का मोहताज नहीं है…
वक्त आने दे वक्त पर पता चलेगा
कि कौन किस पर भारी है!!!

अकेला रहता हूं…
मुझे अकेलेपन का कोई गम नहीं
जिन गलियों में इज्जत ना मिले
वहां हम नहीं…

मैं जिंदगी में सिर्फ
एक ही उसूल रखता हूं…
प्यार के बदले प्यार
और तकरार के बदले वार…

new Shayari attitude
Attitude Shayari For Girls

हम रहते तो इसी दुनिया में है
लेकिन हमारी दुनिया ही कुछ अलग है…

हम तो अपनी बादशाही में जीना जानते हैं…
किसी खूबसूरत हूर का गुलाम बनना हमें मंजूर नहीं…

हमारा Attitude देखकर
कुछ लोगों को इतनी आग लग जाती है
कि बस वो हमें देख कर
जलते ही रहते हैं…
लेकिन खाक नहीं होते…

अभी वक्त तुम्हारा है इसलिए
जितनी चाहो बक बक कर लो…
जब वक्त हमारा आएगा तो
तुम्हें बोलना और चलना हम सिखाएंगे…

अपनी अक्कड़ तू अपनी जेब में रख
हम जब अपनी पर आ गए…
तो तेरी अक्कड़ को
सिगरेट के धुएं की तरह उड़ा देंगे!!!

New Shayari Attitude

किसी को जलने की ऐटिटूड शायरी
किसी को जलने की ऐटिटूड शायरी

हमारा हर फैसला ताबड़तोड़ होता है…
ना तारीख… ना गवाह… ना पेशी…
सीधा न्याय!!!

हमारे मिजाज़ से दुनिया से
कुछ अलग होते हैं…
इसीलिए तो हर महफिल में
हमारे गजब के चर्चे होते हैं…

अभी तक तो मैं शराफत से
पेश आ रहा हूं…
जिस दिन मैंने शराफत छोड़ दी
उस दिन तुम्हारी आंखों में
आंसुओं की सुनामी आ जाएगी!!!


Boys Attitude Status

Truth of life Quotes

Alone Shayari


तारीखों पर तो अदालतें चलती हैं…
हमारा फैसला तो हाथों-हाथ
on the spot होता है!!!

सुन छोरी…
अब मेरी जिंदगी में कभी वापस
आने की कोशिश मत करना…
क्योंकि हम इश्क एक बार करते हैं…
दो बार नहीं!!!

gajab attitude Shayari in Hindi

मेरी खामोशी को
मेरी कमजोरी ना समझ
क्योंकि शांत समंदर ही
सुनामी लाते हैं!!

यहां सब की जात और औकात
हमें मालूम है…
इसलिए सही वक्त आने दो
सबको उनका जवाब दूंगा!!!

जिस तरह बारिश में चीटियों के
पर निकल आते हैं…
उसी तरह कुछ लोगों को भी
उड़ने के लिए Temporary
पर मिल जाते हैं!!

कुछ लोगों को उनकी
औकात याद दिलाने के लिए…
अपनी तलवार से जंग हटाकर
तलवार में धार लगानी होगी!!!

हम ऐसे Attitude में जीते हैं कि…
जो गर्लफ्रेंड अपने साथ रखते हैं…
उन में वो दम कहां!!!

जबरदस्त शायरी ऐटिटूड

new Shayari attitude

हमारा अंदाज देखकर जलती है
दुनियां क्योंकि कुछ लोगों की आंखों में
हम एक बारीक कंकर की तरह चुभते हैं!!

हमारे अंदाज समंदर के
गहरे पानी की तरह है
अगर ऊपर से खोजोगे
तो कुछ नहीं मिलेगा
लेकिन डुबकी लगाकर तह तक
जाओगे खजाने ही खजाने मिलेंगे!!!

मेरी यह शान मैंने जीते जी
हासिल की है…
बाकी मरने के बाद तो
दुश्मन भी कह देते हैं कि
आदमी अच्छा था!!

Attitude दिखाने जैसी हरकतें
तो छिछोरे लोग करते हैं…
हम तो सीधा लोगों को
औकात दिखा देते हैं!!!

