Father Day Quotes in Hindi (पापा के लिए दो लाइन) 2023

Happy Father Day Quotes in Hindi: इस दुनिया में जिन बच्चों पर अपने पिता का साया होता है.. समझो उनके सर पर छत होती है और जब सर पर छत होती है तो इंसान धूप, बरसात ,ठंड हर चीज से बचा रहता है। जिंदगी में कुछ ऐसा ही रोल है पिता का… बच्चों की छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी तरक्की तक एक पिता का जितना हाथ होता है, उतना किसी का नहीं होता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए फादर्स डे पर लेकर आए हैं।

Father Day Quotes in Hindi

Happy Fathers Day Status in Hindi

पापा के लिए कौन सा स्टेटस रखू?
यह जो मेरी जिंदगी का स्टेटस है
👉👉 👮👲💂
वह मेरे पापा ने ही दिया है।

आत्मा विश्वास की मजबूत चट्टान💪
मतलब….पापा
लव यू पापा 💖😘😘

इस दुनिया में पापा से अमीर इंसान
कोई हो ही नहीं सकता। क्योंकि
भले ही जेब उनकी खाली होती है, मगर…
वो हमें किसी चीज के लिए कभी ना नहीं करते।

फादर्स डे के अवसर पर
पापा के गुणगान लिखो….
पर इतना समझो के पापा के
जितने गुणगान लिखोगे उतने कम है!

फादर्स डे पर इतना जरूर करना….
कि कभी किसी पिता को लाचार ना होना पड़े
और कभी किसी पिता को वृद्धाश्रम ना जाना पड़े….🙏🙏

हर छोटी मुश्किल में
याद आए तो वह है मां और
हर बड़ी मुसीबत में याद आए
तो वह है पापा love you papa 😘😘

इस जिंदगी में संस्कार
हमेशा मां सिखाती है और
संघर्ष हमेशा पिता सिखाते हैं।


Father Day Status

Fathers Day Shayari in Hindi

हार चुका था मैं हर तरह से
तब मेरी हिम्मत बनने वाले मेरे पापा थे।
आई लव यू पापा।

घर का मान हमेशा मां ही बढ़ाती हैं,
लेकिन घर का अस्तित्व तो पिता से ही होता है।

पिता के बगैर की जिंदगी यानी कि
भगवान के बिना का मंदिर….

एक बार पापा के साथ
दिल खोल कर बात कर लेना,
जिंदगी में कभी भी किसी डॉक्टर के पास
जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

मेरे लिए दुनिया में
अगर कोई सबसे अमीर इंसान है,
तो वह है मेरे पापा
I love you papa 😘😘

पापा यानी कि बेटी के लिए
उसकी दुनिया का
पहला राजकुमार💫🌟👑

Quote For Father in Hindi

Fathers Day Wishes in Hindi

मां नहीं होती तोl
पूरा घर बिखर जाता है? 😔
पापा नहीं होते तो।
पूरी दुनिया बिखर जाती है!!😓
आई लव यू पापा

जिंदगी के हर रास्ते पर
मुझे गुरु की तरह रास्ता दिखाने वाले
एक दोस्त की तरह
मुझे हमेशा दिशा दिखाने वाले
और मुझे संस्कारों से सींचने वाले कोई व्यक्ति है….
तो वह है मेरे पापा
I Love You Papa 😘😘

जिंदगी में पिता की मौजूदगी
एक सूरज की तरह होती है।
सूरज 🌞🌞 गर्म तो जरूर होता है।
लेकिन अगर ना वो हो तो
इस दुनिया में अंधेरा 🌚🌚हो जाता है।

एक एक पाई पाई
इक्कठी करके मैंने मेरे पापा को
हमारे लिए खुशियां खरीदते देखा है।
मेरे पापा में मैंने भगवान का रूप देखा है।

Hindi Fathers Day Quotes

जिंदगी में पिता वह हस्ती होता है साहब….
कि जिनके पैरों के जूतों से भी
बेटियों को प्यार होता है।

अगर संघर्ष सीखना है…
तो अपने पिता से सीखो ।
और संस्कार सीखने हैं …
तो अपनी माता से सीखो ।
इन दो व्यक्तियों के बिना…
इन दोनो शब्दों के अर्थ तुम्हें
कोई ठीक से नहीं समझा सकता।

Father Quotes in Hindi

पिता वह होता है।
जो खुद हर दुख सहन कर के भी😒
खुद की संतान को खुश रखता है।।😊


👉 Heart Touching Maa Shayari in Hindi 👈


एक बेटी अपने पापा को
सबसे ज्यादा प्यार क्यों करती है?
क्योंकि… उसे पता है कि पूरी दुनिया में
एक वहीं पुरुष है, जो उसे
कभी दुखी नहीं देख सकता।
I Love You Papa 😘 😘

पापा के बगैर तुम्हारी क्या औकात है
अगर यह जानना है, तो 1 दिन
तुम्हारी गली में एक चक्कर पापा के साथ लगाना
और एक चक्कर अकेले लगाना
गली के लोग तुम्हें कितना प्यार देते हैं
पता चल जाएगा।👑👑😘

Fathers Day Status Hindi 2022
happy fathers day quotes in hindi

किसी ने एक बच्चे से पूछा…
ऐसी कौन सी जगह है,
जहां हर गलती, हर गुनाह माफ हो जाते हैं?
बच्चे ने हंसकर जवाब दिया
मेरे पापा का दिल!!
Love you papa😘😘

भगवान ने तो इस जिंदगी में
मनुष्य तन दिया है,
लेकिन जिंदगी जीने का अवसर तो
पिता ने हीं दिया है।

इस जिंदगी में सपने तो मेरे थे…
लेकिन उन सपनों को
राह दिखाने वाले मेरे पिता थे।

बिता देते हैं वह अपनी पूरी उम्र
अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में
लेकिन….. क्या किसी को यह पता है,
कि उस पिता के भी कई सपने
बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।

HappyFathers Day Quotes in Hindi
fathers day wishes in hindi

एक इंसान ऐसा है।
सच में जिसको मेरी चिंता होती है?😔
हां वह कोई और नहीं ।
सिर्फ एक मेरे पापा है !!
आई लव यू पापा😌

यूं तो मुंह पर जवाब देना
हमको भी आता है, लेकिन…
मेरे पापा ने सिखाया है कि
बेटा कभी किसी का दिल मत दुखाना।

किसी ने मुझसे पूछा कि जिंदगी में
पापा का महत्व क्या है मैंने कहा
एक बार अंगूठे के बगैर
कुछ लिख कर दिखा दो।

पापा मतलब ….
इस मतलबी दुनिया का सबसे बेमतलब आदमी..
जो कभी अपनी नहीं सोचता
सिर्फ बच्चों खुशी के बारे मे सोचता है।
मेरे लिए भगवान का दूसरा रूप मेरे पिता है।
I Love You papa 💓💜

इस दुनिया में सबसे प्यार मिल सकता सकता है।
लेकिन पिता के प्यार के आगे सबका प्यार
फीका पड़ जाता है। इसलिए तो शायद
कोई बेटी भगवान के खिलाफ भी सुन लेती है।
लेकिन… अपने पिता के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती।

जिंदगी में पिता वो जगह होती है….
जिसके पसीने की एक बूंद की
कीमत भी उसकी संतान कभी नहीं चुका सकती।

Papa Ke Liye Kuch Line

Fathers Day Status in Hindi
Papa Ke Liye Shayari

सबके सामने जो प्यार करें वह है मां।
जो दिल ही दिल में प्यार करे वो है पिता
😍💖I Love you papa💖😍

बहुत कमी महसूस होती है
आपनी जिंदगी के बड़े फैसले अभी भी
खुद लेते हुए हाथ पैर कांप जाते हैं।
I miss you papa😔🌷🌹🌼

पिता भले ही कितना गरीब क्यों ना हो!
लेकिन… बच्चे जब भी उससे कुछ मांगे
तो उसकी जेब कभी खाली नहीं होती!!

पिता को भगवान जितनी इज्जत किया करो
क्योंकि जिन के पिता नहीं होते…
उनसे जाकर पूछो कि
जिंदगी में पिता के बगैर उनके
कितने सपने अधूरे रह गए हैं।

जिसके कंधे पर बैठ कर
हम सारी दुनिया देख सकते हैं!!
वह है पापा। I Love You Papa 😘 😘💕

अपने बच्चों की इच्छाओं को
अमीरों की तरह पूरा करने में
पिता अपनी जिंदगी में खुद को
गरीब कर देता है! और वो सिर्फ
एक पिता ही ऐसा कर सकता है।

Fathers Day Shayari in Hindi
पिता के लिए स्टेटस

आंखो से आंसू बहा कर रोए वह मां
और जो दिल ही दिल में रोए वह है पिता

रोशनी का असली दिया तो पिता ही होते हैं।
जो खुद को जला कर घर में उजाला करते हैं।

पिता एक ऐसा घटादार वृक्ष है🌳🌳🌲🌲
जिसकी शीतल छाया में
पूरा परिवार सुख चैन से रहता है।😊😊😔😔

बेटियों के लिए तो उनके पापा ही
भगवान होते हैं, क्योंकि भगवान
सभी इच्छाएं पूरी नहीं करता। लेकिन…
एक बाप अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करता है।

आंखों में नींद भरी होती है लेकिन….
फिर भी हमारी चिंता में
जागते रहते हैं! वह है पापा!!

पापा यानी….
एक बुलेट प्रूफ जैकेट
जो पहली गोली खुद खाएंगे
लेकिन बच्चों को हमेशा बचा लेंगे।

Happy Fathers Day Quotes in Hindi 2022
पापा के लिए स्टेटस

वेद और पुराणों से भी ज्यादा
अगर कोई प्रैक्टिकल किताब है,
तो वह है मेरे पापा
Love you papa 💓😘

मुसीबत के वक्त में वह हमेशा
मेरे साथ खड़े रहते थे….
गलतियां मेरी होती थी फिर भी
मेरे लिए लड़ते रहते थे….
वो थे मेरे पापा miss you papa

पिता है तो सर पर छांव है
पिता है तो यह संसार है
पिता के बगैर मेरी खुद की भी
कोई पहचान नहीं है।
Love you papa 😘😘❤️💜

fathers day quotes from daughter in hindi
fathers day shayari in hindi

दुनिया की नजर में मैं भले ही
एक बेटी हूं…. लेकिन….
मेरे पापा की नजर में
मैं हमेशा से उनका बेटा ही हूं और हमेशा रहूंगा ।
Love you papa

त्याग और प्रेरणा की मूरत यानी पापा
जिंदगी में कोई भी परिस्थिति हो लेकिन
उस से लड़ते रहते हैं तो वो है पापा
सहनशक्ति की एक जीती जागती
मिसाल यानी पापा 😘 😘💕

इस दुनिया में सच्चे ज्योतिष तो
बस एक ही है जो हमारे भविष्य को
देख सकते हैं वह है पापा।

पापा यानी….
एक रेईनकोट जो बारिश में
खुद तो भीग जाएगा लेकिन
बच्चों को कभी भीगने नहीं देगा। 😘 😘
लव यू पापा

अन्य पढ़े

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *