110+ New Alone Shayari (तनहाई शायरी) 2023

Alone Shayari: आज के इस घोर कलयुग में नेकी करने के बाद भी बुराई मिलती है, और एसे लोगों के
सब कुछ करने के बाद भी हमें ही बुरा ठहराते हैं, फिर उनका काम पूरा होने पर वो हमें धोका दे कर छोड़ देते हैं।
आज हम इसी बात को ध्यान में रख कर आपके लिए लेकर आए है alone sad shayari इसे आप अपनी
फिलिंग को अपने Status पर रख सकते हैं।

Alone Shayari

Alone Shayari

जब तोड़ना ही था
तो रिश्ता जोड़ा क्यों
खुशी नहीं दे सकते थे
तो हमारा गम से
नाता जोड़ा क्यों।

Alone Shayari

शुक्रिया कि तुमने मुझे
मेरी हदें बता दी
वरना हम तो
गलती से तुम्हें
बेहद प्यार कर बैठे थे

Alone Shayari

कभी जो हमें देखे बिना
एक पल रहे नहीं पाते थे
आज वक्त कुछ ऐसा है की
अब वो हमारा हाल
जानना भी नहीं चाहते हैं

Alone Shayari

दिल पर हमारे बेखुदी
कुछ ऐसी छाई की
हम तो दिल से आपको
अपना समझने लगे थे।

Alone Shayari

दिल टूटता है पर
आवाज नहीं होती
चोट लगती है मगर
दिखाई नहीं देती।

Alone Sad Shayari

प्यार में जो तुमने मुझे दिया है
खुदा करे वही अकेलापन
सूत समेत तुझे भी मिले

Alone Sad Shayari

ए दिल
जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है
वही तेरे लिए खास क्यों है।

Alone Sad Shayari

मूड ऑफ होने की वजह है
और एक ही है
लेकिन फिर भी
बहाने ढूंढते रहते हैं की
मूड ऑफ क्यों है।

Alone Sad Shayari

जिंदगी में कितना
अच्छा होता की
अकेलेपन की ये यादें
स्टेटस की तरह 24 घंटे में
डिलीट हो जाती।

Alone Sad Shayari

जरूरी नहीं के
हर प्यार में मिलना हीं हो
कुछ प्यार ऐसे भी होते हैं
जो एक साथ भी नहीं रहे सकते
और एक दूसरे के बिना भी नहीं

Painful Alone Sad Shayari in Hindi

Alone Sad Shayari

जिंदगी में
कुछ गलत लोगों ने
आकर हमें जिंदगी का
सही सबक सिखा दिया।

Zindagi Alone Shayari

पता नहीं मेरी किस्मत
खराब है या मैं
मैं तो सबका हो गया
लेकिन मेरा कोई ना हो सका

Zindagi Alone Shayari

जिंदगी में
किसी के बिना
कुछ रुक तो नहीं जाता
लेकिन हां जिंदगी
अधूरी जरूर हो जाती है

Zindagi Alone Shayari

कुछ Feelings को दिल में छुपा कर
जरूर रखना पड़ता है क्योंकि
अगर समंदर में तूफ़ान आ जाए
तो ना जाने कितनों को ले डूबे

Zindagi Alone Shayari

स्मशान
शिखर और
सिंहासन पर
इंसान हमेशा
अकेला ही होता हैं

Zindagi Alone Shayari

कोई तुम्हारी
कदर ना करे तो
बेहतर है अकेले जियो।

Zindagi Alone Shayari

मुझे अगर तेरी वफा नहीं मिली
तो क्या हुआ
दुआ करता हूं
तुझे कोई बेवफा ना मिले।


इसे भी पढ़े

Alone Shayari Girl
Sad Shayari
Bewafa Shayari
Dhokha Status


Zindagi Alone Shayari

बहोत दूर तक जाना पड़ता है
सिर्फ ये जानने के लिए की
हमारे साथ कौन है।

Alone Emotional Sad Shayari

हजारों से लडकर
तुझे पाया था
लेकिन तुम ऐसे निकले
जैसा लोगों ने बताया था

Alone Emotional Sad Shayari
गर्ल अलोन स्टेटस

एक बार दुख में
हंस क्या लिया
ऊपर वाले को लगा
मैं इसी में खुश हूं..

Alone Emotional Sad Shayari

Alone Emotional Sad Shayari

जिंदगी में कभी भी एक इंसान किसी
एक को खोता नहीं है दो इंसान
एक दूसरे को खो देते हैं,
फर्क सिर्फ इतना है एक को
पहले एहसास होता है और दूसरे को बाद में।

Alone Emotional Sad Shayari

क्या करूं बहोत सस्ता हूं मैं
कोई दो शब्द मीठे बोल कर
मुझे खरीद सकता है

Alone Emotional Sad Shayari

हमारे अपनों ने ही
हमें सिखा दिया की
दुनिया में कोई भी
अपना नहीं होता है

Alone Emotional Sad Shayari

अपना हाल तुम्हें क्या बताएं
आजकल अंधेरे से ज्यादा
तुम्हारी यादों से डर लगता है

Alone Sad Quotes in Hindi
alone sad shayari in hindi

जिसके लिए पूरी दुनिया को
Ignore किया आज वही हमें
Ignore करते जा रहे हैं

Alone Sad Quotes in Hindi

दिल के सच्चे हैं साहब
इसीलिए
हम अकेले हैं

Alone Sad Quotes in Hindi

जो लोग भीड़ इकट्ठी करके
तमाशे करते रहते हैं
उन्हें क्या पता कि
चुप रहेकर जीना क्या होता है

Alone Sad Quotes in Hindi

समय के साथ सब कुछ
बदल जाता है
लोग भी और रिश्ते भी
खुशियां भी और कभी कभी
हम खुद भी

Alone Sad Quotes in Hindi

अकेले चलना इतना भी
मुश्किल नहीं है लेकिन
जिन रास्तों से किसी के
साथ हम जब चले हों
वहां से अकेले पीछे आना
बहोत मुश्किल है।

Alone Shayari in Hindi

अगर कोई तुम्हें खो कर
खुश है तो समझ लेना
उसकी जिंदगी में तुम
कभी कुछ थे ही नहीं

Naseeb Zindagi Alone Shayari

Alone Shayari in Hindi

हमने तो वो खोया
जो कभी हमारा था ही नहीं
लेकिन तुमने तो वो खोया
जो हमेशा ही तुम्हारा था

Alone Shayari in Hindi

हमारे यकीन को तो
उसने तोड़ा जिसने हमें
ये यकीन दिलाया था की
हम औरों जैसे नहीं हैं।

Alone Shayari in Hindi

तुम्हारे दिल में
कोई भी जगह ले सकता है
लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे सिवा
कोई नहीं आ सकता।

alone hurt shayari

हमारे दर्द को
कोई कैसे समझ सकता है
हम अपने चेहरे पर सदा
मुस्कुराहट जो लिए फिरते हैं।

alone hurt shayari

ए जिंदगी तु मुझे
ये क्या दिखा रही है
टूटा हुआ दिल और
हंसता हुआ चेहरा
लेकर घुम रहे हैं।

alone hurt shayari

लोगों से सुनते तो थे की
लोग बदल जाते हैं
लेकिन पता नहीं था की
हमें भी बदलते हुए
लोग देखने पड़ेंगे।

alone hurt shayari

काश तुम्हें इतना भी
एहसास होता कि
दर्द मुझे भी होता है
मैं भी जीता जागता इंसान हूं

alone lover shayari

दिल मेरा तोड़ कर
तुम इस तरह से गए
ईस दुनिया में अब हम
एक हसने की वजह बन गए

alone lover shayari

इस तरह तुम्हारे बगैर
जी तो नहीं सकते
लेकिन क्या करें
जो जिंदगी जी रहे हैं
वो अकेलेपन की जिंदगी
तुमने ही दी है।

love alone shayari
Alone Shayari Hindi

यूं छोडकर हमें चले गए
आखिर ऐसी कौन सी चीज थी
जो में तुम्हे दे ना सका

alone life shayari

कितनी खुदगर्ज है ये दुनिया
जो कभी दिल की धड़कने भी
महेसूस करती थी आज उन्हें
दिल का शोर तक
सुनाई नहीं देता।

Alone Sad Shayari

alone life shayari

बेपनाह तुझसे प्यार किया
शायद इसीलिए तूने
बेहद दर्द दिया

alone life shayari

मुझे तो प्यार हो गया था
मैंने किया नहीं था
लेकिन अफसोस
तुम्हें प्यार हुआ नहीं था
तुमने सोच समझ कर
प्यार किया था।

Alone Shayari Girl

पता है कि तुम हमें
अब कभी भी नहीं बुलाओगे
लेकिन दिल है कि
आज भी इंतजार कर रहा है
कि शायद कोई हमें आवाज दे दे।

Alone Shayari Girl

अब तो ये अकेलापन ही
कहेता है कि अब तो
हम ही से प्यार कर लो

Alone Shayari Girl
Hindi Alone Shayari

जो कभी मेरी जिंदगी का
हिस्सा हुआ करते थे
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का
अहसास तक नहीं है

Alone Shayari Girl

दुनिया तो जैसी भीड़ से
भरी हुई थी वैसी ही है
लेकिन इस भीड़ में
मेरे अकेले का अकेलापन
कोई देख नहीं सकता।

Alone Shayari Girl

तुमने जो मेरा भरोसा तोड़ा है
उसकी आवाज तो नहीं आई
लेकिन मेरे अकेलेपन का शोर
मेरी जिंदगी में जीवन भर रहेगा

Alone Shayari Girl

दर्द तो हमेशा अपने ही दे जाते हैं
क्योंकि अनजान लोग गलती से भी
टकराए तो Sorry कहे देते हैं।

alone इमोशनल shayari

जिंदगी में अगर और चोटे
ना खानी हो तो
अकेले जीना सीखो

alone इमोशनल shayari

कितनी अजीब बात है ना
तुमने धोखा दिया
फिर भी तुम सही
हमने प्यार निभाया
फिर भी हम गलत।

alone इमोशनल shayari
Alone Shayari in Hindi

वादे तो तुमने हजारों किए थे
काश कोई एक भी निभा लेती
तो मेरी जिंदगी यूं
अकेली ना हो जाती।

alone इमोशनल shayari

मेरे पास जो था
वो सब मैंने तुम्हें दे दिया लेकिन
अफसोस तो इस बात का है
तुम्हारे पास देने के लिए
बेवफाई के सिवा कुछ नहीं हैं।

feeling alone shayari

लोग कहते हैं बात बात पर
रो क्यों देते हो
क्या करें जो बात
जुबान से बाहर नहीं आती
वह आसुओं से आ जाती है

feeling alone shayari

कितनी अजीब बात है ना
मरना हो तो थोड़े जहर से भी
काम चल जाएगा लेकिन
जीना है तो उम्र भर
जहर पीना पड़ेगा।

feeling alone shayari

Happy ending तो सिर्फ़
फिल्मों में होती है
असल जिंदगी में तो
जिंदगी तमाशा बनकर रहे गई है।

alone lover shayari
alone lover shayari

हमने जरा सा तुमसे
तुम्हारी जुबान में क्या बात कर ली
तुम तो बुरा मान गए
जब तुम हमसे
बद्दज़ुबानी से बात करते हो
तो क्या हमें चोट नहीं लगती।

alone shayari sad

बेवकूफ तो हम ही थे
कि अपनी जिंदगी का कीमती समय
तुम पर बर्बाद कर दिया
और एक तुम हो जिसे हमारे लिए
एक पल की फुर्सत नहीं हैं

Alone Shayri
Alone Shayri

जिसने अब तक
तुम्हें समय नहीं दिया
वो जिंदगी भर
तुम्हारा साथ क्या निभाएगा

Alone Shayri

अपनी जिंदगी से
तुमने हमें कुछ इस तरह
दूर किया है कि अब तुम्हें
हमारी कहीं पर भी जरूरत
मेहसूस ही नहीं होती

Alone Shayri
Zindagi Alone Shayari

हजार बार दिल से कहा
ए दिल तू उसे भूल जा
लेकिन हर बार दिल ने कहा
की ये बात
तो तू दिल से नहीं कह रहा

पहले दिन बीत जाता था,
लेकिन बातें खत्म नहीं होती थी!
अब दिन गुजर जाता है ,
लेकिन बात शुरू ही नहीं होती!

वह अब मुझसे थोड़ी देर
बात करके ही “Bye” कह देते हैं, क्योंकि…
उन्हें दूसरों से भी तो “Hi” करना होता है!!

आँखों से आंसू तभी निकलते हैं
जब कोई अपना दर्द दे जाता है, क्योंकि रोती हुई आंखें
कभी झूठ नहीं बोलती..

“तड़प” किसे कहते हैं यह हमसे पूछिए साहब…
जिनके पास नंबर तो है
लेकिन बात नहीं कर सकते!!

तुम्हें प्यार किया है तभी तो भूल नहीं सकते।
सिर्फ “Time Pass” किया होता
तो “Sorry” 😐 कहे कर कब के तुम्हें
“Block” कर चुके होते।

बात करने के लिए किसी को “force” मत करो …
अगर उनकी जिंदगी में तुम्हारा कोई महत्व होगा,
तो वह खुद सामने से आकर तुमसे बात करेंगे।

हंसती खेलती जिंदगी को ठिकाने लगा दे…
इसे कहते हैं “Love

यूं हद से ज्यादा भी किसी पर भरोसा मत करो।
क्या पता सामने वाला तुम्हें खिलौना समझता हो।

दिनभर जिस से बातें करने का
इंतजार करते रहो और उससे बात ना हो…
तो “1 मिनट” भी समय निकालना
“सदियों “बराबर लगता है।

जिंदगी के सारे शौक पूरे कर लेना..
लेकिन बस किसी से प्यार मत करना।
क्योंकि प्यार तब बहुत ही दुख देता है,
जब कोई प्रेमी छोड़ कर चला जाता है।

24 घंटे कोई “Busy” नहीं होता साहब…
उनके “Busy” रहने से बस एक बात समझ लो ,
कि आप “Ignore” किए जा रहे हो।

सच्चा प्यार करना इतना भी आसान मत समझना,
जिंदगी दांव पर लग जाती है प्यार निभाने में!!

कुछ लोग ऐसे होते हैं…
जिनके लिए अगर तुम
जान भी दे दोगे ना
फिर भी वह लोग
तुम्हारी कदर नहीं करेंगे!!💔💘

मेरे हसने की वजह तो तुम ही थे…
मगर यह कहां पता था कि..
रोने का कारण भी तुम ही बनोगे😭😭

शिकायत करें भी तो किस से करें?
दर्द भी मेरा है… और
दर्द देने वाले भी मेरे ही है।

तब बहुत ही दुख होता है 😒😞
जब सामने वाला भी “Online” होता है…
लेकिन आपका मैसेज “Open” तक नहीं करता!!

पता नहीं क्यों जिनका दिल❤ साफ होता है।
उनकी किस्मत ही खराब होती है!!😰

अब किसी से बहस करने का मन नहीं करता।
ठीक है…
तुम सच्चे 🙏हम झूठे
बस बात खत्म🙏🙏

एक अधूरे प्यार की सच्ची बात,
आंखों की गलती और दिल भुगतता है😍😍
और दिल की भूल आंखों से बहती है😭😭

जिंदगी में तुम्हें कभी ना कभी तो यह एहसास हो ही जाएगा…
कि कोई था जो बिना “स्वार्थ” के तुम्हें “प्यार” करता था।

कितनी बार माफ करु तुम्हे..🙏
पिछली बार भी तुमने यही कहा था कि आगे से यह गलती नहीं होगी।

इस मतलबी दुनिया में अगर कोई रो कर😫😫
तुम्हारा हाथ पकड़ सकता है… तो याद रखना
हाथ छोड़कर रुला भी सकता है।😭😭

यह मत समझना कि तुम्हें कहने की मुझ में “हिम्मत” नहीं है।
बस अफसोस इतना है कि
तुम्हें मेरी भावनाओं की कोई “कद्र” नहीं है।

तुम्हारी जिंदगी में मेरी जगह अभी कौन है मुझे नहीं पता…
लेकिन तुम्हारी जगह मेरी जिंदगी में हमेशा तुम ही तुम रहोगे।

जिंदगी बदल गई,
साथी बदल गए,
जमाने बदल गए,
मुस्कराहटे और उनकी वजह भी बदल गई, लेकिन
मेरे लिए अभि भी रोने की वजह आज भी तुम ही हो!!

शरीर को चाहने वाले तो
बहुत मिल जाते हैं साहब…
लेकिन कोई सच्चे दिल से
दिल को चाहने वाला नहीं मिलता।

किसी ने सच ही कहा था…
अकेले जीना सीख लो !
प्यार कितना भी सच्चा हो,
साथ छोड़ ही देता है।

हम जिन्हे याद करके रो रहे हैं,
वह दूसरों को खुश रखने में मस्त लगे पड़े हैं।

आज तुम्हारे साथ हूं इसीलिए मेरी कदर नहीं है,
लेकिन जब तुमसे दूर हो जाएंगे तब तुम्हें महसूस होगा।

कोई सिर्फ तुम्हारा ही है
इस गलतफहमी में मत रहना।
“जरूरत होना “और “जरूरी होना”
इन दोनों में बहुत अंतर है।

झूठे रिश्तो में रहकर
अपनी जिंदगी बर्बाद करने से
अच्छा है, अकेले रहना सीख लो।

उससे क्या पड़ी है जो मुझे मनाएगी😕
कहती होगी
“जान छुटी”
“भाड़ में जाए”

यूं तो मन तो बहुत करता है तुमसे बात करने का…
लेकिन अगर तुम खुश हो तो जाने दो,
मैं तुम्हें “Disturb” नहीं करूंगा.. यार..!

बस हम तो “किस्मत” से हार गए साहब…
बाकी हमारी चाहत में हमने कोई कमी नहीं रखी।

तुम हर बार दिल 💔💔 तोड़ो और मैं तुम्हें
हर बार माफ 🙏🙏 कर दु
Sorry ✋✋ अब यह मुझसे नहीं होता

दुख इस बात का नहीं है कि वह हर बार झूठ बोलते हैं,
दुख इस बात का है कि सच जानने वाले भी चुप रहते हैं।

अब तो तमाशा बन गई है यह जिंदगी…
कुछ बोलते हैं तो भी मेरी गलती!
और कुछ नहीं बोलते तो भी मेरी गलती!

तुम्हारे दिल में अब बहुत भीड़ हो गई है..
अच्छा है इज्जत से खुद निकल जाए…
वर्ना धक्के मार कर निकाल दिए जाएंगे।

जब तुम्हारी आंखों में दर्द के आंसू आएंगे,
तब तुम्हें सबसे पहले हम ही याद आएंगे।

तुम मुझसे बात करोगी
उसी इंतजार में
रात को देर रात तक जगता हूं!!

छोड़कर जाने की कोई वजह तो बता देते..
यूं ही नाराज हो कर चले गए !
क्या दूसरा कोई मिल गया था क्या?

यूं बेवजह दिल तोड़ कर,
किसी को छोड़कर चले जाना
किसी के मरने के बाद कोई “बारवीं” पर आए…
उसके सामान लगता है।

कभी सोचा ना था कि
इतनी जल्दी तुम्हारा और मेरा साथ
खत्म हो जाएगा! हमारे तो जन्म जन्म के वादे थे!!

पता नहीं क्यों?..
दुनिया में कद्र करने वाले की ही
कभी कदर नहीं होती।

अजीब से लोग हैं इस दुनिया में…
बात करते हैं,
करीब आते हैं,
आदत बन जाते हैं ,
और फिर तड़पता हुआ छोड़कर चले भी जाते हैं।

सारी भावनाएं स्टेटस में नहीं लिखी जा सकती…
कुछ भावनाएं तो सिर्फ
दिल में ही दफन होकर रह जाती है।

कमाल है….
गलती मानने को कोई तैयार नहीं है!
बस रिश्ता तोड़ने को सब तैयार है!!

दिल से उतर गए हैं,
जो हमेशा दिल में रहते थे।
आंसू बनकर आंखों से बह गए हैं,
जो हमेशा आंखों में रहा करते थे।

अजीब बात है…
तुम्हें प्यार निभाने के लिए भी वक्त चाहिए था!
और मुझे तो हर वक्त में सिर्फ तुम चाहिए थे!!…

जिनके पास बातें करने के लिए हमारे जैसे
हजारों लोग होते हैं ना साहब..
उन्हें एक हमारे बात करने ना करने से कोई फर्क नहीं पड़ता!

Similar Posts