60+ Sachi Bate (जिंदगी की सच्ची बातें) 2023
Sachi Bate: आज के इस वक्त में एसे बहोत कम लोंग है जिन्हे जिंदगी की सच्ची और अच्छी बातें पसंद आती है। इस डिजिटल जमाने में जो लोंग अकलमंद और समजदार होते है उन्हे एसी अच्छी बातें पसंद आती है। आज के इस कलयुग में सच की राह पर चलने वाले बहोत ही कम लोंग होते है।
हम इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए है ज्ञान सच्ची बातें। अगर आपको हमारी ये सच्ची बातें अच्छी लगें तो आप इसे अपने परिवार वालों के साथ और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
Sachi Bate
अगर कोई मेरे साथ बुरा करता है
तो यह उसका कर्म है।
मैं उसके साथ बुरा ना करूं
यह मेरा धर्म है।
जिस तरह माचिस की तीली
पहले खुद को जलाती है फिर दूसरे को!..
उसी तरह गुस्सा करने वाला इंसान
पहले खुद को नुकसान पहुंचाता है
फिर दूसरे को!…
अगर कुछ बड़ा हासिल करना है
तो तपती धूप भी झेलनी पड़ेगी…
जो पौधे छांव में पला करते हैं,
वह जल्द ही मुरझा जाया करते हैं।
समझदारी इसमें नहीं की
ईट का जवाब पत्थर से दे दे…
समझदारी इसमें है
फेंकी हुई ईट से अपना घर बना दें…
जिसे बिना मेहनत किए
सब कुछ मिल जाता है
उसे अपने आप पर अहंकार होता है।
पढ़ाई से मिली हुई डिग्रीयां
बहुत दूर तक साथ नहीं देती…
लेकिन किए हुए अच्छे कर्म
आखिर तक साथ देते हैं।
हमने तो गिरगिट से भी जल्दी
इंसानों का रंग बदलते देखा है…
कभी किसी को मुंह पर
सच बोल कर देखिए…
असली रंग सामने आ जाता है।
अच्छे और सच्चे रिश्ते
वादों और कसमों पर नहीं
अपनी सच्चाई और सही समझ पर
टीकते हैं।
चेहरे भी कभी कभी झूठ बोल जाते हैं
लेकिन इंसान की असलियत
वक्त बता देता है!…
इंसान की जुबान उसके मन का ताला होती है…
ताला खुलते ही मन के राज
अपने आप बाहर आ जाते हैं।
अगर किसी बात को राज रखना है
तो उसे अपने दिल में दबाना सीखो..
जब आप खुद नहीं दबा सकते तो
आप जीसे बता रहे हो वह कैसे दबाएगा!
अगर रिश्तो को लंबी दूरी तक
चलाना चाहते हो तो उनमें भरोसे का
होना बहुत जरूरी है, भरोसे के बगैर
कोई भी रिश्ता टिक नहीं सकता!…
Sachi Baate
सच्चे रिश्ते अक्सर
सिर्फ इज्जत और स्वाभिमान से
ज्यादा कुछ नहीं मांगते हैं।
जिंदगी में अपनी परछाई भी
किसी हद तक चल कर
साथ छोड़ देती है तो
किसी और का यहां क्या भरोसा करना?..
यादों का भी दिल और दिमाग से
अजीब सा नाता होता है…
जिसे याद रखना चाहो
वह याद रहता नहीं!…
जिसे भूलना चाहो
वह याद से जाता नहीं!…
आपने सही काम कितने कीए है
यह कोई याद नहीं रखता
लेकिन आपकी एक गलती को
लोग बार-बार याद रखते हैं!…
जो चीज मेहनत से
हासिल की गई हो उसकी कद्र
मेहनत करने वाला ही समझता है।
जो लोग जिंदगी में
तुम्हारे साथ रहकर भी छल करते हैं!..
उनका साथ हमेशा के लिए
छोड़ देना ही बेहतर होता है!..
Anmol Vachan
Suvichar in Hindi
Feelings Status
Emotional Status
अगर झुकने से रिश्ते संभल जाते हैं
तो थोड़ा झुक जाओ!..
लेकिन बार-बार आपको ही झुकना पड़े
तो फिर थोड़ा रुक जाओ!..
जिंदगी में एक सच्चा
साथ निभाने वाला साथी…
उन हजार चाहने वालों से बेहतर होता है
जो सिर्फ दूर से चाहते रहते हैं!..
जो इंसान अपना कल बदलना चाहते हैं
वह हर हाल में अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटते…
इंसान की सच्ची पहचान
उसके कर्मों से होती है!..
धर्म चाहे कोई भी हो
कर्म सही होना चाहिए!..
दिल और स्वभाव अच्छा होना चाहिए… शक्ल का क्या है।
वह तो बदलते वक्त के साथ बदलती रहती है।
कुछ लोग अपनी गलती पर
अच्छे वकील बन कर पेश आते हैं
और दूसरों की गलती पर
जज बन जाते हैं।
Sacchi Baatein
अगर कोई मतलबी इंसान
आपकी कद्र नहीं करता
तो उससे दूर हो जाना ही बेहतर है।
जब वक्त साथ देता है,
तो पराए भी अपने बन जाते हैं।
और वक्त बदलता है,
तो अपने भी पराए हो जाते हैं।
आजकल के रिश्तों में
प्यार का कम अहम ज्यादा है।
कितबी सबक तो इंसान पढ़ कर
भूल भी जाते हैं लेकिन…
वक्त से मिला हुआ सबक
जिंदगी भर के लिए याद रहता है।
वक्त और कद्र का भी अजीब सा रिश्ता है
जिन्हें वक्त देते हैं, वो कद्र नहीं करते
जिन की कद्र करते हैं, वो वक्त नहीं देते..
कोई भी आदत
बस यूं ही लग जाती है!…
लेकिन उसे मिटाने में
पूरी उम्र लग जाती है!…
कुछ लोग अपने झूठ को
सच बनाने के लिए
आवाज ऊंची कर लेते हैं!..
लेकिन आवाज ऊंची कर लेने से
सच झूठ में नहीं बदल जाता!..
हमारे समाज में सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को अंक से और
इज्जत को पैसों से तोला जाता है।
बीता हुआ वक्त और
जुबान से निकले हुए शब्द
कभी भी वापस नहीं आते!..
इंसान की असली सुंदरता
उसके चेहरे की खूबसूरती और
रंग में नहीं उसके दिल और
स्वभाव में झलकती है।
हालात कैसे भी हो शांत रहना सीखें…
लोहा गरम हो तो उसे किसी भी
तरह मोड़कर आकार दिया जा सकता है…
लेकिन ठंडा हो तो वह मजबूत रहता है।
निश्चित ही घमंड और अहंकार
पतन की सीढी है।
Zindagi Ki Achi Baatein in Hindi
सफलता मिलने पर
दुनिया हमको जानने लगती है।
असफलता मिलने पर
हमें दुनिया की पहचान होने लगती है।
कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे व्यक्ति का
मुकाबला नहीं कर पाता तो
उससे नफरत करने लगता है
और उसकी बुराई करता है!..
घमंडी इंसान को कभी भी ये महसूस
ही नहीं होता कि वह गलत है!! वह सिर्फ अपने
अहम में अपने आप को सही समझता रहता है!..
आजकल के रिश्ते भी
बड़े अजीब से हो गए हैं
झूठ बोलने से नहीं
यह सच बोलने पर टूट जाते हैं।
निश्चिंत ही सत्य को साबित होने में
वक्त लग सकता है।
लेकिन असत्य कभी भी
सत्य की जगह नहीं ले सकता।
कुछ लोग मीठी जुबान के
इतने आदी होते हैं कि
उन्हें कड़वी सच्चाई
कभी समझ ही नहीं आती!…
ईश्वर ने जो कुछ तुम्हें दिया है
उसे सिर्फ अपनी नजर से नहीं
उन नजरों से कभी देखो…
जो तुम्हारे जैसी जिंदगी
जीने के लिए तरसते हैं।
आज के समय में सही होते हुए भी खुद को
सही साबित करना बहुत मुश्किल है
लेकिन गलत होकर खुद को
सही साबित करना आसान है!..
जो इंसान सबकी मदद करता है
जब उसे मदद की जरूरत होती है
तो उसके आगे कोई नहीं आता!…
जन्म के 2 साल बाद इंसान बोलना सीख
तो जाता है लेकिन कब, कहां और क्या बोलना है?..
यह सीखते सीखते एक लंबी उम्र लग जाती है!…
अकड़ते तो मुर्दे हैं।
जो जिंदा होते हैं,
जिनमें जान होती है
वही झुकना जानते हैं!…
जो रिश्ते एक प्यारी सी मुस्कुराहट
और एक सॉरी के साथ मान जाए
वो रिश्ते मासूम और सच्चे होते हैं।
Achi Bate
जरूरत से ज्यादा प्यार
और बेवजह किया हुआ आराम
इंसान को कमज़ोर बना देता है।
कभी-कभी गलत ना होते हुए भी
अपने आप को सही साबित करने में
हम नाकाम होते हैं।
कुछ कहना पड़ता है
कुछ सहना पड़ता है
इन रिश्तो को बचाने के लिए
ना जाने क्या-क्या करना पड़ता है!..
जो लोग छल करेंगे
उन्हें छल ही मिलेगा
आज नहीं तो कल मिलेगा…
जिंदगी में अगर सच्चाई है
तो सुकून का हर पल मिलेगा।
दुनिया में झूठे लोगों की चालाकियों से
सच्चे लोग अक्सर इल्जामों में फंस जाते हैं।
ठोकर से इंसान बिखर जाए
यह जरूरी नहीं है…
ठोकर से इंसान निखर भी सकता है!..
हवा के पास हुनर है
जलाने का भी बुझाने का भी…
रोशनी होगी या राख
यह उस पर निर्भर है!…
किसी से कुछ मांगने से अच्छा है
खुद को बेहतर बना
लोग कुछ देते हैं तो सुनाते हैं बार-बार!…
सरल स्वभाव के लोग
कमजोर नहीं होते हैं..
संस्कारी होते हैं।
जो रिश्ते भावनाओं में पलते हैं
वो टूट नहीं पाते!…
और जो स्वार्थ से बनते हैं
वो टिक नहीं पाते!…
जिंदगी में
कोई एक वक्त बुरा हो सकता है…
पूरी जिंदगी नहीं!..
जिंदगी में जब तक जी रहे हैं तब तक कुछ भी
खत्म नहीं हो सकता वक्त हमेशा बदलता है…
और बदलते वक्त के साथ हमें खुद को
बदलना सीखना होगा।