New 200+ Bewafa Shayari (बेवफा शायरी) 2023

Bewafa Shayari – अगर आपने भी किसी से मोहब्बत की है और आपको भी प्यार मे धोखा मिला है, तो हम आपके लिए लाए है जबरदस्त बेवफाई शायरी। जिसने आपका प्यार मे विश्वास तोड़ा तो उसे ये बेवफा शायरी मैसेज आप उसे WhatsApp, Instagram, Facebook और Pinterest पर भेज कर अपनी फीलिंगस शेयर कर सकते है।

Bewafa Shayari In Hindi

hindi bewafa shayari for girlfriend

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी…
मेरी वफाओं का कुसूर क्या था
इतना तो बता दिया होता…

bewafa shayari

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है
बेवफाई करने वाले हंसते हैं..
और वफा करने वाले रोते हैं…

bewafa shayari

वफा करके भी हालातों ने हमें
बेवफ़ा बना दिया है…
सच्चा प्यार करके भी हमें
रुसवा कर दिया है…

bewafa shayari

बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन…
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है…

hindi bewafa shayari for girlfriend

बड़ी सादगी से वो
बेवफाई करके निकल गए!!..
हम वफाएं करके भी
बस तंहा यूं ही रह गए!!…

bewafa shayari photo

तुझे भूल कर कहीं
मैं मर ना जाऊं…
इस तरह के कुछ वादे थे
उस बेवफा के…

bewafa shayari image

वफा के नाम पर
बेवफाई दे जाते हैं!!..
कुछ लोग प्यार में
सिर्फ बदनामी दे जाते हैं!!..

bewafa shayari images

अगर दिल तोड़ने वालों की
कहीं लिस्ट बन रही होती!!..
मेरी महबूबा उस लिस्ट में
पहले नंबर पर होती!!…

बेवफाई शायरी

कभी जिनकी आंखों से
वफाओं के आंसू गिरा करते थे…
आज उन आंखों में
बेवफाई की बेहयाई नजर आती है!!…

Bewafa Shayari

bewafa shayari in hindi

प्यार निभाना
इतना मुश्किल भी नहीं था…
कुछ तेरी वफाओं में कमी थी
कुछ जमाना धोखा दे गया!!…

hindi bewafa shayari for girlfriend

हसीनाओं से आजकल
डर सा लगने लगा है!!
चेहरे पर वफाएं और
दिल में बेवफाई लिए फिरते हैं!!

bewafa shayari images

यूं भुला देना
तेरे लिए आसान था!…
मुझे समय चाहिए
मुझे वक्त लगेगा!..

छोड़कर जाने वाली शायरी

भुला दे ऐ दिल…
तू भी अब उनको
वह तुझे छोड़कर
अपनी दुनिया में मसरूफ हैं!!…

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

इश्क होता है
तब शोर मच जाता है…
लेकिन जब दिल टूटता है
तो एक खामोशी दे जाता है!!..

bewafa shayari

तेरी बेवफाई में ए बेवफा…
मुझे गुस्सा अपने प्यार पर आता है…

bewafa shayari

इस इश्क में वफा करके भी हम बदनाम हो गए!..
और वह प्यार में बेवफाई करके भी मशहूर हो गए!..

बेवफा शायरी

रात का गहेरा अंधेरा
मेरे ख्वाबों पर छा गया है…
तेरी बेवफाई के गम में
बस आंसू बहाए जा रहे हैं…

shayari bewafa in hindi

वो बेवफ़ाई करके भी
हस हस के जी रहे हैं…
हम वफाएं करके भी
तंहा रो रहे हैं!!..

bewafa shayari in hindi

तेरे दिल को मैंने संवारा था
अपनी मोहब्बत से…
पर वफाएं उसने की
मगर गैरों के लिए!!…

images of bewafa shayari

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

यह इश्क भी अजीब है
वफा के सारे नाम तुम्हें दे गया और
बेवफा के सारे इल्जाम हमें दे गया!!

bewafai ki shayari

तेरी बेवफाई का क्या शिकवा करूं…
मुझे तो मेरी वफाओं ने ही मार रखा है!!

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

दिल तोड़ने वाले को ये एहसास कहां…
कि कमबख्त हम
इस दिल के सहारे ही तो जी रहे थे!!…

bewafa shayari sad

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं..
जो हमें जीने का सलीका सिखा जाते हैं

जबरदस्त बेवफाई शायरी

जीवन में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं…
जो गलत होते हुए भी
हमे सही सबक देकर जाते हैं!!

बेवफा शायरी

जिनके दिल में पहले से
बेवफाई छुपी होती है!!
वह अक्सर वफा के नाम से
डरते रहते हैं।

bewafa shayari

तेरा वो मेरे साथ चलना
वो अपनापन दिखाना…
मुझे लगता था मेरे लिए है
लेकिन था किसी और के लिए!!..

बेवफा शायरी

एक “बेवफा” को क्या पता
कि दर्द क्या होता है…
उसे तो हर हमसफर
वफा करने वाला ही मिलता है…

bewafa shayari in hindi

वफाएं करने वालों को
जमाने में कुछ नहीं मिलता
बेवफाई करने वालों को देखो
बड़े खुशहाल रहते हैं!!..

bewafa shayari

दिल लगाकर दिल्लगी कर जाते हैं..
कुछ बेवफा लोग बस यूं ही
मजाक में प्यार कर जाते हैं!!

shayari bewafa in hindi

ए बेवफ़ा…
तेरा ख्याल यादों से मिटाया नहीं जाता
तुझे इस दिल से भुलाया नहीं जाता!!

bewafa shayari images

मुझे जैसे हजारों तुम्हें मिल गए
अब मेरी और मेरे प्यार की
कीमत ही क्या है!!

Shayari Bewafa in Hindi

bewafai ki shayari

लोगों से जब बेवफाई की
बातें सुनता हूं तो बस…
तुम्हारी ही याद आती है!!

bewafa shayari for girlfriend in hindi

पता होता मेरे अलावा
कोई और भी है तेरी जिंदगी में
तो मैं तुझसे क्या
तेरे साए से भी दूर रहता…

bewafa shayari images

रिश्ता तोड़ के
सारे हक खत्म कर दिए
किस हक से मैं तुमसे
थोड़ा वक्त मांगू??..

बेवफा शायरी

मोहब्बत के तराजू में
वफा और बेवफा को तोला तो…
वफा हल्की पड़ गई और
बेवफाई भारी हो गई!!

shayari bewafa

जिंदगी में कुछ इस तरह से
रंग बदले हैं तूने कि
गिरगिट अगर तुम्हें देख ले
तो वह भी शरमा जाए…

bewafa shayari in hindi

तेरे आने की उम्मीद भी
अब क्या रखूं बेवफा…
तुझे आना ही होता तो
शायद तू जाती ही नहीं!!

bewafa shayari

बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है!!
मजे से चेहरा उठाकर
वह महफिलों में चले आते हैं!!

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

कुछ इस कदर से प्यार में
यह दिल टूटा है कि
अब दिल में तो क्या
तेरी सूरत इन आंखों को भी
अच्छी नहीं लगती!!..

जबरदस्त बेवफाई शायरी

जो फितरत में ही धोखा रखते हैं..
उन से कभी वफ़ा की
उम्मीद मत रखना!!

bewafa shayari

बेवफाओं को बेवफाई का
कुछ इस कदर से शौक होता है कि
उन्होंने कितनों से बेवफाई की
उन्हें याद तक नहीं होता!!

bewafa shayari in hindi

जो लोग वफ़ा में
मर मिटने के वादें करते हैं!!
बेवफाई करके भी
बड़े शान से जी लेते हैं!!

bewafa shayari images

जो तुम्हें छोड़कर हम तो मर ही जाएंगे
इस तरह के वादे करते थे…
आज देखो हंस-हंसकर
किसी और को गले लगाते हैं!!

बेवफाई शायरी

bewafa shayari

लोगों से सुना तो था
कि तू बेवफा है…
लेकिन मेरी अंधी मोहब्बत ने
तुझ पर यकीन किया!!….

जबरदस्त बेवफाई शायरी

आजकल बड़े आराम से लोग
तुम्हरा साथ छोड़े बगैर
कहीं और भी दिल लगा लेते हैं!!

images of bewafa shayari
bewafai ki shayari

बहुत से लोग आजकल
तेरा पता पूछते नजर आते हैं…
पता नहीं कितनों से
तुने बेवफाई की है!!…

hindi bewafa shayari for girlfriend

इस जिंदगी की बर्बादी की
वजह भी तो देखो…
लोग इश्क करके जीते हैं
हम इश्क में बेवफाई पाकर मर गए!!

hindi bewafa shayari for girlfriend

तेरी फितरत को गिरते
इतना करीब से देखा है मैंने!..
तू किरदार बदल रही थी अपना
तेरा चेहरा गिरता देखा है मैंने!…

sad bewafa shayari

इश्क का सहारा लेकर
प्यार का एक आशियाना बनाया था…
बेवफाई के तूफान ने
उजाड़ कर रख दिया!!…

bewafa shayari
bewafa shayari sad

साथ जीने मरने के
वादे दोनों ने किए थे!..
मेरे हाथ लहू से लाल हुए
तुमने हाथ पीले किए थे!..

बेवफा शायरी

इस मिलावट के जमाने में
इश्क भी मिलावटी निकला!!
बेवफाई दिल में भरी हुई थी
प्यार का तो बस दिखावा निकला!!

bewafa shayari in hindi

ए बेवफ़ा… तुझे पे मरते मरते
कब मेरे इश्क का
जनाजा उठ गया
मुझे पता ही न चला!!..

bewafa shayari

अलविदा कहकर
उसने बस इतना कहा:
तुम इश्क में तो क्या मरोगे…
मेरी बेवफाई ही तुम्हें मार डालेगी!!…

बेवफाई शायरी

मेरे प्यार ने भी क्या किस्मत पाई है..
जिसे भी दिल में बसाया है,
उससे धोखा ही पाया है!!..

bewafa shayari sad

जो नजरें कभी इन नजरों में
देखते थकती नहीं थी…
आज इन आंखों को हमारी ओर
देखने की फुर्सत तक नहीं है!!

बेवफा शायरी

bewafa shayari

मुझको बेवफा कहने वाले
खुदा करे तुझे भी
तुझसा ही वफादार मिले!!…

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

मेरा दिल तोड़कर
कुछ इस तरह से खुश है वो!..
मेरे दिल में ना सही
किसी और के दिल में बस गए हैं वो!..

hindi bewafa shayari for girlfriend

प्यार में धोखा देकर
बेवफाई कर गए वो
मेरी वफा की काबिल नहीं
दिल तोड़कर चल दिए वो

bewafa shayari

मोहब्बत ना निभा सके
तो मजबूरियों का नाम दे दिया!!…
वफाएं वो न कर सके
हमें बेवफा का नाम दे दिया!!…

bewafa shayari in hindi

कीसी के छोड़कर चले जाने से
कोई तंहा नहीं रह जाता…
मगर ये दिल एकबार बर्बाद हो जाता है
तो वह दोबारा नहीं बस पाता…


Bewafa Shayari

Good Bye…😔😔
तुम खुश रहो उनके साथ जो
तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते हैं😔😔💔💘

Bewafa Shayari In Hindi

आज तो तुमने साबित कर ही दिया की
तुम्हारी जिंदगी में मेरी कोई अहमियत नहीं है💔💔

Sad Bewafa Shayari

जिंदगी तो मेरी भी सेटल ही थी
लेकिन क्या करें किसी के धोखे ने
पूरी जिंदगी को बिखेर कर रख दिया

Bewafa Shayari 2 Line

आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है।

Shayari Bewafa
bewafa shayari sad

अगर हमसे नफरत ही करनी है
तो इतनी करना कि जब मैं मर जाऊं
तो तुम्हारे होठों पर यही शब्द होना चाहिए की
“अच्छा हुआ”

Hindi Status Bewafa Shayari

हां मैं बुरा हूं
जाओ किसी अच्छे को ढूंढ लो

बेवफा शायरी

अगर कभी फुर्सत मिले तो
हमें इतना तो बताते जाना कि
आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी
जो मैं तुम्हें ना दे सका??

Bewafai Shayari

भुला दूंगा तुम्हें …
थोड़ा वक़्त तो दो
क्या करूं !!
मैं तुम्हारे जैसा मतलबी जो नहीं हूं
मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा…..

Bewafa Shayari Photo

Hindi Status Bewafa Shayari

अपने आप को बदलना कौन चाहता है
लेकिन वक़्त और हालात
मजबूर कर देते हैं यहां बदलने के लिए

Bewafa updated 10

दुआ करो यारों
आज ऐसी नींद आए की
कल मेरी आंख ही ना खुले

Bewafa Shayari 2 Line
बेवफा शायरी इन हिंदी

किसी के आगे प्यार की भीख मत मांगो
क्योंकि भीख मैं मिला हुआ प्यार
मौत से भी बदतर होता है।

bewafa hindi shayari

मेरा भी एक सपना था कि मुझे भी कोई
इतना प्यार करें जितना मैं करता हूं
लेकिन बाद में पता चला कि
सपने सुबह के हो या रात के
सपने सच नहीं हुआ करते।

Bewafa Shayari 2 Line

तुमने एक बार भी मुझसे कहा होता कि
तुम्हें मेरे साथ अच्छा नहीं लगता
तो कसम मेरे प्यार की मैं तुम्हें
हंसते-हंसते छोड़ देता।

bewafa shayari sad

किसी की जिंदगी में प्यार के दीए जलाकर
उन्हें भुजा मत देना क्योंकि फिर
वैसे उजाले वापस नहीं आते।

Hindi Status Bewafa Shayari

यह दुनिया तो वैसी ही है साहब
उन्हें काम होगा और उन्हें जरूरत होगी
तभी वह लोग तुम्हें याद करते हैं
बाकी तुम कहां हो, किस हाल में हो
क्या कर रहे हो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Bewafa Shayari In Hindi For Girfriend

किसी को अगर दिल से
अपना माना हो और वह हमें
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं
दिल भी रो देता है।

bewafa hindi shayari

छोड़ दो उन्हें बार-बार मनाना
जो बेवजह ही तुमसे रूठ जाया करते हैं
जिनको साथ नहीं देना होता वह लोग
अक्सर ऐसे ही बहाने बना लिया करते हैं।

Bewafa Shayari In Hindi For Girfriend

किसी को भी हद से ज्यादा प्यार मत करना
वरना तुम उन्हें भुला नहीं पाओगे और
वह तुम्हें याद भी नहीं करेंगे
तुम बेवजह तड़पते रह जाओगे।

bewafa hindi shayari

लोग कहते हैं कि
रात गई बात गई
यहां तो ना रात जाती है
ना बात जाती है।

bewafa shayari sad

हम जिसे दिल से चाहे
अगर वही हमें रुला दे
तो कोई यह तो बता दे
की हम किस के आगे जाकर रोए।

bewafa hindi shayari

तुम्हारी तो दिवाली है लेकिन
मेरी जिंदगी तो तुमने होली कर दी है।

bewafa shayari sad

किसी का दिल तोड़ने से पहले
कम से कम एक बार यह तो सोचा होता
की सामने वाली जिंदगी का क्या होगा।

Bewafa Shayari In Hindi For Girfriend

मेरे लिए तो सभी खास है लेकिन
मैं किसी के लिए खास नहीं हूं।

Bewafa Shayari In Hindi For Girfriend

तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे सिवा
इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है
तुम छोड़कर तो जाओ
मौत मुझे गले लगाने के लिए बेकरार है।

Bewafai Ki Shayari

छोड़ना तो तुम मुझे पहले ही चाहते थे
बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था

Sad Bewafa Shayari

जो वक़्त के साथ बदल जाए
कभी ऐसे इंसान के ऊपर यकीन मत करो
विश्वास ऐसे लोगों पर करो की
वक़्त बदले लेकिन उनकी भावनाएं ना बदले।

bewafa shayari sad

तुम्हारे पास अब शायद
सब कुछ होगा लेकिन
फिक्र मत करो मैं तुम्हें
आज के बाद कभी नजर नहीं आऊंगा।

bewafa hindi shayari

ऐसे लोग हमेशा अकेले हो जाते हैं
जो खुद से ज्यादा औरों की फिक्र करते हैं।

जबरदस्त बेवफाई शायरी

ShayariBewafa Shayariyan

इस तरह हर रोज बिजी होने के
बहाने छोड़ दो प्लीज
बस एक बार साफ-साफ क्यों नहीं कह देते की
तुम्हारी जिंदगी में कोई दूसरा आ चुका है।

Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend

कितना मुश्किल है ऐसे इंसान को
गुडबाय कहना जिसके साथ
पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखे हो।

जबरदस्त बेवफाई शायरी

अब तो तुम्हारे और मेरे बीच
कुछ ऐसा रिश्ता है
ना तो नफरत है और
ना ही प्यार है।

Shayari Bewafa

यूं मुझे छोड़ कर जाने की
कोई एक वजह तो बता देते
मुझसे नाराज थे या फिर
तुम्हारी जिंदगी में मेरे जैसे बहुत थे।

Bewafai Status

इस कलयुग में जरूरी नहीं है कि
किसी का बुरा करो तभी दुख मिले
कभी-कभी हद से ज्यादा अच्छा होने की
कीमत भी चुकानी पड़ती है।

Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend

Bewafa Status in Hindi

बहुत मतलबी हैं यह दुनिया के लोग
पहले नजदीक आएंगे
फिर आदत बन जाएंगे और
जब तुम्हारा प्यार बढ़ जाएगा
तो फिर छोड़कर चले जाएंगे।

Hindi Status Bewafa Shayari

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा
यह जरूरी तो नहीं है की तुम
मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं।

bewafa shayari in hindi

काश इस दिल की अदला-बदली भी हो सकती
कम से कम तुम्हें पता तो चलता की
टूटे दिल में कितना दर्द होता है

Sad Bewafa Shayari

मैं चाहूं तो तुम्हें आज भी मना सकता हूं
लेकिन प्रॉब्लम तो यह है कि
तुम रूठे नहीं हो, तुम बदल गए हो।

bewafa shayari in hindi

काश हम मिले ही ना होते
तो अच्छा होता कम से कम
मैं भी आज औरों की तरह खुश तो होता।


↓ इसे भी पढ़े ↓

Bewafa Status And Quotes

Valentines Day Quotes 2022

Pyaar Mein Dhoka Shayari

Sad Alone Quotes

Attitude Caption For Instagram


Bewafai Ki Shayari

अब मैं तुम्हें कैसे समझाऊं
की तुम्हारे बिना मैं मर तो सकता हूं
लेकिन जी नहीं सकता।

Bewafa Shayari In Hindi

यह जरूरीनहीं कि हर रिश्ता
बेवफाई पर ही खत्म हो
कुछ रिश्ते किसी की खुशी के लिए भी
खत्म करने पड़ते हैं।

bewafa shayari sad

अब हम तुम्हें अपने दर्द नहीं बताएंगे क्योंकि
मेरे दर्द की दवा तुम्हारे पास है ही नहीं हां
लेकिन तुम्हारे पास नमक जरूर है
उस पर छिड़कने के लिए।

bewafa shayari in hindi

क्यों इस तरह जिंदगी की राह में
मजबूर हो गए इतने हुए करीब कि
हम एक दुसरे से बहोत दूर हो गए।

bewafa hindi shayari

अगर तुम्हें भी प्यार होता
तो तुम मेरे पास जरूर आते
माना की मैं प्यार में पागल हूं
लेकिन भिखारी नहीं हूं।

Bewafa Quotes For BoyFriend

जिंदगी में अगर अकेला रहना पड़े
तो रहे लेना लेकिन किसी से
जबरदस्ती रिश्ता रखने की जिद मत करना।

Bewafa Shayari In Hindi For BoyFriends

अब तो तुम मुझे
जितनी ज्यादा Important दोगे
बदले में तुम्हें उतनी ही ज्यादा
Ignorance मिलेगी

Bewafai Ki Shayari - For Boyfriends

अच्छा होता कि तुम मुझे
कभी मिले ही ना होते
कम से कम यू बेकार मैं
मोहब्बत से नफरत तो ना हो जाती।

Bewafa Shayari For Boys

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में
कोई अगर वक़्त निकालकर
तुमसे बात कर ले तो उसे
अपना समझ लेना
बाकी पूरी दुनिया तो वबीजी है ही।

Bewafa Shayari In Hindi For Boyfriend

किसी के आगे अपने लिए
समय निकालने की भीख मत मांगो
क्योंकि जो तुम्हारे होंगे
वह तुम्हें बिना मांगे ही समय देंगे।

Bewafa Whatsapp Status Shayari

बस अब बहुत मुश्किल हो गया है
यूं टूटे दिल को लेकर
हंसता हुआ चेहरा लेकर घूमना।

अच्छा हुआ तुमने अपना असली रंग दिखा दिया।
वरना मैं तो इसी धोखे में जी रहा था कि
मुझसे ज्यादा तुम्हारे लिए कोई Important है ही नहीं…

जिंदगी के सफर में
कोई मिला, कोई बिछडा और
कोई तो दिल में ही बस गया।

तुम्हें कहने के लिए तो मेरे पास
बहुत कुछ है लेकिन तुम्हारे पास
उसे सुनने का वक़्त ही कहां है।

Similar Posts