दूसरों की शान में
कमियां निकालने वालों
जरा अपनी गिरेबान में भी
झांक कर देख लिया करो!!!

khatarnak attitude Shayari
New Girls Attitude Shayari

मेरा अंदाज इस दुनिया से कुछ अलग है
इसीलिए शहर में मेरा चर्चा दबंग है…

इस दुनिया में मेरा किरदार कैसा है??
इसका फैसला तुम मत करो
तुम अपने character को संभालो…

इस जमीन पर तो हमारा राज है ही…
लेकिन हमारी उड़ाने भी फैसला कर चुकी है कि…
आसमान पर भी हमारा ही राज होगा!!

ऐसा Attitude है हमारा कि
हमारी Entry होते ही
सूनी पड़ी हुई महफिल में भी
रंग जम जाते हैं!!

अकेला रहता हूं…
क्योंकि दुनिया की औकात
जानता हूं मैं…चुप रहने को
मेरी कमजोरी ना समझना
यही ताकत है मेरी…

Girls Attitude Shayari

gajab attitude Shayari in Hindi

अब तो बस जैसी है
आपकी सोच वैसे ही हैं हम
ना उससे कुछ ज्यादा
ना उससे कुछ कम!!!

जो लोग हमें नजरअंदाज करते हैं…
हम उनकी तरफ कभी
नज़र भी नहीं करते!!!

कभी-कभी मुझे उनसे
हारना अच्छा लगता है
जो मेरी हार की वजह से
जिंदगी में पहली बार
जीत हासिल करते हैं!!

कुछ कुछ लोगों की गलतियां
ऐसी होती है कि
जिनकी माफ़ी नहीं होती
उन्हें कीतनी भी सजा दो
कम ही लगती है काफी नहीं होती!!

मेरी फितरत बस इतनी सी है कि
जो इंसान मेरी नजरों से
एक बार गिर गया
फिर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि वो किधर गया!!

khatarnak Shayari Attitude
Dabang Girls Attitude Shayari

मेरा Attitude ही कुछ ऐसा है
कि जो लोग Attitude में रहते हैं
उनका Attitude हम तोड़ देते हैं…

अगर हमसे जान भी मांगोगे
तो हम हंसकर दे देंगे
लेकिन जो हमें धोखा देते हैं
उसे हम दूसरा मौका नहीं देते!!

हमसे अपनापन रखोगे तो
हमसे प्यार ही पाओगे
अगर अपने आप पर घमंड रखोगे
तो हमारी “Block List” में
नजर आओगे!!!

अपने पास हथियार रखना
तो मेरा शौक है…
बाकी लोगों को डराने के लिए
तो हमारी आंखें ही काफी है!!

जो लोग हमारी बातें
पीठ पीछे जाकर करते हैं कोने में…
उनकी जिंदगी बीत जाती है
बस यूं ही रोने में!!!

best attitude Shayari

हमसे बराबरी करने से पहले
जरा अपनी औकात देख लो…

हम जैसा जीते हैं
अपनी पसंद से जीते हैं…
वरना लोग तो दूसरों को
खुश करने के लिए लोगों की
पसंद पर चलते हैं!!!

लोग हमसे कहते हैं कि गलत हूं मैं
लेकिन उनसे जाकर कह दो
कि मैं गलत नहीं
लेकिन तुमसे थोड़ा अलग हूं मैं…

आसमान में उड़ने वालों में हमारा नाम है
हम जमीन पर चला नहीं करते
हिम्मत इतनी रखते हैं कि
हालात को बदल दें
हर फैसला वक्त का हम
यूं ही गवारा नहीं करते!!

हमें सुधारने की कोशिश भी
मत करना ध्यान रहे…
हमें सुधारते हुए कहीं तुम
खुद ना बिगड़ जाओ!!!

हमारा राज तो हर जगह चलता है
जो हमें ना पसंद करते हैं
हम उनके दिमाग में रहते हैं
और जो हमें पसंद करते हैं
उनके दिल में रहते हैं!!

हम पर उंगली उठाने से पहले
जरा इतना तो सोच लो
कि क्या तुम हमें छूने की
औकात भी रखते हो??

हमारा स्टाइल ही कुछ ऐसा है
कि दुनिया देखती रह जाती है
और हमारी यारी कुछ ऐसी होती है
कि दुनिया जलती रह जाती है!!!

हम जिससे दोस्ती करते हैं
उनकी शान बढ़ जाती हैं
और जिससे दुश्मनी करते हैं
तो उन्हें शमशान की राह दिख जाती है।

हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है कि
रियासतें बदलती रहती है…
लेकिन “बादशाह” हम ही रहते हैं!!


अन्य पढ़ें

Positive Thoughts

Good Morning Quotes

Good Night Shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *