80+ Best Good Night Shayari (शुभरात्री) नाइट शायरी
अगर आप किसी से Good Night कहेना चाहते हो और आप ढूंढ रहे हो अच्छे Good Night SMS, Message का कलेक्शन तो हम आपके लिए ले कर आए है Pyari si Good Night Shayari. इसे आप अपने परिवार, दोस्तों को या फिर जिसे आप प्यार करते हो उनके साथ शेयर करके अपनी भावनाएं (Feelings) को शेयर कर सकते हो।
Contents
Good Night Shayari in Hindi
जो मंजिलें पाने का जुनून रखते हैं…
वही सुबह समय पर उठ जाते हैं!!
Sweet dream good night
जो रातों को सपने देखते रहते हैं
उनके लिए रातें छोटी है…
और जो सपनों को पूरा करने के लिए
दिन में निकल पड़ते हैं!!
उनके लिए दिन छोटा है।
तुमसे दूर ही सही मगर दिल से
दुआ करते हैं हम
तुम हमेशा खुश और सलामत रहो
खुदा से यही मांगा करते हैं हम
दिन में तुम्हें यादों में और
रात को सपनों में बुला लिया करते हैं हम!!
जिन्हें कुछ हासिल करने का
जुनून होता है…
वह जुनून उन्हें
रात को चैन से सोने नहीं देता!!
जो लोग अपने सपनों से
बहुत ज्यादा प्यार करते हैं
उनकी रातों की नींदे उड़ी हुई होती हैं!!
जो रातों की नींद की परवाह नहीं
करते वो अपनी जिंदगी में
सुनहरा सवेरा लाते हैं…
जो खुशी तुम्हें मिली है उसे कभी खोने नहीं देना
जो मुस्कुराहट तुम्हारे चेहरे पर है उसे कभी
उदास ना होने देना तुमसे दूर सही लेकिन
तुम्हें यादों में रखते हैं अक्सर तुमसे रात को
हम ख्वाबों में मिलते हैं!!
जो दिन के उजालों में चमकते हैं
वो अक्सर रातों की नींद को
अपने सपनों पर कुर्बान करते हैं!!
जो आज बीत गया
उसके बारे में ज्यादा मत सोचो…
जो कल आने वाला है
उसे संवारने में अपनी मेहनत लगा दो…
दिन की हर नई सुबह,
नया सवेरा, नई खुशियां,
नया दिन और नई उम्मीदें
अपने साथ लेकर आती हैं!!
मेरे सपने इतने बड़े हैं कि अब तो
रातें भी कम पड़ने लगी है उन्हें पूरा करने में!!!
Sweet Dreams
I love My Dreams
गुलिस्ता में जैसे गुल सजे रहते हैं
उसी तरह हमारी रात की नींदों में
आपके सपने सजे रहते हैं।
रातों को देखे गए सपनों को
सिर्फ़ सपनों में मत रखो…
अपने सपनों को एक
हकीकत की दुनिया भी दो
सपनों को दुनिया में पेश करो
और खुद को आजमाओ!!
आज रात भर ख्वाब में आप उनसे मिलो
जिनके बारे में दिनभर आप सोचते रहे
रात को ख्वाबों में से मिलकर सुबह जब
आप आंख खोलो तो अपने सारे सपनों को
सच में हासिल करो। Good night 🌉
जो रात के अंधेरों में भी लड़ते रहते हैं!
वही दिन का सुनहरा उजाला
पा सकते हैं!!
Gud Night Shayari For Lover
तेरी यादों में डूबे रहते हैं…
तेरे सपनों में खोए रहते हैं…
सपनों में तुम आओगे यह सोच कर…
हम खुद को संवार लेते हैं!!
राते बदलती रहती हैं, सपने वही रहते हैं
मंजिलें वही रहती हैं, रास्ते बदलते हैं
अपने अंदर जीत का जज्बा बनाए रखो
मेहनत से ही नसीब बदलते हैं।
रातों को अब ठंडी हवाएं चलने लगी है
मेरी यादों में आपकी मुस्कराहट खीलने लगी है
निंदो में तुम्हें बुलाकर सपनों में खो जाना है
आंखें बंद करके अब जल्दी से सो जाना है!!
Sweet dreams goodnight
जिनकी मेहनत रातों को रुकती नहीं है।
उनकी सफलता दिन को घटती नहीं है।
अगर अपना कल बदलना है
तो शुरुआत आज से करनी पड़ेगी!!
अपनी आंखों पर पलकें गिराकर रखो
नींद आ जाएगी तो
आप सपनों में हमें बुला लेना!!
Good Night Sweet Dreams 😘
जो अपने सपनों को ऊंचा रखते हैं,
वही एक दिन दुनिया में
ऊंचा नाम कमाते हैं!!
ऊपर वाले के फैसलों पर भरोसा रखिए…
उसने भी हमारे लिए कुछ ना कुछ
सोच कर रखा है उसका फैसला
हमारे फैसले से अच्छा ही होगा।
आसमान में चांद के साथ सितारे हजारों हैं…
आपके साथ आपके सहारे हजारों हैं…
लेकिन मेरे लिए तो सिर्फ आप हैं
और आप मेरे लिए लाखों में एक है!!!
Good Night Sweet Dreams 😘
कुछ लोग अपने दिन रात
सो – सो कर गुजारते हैं…
और कुछ लोग अपने दिन रात
अपने सपनों के पीछे लगा देते हैं!!
Sweet Dreams Good Night
जिंदगी में आगे बढ़ना है
तो अपने आप से लड़ना भी पड़ेगा
Good Night Sweet Dreams
इस छोटे से दिल में अरमान हजार है
नींद भरी आंखों में सपने हजार है..
इस भीड़ भरी दुनिया में
अपनी पहचान बनानी है
राहों में अगर काटे हैं
फिर भी मंजिल हासिल करनी है!! Good Night 🌉
तन्हा रातों में हमें तुम्हारी याद सताती है
ठंडी हवाएं हमें बेकरार कर जाती है!!
आंखें बंद करके सो जाते हैं हम
आ जाना तुम ख्वाबों में
वही तुमसे मिलेंगे हम!!
Sweet Dreams 😘 Good Night
मजबूरियां है इसलिए हम आपसे दूर है
अपने सपनों को सच करने के लिए आपसे दूर है…
दूरियों से कभी प्यार कम नहीं होता ख्वाबों में मिलकर भी
नज़दीकियां महसूस किया करते हैं!!
Good Night 🌉🥱
रात अंधेरी है तो क्या हुआ
कल की सुबह रोशनी लेकर आएगी
अपने अंदर उम्मीदें कायम रखना
तुम्हारी की हुई मेहनत रंग लाएगी!!
Good Night
Good Night Shayari Photo
दिल में तुम बसते हो तुम्हें ख्वाबों में बुलाना है!!
हो गई है रात बहुत अब जल्दी से सो जाना है!!
Good Night 💤 🌉
सपने सिर्फ बंद आंखों से नहीं देखे जाते
खुली आंखों से भी देखे जाते हैं!!
खुली आंखों के सपनों को
पूरा करने के लिए नींदों को छोड़कर
सपनों के पीछे भागना पड़ता है!!
Sweet dreams
सही फैसले हमेशा अनुभव से ही लिए जाते हैं
अनुभव लेने के लिए तो गलत फैसले ही काम आते हैं!!
इसलिए मुस्कुराइए और चैन से सो जाइए…
Good Night
अपने सपने सच करने हैं तो
रातों की नींदों से लडो
और सपनों के पीछे भागो
आने वाला कल तुम्हारा ही होगा!!
Good night
ए चांद तू अपनी चांदनी बिखेर दे…
सितारों से अपनी महफिल सजा दे..
मेरी जिंदगी में आने वाला है नया सवेरा तू
इन अंधेरों को अपनी रोशनी से भर दे
कामयाबी पाने के लिए
इतनी शिद्दत से काम पर जुट जाओ
कि तुम रातों को जागो…
और रातें भी तुम्हारे साथ जागे!!
हम दिल में तेरा चेहरा लिए फिरते हैं
अपनी नींदों में तुम्हें सपनों से सजाकर रखते हैं
तुम से रूबरू मुलाकात हो नहीं पाती
इसीलिए हम तुम्हें ख्वाबों में बुलाया करते हैं!!
Good Night 😴 Sweet Dreams
इस दिल की गहराइयों में तुम समाए रहते हो…
मेरी नींदों के ख्वाबों में तुम छाए रहते हो…
आ जाओ सपनों में कि तुमसे मुलाकात करनी है…
जो दिल में अधूरी रह गई वह बात करनी है!!
Good night 🌉
अब जीने के लिए मुझे
वजह तुम्हारी मिल गई है…
जो मांगी थी मैंने दुआ
वह कबूल हो गई है…
जब से आए हो तुम मेरी जिंदगी में
तब से मेरी रातें सुनहरी हो गई है…
Good night 😘 😘
दिल में हर पल आपकी फिक्र लगी रहती है
लबों पर आपके लिए दुआएं रहती है
खुदा करे हर खुशी मिले आपको
बस यही एक खुदा से
गुजारिश हुआ करती है।
शुभ रात्रि 🌉 I 😘 💖 you
जो लोग समय पर अपनी गलती नहीं मानते
वह लोग गलती पर गलती करते चले जाते हैं!!
शुभ रात्रि
तुम्हारी मीठी यादों को आंखों में सजा लेते हैं
गुजरे हुए पल को दिल में बसा लेते हैं
सामने भले ही ना हो तुम लेकिन
हम तुम्हें हर रात को सपनों में बुला लेते हैं!!
😴❣️💕💖😘 Good Night
एक सुनहरा सपना तुम्हारा इंतजार कर रहा है
आंखें बंद कर दो कि रात हो चुकी है
तुम आ जाओ मेरे ख्वाबों में तो
मेरी दिनभर की थकान मिट जाती है!
Sweet Dreams 😘 Good Night
आंखों में नींद है दिल में तुम्हारे सपने हैं…
आ भी जाओ अब सपनों में मिलने कि
चांद सितारों की महफिल सजा कर रखी है!!
Good night sweet dream 😘
तेरे प्यार का जादू कुछ ऐसा चल जाए कि
बन के हकीकत तु ख्वाबों में आजाए
यह रात इतनी सुनहरी बीते कि
इस रात का हर पल यादगार हो जाए!!
😘💕I Love You 😚 Good Night
जो रातों को जागकर
मेहनत करते हैं…
वही दीन की परीक्षाओं में
सफलता प्राप्त कर सकते हैं!!
हर रात नींदो में
ख्वाब कि बरसात हो…
यह आंखें जिन्हें हरपल ढूंढती हैं
बस आज उनसे सपनो में मुलाकात हो!
Sweet Dreams💓😘 Good Night
सोने की बहुत कोशिश करते हैं
लेकिन सुनहरे ख्वाब सोने नहीं देते
जागी आंखों से जो सपने देखे
उन्हें नींदों में बुलाकर
ख्वाबों में सजाना है!!
😴😘 Good Night Sweet Dream
बहुत नशीली ये रात है
मेरे लबों पर सिर्फ आपकी बात है…
सोने की कोशिश करते हैं मगर
मेरे दिल में आपकी यादों की बारात है!
शुभ रात्रि 🥱 😘 💓 💕
दिनभर जिस की यादों में खोए हम रहते हैं
रातों को उनसे मिलने के लिए
ख्वाबों में बुला लिया करते हैं
हो जाती है उसे देखते देखते
सुबह ऐसे ही फिर दिन को
हम यादों में उनको बसा लिया करते हैं!!
Good Night 😴 Sweet Dream 😘💓
आंखों में कुछ इस तरह से
हमने आपके सपने सजा दिए हैं
इन आंखों में अब नींदों की जगह
तुम बसने लगे हो।
Sweet Dreams 😘 Good Night
दिल में तुम्हारी याद रहती है
आंखों में तेरे ही सपने रहते हैं
याद तुझे भी आ जाए मेरी
तो sms कर दिया करो क्योंकि
हमें तेरे sms का इंतजार रहता है!!
शुभ रात्रि 😊💕💖😘 good night
अपनी आंखों पर पलकें गिरा दीजिए
तुमसे मिले बगैर अब रहा नहीं जाता
हमें आपसे मिलने आना है ख्वाबों में
जरा नींद को अपने पास बुला लीजिए!
Sweet Dreams ❤️ Good Night
तेरी यादें दिल पर छाई होती है
इन आंखों में नींद कहां होती है
नींद अगर आ भी जाए तो
उस नींद में चेहरा तेरा होता है
मेरे हर सपने पर पहरा तेरा होता है!!
Good night 😴💓💖 शुभ रात्रि
आपके होठों पर मीठी सी मुस्कान हो..
आंखों में नशीला जाम हो..
वक्त हो गया है अब सोने का…
सोने से पहले आपको
मेरा एक प्यार भरा पैगाम हो…
I 😘 you 🎁💝💖Sweet dream
Night Shayari
अगर किसी भी कार्य में
सफलता चाहिए तो सपनों से नहीं
रातों की नींदों से लड़ना पड़ता है!!
शुभ रात्रि Good Night
रातों को इन आंखों में 🙂
अब नींद नहीं आती है 😇😜
नींदों की जगह ख्वाबों में😞
तुम चले आते हो 💃
सुनहरी यादों के साथ 👩❤️👨
दिल में समा जाते हो💗💖
Good Night 😴 Sweet Dream
दिल और दिमाग में
कुछ इस तरह तुम छाए हो
मैं लाख सोने की कोशिश करूं
लेकिन तुम सपनों में आ जाते हो!!
इस हसीन मुलाकात के लिए
Good night💖😴sweet dreams
हसती हुई आंखों में गम भी छुपे होते हैं
मुस्कुराते दिलों में दर्द भी रुके होते हैं
खुदा करें आपको कभी कोई गम ना छुए
आपके होठों की हंसी कभी कम न हो
यही है दिल से दुआ आप हमेशा हंसते रहे,
मुस्कुराते रहे शुभ रात्रि 😴 💗 शब्बा खैर
आंखों में आपके सपने कुछ इस तरह से
बस गए हैं की पलके बंद कर लेते हैं
फिर भी नींद नहीं आती बसते हो तुम
आंखों में कुछ इस तरह से
आंखें खुली हो या हो बंद
बस तुम ही तुम नजर आते हो!!
Good Night Sweet Dreams
रात के अंधेरों से लड़कर
मैंने दिन के उजाले बनाएं हैं!!
अपनी मेहनतों से मैने
मेरे सपने सच बनाए हैं!!
रातों को सपनों में आ आकर
तुम रोज मुझे सताते हो
अपना दीवाना बना कर
पागल मुझे बनाते हो
नींद रहती नहीं अब आंखों में
क्योंकि आंखों में अब तुम समाते हो!!
Good Night 🌉 Sweet Dream
आपको सारे जहां की खुशियां भेजी है
मेरे पास तुम्हारी यादें है वह भेजी है
वक्त हुआ है अभी सोने का
नींदों में आपके लिए ख्वाब भेजे हैं।
🎁🎁💗💗😴 Good night
होश में भी मदहोशी छा जाती है
नींद में भी बेहोशी छा जाती है
सपनों की दुनिया में हम
कुछ इस तरह से खो जाते हैं!!
कि वह पास नहीं होते फिर भी
वह पास ही नजर आती है!!
शुभ रात्रि 👩❤️👨💃 Good Night
जो खो गया है, उसके लिए रोना नहीं
जो मिल गया है, उसे अब कभी खोना नहीं
आसमान में सितारे हजारों चमकते हैं, किस्मत के तारे भी
एक दिन वक्त जरूर बदलते हैं
Good Night 🌉 Sweet Dreams
रात को चैन से नींद तभी आती है
जब दिन भर में अपने काम का
टारगेट पूरा किया हो!!
Good night sweet dreams
गुलशन में फूलों की खुशबू महकती रहे
आपकी आंखों में सदा हंसी खिलती रहे
हर कदम पर मिले आपको खुशी हजार
आने वाला दिन आपकी जिंदगी में लाए बहार 💗😘
शुभ रात्रि 🎁 शब्बा खैर
हर दिन के बाद शाम आती है
शाम के बाद रात आती है
रात में जब नींद आती है
नींद में सपनों में
तू आकर समा जाती है!!
Sweet Dream Good Night
कुछ लोग सपनों में हकीकत देखा करते हैं
और कुछ लोग हकीकत में सपनों को
देखा करते हैं लेकिन मेरी तो हकीकत भी
तुम हो और सपना भी तुम ही हो
हम इसलिए आपको सच में और
ख्वाबों में दोनों में बुला लिया करते हैं!!
Sweet Dreams 💖💝💖
आसमान पर चांद कुछ इस तरह से छाया है
जैसे मेरी आंखों में तुम्हारे ख्वाब समाए है
आसमान का चांद सोने नहीं देता और
तुम्हारे ख्वाब मुझे जागने नहीं देते!!
Good Night 🌉 Sweet Dreams
2 Line Good Night Shayari
इंसान से गलती होना स्वाभाविक है..
गलती को मान लेना समझदारी है..
और उसे सुधार लेना अकलमंदी है..
Good Night 😴 Sweet Dreams
फूलों की खुशबू की तरह महकते रहो💐
आसमान के सितारों की तरह
चमकते रहो 🌟⭐💫
नसीब से मिलती है यह जिंदगी हमें 🤷
सदा हंसते और मुस्कुराते रहो!!😅😆🙂😉
सूरज ने ली है विदा,चांद निकल आया है
तारों की बारात साथ लेकर आया है…
जिंदगी में मिले आपको हजारों खुशियां
इस दुआ के साथ हम भी चले आए हैं!!
शुभ रात्रि 🤷🎁💫🌟 Good Night
चांद में चमकता नूर है
हम तुझसे मिल नहीं पाते मजबूर है
दूर भले ही सही लेकिन आपको
Good Night जरूर कहना है…
इसीलिए हमने आपको
यह संदेशा भिजवाया है!!
Sweet dreams 💖 goodnight
चांद के साथ सितारे हैं
नींद के साथ ख्वाब है!
आप हमारे साथ हो
कितनी हसीन ये रात है!
Good night 🌉 Sweet Dreams
जिन्हें अपनी मंजिलों से
बहुत प्यार होता है!!
वो अपनी नींदो को
अपने सपनों पर वार देते हैं!!
भगवान का संदेश
रात को सोने से पहले
तुम सब को माफ कर दो
सुबह आंख खोलने से पहले
मैं तुम्हें माफ कर दूंगा।
शुभ रात्रि
जिंदगी में आप को हर खुशी मिले
पूरी हो हर तमन्ना जो आपका दिल करे
यही दुआ है खुदा से हमारी
कुबूल हो हर दुआ तुम्हारी।
Good night 🌉 sweet dream