80+ Shero Shayari in Hindi (शेरो शायरी) 2024
Shero Shayari: ए मेरे संनम प्यार जैसा तूने किया है मुझसे ऐसा ही दुनिया में तुझे प्यार मिलेगा.. बेवफाई करके किसी और से
वफ़ा की उम्मीदें ना रखना! क्योंकि एक न एक दिन वक्त बदलेगा जरुर ये याद रखना। अगर आपको हमारी ये शायरियाँ पसंद आए तो इसे शेयर जरुर करें।
Shero Shayari
पत्थर के सनम से
कांच का दिल लगाओगे तो
दिल के टुकड़े तो होने ही हैं!..
तुझसे दूरियों की
अब फिक्र नहीं है मुझे!..
दिल जब भी याद करता है
पुकार लेते हैं तुझे!..
यह आँसू भी कितने नादान होते हैं
ये उनके लिए बहते हैं
जो इन की कद्र तक नहीं करते!..
तेरी नाराजगी की
हर सजा मंजूर है मुझे
मगर तुझ से दूरी…
मुझे बिल्कुल मंजूर नहीं!..
अपने पंखों पर भरोसा रखो
तभी ऊंची उड़ान भरकर
पूरे आकाश को अपना बना पाओगे..
आज मौसम बहुत हसीन है..
मगर सच कहूं तेरे जैसा नहीं!..
शायर बनकर मैंने यह जाना की…
गम के दर्द को भी लफ्जों में
लाकर मिटाया जा सकता है!..
इस अकेलेपन का भी
अलग ही मजा है!..
ना किसी के सताने का डर..
ना किसी से बिछड़ने का डर..
तुझसे मिलने के बाद
हर दर्द भी मीठा लगता है!..
हर खुशी भी फिकी लगती है!..
कैसे ना कहूं मैं कातिल तुझे?..
तेरी हर अदा कातिलाना है
ज़ुबान कातिल, निगाहें कातिल
चलना तेरा कातिलाना है!..
Hindi Shero Shayari
प्यार का दर्द भी कुछ खास होता है..
यह दिखता नहीं मगर..
सिर्फ महसूस होता है!..
कुछ लोगों की सच्चाई
हम कभी समझ भी नहीं सकते!…
कभी चेहरे नहीं मिलते…
तो कभी आईना नहीं मिलता!..
हर रोज गीरता हूं फिर भी
उठ कर खड़ा हो जाता हूं!..
मुझे पता है मुश्किलें मुझसे नहीं
मैं मुश्किलों से बड़ा हूं!..
तेरा नाम मैं रेत पर लिखता रहता हूं..
बस यूं ही हवा से दुश्मनी करता रहता हूं!.
तेरे गमों का सिलसिला
कुछ इस कदर बढ़ा की…
हर शाम मुझे बैठकर
दिनभर का हिसाब किताब लिखना पड़ा!.
इसे भी पढे:
दोस्ती शायरी
इश्क शायरी
ऐटिटूड स्टैटस
तेरे प्यार की वफाओं ने भी
ये क्या सिला दिया मुझे..
मुलाकात आखरी थी
यह पता भी न चलने दिया मुझे..
मेरे प्यार पर पूरा हक है तेरा
तेरे जो जी में आए जताया कर..
जो भी बात तेरे दिल में हो
वह हर बात मुझे बताया कर..
तेरी इन यादों ने मुझे शायर बना दिया है
बाकी शायरी करने का कोई शौक नहीं हमें!..
ए खुदा.. मुझे लंबी उम्र नहीं चाहिए…
बस मुझे उम्र तब तक चाहिए
जब तक मेरा प्यार मेरे साथ रहे!..
जान, जानम, जानेमन
किस नाम से पुकारू तुझे..
तुम मेरी जान ही नहीं
मेरी जिंदगी है तू..
मुश्किलों में भी कभी
यूं ही मुस्कुरा लिया करो!..
ताकि हमारे चाहने वालों को
कोई तकलीफ ना पहुंचे!..
Hindi Shayari Sher
तेरा इंतजार हम
जिंदगी भर कर सकते हैं..
बस एक बार सच्चे दिल से
प्यार का इकरार तो कर लो..
दो कदम तुम चलो
दो कदम हम चलें..
यूं ही चलते चलते
मंजिलें मिल जाएंगी..
वक्त की धुंध रास्तों पर
कुछ इस तरह से छाई है कि
अब तो मंजिलें भी
धुंधली सी लगने लगी है!..
अगर प्यार करो तो
किसी गरीब से करना..
प्यार में तोहफ़े ना सही
लेकिन धोखे नहीं मिलेंगे!..
लफ्जों की जरूरत
तो गैरों के लिए होती है!..
अपनों के लिए तो
खामोशी भी जुबां होती है!..
दिल में कुछ इस कदर बसते हो तुम..
बात नहीं करते तो भी बात होती है..
पास नहीं होते तो भी नजदीकी लगती है!.
रिश्तो से इतना तो सीख लिया है मैंने
कि तनाव में रहोगे तो खुद जलोगे..
खुश रहोगे तो दुनिया जलेगी!..
कभी-कभी कुछ रिश्ते
उम्र भर साथ चलने का वादा करते हैं
और चार कदम भी चल नहीं पाते हैं!..
प्यार इतना करते हैं तुम्हें कि
अब तो तुम्हारी खातिर
खुद ही खुद से रूठने भी लगे हैं हम!..
तुझसे पल भर की जुदाई भी
अब सदियों सी लगती है..
मुझे जिंदगी में हर घड़ी
तेरी जरूरत सी लगती है..
Ser or Shayari
हर शाम आती है, हर शाम जाती हैं..
बस तेरी यादें और तेरा इंतजार
देकर जाती है!..
ये आंसू भी कुछ अजीब से होते हैं..
जो आंखों में बसते हैं..
उन्हीं के लिए ये बहते हैं!..
क्या कहें कि कितना प्यार करते हैं तुझे..
बस दिन रात हम याद करते हैं तुझे!..
मेरे बंद दिल के ताले की चाबी हो तुम
तू साथ ना हो मेरे
तो दिल की धड़कने बंद सी रहती है!..
प्यार में तेरी हर खता भुलाई मैंने
लेकिन अफसोस कि तूने प्यार में
मुझे ही भुला दिया!..
हर बार तुझसे इजहार ए इश्क
करना चाहता हूं लेकिन…
डरता हूं कहीं ये दोस्ती भी टूट ना जाए!..
इश्क की राहों में यह दिल
कुछ इस कदर से टूटा है कि..
किसी ने मोहब्बत के पत्थर से
कांच के दिल को तोड़ा है!..
सच्चा साथी वही होता है
जो तुम्हारी गलती पर हंसता नहीं..
लेकिन तुम्हारी गलती होने पर
तुम्हें सही रास्ता दिखाता है..
तेरे प्यार में जीता था,
तेरे प्यार में ही मरता था..
ना जाने क्या कमी रही मेरे प्यार में
कि तुम मेरे हो ना सके!..
Hindi Sher
इस इश्क के दरिया में
जरा संभलकर कदम रखिएगा!..
इसमें उतरने के बाद
ना डूबा जाता है…
ना ही किनारा मिलता है!…
आंखें तेरा दीदार चाहती है…
दिल तुझसे प्यार चाहता है
लेकिन हाल इस दिल का यह है मेरे यार…
कि किस्मत में अभी इंतजार लिखा है!..
प्यार उसका सच्चा होता है
जो रूह को रूह से प्यार करतें हैं..
बाकी जिस्म तो
पैसों से भी खरीदे जा सकते हैं!..
आंखों का नूर,
चेहरे की चमक हो तुम
लबों की मुस्कुराहट,
दिल की धड़कन हो तुम
बस यूं समझ लो..
जान से बढ़कर ही नहीं
मेरी जान हो तुम!..
मेरी जिंदगी में तेरे ना आने से
इस जहां में कुछ नहीं बदलता
लेकिन मेरी जिंदगी में
बहुत कुछ बदल जाता है!..
कुछ इस तरह तेरा नाम
बसता है मेरे दिल में कि
तेरे नाम से मिलता नाम भी
कहीं दिख जाए तो
यह दिल तुझे ही याद करता है!..
गम तेरी जुदाई का
कुछ इस कदर छाया है दिल पर..
आंखों में आंसू अब रुक नहीं सकते
आज ये आंसू छलक जाएंगे खुलकर!..
प्यार जैसा तूने किया है मुझसे
ऐसा ही दुनिया में तुझे प्यार मिलेगा..
बेवफाई करके किसी और से
वफ़ा की उम्मीदें ना रखना!..
गर तुम्हारा वादा है
सिर्फ ख्वाबों में आने का
तो हम भी ये वादा करते हैं
कि नींद से हम कभी नहीं उठेंगे!..
इस इश्क की भी
बड़ी अजीब सी दास्तान है
जो वफ़ा करते हैं, वह रोते रहते हैं..
जो बेवफ़ाई करते हैं, वो हंसते रहते हैं..
प्यार सूरत से नहीं,
खूबसूरत दिल से होता है..
और जिनका दिल खूबसूरत हो
उनकी सूरत भी
खूबसूरत ही लगने लगती है…
तेरी बेवफाई से तुझे
दिल से भुलाने की बहुत कोशिश की..
मगर ये हो ना सका
क्योंकि मेरा दिल ही तेरे पास था!..
जीवन का यह सफर
कुछ इस तरह कट रहा है..
तेरे दीए हुए गम के बाद भी
हम शायराना अंदाज में ही रहते हैं!..
तेरे इश्क ने भी
क्या खूब तोहफे दिए हैं मुझे…
बिखरे हुए ख़्वाब, अकेली तनहाई
भूला हुआ सा वजूद मेरा,
तेरी दी हुई रुसवाई!..
ज़िंदगी में सब खुश रहे यह जरूरी नहीं
प्यार दुनिया में सबको मिल जाए
यह जरूरी नहीं..
हम जिसे याद करते रहे जिंदगी में
वह हमें भी याद करें यह जरूरी नहीं!..
इश्के वफ़ा से हमें सजा ये मिली
कसमों और वादों की हमें वफा ये मिली
साथ रहने का वादा था मगर…
चार कदम भी वो साथ चल न पाए!..
तुम्हें मेरी फिक्र नहीं
मुझे इस बात की फिक्र नहीं है..
फिक्र मुझे इस बात की है कि
मेरी फिक्र की तुम्हें कोई कदर नहीं!..
दुनिया से अपना दर्द छुपा लेते हैं..
खुशियों को ही नहीं
हम गम को गले लगा लेते हैं
कोई पूछता है अगर दास्तान ए मोहब्बत
तो हम अपना टूटा दिल दिखा देते हैं!..
तेरे प्यार का रंग ओढ़कर
मैं रंगीन बन जाती हूं!..
तुझ में खोई रहती हूं मैं..
मैं खुद को खुद में कहां पाती हूं?..
दुनिया वालों के साथ
अजनबीयों की तरह ही मिला करो..
जब अजनबी अपने बन जाते हैं
तो दर्द बेशुमार दे जाते हैं!..