Best 60+ Mohabbat Shayari (मोहब्बत शायरी 2022)

Mohabbat Shayari: अगर आप किसी के प्यार में है या फिर किसीसे प्यार करते है तो हम आपके लिए लाए है खूबसूरत मोहब्बत शायरी इसे आप अपने चाहने वाले लाइफ पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हो।

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari

जिंदगी में मोहब्बत करो
तो ऐसी करो कि जिन्हें
तुम मोहब्बत करो, वह
अपने दिल में किसी और को
जगह दे ही ना पाए।

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे…
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी।

मुझे मेरी जिंदगी में किसी और की
कोई जरूरत नहीं है,अगर तुम और
तुम्हारी मोहब्बत मेरे साथ है
यही मेरे लिए बहुत है।

मैंने एक ऐसे इंसान से मोहब्बत की है
जिसे भूलना मेरे बस में नहीं…
बस उसे पा लेना ही मेरी किस्मत है।

मोहब्बत
मोहब्बत मतलब…
सांस तुम लो और
दिल मेरा धड़के

मोहब्बत में…
तुम यह ना पूछो कि… “कैसे हो?”
बस यूं समझ लो कि
तुम्हारे बगैर हम ऐसे वैसे हैं।

Mohabbat Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in hindi

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं…
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं है।

हद से ज्यादा ख्याल रखा करो तुम अपना…
क्योंकि मेरी इस आम जिंदगी में
तुम बहुत ही खास हो। तुम मेरी मोहब्बत हो।

मोहब्बत मैं तुम्हें करूं या तुम मुझे करो…
लेकिन यह एहसास दोनों को होना चाहिए।
यही सच्ची मोहब्बत है।


Sad Mohabbat Shayari

खूबसूरत मोहब्बत शायरी

Instagram Attitude Caption


मोहब्बत एक ऐसी बीमारी है।
जिसका इलाज भी मोहब्बत ही है।

हमारी दोस्ती में अब कुछ तो
बदल गया है…
आप?
मैं ?
या फिर यह सुहाना वक्त?

मोहब्बत की यह सुहानी रात और
इस रात के ना जाने कितने सपने
और हर सपने की सिर्फ
एक ही ख्वाहिश “तुम और सिर्फ तुम”

Mohabbat Shayari Hindi

Mohabbat Shayari in Hindi

मोहब्बत की भी बड़ी अजीब सी दास्तान है!!
जिन्हें अभी तक हमने पाया ही नहीं
उन्हें खोने का इतना डर क्यों लगता है?

पूरे दिन में जो बात मुझे
सबसे ज्यादा अच्छी लगती है…
वह तुम्हारे साथ बातें करना और
तुम्हारे साथ वक्त बिताना।

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है!
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए!!!

मोहब्बत में चाहे कितनी ही
लड़ाइयां तुमसे हो जाए… लेकिन
मुझसे दूर जाने का ख्याल
कभी सपने में भी मत सोचना।

जिंदगी जीने के लिए सिर्फ पैसे की ही नहीं,
मोहब्बत की जरूरत होती है।
अगर मोहब्बत हो तो जिंदगी का
यह सफर आसानी से कट जाता है।

पैसों के दम पर तुम जिंदगी काट तो सकते हो…
लेकिन जिंदगी जी नहीं सकते!
जिंदगी जीने के लिए एक सच्चे साथी की
मोहब्बत का होना जरूरी है।

Romantic Mohabbat Shayari

किसी से मोहब्बत करो तो…
इस हद तक करो कि…
उसे जब भी किसी से मोहब्बत मिले…
तो उसे सिर्फ तुम्हारी ही याद आए…

तुमसे मोहब्बत होने के बाद
इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है…
कि किसी और के सामने
हमने देखा तक नहीं है।

मैंने उनसे पूछा……
मैं तुम्हारी मोहब्बत हूं या जरूरत…
उन्होंने मुझे गले लगा कर कहा
“तुम मेरी जिंदगी हो पगली”……

तुमसे मोहब्बत करते हैं…
इतना कहने से मोहब्बत हो नहीं जाती!
मोहब्बत हो तो एक दूसरे का ख्याल रखना भी पड़ता है।
जरूरत पड़े तो समझना भी पड़ता है
और समझाना भी पड़ता है।

सच में तुमसे इतनी मोहब्बत हो गई है… कि
तुम्हें खोने के ख्याल मात्र से भी
बहुत डर लगने लगा है।

अगर जिंदगी में हम भले ही
हमेशा साथ ना रह पाए…
लेकिन कभी मुझे अकेला ना छोड़ना…

Pyar Mohabbat Shayari

Pyar Mohabbat_Shayari_5_

मोहब्बत में सब कुछ खोने की
हिम्मत रखता हूं…
बस एक तुम्हारे सिवा

अगर किसी से सच्ची मोहब्बत की है तो
थोड़ा इंतजार भी करो… अगर भगवान ने
तुम्हारे दिल मिलाए हैं, तो जिंदगी में भी
तुम दोनों को जरूर मिलाएगा।

तुम अपने “हिफाजत” जरा ज्यादा किया करो
क्योंकि “सांसे” तो तुम्हारी है,
लेकिन तुम “जान” मेरी हो।

मोहब्बत में गलती तुम्हारी हो या मेरी…
हम एक दूसरे को मना ही लेंगे!!!

यह मोहब्बत है जनाब…
जितना दर्द देती है…
सुकून भी उतना ही देती है…

मोहब्बत तो हमें तुमसे इतनी है…
कि जैसे जीने के लिए सांसो की जरूरत होती है…
उतनी ही हमें जीने के लिए तुम्हारी जरूरत है।

Mohabbat Shayari

जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसा पड़ाव है,
जिसमें इंसान खुद को भूल जाता है।

कुछ इस तरह हमारी मोहब्बत रंग लाएगी…
कि तुम्हारे सामने लाखों चेहरे होंगे…
लेकिन फिर भी याद तो सिर्फ
तुम्हें हमारी ही आएगी!!!

यह जरूरी नहीं कि मोहब्बत
उसी से मिले जिसे आप चाहे…
कभी-कभी मोहब्बत उन्हें भी करनी पड़ती है
जो आपको चाहते हैं।

तेरी मोहब्बत में यह वक्त कटता भी नहीं
और यह वक्त रुकता भी नहीं…
यह दिल है कि याद में तेरी
कहीं और टिकता ही नहीं।

मोहब्बत में अक्सर ऐसा हो जाता है…
कि हर तरफ बस तू ही तू नजर आता है…
जहां भी उठे यह नजर तू ही तू नजर आता है।

तेरी मोहब्बत में ए जान
कितने ख्वाब देखता जाता हूं…
ऐसा लगता है अब तो… एक रात में
मैं कई रातें जागता हूं और कई राते सोता हूं।

Romantic Mohabbat Shayari

Hindi Mohabbat Shayari
hindi mohabbat shayari

मन तो बहुत करता है कि तुम्हें प्रपोज कर दूं……
लेकिन डर लगता है कहीं तुमने ना कह दिया तो???

भागती हुई इस जिंदगी में,
तुम एक ठहरा हुआ पल् सी लगती हो।
गैरों से भरी इस अजनबी सी दुनिया में
तुम ही एक अपना साया सा लगती हो।

मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है!!
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत…

तुम्हारी मोहब्बत में जाने
कैसे बीतेगी यह बरसाते!!!
दुआओं में मांगे हुए यह दिन
और मांगी हुई ये रातें…

मोहब्बत की नहीं जाती जनाब…
बस हो जाती है…
आंखों का कुसूर होता है
और सजा दिल को मिल जाती है।

मोहब्बत में हम जिंदगी में कितने कदम साथ चल पाएंगे
यह तो नहीं पता… लेकिन इतना तय है कि मैं मेरी
आखरी सांस तक सिर्फ तुम्हें ही चाहूंगा।

Mohabbat Shayari Hindi
mohabbat shayari urdu

मोहब्बत में जिन्होंने अपने
दिल में हमें जगह दी है…
उनसे कभी अपने दिल की बातें ना छुपाना!!!

पहले गुस्सा करते हो, फिर प्यार से मनाते हो…
तुम्हारी इसी अदा पर तो यह दिल फिदा है…
हाय… तुम्हारी इन्ही अदाओं को देखकर
हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है।

कभी सोचा है यह दुनिया किस चीज से चलती है??
मोहब्बत से चलती है…
अगर दुनिया में मोहब्बत ना होती तो
किसी को जीने में कोई खुशी ना होती!!!

आओ… इस मोहब्बत में आज दोनों
एक दूसरे से एक वादा कर ले…
भले ही हम दोनों के बीच कितनी ही
लड़ाइयां हो, लेकिन हम एक दूसरे से
बात करना कभी बंद नहीं करेंगे।

जरा हमारे पास आकर तुम
बात तो कर के देखो। आगे क्या होगा
इसकी चिंता छोड़ कर
सब शुरुआत तो करके देखो।

इतनी खुशी होती है जब मोहब्बत में
तुम से यह कहता हूँ कि…
कहां थी तुम अब तक
कितना इंतजार करवाया तुमने!

Mohabbat Shayari in Hindi

Mohabbat Hindi Shayari

मोहब्बत किस चिड़िया का नाम है
यह किसे यहां पता था!!
लेकिन बस आपको देखा
और मोहब्बत हो गई।

शब्दों में क्या बयां करें
हम दिल के जज्बातों को…
हमारे दिल में तो सिर्फ
तुम ही तुम हो और
तुम्हारे दिल की खुदा जाने!!!

लोग कहते हैं कि नशा बुरी चीज है
कभी नहीं करना चाहिए…
मगर मैं क्या करूं??
तुम्हारी एक हल्की सी मुस्कुराहट पर
मेरी नजर चली ही जाती है!!!

तुम अच्छी दिखती हो इसलिए
मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है…
लेकिन तुम दिल की सच्ची हो और
तुम्हारा दिल साफ है इसलिए तुम मुझे पसंद हो।

मेरी सारी खुशियां तुम्हारी और
तुम्हारे सारे गम मेरे…
खुदा करें हमारी मोहब्बत
आखरी सांस तक यूं ही बरकरार रहे।

मत देखो इतना प्यार से
हमारी आंखों में कहीं तुम्हें
हमसे मोहब्बत न हो जाए..

Hindi Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari In Hindi 2022

बेपनाह मोहब्बत करते हैं हम तुमसे…
अगर तुम चले गए हमारी जान चली जाएगी।

मोहब्बत कर लेना तो आसान है जनाब…
लेकिन उसे जिंदगी भर निभाने के लिए
अपने ख्वाब, दिल, रिश्ते,जज्बात सब कुछ
दांव पर लगाना पड़ता है। तब जाकर
कहीं मोहब्बत निभाई जाती है।

सात फेरे ले लेने से तो केवल
शरीर पर हक जता सकते हो…
लेकिन दिल पर हक पाने के लिए तो
तुम्हें मोहब्बत ही होनी चाहिए।

तुम्हारी अच्छाइयों को तो
हर कोई Accept कर लेगा…
लेकिन जो तुम्हारी बुराइयों को
Accept करके तुम्हें मोहब्बत करता है,
उसी का प्यार सच्चा होता है।

जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसी
अच्छी घटना है, जो हो जाए तो
वह तुम्हें निखार देती है।

जिस मोहब्बत में दो दिल…
एक दूसरे का सम्मान करना जानते हो…
एक दूसरे को इज्जत देना जानते हो……
उन्हीं का प्यार सच्चा होता है।


अन्य पढ़े

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *