70+ Best Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes: अगर इस जिंदगी में आप किसी भी मंजिल को हासिल करना चाहते है, तो उसके लिए आपके अंदर उसे हासिल करने की जिद्द होनी चाहिए, फिर चाहे उस रास्ते में कितने भी कांटे क्यों ना हो। अगर आपने ठान लिया तो आप सब कुछ हासिल कर सकते है, क्योंकि इंसान की जीत और हार उसकी सोच पर भी निर्भर करती है।

इस लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है जिंदगी कोट्स इन हिंदी। इन स्टैटस और कोट्स से आपको जिंदगी जीने में Motivation मिलेगा। अगर आपको हमारें ये कोट्स अच्छे लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें।

Zindagi Quotes in Hindi

zindagi quotes hindi

जिंदगी में सफलता
सिर्फ बातें करने से नहीं
कार्य को शुरू करने से हासिल होती हैं।

zindagi quotes hindi

जैसे दिन ढलता है
वैसे ही जिंदगी भी धीरे-धीरे ढलती जाती है
इसलिए हरदम खुश होकर जियो!!

deep zindagi quotes in hindi

यह जिंदगी सही तरीके से
जीने के लिए मिली है..
घोड़ों की तरह रेस में
भागने के लिए नहीं!!..

deep zindagi quotes in hindi

कभी खुशी कभी गम है,
यही इस जिंदगी के रंग हैं..
गम और खुशी के बिना
ये जिंदगी बेरंग है!!

zindagi motivational quotes in hindi

कहते हैं यह जिंदगी
हमें एक बार ही मिलती है तो
फिर कुछ छोटा क्यों?
कुछ बड़ा ही करके दिखाओ!!

zindagi motivational quotes in hindi

जब तक मेहनत करके
काम में बिखर नहीं जाओगे
तब तक तुम्हारी जिंदगी
निखर नहीं सकती!!..

zindagi quotes hindi

जिंदगी में अगर रिश्ते कायम रखने हो
तो कभी-कभी थोड़ा झुकना भी पड़ता है!!.

Quotes on Zindagi

quotes on zindagi

जिंदगी में अगर सुकून चाहते हो
तो ऐसे लोगों के साथ रहो
जो सिर्फ चेहरे से नहीं दिल से सुंदर हों…

positive zindagi quotes in hindi

उम्मीदों और हौसलों के दिए
अपने अंदर जलाए रखोगे
तो कभी तुम्हें कोई हरा नहीं सकता..

love you zindagi quotes

मेरे पास जीवन में क्या-क्या है?
उससे ज्यादा मायने रखता है,
मेरे साथ जीवन में कौन-कौन है?

deep zindagi quotes in hindi
dear zindagi quotes in hindi

अपनी जिंदगी को बदलने के लिए
संघर्ष भी खुद को ही करना पड़ता है
किसी और को नहीं…


जिंदगी के अच्छे विचार स्टैटस

स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स

अनमोल वचन


positive zindagi quotes in hindi

सही दिशा में लिया गया हर छोटा कदम
कभी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम बन जाता है!!..

zindagi motivational quotes in hindi

इस जिंदगी की चाल
साइकिल चलाने जैसी ही है..
जिसमें बैलेंस भी बनाए रखना है
और आगे भी बढ़ते रहना है।

love you zindagi quotes

जिंदगी में सबसे पहले
खुद से प्यार करना सीखो
बाकी सब उसके बाद आता है!!

quotes on zindagi

भविष्य उन लोगों का ही बनता है
जो वर्तमान में मुश्किलों का
सामना करने से नहीं डरते!!

Positive Zindagi Quotes in Hindi

deep zindagi quotes in hindi

दूसरों के पद चिन्हों पर चलने से
अच्छा है खुद के रास्तों पर चलो
और अपने निशां बनाओ…

love you zindagi quotes
love you zindagi quotes

जिंदगी में आप कितने साल जिए?
उससे ज्यादा जरूरी है कि
आप किस तरह जिए?..

zindagi motivational quotes in hindi

असफलता से कभी नहीं डरना चाहिए…
कभी-कभी मंजिलें इतनी पास होती है
फिर भी हम उन्हें देख नहीं पाते!!

