60+ Business Shayari (हौसला बढ़ाने वाली शायरी) 2023
Business Shayari: अगर आप जिंदगी में किसी भी काम में सफल होना चाहते है तो आपको सबसे पहेले अपनी सोच को बदलना होगा क्योंकि जिंदगी में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस वो एक इंसान की सोच होती है जो काम को बड़ा या छोटा समजती है।
खुद का बिजनस शुरु करना आसान बात नहीं होती, बहोत महेनत लगती है किसीभी बिजनस को अकेले शुरु करने में। आज इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए है Business Quotes Hindi. अगर आप कोई नया बिजनस शुरु करने की सोच रहें है तो आज के हमरी ये बिजनस शायरी से आपको Motivation मिलेगा। अगर आपको हमारे ये स्टैटस अच्छे लगे तो आप इसे शेयर जरुर करें।
Contents
Business Shayari
व्यापार में अगर आप आज
Risk नहीं लेंगे तो आने वाले
कई वर्ष आपके Risk से भरे होंगे!…
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है…
वह लोग बिजनेस करते हैं!…
जिन्हें अपने काम पर भरोसा होता है.…
वह लोग नौकरी करते हैं!…
व्यापार कभी भी एकदम से
बड़ा नहीं हो सकता…
हर नए काम की शुरुआत
छोटे काम से ही करनी पड़ती है।
एक बड़ी कंपनी को खड़ा करने के लिए
उत्पादकों का बड़ा होना बहुत जरूरी है।
व्यापार में कुछ नया करने से डरना
असफलता की सबसे बड़ी वजह होती है।
Business में अगर
profit नजर नहीं आ रहा
तो business नहीं तरीका बदलो…
Business में सफलता
हासिल करने के लिए…
competition पर नजर रखना
बहुत जरूरी होता है।
Businessman व्यक्ति
अमीर इसलिए होते हैं…
क्योंकि वह अपने व्यापार को
दिमाग का इस्तेमाल करके आगे बढ़ाते हैं।
Business को आगे बढ़ाने के लिए
Product पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।
Business में इतनी मेहनत करिए कि
success आपके पीछे पड़ जाए!…
जो अपने परिवार के बादशाह होते हैं
वह कभी किसी के यहां
नौकरी करना पसंद नहीं करते
वह सिर्फ और सिर्फ
व्यापार ही कर सकते हैं।
व्यापार में सफल होने के लिए
दिल को काम में लगाना पड़ेगा और
व्यापार को हमेशा
अपनी नजरों में रखना पड़ेगा।
Businessman Shayari
यदि आप लोगों की बातों से डरते हो
तो कोई भी नया व्यापार शुरू ना करो!…
व्यापार में किसी पर पूरा भरोसा हो
तभी साथ मिलकर
व्यापार किया जा सकता है।
असफलता से डरोगे तो Business में
कभी कुछ नया Try नहीं कर पाओगे।
कोई भी नया Business
शुरू करने से पहले
उसकी पूरी जानकारी
हासिल कर लेना जरूरी है
वरना असफल होने के
100% chances रहते हैं।
जो लोग Risk लेने का साहस रखते हैं…
वही लोग Business कर सकते हैं…
व्यापार करने के लिए पानी की तरह
बनना बहुत जरूरी होता है, ताकि
अपने रास्ते आप खुद बना सको
अगर पत्थर बन जाओगे तो खुद के लिए और
औरों के लिए रुकावट ही पैदा करोगे!..
व्यापार में हमेशा
उम्मीद से दुगनी मेहनत कीजिए
फिर देखिए व्यापार भी आपको
दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई देगा।
व्यापार में ग्राहकों को
बनाए रखने के लिए
उनके साथ मधुर व्यवहार करें
और इमानदारी से बर्ताव करें…
वह हमेशा आपके ही बने रहेंगे…
हर Business में Profit हो
यह जरूरी नहीं है
कई बार Loss उठाकर भी
Business करना पड़ता है!…
जो Risk लेने से डरते हैं
उनकी जिंदगी Fix बन कर रह जाती है।
किसी भी व्यापार को
सफल बनाने के लिए
व्यापार से प्रेम और जुनून होना
बहुत जरूरी है।
नौकरी पाने के लिए दर-दर मत भटको
कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हारे पास
नौकरी लेने के लिए आएं…
Businessman Quotes in Hindi
Business में अगर आप
अपनी सफलता से संतुष्ट होकर
बैठ जाएंगे तो आपकी कामयाबी
वहीं रुक जाएगी।
Business में Risk
जीतना बड़ा होता है..
Profit भी उतना ही ज्यादा होता है।
Job करने वाले कभी
जिंदगी का लुफ्त नहीं उठा सकते
लेकिन Business करने वाले
जिंदगी को हर पल मजे से जी सकते हैं।
Business में अपनी गलतियों को
सबक के रूप में देखना चाहिए
सीखते रहिए और आगे बढ़ते रहिए…
Business में अक्सर Profit के चक्कर में
Quality को कभी नजरअंदाज मत करो।
व्यापार में अपने प्रतिस्पर्धी की
सोच को चुराने की बजाय
उसने गलतियां कहां करी है
उससे कुछ सीख लो…
Business में सबसे बड़ा नुकसान
अपने ग्राहक का असंतोष होता है।
झूठ बोलने से बिजनेस
आसानी से गिरता जाता है!…
अपना नाम और काम
सच्चाई के बल पर आगे बढ़ाओ!…
Business को बढ़ाने के लिए
Customer की सोच के
हिसाब से चलना पड़ता है।
व्यापार में सफल होने के लिए
दिमाग लगाकर उसे आगे बढ़ाओ…
अपना दिमाग सिर्फ फर्नीचर को
सेट करने में मत लगाओ!…
जब भी अपने व्यापार को
बंद करने का मन करें, तो एक बार
तुमने जहां से शुरुआत की थी
उन हालातों को याद कर लेना।
बिजनेस में अगर हिम्मत हारने लगो
तो अपने आपको यह कहो…
इतना सफर तय कर लिया है
थोड़ा और करके देख लेते हैं….
Business Quotes in Hindi
अगर Business में
एक plan काम नहीं करता
तो कमाने के और कई Option होते हैं।
हर व्यापार में गलती हो
यह जरूरी है लेकिन
अपनी गलती को मान कर
उसे सुधारना बहुत जरूरी है।
अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए
बेहतर कोशिश और नई Technique का
इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
व्यापार में सफल होने के लिए
अपने ग्राहक की समस्या को
अपनी समस्या समझे और
उसे जल्द से जल्द सुलझाए।
पहचान से काम तो मिल सकता है…
लेकिन काम से पहचान पाने के लिए
कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
अगर आपको लग रहा है कि आप
Business में Fail हो रहे हैं तो
Business को नहीं अपने तरीकों को बदलो
Success जरूर मिलेगी।
अगर व्यापार में सफलता पाना चाहते हो
तो कुछ नया करो, जो सभी कर रहे हैं
उससे कुछ हटकर करो!…
ख्वाहिशें पूरी करनी हो
तो नौकरी से काम चल जाएगा।
अगर सपने पूरे करने हो तो
व्यापार करना होगा।
कोई भी बिजनेस करने के लिए,
हर समय अच्छा समय ही होता है।
अगर कोई ग्राहक आपसे
बहुत ज्यादा परेशान है!…
तो वह आपके लिए
कुछ नया सीखने की वजह बन सकता है।
व्यापार में अक्सर बड़े व्यापारी का
हाथ पकड़ने से कामयाबी
चुटकियों में मिल जाती है।
Business में जो व्यापारी
Risk लेने से बचते रहते हैं…
वह जहां होते हैं वहीं के वहीं रह जाते हैं।
Business Motivational Quotes in Hindi
आपके Business और
आपकी Success के बीच में
आपकी सोच खड़ी रहती है।
व्यापार की शुरुआत
अक्सर छोटे से करनी चाहिए…
फिर धीरे-धीरे करके
व्यापार बड़ा बनता जाता है।
व्यापार में अक्सर मुनाफा
उन ग्राहकों से होता है,
जो दोबारा आपकी दुकान पर आते हैं।
किसी भी व्यापार की सफलता
अपने एक निश्चित समय तक का
समय जरूर लेती है।
कभी-कभी Business में
बड़ा Profit हासिल करने के लिए
छोटे-छोटे loss भी उठाने पड़ते हैं।
नौकरी करने वाले
अक्सर जिम्मेदारी से बचे रहते हैं।
और व्यापार करने वाले पर
जिम्मेदारियां लगी रहती है।
Business में अगर सफलता चाहते हो
तो सब्र रखना पड़ेगा…
सब्र सफलता की पहली सीढ़ी है।
किसी भी व्यापार में Risk ना लेना ही
सबसे बड़ा Risk होता है।
हर बिजनेस का सबसे पहला लक्ष्य
ग्राहक बनाना होता है।
व्यापार करने में हमेशा वो काम पसंद करो
जो काम आपके लिए काम नहीं Enjoyment है।
कोई भी Businessman रातों रात
अमीर नहीं हो जाता Business की
success के लिए उसे कई सालों की
मेहनत लगी होती है।
Business में सबसे पहला नंबर
ग्राहकों का आता है!…
उसके बाद आपके साथ
काम करने वाले कर्मचारियों का!…
Business me jitna risk utna Paisa hai mere bhai
Sahi Baat hai..