Best 120+ Positive Thoughts Hindi (सकारात्मक विचार)
हमारी इस जिंदगी में कई बार ऐसे मोड आ जाते है जहा हम किसी बात को लेकर बहोत परीशान होते है ऐसे समय में हमे कुछ सकारात्मक सोच (Positive Thoughts Hindi) की जरुरत होती है। जिससे हम खुद को उस नेगेतिविटी से दूर हो कर Motivate हो पाए।
आज हम इसी बात को ध्यान में रख कर आपके लिए Good Thoughts in Hindi लाए है जिससे आपको Motivation मिलेगा। अगर आपको हमारे ये स्टैटस अच्छे लगे तो आपक इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।
Contents
Positive Thoughts Hindi
जो बात आपके बस में नहीं है..
उसके बारे में सोचना
मतलब समय की बर्बादी…
तुम सिर्फ अपनी आदतें बदलो
तुम्हारा भविष्य अपने आप
बदल जाएगा।
मंजिलें पाने का कोई
सही वक्त नहीं होता..
आज से काम शुरू करो
सच्ची लगन से मेहनत करो…
मंजिल तुम्हारे कदमों में होगी…
वक्त के साथ चलते चलो
सफलता एक दिन
तुम्हारे कदमों में होगी…
जो बीत गया है
उसका अफसोस ना करो
और जो भविष्य में होने वाला है
उसकी चिंता ना करो वरना…
तुम्हारा वर्तमान खराब हो जाएगा…
सच की राह पर आसानी से
चला जा सकता है…
क्योंकि इस राह पर चलने वाले
बहुत कम होते हैं…
जो वक्त के हिसाब से
अपने आपको ढालना जानता है
वही समय के साथ कदम से कदम
मिलाकर चल सकता है।
सफल बनने के लिए
अपने आप को हालात में ढाल दो
हर हालात से लड़ना सीखो…
बहाने बनाकर सफलताएं
हासिल नहीं की जा सकती…
समय, समस्याएं और मौसम
कभी भी बदल सकते हैं।
इनके भरोसे बैठकर
मंजिलें हासिल नहीं होती।
बुरा वक्त अक्सर तकलीफ जरूर देता है
लेकिन वह जिंदगी के
ऐसे सबक सिखाता है
कि इंसान कभी नहीं भूल सकता!…
मुश्किल वक्त में भी
जो मुस्कुराते रहते हैं।
उनका मुश्किल वक्त
आसानी से कट जाता है।
अच्छी जिंदगी…
यूं ही सोचने भर से नहीं मिल जाती
जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए
सही राहे चुननी पड़ती है और
कठोर परिश्रम करना पड़ता है…
जिंदगी में जब उतार-चढ़ाव आते हैं…
तभी इंसान को अपनी सही
Position का पता चलता है…
चिंता सबसे बड़ा रोग है
और चिंता ना करना
सबसे बड़ी दवा है।
मनचला मन जितना कायदे में रहेगा
हम उतने फायदे में रहेंगे…
Good Thoughts in Hindi
मजे और आनंद में फर्क होता है।
मजा सिर्फ ऊपर ऊपर से आता है,
और आनंद अंतरात्मा से मिलता है।
सब कुछ हासिल कर लेने में
असली खुशी नहीं होती है।
जो मिला उसी में संतोष करने में
असली खुशी होती है।
प्रेरणादायक सकारात्मक सुविचार विचार
अगर दुनिया को समझना चाहते हो
तो लोगों के चेहरे को पढ़ो
और खुद से बातें करो…
खुशी में तो हर कोई हंस लेता है
लेकिन जो गम में भी हंसना जानते हैं
असल में वही खुश हैं।
कोई भी काम
सिर्फ़ आपकी जरूरत या मजबूरी नहीं
जब आपका शौक बन जाता है तो
उसे करने में बड़ा आनंद आता है…
मंजीलों तक पहुंचने के लिए
पथरीले रास्तों से गुजर ना जरूरी है
तभी जिंदगी का असली सबक सीख पाओगे…
अपने दिल में
उम्मीद के चिराग जलाए रखो…
अंधेरों से डरकर
मंजिलें हासिल नहीं होती…
आपके सुख या दु:ख
आपकी सोच पर निर्भर होते हैं।
जो लोग अपने मन को
बस में करना जानते हैं…
वही खुश रहना भी जानते हैं।
कभी अगर अपने दु:ख ज्यादा लगे तो
अपने दु:ख किसी और से
बदलने की कोशिश करना…
अपने दु:ख अपने आप
कम दिखने लगेंगे!…
पैसे के पीछे इतना भी मत भागो..
की जिंदगी के लिए वक्त ही ना बचे..
खुशियां कभी बाहर से नहीं आती
खुशी आपके मन और
आपकी सोच पर निर्भर होती है।
अगर स्वस्थ और अच्छा जीवन
जीना चाहते हो तो
अपने मन को प्रफुल्लित रखो
और सदा हंसते, मुस्कुराते रहो।
जिंदगी का सफर…
खुश होकर काटा जाए तो
यादगार बन जाता है…
अगर दुखी होकर काटा जाए तो
बुरी यादें बनकर रह जाता है।
अपने कार्य के लिए
अपने दिल और दिमाग को
इतना मजबूत बनाए रखो की
हर मुश्किल आपकी मजबूती के आगे घुटने टेक दे…
सकारात्मक विचार
एक वक्त में सिर्फ एक काम करो
लेकिन उसे करने में
अपनी पूरी जान डाल दो…
मौसम भी समय-समय पर
अपने आप को बदलता है..
बदलना प्रकृति का नियम है..
तु भी अपने आप को बदल
और आगे बढ़..
जिंदगी में अपने किरदार में
इतने रंग भर दो की…
बहारें भी तुम से रंग उधार मांगे!…
जीवन में कुछ नेकियां
ऐसी भी करो
जिसका गवाह
ऊपर वाले के सिवा कोई ना हो..
मन को काबू में करना मुश्किल जरूर है
पर नामुमकिन नहीं… अगर इंसान सिर्फ
अपने हित की सोचे तो मन पर
कंट्रोल किया जा सकता है।
जिसने अपने मन को
वश में कर लिया
उसने जग को जीत लिया…
जब कोई एक विचार
हमारे दिमाग पर हावी हो जाता है…
तब दूसरी बातों के फैसले लेने की
क्षमता बहुत कम हो जाती है।
जिंदगी और मौत
ईश्वर के हाथ में होती है…
लेकिन उसके बीच का सारा समय
जो कर्म हम करते हैं
वह हमारे हाथ में होते हैं…
हमारी नियत अच्छी है तो
हमारी किस्मत कभी
बुरी हो ही नहीं सकती…
इस धरती पर भेजने वाले से
अपने रिश्ते मजबूत बनाए रखो…
फिर देखो…
इस धरती पर रहने वाले
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते…
पैसा पास आ जाने से
इंसान की हैसियत तो बदल सकती है
लेकिन फितरत नहीं बदल सकती!..
कर्म की थाली में
आप जो दूसरों को परोसते हो
वही सब आपको लौटकर मिलता है।
दिमाग में शोर जितना कम होता है…
जिंदगी में इंसान इतना ही
कम Bor होता है…
रास्ता बुरा हो सकता है
लेकिन मंजिल बुरी नहीं होती…
वक्त बुरा हो सकता है
लेकिन जिंदगी कभी बूरी नहीं होती…
अगर आप अपनी गलती को
जिस दिन स्वीकार करना सीख लोगे
उसी दिन से आपके समय में
बदलाव होना शुरू हो जाएगा…
मेकअप वाले नकली चेहरों से
मुस्कुराते चेहरे पर असली चमक होती है
आप जैसा सोचते हैं
आपकी सोच आपके आसपास का
वातावरण सक्रिय करती है…
अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा
बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा…
ईश्वर जब आपके सब्र का
इम्तिहान लेते हैं।
वह आपको और भी
निखारना चाहते हैं।
सही और Positive सोच
हमेशा दिमाग में उर्जा भर देती है।
गलत और Negative सोच अक्सर
दिमाग और शरीर को थका देती है।
हम दुनिया में सबको
अपने जैसा बनाने की
कोशिश क्यों करते हैं?
जबकि पता है एक मां बाप से पैदा हुए
चार भाई-बहन भी एक समान नहीं होते
तो कोई हमारे जैसा क्यों होगा??
Positive Thought in Hindi
दूसरों की गली का कुत्ता बनने से
अपनी गली का शेर बने रहना
सबसे अच्छा है!..
दिमाग और दिल में जब किसी बात में
कशमकश चल रही हो तो,
अक्सर दिल की सुनो क्योंकि…
दिमाग अक्सर सौदे बाजी करता है।
सबको ईश्वर से यह शिकायत रहती है कि
जो दिया है… वह बहुत कम दिया है
कभी उन पर भी नजर डाल देना
दुनिया में तुमसे बदतर हालत
कितनों की है??
अगर लोगों को आपके सच बोलने से
तकलीफ होती है तो ये उनकी समस्या है…
आईने को आइना ही रहने दो चिंता वो करें,
जिनकी सूरत अच्छी नहीं है…
समय भी रेत की तरह होता है
कीतना ही मुट्ठी में
पकड़ने की कोशिश करो
वो पकड़ में आता ही नहीं…
जिंदगी में जो मिल जाए
उसे कभी कम ना आंका करो…
जो ना मिले उसका कभी
गम ना किया करो…
सच को कभी याद नहीं रखना पड़ता
क्योंकि वह सिर्फ़ एक होता है
और झूठ को
कीसके सामने क्या बोला था!
ये याद करना पड़ता है…
किस्मत को आजमाने वाले
अक्सर हार मान जाते हैं…
जो खुद को आजमाते हैं
उनकी हमेशा जीत होती है…
मैं कैसा हूं???
यह मेरे बारे में कोई हाथ
या चेहरा देखकर क्या बताएगा?
मैं कैसा हूं?
इसका सबसे पहले
मुझे पता चलना चाहिए…
रास्ता अगर धुंधला है तो
जहां तक साफ दिखाई पड़े
वहां तक आगे चलते चलिए…
चलते चलते रास्ता
अपने आप साफ होता जाएगा…
कर्म से कोई बच नहीं सकता और
ऊपर वाले के आगे इस दुनिया की
कोई पहचान नहीं चलती।
दुनिया की कोई भी चीज
चाहे कितने भी कीमती हो..
लेकिन ईश्वर के पास से मिली हुई
शांति, चैन और आनंद से
कीमती कुछ भी नहीं है।
जब इंसान जन्म लेता है तब
उसके पास नाम नहीं होता, लेकिन
सांसे होती है, और जब वही इंसान मरता है
तब उसके पास सांसे नहीं होती लेकिन नाम कमा लेता है।
इन्हीं सांसो और नाम के बीच के समय को ही उम्र कहते हैं।
जिस तरह दूध में अगर
एक बूंद भी नींबू की पड़ जाए,
तो दूध फट जाता है। उसी तरह
परिवार में अगर एक व्यक्ति भी
स्वार्थी हो जाए, तो वह पूरे
परिवार को ही बिखेर देता है।
एक छोटा सा शब्द है “विश्वास”
जिसे बोलने और पढ़ने में तो सिर्फ
एक सेकेंड लगता है, लेकिन इसे निभाने में
और साबित करने में पूरी जिंदगी निकाल जाती है।
Good Thought Hindi
जिंदगी में छुरी बनना, कांटा बनना, तलवार बनना।
लेकिन किसी का “चमचा” कभी मत बनना।
इस कलयुग में हर जगह
पैसे का ही कमाल चलता है।
अगर आपके पास पैसे हैं तो
दूर के रिश्तेदार भी पहचान
निकाल-निकाल कर पास आएंगे,
लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है।
तो करीब के रिश्तेदार भी
मुंह फेर कर चले जाएंगे।
जहां “दवा” काम ना लगे
वहां “दुआ” काम लगती है। और “दुआएं” भी तभी मिलती है
जब हमने किसी का “दिल” या “अंतरात्मा” ना दुखाई हो।
जिंदगी में जो चाहिए वह
हासिल करके ही रहना।
यह शायद सफल व्यक्ति की निशानी है।
लेकिन… जो मिला उसी में संतोष पाना
और सुखी रहना यह सही इंसान की निशानी है।
जिंदगी में माँ और पत्नी दोनों में से
किसी एक के ऊपर भी कभी तकलीफ
मत आने देना… क्योंकि एक तुम्हें
इस दुनिया में लाई है और एक
पूरी दुनिया छोड़ कर तुम्हारे पास आई है।
Positive Thoughts in Hindi
जिंदगी में जो हो रहा है उसे होने दो…
क्योंकि ऊपर वाले ने शायद तुम्हारी सोच से
कुछ अच्छा ही सोचा होगा तुम्हारे लिए…
अफवाह मतलब…
नफरत करने वाले शुरू करते हैं,
मूर्ख उनका प्रचार करते हैं
और कम अक्ल वाले सच
जाने बगैर उसे मान लेते हैं।
अगर आपने सुबह तय किया है कि
कितने बजे उठना है और आप उठ नहीं पाते…
तो समझ लो जिंदगी में आगे बढ़ने में
सबसे बड़ी रुकावट आप खुद हो।
चुप रहने वाले लोगों से बोलने वाले लोग
ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि.. जो करते है
वह कहते तो है, लेकिन चुप रहने वाला
क्या करेगा… वह कह नहीं सकते और
जब करेगा तब सह भी नहीं सकते।
जिंदगी में कई बार वह देवी
हमारे हाथ जला देते हैं… जिन्हें
हवाओं से बुझने से हमने बचाया है।
जीभ एक ऐसी जगह है जहां जहर
और अमृत दोनों एक साथ रहते हैं।
सुनी सुनाई बातों पर कभी
भरोसा मत करना दोस्तों… क्योंकि
कान के कच्चे लोग हमेशा
अच्छे रिश्तो को खो देते हैं।
अपने आप को होशियार भले ही समझो,
लेकिन दूसरों को बेवकूफ मत समझना…
क्योंकि दिमाग सबके पास है,
बस कोई चालाकी दिखाता है
और कोई इमानदारी।
बर्दाश्त करने की भी हद रखा करो…
ना कहना सीख लो क्योंकि..
दुनिया को शर्म नहीं है,
जब तक ना नहीं कहोगे,
तब तक वह तुम्हारा इस्तेमाल ही करती रहेगी।
अगर कोई समझदार इंसान
जब रिश्ते निभाना बंद कर दे, तो
समझ लेना कि उसकी
सहनशक्ति का अंत आ चुका है।
हर इंसान के दिल में दो जिंदगियां होती है।
एक तो वह जो जी रहा है
और एक वह जो जीना चाहता है।
गुस्सा होने के बाद भी अगर…
एक दूसरे की फिक्र होती है,
तो वही सच्चे रिश्तों की निशानी है।
अच्छे दिन यूं ही बैठे-बैठे नहीं मिलते साहब…
अच्छे दिन लाने के लिए बुरे दिनों का
सामना करना पड़ता है।
जिंदगी में दो चीजें इंसान को
बहुत दुखी करती है।
एक घमंड और दूसरी ज़िद
जो कह दिया वह शब्द थे..
जो ना कह सके वह भावनाएं थी
और जो कहना है लेकिन कह नहीं सकते…
वह हमारी मर्यादा है।
समय इतना कीमती नहीं है, साहब…
जो आपके लिए कीमती है,
उसके लिए समय होना जरुरी है।
समय की बर्बादी मतलब…
जिंदगी की बर्बादी
जब तक इंसान को विश्वास होता है,
तब सामने वाले के झूठ भी सच लगते हैं,
लेकिन… जब विश्वास टूट जाता है, तो
सच्ची बातें भी झूठी लगने लगती है!
बोले हुए शब्दों का भी एक तापमान होता है।
कुछ शब्द आपको ठंडक देते हैं… और
कुछ शब्द सुलगा भी देते हैं।
कई बार सच पता होने के बाद भी
चुप रहना पड़ता है, उसे “मर्यादा” कह लो
या रिश्ते निभाने की “जिम्मेदारी”!!
जो बात मौन से हो जाए,
ऐसी ताकत शब्दों में कहा?
जिंदगी में चार बातें हमेशा याद रखना..
शक का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई सबूत नहीं,
मौन से अच्छा कोई जवाब नहीं,
और शब्द से तेज कोई बाण नहीं।
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना…
हर किसी को तुम समझा नहीं सकते
और हर कोई तो हे समझ नहीं सकेगा।
Motivational Student Thought in Hindi
सिर्फ पैसे से ही इंसान धनवान नहीं होता,
धनवान तो सच में वो है… जिनके पास
अच्छे विचार, मधुर वाणी और सही सोच है।
रिश्तो में कभी भी झूठ मत बोलना…
जो हो सच बोल देना क्योंकि…
कही हुई बात कम दुख देती है,
लेकिन छुपाई हुई बात ज्यादा दुख देती है।
जो दान सिर्फ हाथों से नहीं,
मगर दिल से किया जाए
वही सच्चा दान होता है।
जिंदगी में अगर कोई साथ ना दे
तो निराश मत होना क्योंकि
ईश्वर से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता!
कुछ लोग अकड़ की वजह से
अपने कीमती रिश्ते खो देते हैं
और कुछ लोग अपने रिश्ते
बचाते बचाते खुद की कदर खो देते हैं।
किसी के अच्छे होने का इतना
फायदा मत उठाओ कि वह
बुरा बनने पर मजबूर हो जाए क्योंकि..
बुरा वही बनता है जो
अच्छा बन बनकर टूट गया हो।
किसी को बुरा समझने से पहले
एक बार उसके हालात समझने की
कोशिश जरूर करना।
क्या पता शायद तुम ही गलत हो।
इस दुनिया में लोग हमें
पहचानते नाम से ही है, लेकिन
हमें याद हमारे स्वभाव से किया जाता है।z
हाथ में ताश के पत्ते नहीं है, तो क्या हुआ
आजकल लोग पत्तों से नहीं दिमाग से जुआ खेलते हैं।
जिंदगी में किसी के लिए कीतना भी
कुछ भी अच्छा कर लो… लेकिन
याद तो लोग वही रखते हैं, जो
आपने उनके लिए नहीं किया!!
चेहरा दिखे और याद आए वह है…पहचान
लेकिन याद आए और चेहरा दिख जाए वह है.. रिश्ते!!
हमें बस जिंदगी में भगवान की
नजर में सही रहना है। क्योंकि
लोगों का क्या है, उनकी नजर तो
वक्त के साथ बदलती रहती है।
वक्त जब इंसाफ करता है,
तब सबूत और गवाह नहीं मांगता
सीधा फैसला ही सुना देता है।
किस्मत के दरवाजे पर सर पटकने से
कुछ नहीं होता… कोशिशों के तूफान ला दो,
तो किस्मत के दरवाजे खुलेंगे तो क्या टूट भी जाएंगे।
जिस तरह बगैर भूख के खाने में मजा नहीं आता….
उसी तरह बगैर दुख के सुख लेने का मजा नहीं आता।
विश्वास मतलब…
जो अर्जुन ने किया था
नारायणी सेना का त्याग करके
सिर्फ अकेले निहत्थे नारायण को चुना था।
दिन भर कमाने के लिए
आप कितना दौड़ सकते हो,
उससे नहीं लेकिन आप जिंदगी में
कितना छोड़ सकते हो उस पर
आपके सुख निर्धारित हैं।
अच्छे विचारों को सिर्फ पढ़ लेने से
जिंदगी में बदलाव नहीं आता। उन
विचारों पर चलने से जिंदगी बदल जाती है।
जिंदगी में दो बार बड़े बदलाव आते हैं,
एक जब आपकी जिंदगी में कोई आता है,
और दूसरा जब कोई आपको छोड़ कर चला जाता है।
आजकल आधे से ज्यादा घर परिवार तो
इसलिए टूट रहे हैं क्योंकि घर के बड़े ही
गलत को गलत कह नहीं सकते।
हम “माफ” तो बार-बार कर सकते हैं, लेकिन
“भरोसा” सिर्फ एक ही बार होता है।
Nice👌