positive zindagi quotes in hindi

जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी है,
खुद को खुश रखना…

positive zindagi quotes in hindi

जिंदगी किसीकी भी आसान होती नहीं है,
उसे आसान बनाना पड़ता है…

Deep Zindagi Quotes in Hindi

deep zindagi quotes in hindi

जिंदगी एक ऐसी पाठशाला है।
जिसमें हमें हर रोज कोई ना कोई
नया सबक सीखने को मिलता है।

dear zindagi quotes in hindi

जिंदगी के हर पल की
अहमियत को समझो
जो पल तुम्हारे पास आज है
वह कल नहीं होगा…

quotes on zindagi in hindi

जो लोग खुली आंखों से सपने देखते हैं..
वह जिंदगी में अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं।

beautiful zindagi quotes

यह जिंदगी एक हसीन ख्वाब है…
इसे खुशी से मुस्कुराते हुए जी लो..

quotes on zindagi in hindi

जिंदगी में हमेशा व्यस्त रहना सीखो…
व्यस्त रहोगे तो, जिंदगी मस्त रहेगी…

quotes on zindagi in hindi

जिनकी जिंदगी में बहुत भीड़ होती है..
वह अक्सर अपने आपको
अकेला महसूस करते हैं!!

sad zindagi quotes in hindi

ऐ जिंदगी… तेरे साथ रहकर
खुद की तलाश करता फिर रहा हूं!!

emotional zindagi quotes in hindi

जिंदगी गुजर रही है
ख्वाबों को पाने में…
कहीं ऐसे ही गुजर ना जाए
जीने की तैयारी में!!….

Zindagi Motivational Quotes in Hindi

zindagi quotes in hindi

अपनी जिंदगी को सिर्फ
मौज मस्ती में नहीं
कुछ कर गुजरने में इस्तेमाल करो…

emotional zindagi quotes in hindi
emotional zindagi quotes in hindi

जिंदगी में उम्मीदें सिर्फ
अपने आप से रखो..
दूसरों से नहीं…

zindagi motivational quotes in hindi

जिंदगी में चाहे सब साथ छोड़ दे
लेकिन तुम अपना साथ कभी ना छोड़ो
अपने आपके साथ हमेशा रहो!!…

zindagi quotes in hindi
zindagi quotes hindi

बड़े शहरों में हर शख्स
अंदर से खोखला होता है
लेकिन गांव वालों को लगता है
कि शहरों में महफिले सजी हैं!!..

zindagi motivational quotes in hindi

अगर अपना आने वाला कल
बदलना चाहते हो तो
अपना वर्तमान
आज के वक्त के हिसाब से जियो…

zindagi quotes in hindi

ना वक्त से आगे चलो
ना वक्त से पीछे चलो
बस आज में जीते चलो…

quotes on zindagi

जो सबक हमें जिंदगी सिखाती है..
वह सबक अक्सर हमें
जिंदगी भर याद रह जाते हैं!!.


Feeling Shayari

Attitude Status Hindi

Breakup Quotes Hindi


quotes on zindagi

कभी-कभी कुछ ठोकरें भी जरूरी होती है
उसके बाद ही हमें अपनी जिंदगी से
असली मुलाकात होती है!!.

hindi zindagi quotes

अपने पैरों की थकान
और छालों को मत देख
बस जिंदगी की राहों में यूं ही चला चल..

zindagi motivational quotes in hindi

खुद पर भरोसा बनाए रखो
तुम्हारे किस्सों से ही
एक दिन तुम्हारी कहानी बन जाएगी!!…

zindagi quotes in hindi

जिंदगी में जब तजुर्बा हो जाता है, तब
यह जिंदगी एक खेल समान लगती है।

zindagi quotes in hindi

कोई अपने सपनों का गुलाम है
कोई अपनी ख्वाहिशों का…
सभी अपनी अपनी कैद में फंसे हैं यहां!!

जिंदगी में समस्या कभी बड़ी नहीं होती
सोच बड़ी होती है…
सोच से हर समस्या का
हल निकाला जा सकता है!!…

सिर्फ विचार बदल देने से
इंसान नहीं बदल सकता
विचारों को व्यवहार में लाना पड़ता है
तब इंसान बदल सकता है।

जिंदगी में कभी कभी
ख्वाबों के पीछे चलते चलते
हम हकीकत को भूल जाया करते हैं!!

सब कुछ ढूंढते ढूंढते
कहीं खुद को ना खो देना..
वरना अपनी तलाश करते करते
उम्र खत्म हो जाएगी!!

इस जिंदगी का बस यही फसाना है…
अपनों में जीना है
और गैरों को अपनाना है।

ऐ जिंदगी…
तेरी उलझनों को सुलझाते सुलझाते
खुद उलझ के रह गया हूं!!..

ए जिंदगी मैं तुझ से नहीं
खुद से ही कुछ हैरान हूं!!
अपने हालात से नहीं
अपने सपनों से ही मैं परेशान हूं!!

जिंदगी में..
कभी ना गिरने वाला महान नहीं होता
लेकिन जो गिरकर उठने की
हिम्मत रखता है, वही महान होता है।

कहते हैं जिंदगी चार दिन की है…
तो फिर ये चार दिन
किसी और के जैसा जीने में
हम बर्बाद क्यों करें??

जीवन में जो हमें मिला है
उसी में संतोष करना चाहिए…
दूसरों के पास क्या है? यह देखते रहोगे
तो अपना जीवन नहीं जी पाओगे।

हमें जिंदगी में क्या नहीं दिया
अगर हम यही देखते रहेंगे
तो हम कभी खुश नहीं रह सकते!!..

जिंदगी का हर दिन अच्छा हो
यह जरूरी नहीं…
लेकिन हम हर रोज खुश रहें
यह जरूरी है…

अगर जिंदगी में किसी को
आप कुछ नहीं दे सकते..
तो कम से कम अपने चेहरे की
मुस्कुराहट तो आप दे ही सकते हो!!…

जिंदगी में कई मोड़ ऐसे आते हैं
जहां हार का सामना करना पड़ता है
लेकिन अपने आप को कभी
अंदर से हारने में मत देना…

जिंदगी में जो लोग
खुद खुश रहना जानते हैं..
वही दूसरों को खुशी दे सकते हैं
जिनके पास जो होगा वही तो बांटेगा!!

जीत और हार कभी आखरी नहीं होती… जब तक सांसे हैं…
जिंदगी की हार जीत की जंग चलती रहती है…

तुम्हारी जिंदगी से तुम्हें शिकायतें हैं
तो अपने आसपास नजर डालो…
शायद तुम्हारे जैसी जिंदगी जीना
कई लोग चाहते हैं!!..

जिंदगी में जितनी ज्यादा
हम मेहनत करते हैं, उतना ही
हमें किस्मत साथ देती है और
उतनी जल्दी हमें सफलता प्राप्त होती है।

जिंदगी में अगर किसी रास्ते पर चलने में
आप अपने आप को असमर्थ मानते हो
तो खुद के लिए नए रास्ते बनाओ
और नई मंजिले चुनो…

हर नई शुरुआत के लिए
किसी एक समय का
इंतजार करना ठीक नहीं होता..
जब जो दिल में आ जाए
उस कार्य के लिए वही सही समय होता है।

जिंदगी में जो चीज
आसानी से मिल जाती है
वो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाती
और जो ज्यादा देर तक टिकती है
वह चीज आसानी से नहीं मिलती!!..

अगर जिंदगी से आप कुछ हासिल करना चाहते हो
तो सबसे पहले अपने आपसे यह पूछो कि
आप जिंदगी के लिए क्या कर सकते हो?

हम पीछे जाकर
अपने भूतकाल को तो नहीं बदल सकते..
लेकिन वर्तमान में संभल कर अपने
भविष्य को जरूर बदल सकते हैं..

जिंदगी में अगर “जमीर” को मारकर
खुद को “अमीर” बनाया तो कुछ नहीं किया मजा तो तब है…
अमीर बनो लेकिन जमीर को जिंदा रखो..

सपनों के साथ साथ
अपनों पर भी ध्यान देना जरूरी है
अगर अपने ही नहीं होंगे तो
आप अपने सपनों की खुशियां
किसके साथ मनाओगे??

जिंदगी में हर रिश्ते का कोई नाम हो
यह जरूरी नहीं..
कभी-कभी अनजान रिश्ते भी
जीने की वजह बन जाते हैं!!.

इस जिंदगी में…
इतने सीरियस भी मत बन जाओ
यह कब किसकी हुई है??
इसे तो सभी को एक दिन छोड़ना ही है!!

सबसे आगे निकलने की होड़ में
आज के लिए हमने कल को खो दिया है
और आने वाले कल के लिए
हम आज को खो रहे हैं!!..

जिंदगी के बारे में
इतना ज्यादा भी मत सोचो
जिसने तुम्हें यह जिंदगी दी है,
उसने भी कुछ सोच कर ही तुम्हें
इस धरती पर उतारा है।

मूर्ख व्यक्ति अक्सर
दुनिया को देखकर अपनी चाल चलता है,
और समझदार व्यक्ति अपने हिसाब से
अपने कदम उठाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *