80+ Radha Krishna Quotes in Hindi (राधा कृष्ण स्टेटस)
Radha Krishna Quotes: आज के वक्त में लोग किसिको पाने को ही प्रेम समझते है, लेकिन इस दुनिया में सच्चे प्रेम की सबसे बड़ी मिसाल राधा और कृष्ण है। राधा के इस सच्चे प्रेम और ईमान की वजह से आज भी सभी लोग कृष्ण से पहेले राधा का ही नाम लेते हैं। राधा और कृष्ण ने ही को प्रेम का सही मतलब समझाया है।
अगर आपको हमारे ये स्टैटस अच्छे लगे तो आप से अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
Contents
Radha Krishna Quotes
जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए
झूठी शहोरत नहीं चाहिए
कृष्ण के दीवानों को
सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए..
जब भी राधा की आंख में
आंसू आते है।
तब तब कृष्ण का सहारा
उनके पास ही होता है।
जब तक राधा के दिल में
कान्हा बसते रहेंगे…
तब तक इस दुनिया में
प्रेम के फूल खिलते रहेंगे…
तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई है
अपनी कहानी…
राधे तुम सदा मुस्कुराती रहो
यही है कान्हा कि जिंदगानी…
सब के वो है दुखहर्ता
सबके बनाते बिगड़े काम
इस धरती पर एक ही नाम
राधेश्याम, राधेश्याम…
जहां राधा वहां कृष्ण
जिस दिल में कृष्ण बस जाए
वह विरह में भी दिल में
कृष्ण को ही पाए
राधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
अगर प्रेम का मुकम्मल मतलब
शादी होता…
तो आज हर जबान पर
नाम राधाकृष्ण ना होता…
कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी…
तेरी पनाहों में रहूं सदा
बस इतनी मेरी अर्जी कबुल कर
ए मेरे कांहा कभी तू भी तो मुझे याद कर
मुझसे मिलने की फरियाद कर
राधे राधे…
इश्क पर कभी कोई बंधन
नहीं हो सकता…
अगर होता तो,
आज कृष्ण के साथ
राधा का नाम न होता…
सच्चा प्रेम भी एक तपस्या है
और उस तपस्या से
हरी को पाया जा सकता है
हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
ए कान्हा जब भी दिल की नजरों से
तेरा दीदार हो जाता है…
मन मोहना वह दिन मेरे लिए
एक त्योहार ही हो जाता है…
सच्चे भाव का
कहां कोई द्वार होता है…
जिस दर पर हरि मिले
वही हरिद्वार होता है…
जो बोले बिना व्यक्त हो
जिन्हें शब्दों की जरूरत ना पड़े
ऐसी भाषा होती है प्रेम की
इसीलिए राधा कृष्ण की प्रेम कहानी दुनिया में अमर है।
प्रेम का सच्चा अर्थ
सिर्फ हासिल करना नहीं
आप जिसे प्रेम करते हो
उसमें खोकर एक हो जाना है।
जिंदगी की जंग हो या
युद्ध का मैदान हो…
हर जगह जो काम आए
वो गीता का ज्ञान है..
तेरे कजरारे नैन ओ राधा प्यारी
इन काले नैनों में खो गए
मेरे बांके बिहारी!!..
कान्हा और राधा का इश्क बेदाग है
इसीलिए तो सब लेते
कान्हा से पहले राधा का नाम हैं…
राधे कृष्णा…
जिनके लिए प्रेम एक पूजा है
उनके दिल में सदा राधे कृष्णा बसते हैं।
भगवान को प्रेम के दो मीठे बोल से ही पा लिया करते हैं
कीमत देकर तुम क्या दे सकोगे
पूरी सृष्टि ही उसकी बनाई हुई है…
कान्हा जब तू मेरे साथ है
तो फिर मुझे क्या कमी है
तेरे विरह में इतना सुख है
तो विलास में कितना आनंद होगा!!…
जिंदगी में जिसके पास “संतोष” है
उससे बड़ा “धनी”
इस दुनिया में कोई नहीं है…
भगवान प्रेम के और भाव के
भूखे होते हैं…
बाकी हमने जो कुछ
साधन, सामग्री इकट्ठे की होती है…
वह हमने उन्हीं से तो
भीख मांगी होती है…
भगवान को अर्पण करने के लिए
हमारे पास है ही क्या?
सब कुछ तो हमने उन्हीं से मांगा है।
यहां तक कि हमारी सांसे भी
उन ही की दी हुई है!!..
राधा के बिना श्याम अधूरा
श्याम के बिना राधा अधूरी
दोनों पूरे तब होते हैं
जब हम लेते हैं
नाम राधेश्याम
Quotes on Radha Krishna in Hindi
ए राधा… तेरा और मेरा प्रेम
एक मिसाल है दुनिया के लिए
दुनिया हमारे प्रेम को देखकर ही
सच्चे प्रेम को समझ पाएगी…
विश्वास और प्रेम दो ऐसे पहलू हैं
जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं!!..
इश्क और इमान भक्त के
यह दो ऐसे पंख होते हैं…
जिनके बिना उड़कर
भगवान तक जाया नहीं जा सकता…
इश्क प्रेम की बांसुरी है!
इश्क ग्वाल बालों का प्यार है!
इश्क राधा का नाम है!
इश्क गोपियों का सिंगार है!
आज के युग में राधा और कृष्ण के
सच्चे प्रेम को समझने के लिए
वो सच्चे प्रेम की नजर और दिल चाहिए
राधा कृष्ण का प्रेम
अधूरा रह कर भी अधूरा नहीं है
उनका नाम राधे कृष्ण
सदा के लिए अखंड है,अनंत है…
दुनिया में दरबार तो हजारों होते हैं…
पर हे कृष्णा…
तेरे दर जैसा सुकून कहां?
श्याम की बांसुरी में
प्रेम का संगीत है
प्रेम की ही प्रीत है
श्याम की बांसुरी
राधा और गोपियों के
नाम से ही बजती है।
कान्हा तेरी आंखों से
इतना प्यार बरसता है…
भीग जाती है राधा
पर गोपियों का मन तरसता है…
राधा और कृष्ण के प्रेम को
इन आंखों से देखना
और इस मन से समझना
बहुत मुश्किल है!!…
गोरी राधा और काले कृष्ण
का प्रेम दो शरीरों का नहीं
दो आत्माओं का मिलन है…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
ए कान्हा तुम सबकी नजर में
बसते हो लेकिन मेरी नजरों में
सिर्फ तुम ही तुम हो..
प्रेम का सच्चा मतलब
सिर्फ पा लेना नहीं होता है
प्रेम का सच्चा मतलब
अपना सब कुछ समर्पित कर देना होता है…
राधा के प्रेम की दुनिया
नटखट माखनचोर से शुरू होकर
कान्हा को दिल में बसा कर
उन के विरह में जीने तक
चलती रहती है…
ए कान्हा… मनमोहना…
तेरे प्यार भरे चेहरे पर
प्यार आ ही जाता है
मैं कितना भी रोकूं दिल को
मोहना तुझसे प्यार हो ही जाता है!..
मेरा नाम अधूरा है, तेरे नाम के बिना
जैसे राधा अधूरी है, श्याम के बिना
राधे श्याम… राधे श्याम…
राधा कृष्ण के बिरहा में भी प्रेम है
उनकी दूरी में भी प्रेम है
वह साथ ना होकर भी
साथ साथ ही होते हैं
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
सच्चे प्रेम में प्रेमियों के तन भले जुदा रहे लेकिन
आत्मा उनकी सदा एक साथ ही रहती हैं
वह कभी बिछड़ नहीं सकते…
सच्चे प्रेम में चाहे कितनी
बाधाएं आ जाए
लेकिन फिर भी कृष्ण के साथ
राधा ही होती है…
राधे… राधे… राधे… राधे…
कृष्ण के प्रेम की बंसी सुनकर
हो गई राधा दीवानी
जब जब कृष्ण बंसी बजाए
दौड़ी जाए राधा रानी
राधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
इस जगत में जिसने
राधा कृष्ण को नहीं जाना
वो प्रेम को क्या समझ पाएगा!!…
नंदलाल तेरी बांसुरी कमाल कर गई
जिस जिस ने उसकी धन सुनी
उसे बेहाल कर गई…
संसार के लोगों से
कभी कोई उम्मीद ना किया करो
अगर दुखों से मन विचलित हो
तो राधे कृष्ण का नाम लिया करो…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
कितना भी धन पालो दुनिया में
खत्म कभी नहीं होती तृष्णा
सुख, संतोष अगर चाहो जीवन में
तो भक्ति करो राधे कृष्णा…
नंदलाल का माक्खन चोर
बन गया मेरे दिल का चोर
राधा का दिल चुराके
राधा संग प्रीत लगाके
वृंदावन में रास रचाए…
Quotes on Radha Krishna
सुर है राधा, बांसुरी है कृष्ण
दिल है राधा, प्रेम है कृष्ण
आनंद है राधा, पूर्णब्रह्म है कृष्ण
जो सच्चे प्रेम को समझ पाता है
वही राधे कृष्णा को समझ पाता है
जब संसार के दुख सताए
तो मन को शांत कर
और कृष्णा में अपनी लौं लगा
तेरे दुख अपने आप खत्म हो जाएंगे
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
हे कृष्णा… जिस तरह तुमने
अर्जुन के सारथी बनकर
उन्हें युद्ध में पार लगाया
उसी तरह मेरे जीवन रथ के
सारथी बनकर मुझे पार लगा दो
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
राधा के दिल में
कृष्णा के प्रेम की ज्योति जलती रही
इसलिए राधा कृष्ण का प्रेम
अमर हो गया…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
कन्हैया तेरी बांसुरी
मदहोश कर जाती है!…
सुध बुध खो देती हैं राधा
जब बंसी तेरी बजती है!..
हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…
तेरे चरणों की दासी हूं मैं
तेरे दरस की प्यासी हूं मैं
मेरी अरज सुन ले बांके बिहारी
मुझे सदा रखना तेरी प्यारी
हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
नजरें झुका कर नमन कर लेते हैं
मस्तक झुका कर प्रणाम कर लेते हैं
वह नजर भी हमें दे दे कान्हा कि
तुझे याद करूं और दर्शन कर लेते हैं…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
मन में राधे कृष्ण का जप करले
नाम जप के कृष्णा से प्रेम कर ले
इस जप में भी बड़ी ताकत है
नाम जपके कृष्णा को हासिल कर ले
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
सावले सलोने कृष्णा
राधा गोरी गोरी…
वृंदावन में रास खेलन
गए दोनों चांद चकोरी…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
मतलबी जग की रीत है
पाना ही उनके लिए प्रीत है
प्रीत का सही अर्थ
राधा कृष्ण का प्रेम है
राधे कृष्णा… राधे कृष्णा…
जप लो राधे कृष्ण का नाम
हो जाएगा भवसागर पार…
कृष्ण कर देंगे उद्धार
मोक्ष मिलेगा उनके द्वार…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
कान्हा की बंसी तो
राधा राधा पुकारे है।
सुनके प्रेम की आवाज को
राधा दौड़ी चली आवे है।
राधे राधे… राधे राधे…
जगत की अंधी नजरों में
उनका प्रेम आधा है।
पर हर मंदिर में देखो तो
कृष्ण के संग राधा है।
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
वृंदावन के बागों में
आज भी राधा का प्रेम बहता है!…
कृष्ण की बंसी बजती हैं
गोपियों के संग राधा है!…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
जब जब जमुना तट पर
बंसी वाले की बंसी बाजती है
वह बंसी राधे-राधे बुलाती है…
उद्धव के ज्ञान के आगे भी
टूटता नहीं है राधा का प्यार…
बिरहा को गले लगाकर भी
अमर है राधे कृष्ण का प्यार…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
आस के दिए जलाकर बैठी है राधा
मेरे श्याम कब आओगे
दीदार को नैन तरस रहे हैं
अब तो बताओ कब आओगे…
मेरे राज रसिक, मेरे प्राण प्यारे
कब आओगे, कब आओगे…
नैना दरस को तरस रहे है
अब तो बताओ कब आओगे…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
राधे कृष्ण के नाम से
तन मन पावन हो जाता है…
राधे कृष्ण के नाम से
भवसागर पार हो जाता है…
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
हर शाम राधा को
श्याम नहीं मिलते!!..
हर किसी के सच्चे प्यार को
अंजाम नहीं मिलते!!…
जग से न्यारी
पिया की प्यारी…
प्रीतम संग है
राधा प्यारी…
बोलो राधे राधे…
छोड़ दुनिया समाऊं तुझ में
कुछ ऐसी कृपा दातार करो
तेरे चरणों में रह जाऊं
कुछ ऐसा मेरा हाल करो
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
सच्चे प्रेम का अंतिम लक्ष्य
सिर्फ विवाह के बंधन में बंधना होता
तो आज राधा की जगह
रुक्मणी का नाम होता!..
राधे राधे… राधे राधे…
जीवन की बस एक चाहत है
कान्हा तुझको पाऊं मैं…
तुझको पाकर कान्हा बस
तेरी ही हो जाऊं मैं…
हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
एक सहारा तेरा सांवरे
और सहारा कोई नहीं…
तुम ही हो मेरे प्रीतम प्यारे
जग में हमारा कोई नहीं…
हरे कृष्णा… हरे कृष्णा…
इस जन्म जो तेरा प्यार मिले तो
जन्म मरण से छूट जाऊं…
तेरे चरणों में जगह मिले तो
कान्हा मैं तेरी हो जाऊं…
हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
आपकी कृपा से मेरे कन्हैया
मेरे सब कार्य हो जाते हैं…
दिल में बसते हैं वो तुम हरदम
सब कार्य वही कर जाते हैं…
हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
हमको तो कान्हा तेरे पास होने से
खुद पर बहुत गुरूर है
तुम बसते हो हमारे दिल में
तुम से ही हमारी जिंदगी में नूर है
राधे कृष्ण… राधे कृष्ण…
निधिवन में कान्हा जी
गोपियों संग रास रचाते हैं…
आज भी जाकर देखो वृंदावन में
राधा कृष्ण ही रहते हैं…
राधे कृष्णा… राधे कृष्णा…