Love Shayari (प्यार लव शायरी) 2023

Love Shayari in Hindi: तेरे इस प्यार मे मैं इस करदर बदनाम होता चाहता हूँ की अब तो मेरा जी करता है की बस जल्द ही तेरा नाम मेरे नाम के साथ जोड़े दिया जाए। अब तो मेरा दिन तुझसे शुरु और तुझ परही खत्म होता है। तेरे बिना मेरा एक पल भी अब तो काटना मुश्किल हो गया है।

जिंदगी में अगर आप भी किसी से प्यार करते है और आप किसी अच्छी शायरी या स्टैटस की तलाश कर रहें है तो हम आज आपके लिए ले कर आए है लव शायरी। जिसे आप अपने चाहने वाले को भेज कर अपने दिल की फीलिंगस को शेयर कर सकते हैं।

Love Shayari

Love Shayari

तेरा प्यार भी कुछ अजीब है!…
दर्द भी तेरे प्यार में है…
सुकून भी तेरे प्यार में है!…

best hindi shayari for love

चांद को अपनी चांदनी के
नूर पर गुरूर है…
मेरे पास जो मेरी चांदनी है
वह मेरा कोहिनूर है…

best hindi shayari for love

मेरे दिल की खुशी है कि
तू सदा हसती रहे…
प्यार तुझे इतना करता हूं
मेरी जान तुझमें बसती है..

hindi best shayari on love

एक हसीन ख्वाब बनकर
मेरी आंखों में तू बसती है!…
दर्दे दिल की दवा बनकर
मेरे दिल में तू रहती है!…

hindi best shayari on love

खुदा से दो हाथ उठाकर
बस यही दुआ मांगता हूं…
तू मेरा नसीब बन जाए
बस यही इल्तज़ा करता हूं…

Love Shayari in Hindi

best shayari on love in hindi

खूबसूरत सी एक मुलाकात
जिंदगी का हिस्सा बन गई!…
जब से तुम मिले मुझे
मेरी जिंदगी गुलजार बन गई!…

best shayari on love in hindi

प्यार तुझे करते हैं सनम हम तुम्हें इतना
इस दिल और दो आंखों में तो क्या
दो जहां में समाए ना जितना…

best shayari on love in hindi

आंखों में तेरी तस्वीर है…
होठों पर तेरा नाम है!…
दिल की धड़कनों में तू बसती है…
बस तुझसे ही मेरी जान है!…

shayari for love in hindi

तू साथ नहीं अगर,
तो भरी महफिल भी तनहा है…
तू पास है अगर,
तो अकेले में भी बहार आई है…



Romantic Mohabbat Shayari

Attitude Status

GOOD NIGHT MESSAGES


best shayari love in hindi

मेरे प्यार का सफर तुझसे ही
शुरू तुझ पर ही खत्म है….
तू मेरी हमराह है…
तू ही मेरी मंजिल है…

Best Shayari in Hindi for Love

shayari love wali

किसी के लिए प्यार नशा है…
किसी के लिए प्यार सजा है…
लेकिन मेरे दिल से पूछो तो,
मेरा प्यार मेरे जीने की वजह है…

shayari love wali

तेरी नजरे करम है मुझ पर
कि मुझे तेरा प्यार मिला…
तेरी आंखों की इन मस्तियों में
मुझे इश्क का ये जाम मिला…

shayari love wali
खतरनाक लव स्टोरी शायरी

तेरा प्यार जब से मिला
जिंदगी मेरी संवर गई है!…
बस हर पल तुम साथ रहो मेरे
यही दिल की ख्वाहिश मेरी है!..

best hindi shayari on love

तुझसे हम प्यार कितना करते हैं
यह तो हमें नहीं पता…
बस तेरे बिना हम रह नहीं सकते
इतना हम जानते हैं…

best hindi shayari on love

ना तुमने इकरार किया
ना हमने इजहार किया!…
फिर भी आंखों ने आंखों से
इश्क का सजदा किया!…

Love Shayari 16

इस दिल को हर पल तेरा
एहसास हुआ करता है!..
दूर रहकर भी तू मुझसे
हर पल मेरे पास हुआ करता है!..

Love Shayari 17
न्यू लव स्टोरी शायरी

इन इश्क की राहों में
तुझसे इकरार करना हम चाहते हैं।
मिटाकर सारी दूरियां
तुझे प्यार करना हम चाहते हैं।

Love Shayari 18

दिल में हम तेरा दर्द ए इश्क लिए बैठे हैं!..
इस दर्द की वजह भी तू है, इलाज भी
तू मर्ज भी तू है और दवा भी तू!…

Shayari Love Wali

Love Shayari 19

तेरे प्यार में कुछ इस कदर
बदनाम होना चाहता हूं!..
तेरे नाम से अपना नाम जोड़कर
तुझे हमनाम करना चाहता हूं!..

Love Shayari 20

मेरे इश्क की तुम देवी हो
बंदगी तुम्हारी मैं करता हूं!…
खुदा मुझसे नाराज ना हो जाए
बस इस बात से डरता हूं!…

Love Shayari 21

मेरे नाम के साथ
बस तेरा नाम ही जचता है!…
कोई और इन आंखों में समाता नहीं
बस तू ही इन आंखों में बसता है!…

Love Shayari

तेरे पास आकर सनम
दुनिया की हर बात भूल जाता हूं!…
बस पास बैठा रहूं तेरे
दिल की बातें सुनाता रहूं!…

Love Shayari 23

तकदीर और किस्मत की लकीरें,
यह कहने की बस बातें हैं।
जब साथ हो तुम मेरे,
तो जिंदगी के मुकम्मल मायने हैं।

Love Shayari 24

इस इश्क के मुसाफिर को
तेरे प्यार की मंजिल पानी है!..
तेरे दिल में बस कर
एक नई दुनिया बसानी है!..

Love Shayari 25

जब तुम पास होते हो
तुमसे शरारत करने का जी करता है।
भरकर तुम्हें बाहों में
मोहब्बत करने का जी करता है।

Best Shayari love in Hindi

Love Shayari 26

हर रात मेरे ख्यालों में तू आती है
मुझसे दूर रहकर भी पास मेरे तू रहती है!.

Love Shayari 27

प्यार इतना तुझसे करता हूं…
दिल क्या जान तुझ पर निसार करता हूं!..
तेरी आंखों के आंसू मेरे हैं…
मेरी हर खुशी तेरी है!..

Love Shayari 28

इन आंखों में सूरत बस्ती है तेरी
इन सांसों में खुशबू रहती है तेरी…
मरते हैं तुझ पर हम इतना सनम
तेरी जिंदगी में जान बसती है मेरी…

Love Shayari 29

चाहे वक्त कितना ही बदल जाए
सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता…
दिल से तुझे चाहा है सनम
सच्चा प्यार कभी नहीं मिटता…

Love Shayari 30

तेरा प्यार ही अब मेरी
इबादत बन गई है!..
बस याद तुझे हम करते हैं
और सजदे किया करते हैं!..

Love Shayari 31

तेरा प्यार जब से
मेरी किस्मत में आया है!..
खुशकिस्मत बन गया हूं मैं
तेरा प्यार जब से पाया है!..

love shayari

जिस पर यकीन हो उसी से प्यार करना
और जिससे प्यार करो उस पर यकीन रखना ।

Love Shayari 2

जिसका चेहरा देखते ही दिन भर की
थकान मिट जाए वही सच्चा प्यार है ।

True Love Shayari

खुली आंखों से
जो खयालों में हो और आंखें बंद होते ही
सपनों में आ जाए वही सच्चा प्यार है ।

Romantic Love Shayari

जिंदगी में किसी से प्यार करो
तो इतना करना कि
वों जब भी किसी मुसीबत में हो
तो सबसे पहले आप ही को याद करें ।

Love Shayari 5

तुमसे मिले बगैर अब रह नहीं सकते
जिंदगी अधूरी सी लगती है तुम्हारे बगैर ।

Shayari for Love in Hindi

Hindi Love Shayari

मेरी जान वफ़ा की है तुमसे
और तुम ही से वफ़ा की उम्मीद भी रखता हूं ।

Love Shayari 7

तुमसे जो प्यार है मेरा
वो तुम्हारी रूह से है
इसे जिस्म का मत समझना ।

Love Shayari 8

इतनी प्यार भरी नजरों से ना देखा करो
हमें कहीं तुमसे प्यार ना हो जाए ।

Shayariyan

तुम्हारा साथ है जिंदगी में तो हम
मौत को भी जीने का तरीका बता देंगे ।

Love Story Shayari In Hindi

तुम्हें चांद कहूं तो वह भी कम लगता है
क्योंकि चांद अमावस में छुप जाता है
तुम्हें सितारा कहु वह भी कम लगता है
क्योंकि तारे भी तो टूटते रहते हैं
तुम तो इन सब से बेहतर हो ।

Love Shayari

जब भी तुम्हें देखु तो बस यही दिल में आता है
कि तुम्हें सिर्फ मेरे लिए ही बनाया गया हैं ।

Love Shayari 13

ऐ दिल
अब उसकी तलाश कर दे
जिसके मिलने के बाद
सारी तलाश खत्म हो जाए ।

Love Shayari 3

मैं उस चेहरे को कभी उदास नहीं देख सकता
जिस चेहरे को देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है ।

Love Shayari 15

आपको चाहने वाला इंसान
आप से भले ही कितना भी दूर हो
लेकिन दिल की जरा सी बात कहे कर दिल
हल्का जरूर हो जाता है ।

Love Shayari 16

अरे पगली….
रात को सोने से पहले
जब तक तुमसे बात ना हो..
तो सुबह उठकर
किसी से बात करने का मन ही नहीं करता ।

Love Shayari 17

किस्मत में ना हो
फिर भी अटैचमेंट जिसके साथ हो जाए
और भीड़ में भी बस उसी की याद आए
वही सच्चा प्यार है ।

Love Shayari 18

जिससे मिले बगैर
मिलने की तड़प और दिल में बेचैनी सी महसूस हो
और हर पल जिसकी याद
सताया करें वही सच्चा प्यार होता है।

Love Shayari 19

तुमसे की गई पहली मुलाकात आज भी
हमारे होठों पर मुस्कुराहट ला देती है ।

क्या करे जान
तुमसे बात किए बगैर तो
हमारे दिन की शुरुआत ही नहीं होती ।

Love Shayari New 20

जब जब तुझे मैंने दिल से आवाज लगाई
तब तब तुझे अपने आसपास ही पाया ।
की इन नजरों ने मुझ पर किया है ऐसा जादू की
जब भी देखूं तुम्हें तो दिल बोले आई लव यू ।

Love Shayari 21

ना जाने क्या बात है तुम्हारी बातों में
तुम्हारा मैसेज आते ही चेहरे पर
एक अलग सी मुस्कुराहट आ जाती है ।

Love Shayari 22

प्यार ऐसे इंसान से करो
जो सिर्फ आपसे मिलने के लिए ही नहीं
आपको देखने के लिए भी तरसता हो।

Best Shayari on Love in Hindi

Love Shayari New 21

दुनिया की सबसे महंगी जगह
किसी के दिल में रहना है ।

Love Shayari New 22

ना मैं तुम्हें दुखी देख सकता हूं
ना तुम्हारी आंखों में आंसू
देख सकता हूं तुम मेरी जिंदगी हो
मैं तुम्हारे साथ ही जीना चाहता हूं ।

romantic love shayari in hindi

बातें सुनने वाले तो बहुत है
लेकिन मेरे दिल की बातों को
समझने वाले सिर्फ तुम हो |

Love Shayari 26

शब्दों को तो कोई भी समझ सकता है
लेकिन जो दिल की बातों को समझे
वही सच्चा दिलबर होता है

Love Shayari 27

ना मुझे हार चाहिए
ना मुझे जीत चाहिए
मुझे तो बस तू और
तेरा साथ चाहिए ।

Love Shayari 28

बेअकल तो हम पहले ही थे जनाब
तुमसे प्यार करके अब तो पागल भी हो गए 😁😁

Love Shayari 29

बाते वहा तक बैटरी चले जहा तक ।

Love Shayari 30

तुमको मेरे जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा
अगर यकीन नहीं है तो कोशिश करके देख लो ।

Hindi Best Love Shayari

Love Shayari 31

जिसकी खुशी के लिए
अपने गम भी भूल जाए वही सच्चा प्यार है।

Love Shayari 32

भगवान से जिसको दुआओं में मांगा जाए
वही प्यार हो तुम ।

love shayari in hindi boyfriend

इंतजार है उस दिन का
जब तुमसे फोन पर नहीं
मगर रूबरू मुलाकाते होंगी।

love shayari in hindi girlfriend

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तुम्हारे बगैर जी सकता हूं ।

Love Shayari New 23

ऐसा तो कैसा जादू चलाया तूने
की रात दिन अब बस तेरी ही याद आती है ।

love shayari in hindi Girlfriend

सुबह उठ कर आखें खुलते ही,
सबसे पहले जिसका मैसेज
देखने का मन करें
वही सच्चा प्यार है ।

मैं समंदर की रेत हूं!…
तू समंदर की लहर बन जा सनम…
आकर भर जा मुझे अपनी बाहों में
तेरे संग बहा ले सनम!…

तेरा हाथ है मेरे हाथों में
तो गहरा समंदर भी किनारा है!..
अब चांद सितारों की परवाह नहीं
मुझे मेरी जिंदगी का तो चमकता सितारा है!..

प्यार और मोहब्बत पर
कब किसी का जोर चलता है!!…
यह कमबख्त दिल जिस पर आ जाए
बस वही पूरा जहान होता है!!..

मुझ पर जो तेरी नजरे करम हो जाएं
तो प्यार में सारी हदें पार कर दूं!..
दीवाना हूं मैं तेरा सनम
दीवानगी में तुझ पर जान निसार कर दूं!..

तेरे आने से मेरी जिंदगी का
अंधेरा दूर हो जाता है!..
इस कदर उजाला लेकर तुम आए हो
यह जीवन सुनहरा सा हो जाता है!..

मेरी इन आंखों में
बस प्यार तेरा ही बसता है!…
इस दिल कि मैं क्या बात करूं
दिल की धड़कन बनकर
बस तू इस दिल में रहता है!..

इस कदर बसते हो तुम इस दिल में…
यह दिल मुझे अब मेरा नहीं लगता..
कोई पूछता है मुझसे कि कौन है ये!..
तो कह देता हूं मालिक है मेरे दिल का…

इस तरह बसते हो तो मेरी जिंदगी में
जैसे मेरी जिंदगी की जान हो तुम…
आकर लगा लो गले से मुझे
मेरे जीने का अरमान हो तुम…

दिल में जो मोहब्बत बसी है तेरे लिए
आज उससे जुबान पर लाना है!…
कितना प्यार करते हैं तुझे
तुझसे मिलकर तुझे यह बताना है!…

तेरे हुस्न के दीदार के तलबगार है हम
तेरी एक झलक मिल जाए कि बेकरार है हम
इश्क में तेरे बस दीदार ए इश्क चाहते हैं…
अब तो आ जाओ सनम
हम तुमसे मिलना चाहते हैं…

इस तरह तुम समाए हो इस दिल में
कि लगता है तुम ही तुम हो सनम!…
मुझ में मेरा कुछ भी नहीं
जो कुछ है तेरा है सनम!…

तू वक्त बन जा मेरा
मैं तेरा लम्हा बन जाऊं!..
इस कदर रहूं मैं तुझ में
तू मुझ में समा जाए
मैं तुझ में समा जाऊं!..

मेरी जिंदगी की इस किताब में
हर पन्ने पर तेरा नाम लिखा है!…
चाहे कहीं से भी तो इसको पढ़े
बस तेरा ही प्यार लिखा है!…

मेरी जिंदगी की हकीकत का
एक खूबसूरत सा ख्वाब हो तुम!..
सपने जो हकीकत में बदल जाएं
वही खूबसूरत सपना हो तुम!…

शामिल हो तुम मेरी
इबादत में कुछ इस तरह कि
सजदे में सर झुकाता हूं
आंखों में तेरी तस्वीर रहती है!..
गुस्ताखी मेरी माफ करें खुदा
खुदा से पहले जरूरत तू मेरी रहती है!..

दिल की बात लबों पर लाना चाहता हूं
प्यार में इजहार ए इश्क करना चाहता हूं!!
गर तू इजाजत दे दे मुझे ए सनम..
मैं तुझे अपनी जिंदगी बनाना चाहता हूं!..

तेरा हाथ थामकर
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाना चाहता हूं!
जहां हम दोनों के सिवा कोई ना हो
किसी ऐसी जगह पर मिलना चाहता हूं!

वह दिल दिल नहीं जो प्यार ना करें
वह प्यार प्यार नहीं जो वफ़ा ना करें
इस दिल ने सच्चे दिल से तुझे चाहा है
वादा है आखिरी सांस तक वफा निभाएंगे

दिल में तेरे प्यार का राज़ लिए बैठे हैं
आंखों में प्यार का इकरार लिए बैठे हैं
अब तो मिल जाओ मुझे ए सनम कि होठों पर
तेरे प्यार का इजहार लिए बैठे हैं

मेरी आंखों का सपना,
मेरे दिल की ख्वाहिश हो तुम..
मैं धरती हूं मेरा आसमान हो तुम..
मेरे लिए तो मेरा सारा जहान हो तुम!..

मेरी जिंदगी की सारी हंसी तुझसे है सनम
मेरी जिंदगी की सारी खुशी तुझसे है सनम
सच कहूं तो मेरी सांसे मेरी जिंदगी भी
तुझसे ही है सनम…

तेरा शुक्रिया…
मेरी जिंदगी में आने के लिए
मेरी जिंदगी में बाहर लाने के लिए
सच्चा प्यार निभाने के लिए
हर जन्म में साथ रहने के वादे के लिए

माना कि इश्क की कोई उम्र नहीं होती..
इश्क का कोई दौर नहीं होता!..
बस इश्क जब होता है तो हो जाता है..
इश्क पर किसी का जोर नहीं होता!..

प्यार तो दुनिया में हजारों लोग करते हैं
लेकिन दिल से चाहने और समझने वाला
नसीब वालों को ही मिलता है…
जैसे तुम मुझे मिले हो…

हमने दिल से बस तुझे चाहा है
तेरे प्यार में तुझे पाना चाहा है
तेरे सिवा हम किसी के हो नहीं सकते
जिंदगी में बस तुझे अपना बनाना चाहा है

अब तो बस दिल में और ख्यालों में
तुम ही बसते हो..
इस जिगर में बसकर जान बन गए हो मेरी
दिल की धड़कनों में अब तुम ही बसते हैं

सजी महफिल की तू बहार है
मेरे धड़कते दिल का तू करार है
मेरी तरसती आंखों का इंतजार है
तू ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *