Best 50+ Chalakiyan Quotes, Status, Shayari, Thoughts Hindi

Chalakiyan Quotes in Hindi: चालाक लोगों को सिर्फ अपने मतलब से ही मतलब होता है और ऐसे चालाक मतलबीयों का हमारी जिंदगी में कोई मतलब नहीं है।

Chalakiyan Quotes in Hindi

किसी की गलती को एक बार
नजर अंदाज कर भी सकते हैं।
लेकिन चालाकी को नहीं।

Chalakiyan Quotes
Chalakiyan Quotes in Hindi

सच्ची दोस्ती निभाने के लिए
सरलता की जरूरत होती है।
चालाकियां चल कर तो सिर्फ
शतरंज की चाले चली जाती है।

इस मतलबी दुनिया में
अच्छाइयों की कद्र कहां???
यहां तो वही आगे रहते हैं, जो
चालाकी से एक दूसरे का
इस्तेमाल कर लेते हैं।

अगर आपने चालाकी का
डिप्लोमा कर रखा है…
तो हमारी सच्चाई की डिग्री भी
आप पर भारी पड़ेगी…
ध्यान रखिएगा!!

हां मैं थोड़ा सीधा हूं और सच्चा भी हूं।
क्या करूं चालकों की तरह
चालाकी करके मुझे
काम निकलवाना नहीं आता।

बातों में मिश्री घोल कर हर कोई
अपना काम निकाल जाता है।
हमें उनकी तरह चालाकी से
मीठी छुरी बनना आता नहीं है।

कुछ लोगों को लगता है की
हम शक्ल बना कर, मुस्कुरा कर
बात कर लेंगे तो हमारी चालाकियां
कोई नहीं पकड़ पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है!!
सबको सब दिखता है और सब समझ आता है।

वह भी एक के बाद एक चालाकियां करते रहे…
और हमने भी अनजान बनकर, खामोशी से
उनको चालाकियां करने दी!!!

इस दुनिया में चालाक लोगों का
एक ही उसूल है!! तुम्हारे मुंह पर
तुम्हारी अच्छाई करेंगे और
दूसरे के मुंह पर उसकी अच्छाई करेंगे…
लेकिन सच कभी नहीं बोलेंगे।



इस बेरहम और बेशर्म दुनिया में
जीने के लिए थोड़ी बहुत
चालाक है होना भी जरूरी है।

Quotes on Chalakiyan in Hindi

हमें अपने सीधे होने का जरा भी
अफसोस नहीं है जनाब… क्योंकि
हम चालाक लोगों वाली
चालाकियां नहीं रखते!!

Quotes on Chalakiyan in Hindi
Hindi Chalakiyan Quotes

हमारे पास तो सिर्फ प्यार का एहसास है,
लेकिन तुम बड़ी चालाकी से धोखा दे जाते हो!!

इन सारे हंसते हुए नकली चेहरों के पीछे
उनकी चालाकियों के भंडार भरे पड़े हैं…
यह सारे हंसते चेहरे अंदर से पूरे खोखले लगे पड़े हैं!!!

कभी-कभी इंसान को जरूरत से ज्यादा
चालाकियां इतनी महंगी पड़ जाती है कि
उनके सच पर कभी कोई यकीन नहीं करता है।

दुनिया के लोगों के रंग देखकर
मैंने भी कोशिश की…
कि थोड़ा चालक हम भी हो जाए…
लेकिन उनके जैसी चालाकियां हम कर ना सके!!

कुछ लोगों को कितना ही समझा लो…
लेकिन वह लोग कभी भी अपनी
चालाकियों से ही बाज नहीं आते!!!

कुछ लोग मासूम चेहरा बनाकर
दिखावटी मुस्कान लाकर चालाकी से
बातें बना कर लोगों की शाबाशियां बटोर लेते हैं।

जब चालाकियां पकड़ी जाती हैं, तो
लोगों के बनावटी चेहरे
और झूठ टिक नहीं पाते।

जब कोई सिर्फ चालाकियां से
काम लेता है और उनसे कुछ
जायज सवाल किए जाएं… तो वह
चौक जाते हैं कि कहीं मेरी चालाकियां
पकड़ी तो नहीं गई है???

कब तक यूं ही चालाकियों से काम लेते रहोगे….
हम भी ऐसे वैसे नहीं हैं…
Six Sense हम भी रखते हैं…

Chalaki Quotes

चालाक लोग सिर्फ बातों में ही
आपको अपना बना कर रखते हैं…
हकीकत में नहीं।

Chalaki Status in Hindi
Chalakiya Quotes

अजीब बात है… तुम अपनी चालाकियां से
हमें बेवकूफ बनाते रहो और हमसे
हमेशा भरोसे की उम्मीद रखो???

अब तो तेरी चालाकियों को
हम भी समझने लगे हैं…
तु चाल तो चल…
तेरी चालाकी को मात हम देंगे।

वाह बेटा… हम से सब कुछ
सीख कर हम ही से चालाकी करोगे…
चालाकी में तो हम तुम्हारे बाप हैं!!

लोग कहते हैं कि… मोहब्बत और
जंग में सब कुछ जायज है!
लेकिन हम कहते हैं कि सब कुछ
जायज तो ठीक है… लेकिन मोहब्बत और
जंग में चालाकीयां जायज नहीं है।

दुनिया की बात क्या करें साहब…
यहां तो छोटी-छोटी बातों में जीतने के लिए…
लोग बड़ी-बड़ी चालाकियां कर जाते हैं!!

अपनी इन चालाकियों के दाव पेच से
किसी और को उलझाना…
हम इतने भी नादान नहीं है…
कि तुम्हारी चालाकियां ना समझ पाए।

तुम्हें क्या लगा कि तुम चालाकियां करोगी
और हमें पता ही नहीं चलेगा!!
हम भी आप ही की दुनिया में रहते हैं…
इतनी समझ तो हमने भी है!!

आजकल लोग बड़ी चालाकी से
हमारी खैरियत पूछते हैं!!
दरअसल वह खैरियत नहीं…
चालाकी से हमारा हाल जानना चाहते हैं।

चालाकी से अपनी चाल चलकर
वह खुद पर बहुत इतराते रहे…
लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं कि
उन्होंने क्या खो दिया है??”

Chalaki Status in Hindi

“चालकों” से भरी इस दुनिया में “काश”…
शरीफों के लिए भी कोई एक बस्ती होती…

Chalakiyan Quotes in Hindi
Chalakiyan Quotes

लोग हमारे सामने चालाकी चलकर सोचते हैं… कि
इन्हें पता तो नहीं चला? हम भी कुछ मुस्कुरा कर
उनके सामने इस तरह पेश आते हैं, कि
उन्हें लगता है कि उनकी चालाकी काम कर गई।

चालाक लोग चालाकियों से भले ही
कितनी ही चालें चले… लेकिन जीत हमेशा
सच्चाई और अच्छाई की ही होती है।

जब तक इस दुनिया में शरीफ और
मासूम लोग जिंदा है… तब तक चालाक और
चालू लोगों की चालाकियां कभी खत्म नहीं होंगी।

मेरे प्यार और सच्चाई को
तेरी चालाकियों के तराजू में
मत तोल… जानता सब कुछ हूं मैं…
लेकिन रिश्ते की वजह से कुछ बोलता नहीं!!!

माफी उन्हें दी जाती है जिनके अंदर
थोड़ी भी सच्चाई हो… लेकिन जीन का
सारा खेल चालाकियों से चलता हो…
वह माफी के हकदार नहीं होते!!

हमें तुम्हारी तरह किसी को
चोट पहुंचाना नहीं आता क्योंकि
हम सीधे हैं। तुम्हारी तरह चाल
चलकर चालाकी से किसी को
चोट पहुंचाना नहीं आता।

तुम चालाकियां चलकर यह समझते हो कि
तुम्हारा काम हो गया… लेकिन क्या कभी
यह सोचा है कि जिसके साथ तुम
धोखा कर रहे हो उन पर क्या बीती है?

तुम्हारी की हुई चालाकियां से तुम्हारे काम तो
कुछ वक्त के लिए बन जाते हैं…
लेकिन जिनके साथ तुम छल करते हो…
वह रिश्ते हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं।

जब अपने ही अपनों के साथ
चालाकियां कर जाते हैं… तो हम
अपने दिल का दर्द किसके आगे कहें
और किस से फरियाद करें??

Chalaki Shayari in Hindi

माना कि हमें थोड़ा गुस्सा आ जाता है…
लेकिन कभी चालाकी से किसी का बुरा नहीं किया।

logon ki chalakiyan quotes
logon ki chalakiyan quotes

जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं होती कि
मरने का मन करें… लेकिन कुछ लोग
चालाकियों से इतना दर्द दे जाते हैं…
कि जीने का मन भी नहीं करता!!!

आप तो बड़े चालाक निकले…
हमने तो आपकी गलतियों से भी रिश्ता निभाया
और आपने हमारे प्यार को ही झूठा कह दिया!!!

चालाक लोगों से सवाल के बदले
सवाल पूछे तो… वह चौक जाते हैं कि
उनके झूठ और चालाकियों का
कहीं सबको पता तो नहीं चल गया???

झूठे लोग अक्सर मुस्कुरा कर
चालाकियों से अपना काम निकलवाते हैं
और सच्चे लोगों को तो कभी गुस्सा आ भी जाता है।

ऐसा नहीं कि हम तेरी की हुई
हर चालाकी समझ नहीं पाते…
बस हम मौन अच्छा धारण कर लेते हैं।

गुरूर है हमें अपने आप पर… कि हम
लोगों की तरह मीठी जुबान रखकर,
दिल काला रखकर, चालाकियों से
चाल चलकर लोगों का इस्तेमाल नहीं करते!!

तुम्हारी चालाकियां देख देख कर…
हमने भी अब खुद को OTP की तरह बना दिया है…
अब हमें दूसरी बार कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता।

शतरंज के खेल तो हमें भी आते हैं…
लेकिन तुम्हारी तरह चालें चलकर
चालाकी से किसी की फीलिंग के साथ
खेलना हमें मंजूर नहीं।

जिस तरह पैसे से हैसियत बदली जाती है,
औकात नहीं। उसी तरह चालाकियों से
चालें चलकर झूठ बदले जाते हैं, सच नहीं!!


अन्य पढ़े

Similar Posts