Real Life Quotes in Hindi | Truth of Life Quotes in Hindi

Best Positive Real Life Quotes In Hindi 2 line For Whatsapp Status, Bitter Truth of Life Quotes in Hindi with images & also Beautiful Life Quotes For Instagram. You can Also express your feelings by sharing them with your friends and relatives.

Real Life Quotes In Hindi

कभी-कभी जिंदगी में
आगे बढ़ने के लिए🏃‍♂️🏃‍♂️
एक कीक यानी एक ठोकर की
बहुत जरूरत होती है….

Postive Life Quotes in hindi

Life Quotes

जिंदगी का सबसे बड़ा सच
चेहरा झूठ बोल सकता है,
जुबान झूठ बोल सकती है
लेकिन आंखें
कभी झूठ नहीं बोलती।


real life quotes in hindi

भरोसा करें तो
किस पर करें
भला मिट्टी के
बने लोग
कागज के टुकड़ों में
बिक जाते हैं।


life quotes in hindi With Images

जिंदगी में कभी भी अपनी सुंदरता पर
घमंड मत करना
क्योंकि वो भी कुदरत की ही देन है
कुदरत कब सूत समेत
वापस ले ले कुछ पता नहीं होता।


best life quotes in hindi

जिस तरह समंदर का पानी
कभी मीठा नहीं हो सकता
उसी तरह मतलबी इंसान
आपके शुभचिंतक नहीं हो सकते।

Also Read : Good Night Status


Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

truth of life quotes in hindi

जिंदगी में जो खोया
वो मेरा था ही नहीं और
जो पाया
वो बस ऊपर वाले की
मेहरबानी है।


Life Quotes

जिंदगी आपबीती से ही
समझ आती है, किसीके
समझाने से नहीं
हर किसीको
वक्त ही समझाता है।


Real life quotes in hindi

जिंदगी के इस खेल में
अपना Roll
पूरी इमानदारी से निभाएं
ताकि खेल खत्म होने के बाद भी
आपके ही चर्चे हो।


truth of life quotes in hindi

ये जिंदगी भी कितनी अजीब है जनाब
यहां पर पराए भी कभी काम आ जाते हैं,
मगर अपने ज्यादातर
रूठे ही रहते हैं।

Also Read : Bewafa Status


life quotes in hindi with images

जिंदगी में सच बोलने वाला इंसान
हमेशा कड़वा लगता है
और अकेला रहे जाता है
लेकिन आखिर
समय सच साबित
कर ही देता है ।


Quotes on truth of life in Hindi

Bitter Truth of Life Quotes in Hindi

वैसे तो सच को
किसी सबूत की जरूरत नहीं होती
सच अपने आप में ही
एक ताकत होता है लेकिन
कुछ झूठे और मतलबी लोगों के लिए
सच साबित करना पड़ता है।


Zindagi Quotes in Hindi

अक्सर इस दुनिया में
झूठे लोग मतलबी और मीठे होते हैं,
क्योंकि वो झूठ बोलकर ही
उनको अपना काम निकलवा ना होता है ।


truth of life quotes in hindi

इंसान को जो मिला है,वह कम है!!!
मगर दुख तो इसी बात का है कि
जो कुछ भी मिला है
वह उसे कम लग रहा है ।


reality truth of life quotes in hindi

जिंदगी में नए लोग नहीं मिलेंगे तो चलेगा
लेकिन जो तुम्हारे पुराने अपने हैं वह कहीं खो ना जाए इसका ध्यान रखना।


thoughts on life

ऐसा समय आ गया है किसी को
कैसे हो कहने के लिए भी
हमें सोचना पड़ता है
कि कहे या ना कहे।


Truth of life quotes in Hindi Status

positive life quotes in hindi

ये जिंदगी है साहब
बस ऐसे ही बीत जाएगी
किसी के काम आ जाए तो जिंदगी
जिंदगी बन जाएगी ।

Also Read : Best Love Shayari


peaceful life quotes

जब दौलत और रिश्तो में से
किसी एक को चुनना पड़े तो
हमेशा रिश्तो को अहमियत देना
क्योंकि दौलत तो
किसी हद तक काम आती है
मगर रिश्ते तो
पूरी जिंदगी साथ निभाते हैं।


real life status in hindi

चार दिन की जिंदगी में
एक दिन सीखने में में चला गया
दूसरा दिन समझ में में चला गया
तीसरा दिन पाने में चला गया और
चौथा दिन यह हिसाब लगाने में कि
जिंदगी में क्या सिखा
क्या समझा और क्या पाया।

Aslo Read :

Attitude Status

Motivation Status Hindi


Truth Quotes in Hindi

best life quotes in hindi

अपनी तीन चीजें
हमेशा छुपा कर रखना
धन-दौलत,
पासवर्ड और
तुम्हारी कमजोरी।


truth of life quotes in hindi

मनुष्य के संस्कारों में उसकी
पैदाइश और परवरिश का
बहोत बड़ा हाथ होता है ।


truth quotes  of life  in hindi

नसीबो वाली है
वो औलाद
जिस से मां-बाप
उम्मीदें रखते हैं।


Life Quotes 22

अपने आसपास
घूम रहे लोगों को
अच्छे से पहचानना क्योंकि
इंसान और गिरगिट
कब रंग बदल दे
कुछ पता नहीं चलता।


Shayariyan

दोबारा नई शुरुआत करने से
कभी डरना नहीं चाहिए
क्योंकि इस बार
शुरुआत ज़ीरो से नहीं बल्कि
एक्सपीरियंस के साथ होगी।


आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

Similar Posts