80+ Beti Shayari (बेटी पर कुछ सुंदर लाइनें) 2023

Beti Shayari: जिस घर में बेटियाँ होती है वो घर उस बेटी की खुशियों से महेक उठता है। एक पिता के लिए बेटी
अपने दिल का टुकड़ा होती है, इसीलिए तो बेटियों को पापा की परी कहा जाता है।

आज हम आपके लिए ले कर बेटी पर शायरी, अगर आपको हमारी ये शायरी पसंद आए तो
आप इसे जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Beti Shayari

betiya shayari

अगर संसार में बेटी ना होती है
तो संसार की रचना ही ना होती!..

बेटी पर शायरी

बेटी होती है ईश्वर का आशीर्वाद
उसको भी उतना ही है
जीने का अधिकार…

बेटी पर शायरी

पराई होकर भी
पराई नहीं रह पाती है।
एक बेटी ही दूसरे के घर में
घर का चिराग लाती है।

papa बेटी पर शायरी

बेटियों से ही आबाद है दुनियां…
बेटी ना होती तो थम जाती ये दुनियां…

papa बेटी पर शायरी

पिता के लाडो में जो पली
एक अनजान रिश्ते में बंधकर
पिता के दामन को छोड़ चली

betiya shayari

एक औरत की इज्जत
वही कर सकता है
जिसके घर में बिटिया होती है।

shayari on beti in hindi

नाज है मुझे उस बेटी पर
जो अपनी इज्जत संभालते हुए भी
कभी पुरुषार्थ में पीछे नहीं हटती!…

Beti Papa Ke Liye Shayari

shayari on beti in hindi

पिता के लिए सबसे मीठा संगीत…
उसकी बेटी की
प्यारी मीठी सी आवाज होती है!…

पापा बेटी शायरी इमेज

एक बेटी ही पिता के जीने का
हौसला और जीने का जुनून होती है।

पापा बेटी शायरी इमेज

दुनिया में रोशनी चिरागो से होती है
लेकिन घर का चिराग रोशन
एक बेटी ही करती है!…

beti par shayari

बेटियां घर में बेचारी नहीं होती
बेटियां घर की रानी होती हैं…

beti par shayari

लोग कहते हैं बेटियां पराई होती है
लेकिन परायों को भी अपना
सिर्फ बेटियां ही बनाती हैं।

beti ki shayari

मेरे बेटी मेरे लिए सबसे है खास
हमारे रिश्ते का है एक अनोखा अहसास
मेरी बेटी पर रहता है मुझको हमेशा नाज…


इसे भी पढ़ें

Papa Ke Liye Shayari
Suchivar
Emotional Shayari


beti ki shayari

बेटी की शादी भी करो
उसकी रजा से…
वर्ना उसकी जिन्दगी
कम नहीं किसी सजा से…

beti ke upar shayari

दुनिया के हजार रिश्तो में एक सच्चा प्यारा
और भावनाओं से भरा हुआ रिश्ता है बेटी…

Beti Ke Liye Shayari

पापा बेटी शायरी इमेज

एक बेटी होती है पिता के दिल की धड़कन और
पिता की जान इसीलिए तो पिता से
हो नहीं पाता आसानी से कन्यादान…

betiyon ke upar shayari

वह होती है पापा की परी…
जो नहीं रखती पिता की कोई इच्छा अधूरी…

shayari for daughter

बेटी जो हर वक्त माता-पिता से दूर रहती है…
लेकिन सच यह है की वही हमेशा उनके
दिल के बहुत करीब रहती है!..

बेटी शायरी
papa बेटी पर शायरी

बेटियां सबकी किस्मत में कहां होती हैं।
जो इन्हें पालने की औकात रखते हैं…
बेटियां वहां होती हैं।

बेटी शायरी

खुदा जिसे मोहब्बत करता है
उसी के घर होती है बेटियां
सबकी किस्मत में कहां होती है बेटियां

बेटी के लिए शायरी

अपने दिल का टुकड़ा होते हुए भी
जिसे पराया माना जाता है
वह है बेटियां…

beti shayari in hindi
ladli beti shayari

घर में भाग्य से बेटा जन्म लेता है
लेकिन जिनका सौभाग्य हो
उन्हीं के घर बिटिया जन्म लेती हैं…

betiyon par shayari

घर के आंगन की महक है बेटी
माता पिता के दुख का सहारा है बेटी
एक नहीं… दो कुलों को तारती है बेटी

Emotional Beti Shayari

betiyon par shayari

सुख में तो सभी साथ दे जाते हैं
लेकिन एक बेटी ही ऐसी होती है
जो हर दुख में भी साथ खड़ी रहती है।

बेटी पर सुविचार

घर पर बोझ नहीं, घर का मान है बेटी
घर के आंगन की महकती महक है बेटी
माता पिता की जान है बेटी…

ladli beti shayari
बेटी पर शायरी

रोशनी सिर्फ चिरागों से ही नहीं होती
घर में उजाला बेटियों से भी होता है।

ladli beti shayari

पिता की जान है बेटी
माँ की परछाई है बेटी

beti ke liye shayari

कुछ लोग कहते हैं कि बेटियों की
हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती!..
लेकिन फिर भी बेटियाँ
कभी अधूरी नहीं होती!…

Shayari on Beti

beti ke liye shayari

जिंदगी के हजार रंग हैं…
उन रंगों में से एक भावनाओं के
एहसास से भरा रंग है बेटी!!

बेटियों के लिए शायरी

हर बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती…
लेकिन फिर भी पापा की परी कभी नहीं रोती…

shayari on beti
betiyon par shayari

बेटी पापा के घर में मेहमान होती है…
लेकिन इन सभी फालतू की बातों से
हर बेटी अनजान होती है!…

बेटी पर मोटिवेशनल शायरी

बेटे से वंश बढ़ता है
तो बेटी ही वंश को लेकर आती है
अगर बेटा घर की शान है
तो बेटी घर की आन है…

Beti Par Shayari

shayari on beti

पापा की परियां
पापा के घर की मेहमान होती हैं!..
ससुराल में बेटियों को
गैरों की दुनिया बसानी होती है!..

beti papa ke liye shayari

ख्वाबों के पंख लगाकर सपनों में उड़ती है बेटियाँ…
पापा के हर सपने को सच कर जाती है बेटियाँ…

beti shayari

बेटी जब बहू का रूप ले लेती हैं
तब उसके रिश्तो के कई नाम हो जाते हैं
बहू, पत्नी,चाची, ताई, माँ, भाभी, ननंद…

beti shayari

दुनिया में सब के नसीब में
बेटियाँ कहां होती हैं?
खुदा को जो घर पसंद आ जाए
बेटियाँ वहां होती हैं।

emotional beti shayari

जो लोग अपनी बेटी को कोख में ही मरवाते हैं
क्या ऐसे लोग अपना जन्म किसी
पुरुष की कोख से लेकर आते हैं?

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों

बेटी बोझ नहीं सहारा है
उसे भी जिंदगी जीने का अधिकार है
शिक्षा ही बेटी का हथियार है
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ

beti papa ke liye shayari
बेटियों पर शायरी

पिता के घर में मेहमान है बेटी
अपने घर की शान है बेटी
जिन लोगों से अनजान है बेटी
उस घर की पहचान है बेटी

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों

फूलों की महकती महक है बेटी
इंद्रधनुष का रंग है बेटी
सुरों का संगम है बेटी
देवों का आशीर्वाद है बेटी

कहते हैं बेटियां मायके में
मेहमान होती है लेकिन…
ससुराल में जाकर अनजान
बहू होकर भी वो उस घर की
पहचान बन जाती है।

मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम
अपनी माँ की परछाई हो तुम
कांटो में खिला हुआ गुलाब हो तुम
तुम सिर्फ मेरी बेटी नहीं मेरी जान हो तुम

हर बेटी अपने दिल के अंदर
भावनाओं का भंडार समेटे रहती हैं…
इसीलिए तो बेटियां लक्ष्मी का रूप
और सरस्वती का सुर कहलाती है।

खिलता हुआ गुलाब है बेटी
माता-पिता के दिल को समझती है बेटी
घर को रोशन करती है बेटी
अगर लड़का वर्तमान है
तो आने वाला भविष्य है बेटी

जिसकी मुस्कुराहट देखकर
मेरी आंखों में चमक आ जाती है!…
वह बेटी ही तो है जो सबके
दुख समेट कर जी जाती है!..

बेटियां कभी जहमत नहीं होती
बेटियां तो एक रहमत होती है।
बेटियां खुदा की दी हुई
अनकही बरकत होती है।

अपने बेटी का मुस्कुराता चेहरा देख
अंदर ही अंदर खुश हो जाता हूं।
तकदीर का लिखा तो मुझे मालूम नहीं
लेकिन बेटी के मुस्कुराते चेहरे को देख
तकदीर को बुलंद समझ लेता हूं।

कहते हैं कि बेटियों का अपना
कोई घर नहीं होता, उनसे जरा
ये जाकर पूछो कि क्या बेटी के बिना भी
क्या कोई घर बस सकता है?

ख्वाबों के पंख लगा कर
जो उडना जानती है… वह है बेटी।
आसमान की ऊंचाइयों को
जो छूना जानती है… वह है बेटी।

लोग यह देखते हैं की
बहू दहेज में क्या लेकर आई
कोई यह क्यों नहीं देखता
एक बेटी अपना क्या-क्या छोड़ कर आई

बेटी एक पिता की जिंदगी की
खुशी होती है एक बेटी ही तो है जो
पापा के हर ख्वाब को अपनी
आंखों में सजाए फिरती है!..

माता पिता के आंसुओं को
अपनी आंखों में लिए फिरती है बेटी…
तकलीफ हो उन्हें अगर
तो बेचैन रहती है बेटी…

बेटी किसी पर बोझ नहीं
माँ बाप का सहारा है बेटी…
पढ़ लिख कर शिक्षित हो जाए
तो भविष्य का उजाला है बेटी…

तेरी प्यारी सी मुस्कान देखकर
सुकून सा दिल में आता है!..
पूरे संसार की खुशियां तुझे दूं
ऐसा मेरे मन में आता है!…

सरस्वती का वरदान है बेटी
लक्ष्मी का रूप है बेटी…
अगर जरूरत पड़ जाए तो
काली और चंडी है बेटी…

माता-पिता की मान प्रतिष्ठा
वो संभाले रखती है…
एक बेटी ही है ऐसा रिश्ता
जो दो कुलों का सम्मान रखती है….

बड़ों के मान सम्मान का
वह पूरा ख्याल रखती है बेटी…
खुद पर दुख आ जाए लेकिन
माता-पिता को खुशियां देती है बेटी…

पापा की परी में बनकर
उनकी हर ख्वाहिश पूरी कर दूं…
काम कुछ ऐसा कर जाऊं
नाम उनका रोशन कर दूं…

जिस घर में बेटी होती है
वहां उत्सव और त्योहार ही होते हैं।
एक बेटी ही है जो जिंदगी में
खुशियां हजार लाती है।

बेटी की खुशी के लिए
वो हर दुःख सह जाता है!…
परेशानियां अपने सिर लेकर
वह मौत से भी खेल जाता है!..

चाहे सबको वह घर की
एक मेहमान सी लगती है..
माता पिता को लेकिन बेटियां
अपने घर की शान लगती है…

घरवालों की खुशी की खातिर
अपनी खुशी निसार करती है।
बेटियां ही तो माता-पिता के लिए
अपनी जान भी दे सकती है।

बेटी की खुशी की खातिर
हर दुख झेल जाऊंगा…
उसके होठों पर मुस्कान आए
उसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा…

परिस्थितियां हो विकट फिर भी
हर हालात से लड़ जाती है!..
बेटियां अपने पापा की खातिर
हर दुख सह जाती है!…

आसमा के चांद सितारों की तरह
जो हर वक्त चमकती रहती है
बेटी ही है मेरे गुलशन का गुल
जो हर वक्त महकती रहती है

बेटा आंखों का तारा होता है
तो बेटी भी दिल की धड़कन होती है।
इस दुनिया में घर की आबादी
बेटी से ही तो होती है।

एक पिता का ख्वाब तब तक अधूरा रहता है…
जब तक उसकी बेटी सफलता के क्षेत्र में
आगे ना बढ़ जाए… कुदरत ने भी बेटियों को
ज्यादा गुण देकर ही धरती पर उतारा है।

माता-पिता का मान होती है बेटियां
दो परिवारों का सम्मान होती है बेटियां
बेटियों से ही घर के चिराग रोशन होते हैं
सच मानो तो देवी का रूप होती है बेटियां…

मेरे घर के गुलशन की,
महकती कली हो तुम…
मेरे घर में संगीत का सुर हो तुम…
मेरे घर की रौनक हो तुम…
मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ हो तुम…

चाहे कितनी भी तकलीफें हो
हंसकर हर दर्द वो सहती है!…
वह बेटियां ही होती है…
जो उफ़ तक नहीं करती है!…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *