60+ Chai Quotes (चाय पर शायरी) 2023
Chai Quotes: सुबह की पहेली चाय पीने में जो खुशी मिलती है, उसी से पूरे दिन काम करने की फुर्ती भी मिलती है। चाय पीने के बाद हम तारों-ताजा हो जाते है। और कई बार तो दिनभर के थके हारें हुए होते है बस एक चाय ही एसी चीज है जिसे पीते ही हमारी सारी थकान दूर हो जाती है।
आज हम Chai Lovers के लिए Chai Shayari और Chai Quotes लेकर आए है। अगर आपको हमारें आज के ये स्टैटस पसंद आते है तो आप इसे शेयर जरुर करें।
Chai Quotes
चाय का चस्का भी बड़ा अजीब होता है!..
इसके आगे बाकी सब
फीका सा लगता है!..
मेरी चाय की आदत भी
तुम्हारे प्यार की तरह है!…
छोड़ने की कोशिश करके देख ली
मगर छूटती ही नहीं!…
जिंदगी में वही लोग
एक खुशनुमा जिंदगी जीते हैं।
जो किसी भी उम्र में
अपने दोस्तों के साथ ही चाय पीते हैं।
जिस तरह अच्छे रिश्ते बनने में
वक्त लगता है!..
उसी तरह कड़क चाय बनने में भी
थोड़ा वक्त लगता है!..
चाय के साथ तुम्हारी
मीठी बातें भी साथ में हो
तो चाय और मीठी बन जाती है।
चाय की दुकान पर की हुई बातें
किसी भी मयखाने से
कई गुना ज्यादा बेहतर होती हैं!…
कुछ लोगों की आंखें
धोखा खाने के बाद खुलती है…
लेकिन हमारी आंखें तो सुबह की चाय
पीने के बाद ही खुलती हैं!..
बारिश में मिट्टी की सोंधी सोंधी सी खुशबू
ऐसे में हाथ में चाय और गरमा गरम पकोड़े
इससे बड़ा सुख कहीं नहीं…
आपके साथ और
आपके हाथों की चाय के बिना
हमारी सुबह की शुरुआत नहीं होती।
जिंदगी में जब तक कोई बवाल ना हो और
चाय में जब तक कोई उबाल ना आए…
तब तक बात नहीं बनती है!…
लोग कहते हैं की चाय
सेहत के लिए ठीक नहीं होती है
हम कहते हैं की प्यार भी
सेहत के लिए कहां अच्छा होता है।
ये चाय भी कभी-कभी
सिर्फ चाय नहीं होती है।
जरूरत के समय ये
एक दवा का काम करती है।
Deep Chai Quotes
कड़ाके की सर्दी में
कड़क चाय पीने का
मजा ही कुछ और होता है।
कभी-कभी किसी बात पर
जब मूड खराब हो जाता है!..
तो ऐसे में मूड बनाने का
बस एक ही सहारा नजर आता है!..
एक कप चाय
तेरे हाथ की बनाई हुई चाय में
पता नहीं क्या जादू है!…
एक घूंट पीते ही
पूरे दिन की थकान मिट जाती है!…
जब कुछ करने का मन ना करें
शरीर में सुस्ती सी महसूस हो
एक कप चाय पीने से
सुस्ती भाग जाती है
और मन प्रफुल्लित हो जाता है!..
जब तक पूरे दिन में
दो वक्त की चाय नहीं मिलती
तब तक दिल को सुकून नहीं आता!..
दुनिया भर की तरोताजा खबरों का अखबार और
नए दिन की नई शुरुआत करने के लिए चाय का
प्याला यही है हमारी आंखों की नींद खोलने का ताला!!
चाय का एक घूंट पीते ही
मुझे तेरी याद आ जाती है।
तेरी याद में खोकर
मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
जी करता है तेरे किचन में
मैं अपना आशियाना बनाऊं!…
तू चाय बनाए और मैं उसमें
थोड़ा इश्क मिलाऊं!…
तेरे प्यार में कुछ ऐसे घुल जाना चाहता हूं
जैसे चाय में शक्कर घुल जाती है।
इस चाय में भी बड़ा
अजीब सा नशा होता है।
हर बार पीते हैं…
लेकिन जी कभी नहीं भरता है।
सांवले रंग वालों का भी
बड़ा अजीब सा शौक देखा है!..
दूध से ज्यादा मैंने
इनमें चाय का शौक देखा है!..
ना किसी का हैलो, ना किसी की हाय
मेरी टेंशन की दवा है…
अदरक वाली चाय!…
Chai Shayari
इंसान का चरित्र गिरे
या कपड़ों पर चाय गिरे
ना मिटने वाला दाग लग ही जाता है!…
कभी चाय के बहाने से मिलकर
हमारे प्यार की कहानी शुरू हुई थी…
हम खामोशी से बोलते थे
तुम चुपके से सुनते थे…
ढलती हुई शाम में
अगर चाय की प्याली ना मिले
तो चाय की तलब बढ़ती जाती है!..
माना कि जिंदगी में कुछ
कड़वे गम मिले हैं!…
लेकिन चाय की मिठास में
यह गम घुलने से लगे हैं!…
बेमौसम की बारिश और बेवक्त की चाय
पीने में कुछ अलग ही मजा आता है!..
इस चाय के नशे को तो
चाय पीने वाला ही जानता है!..
हर घूंट में एक तसल्ली
एक सुकून मिलता है!..
दोस्ती शायरी
इश्क शायरी
ऐटिटूड स्टैटस
चाय की लत भी बड़ी खराब है
अगर समय पर ना मिले
तो करती हालत खराब है!..
जितनी ज्यादा उबालो उतनी
और बेहतर लगती हैं!..
यह चाय है जनाब
हमेशा लाजवाब ही लगती है!…
सफर में जब किसी स्टेशन पर
चाय अच्छी मिल जाए तो
सफर का मजा दुगना हो जाता है।
चाय पी कर कुछ लोगों की
आंखें खुल जाती है लेकिन
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
जिन्हें चाय पीकर ही नींद आती है!…
लोगों ने यूं ही शराब को
बदनाम कर रखा है!..
शराब से ज्यादा बुरी
तो चाय की लत होती है!..
चाय पर चर्चा करने का भी
सिस्टम कुछ अजीब होता है!.…
चाय ठंडी होती जाती है
और बातें गरम!…
Shayari on Chai
सुबह की एक स्पेशल चाय से
पूरा दिन स्पेशल हो जाता है।
चाय की क्या बात करें जनाब
जब इन लबों को चाय छूती है…
तभी हमारी जान में जान आती है!..
हमेशा बड़ों की राय
और सुबह की चाय
अपने सही समय पर ले लेनी चाहिए
वक्त और दिन अच्छा बीतता है।
तेरे हाथों की चाय के बिना
कोई भी चाय चाय नहीं लगती है!..
तेरे हाथ की बनी हुई चाय पीने की
इतनी आदत लग गई है!…
जाने कैसी मिठास है तेरे प्यार में
तुम अगर फीकी चाय को भी छू लो
तो वो मीठी बन जाती है!…
हमें तो शुरू से ही
चाय की आदत थी, है और रहेगी…
चाहे लोग अपने शौक बदले
हमारा शौक तो यही रहेगा!…
तेरे दिए हुए जख्मों के साथ
हम तन्हा कहां जीते हैं!..
हमारे साथ तो हर वक्त
हमारी चाय होती है!..
ना बीडी, ना सिगरेट, ना तमाकू
हम कोई आदत नहीं पालते हैं।
हम तो बस चाय के पीते हैं…
बस चाय की आदत पालते हैं।
तुम्हारा प्यारा सा प्यार
और धीमी आंच पर पकी हुई चाय
दोनों लाजवाब होते हैं।
पिछले साल तो फोन पर
गुड मॉर्निंग करते रहे…
लेकिन अब जिंदगी की हर सुबह
तुम्हारे साथ चाय पीकर शुरू होगी!..
कहते हैं किसी का जूठा खाने से
प्यार बढ़ता है!..
मैं हर सुबह तेरी झूठी चाय पीकर
तुझसे प्यार बढ़ाना चाहता हूं!..
इस चाय में जब तेरा प्यार मिल जाता है,
चाय की रंगत, महक और जायका
कुछ और ही नजर आता है।
Tea Shayari
ना कोई सलाह, ना कोई राय चाहिए
सर्दी का मौसम है…
हमें तो बस चाय चाहिए!..
हर चीज की अहमियत
कुछ कम सी हो जाती है।
रसोई में से जब
सुबह की पहली चाय आती है।
एक प्याली चाय को
कभी हल्के में मत लेना!…
M.B.A की पढ़ाई करके
चाय ने किसी को famous कर दिया है।
कुछ इस कदर मेरी
चाय से यारी है!..
यह कोई बुरी आदत तो नहीं
मेरी लाइलाज बीमारी है!..
कड़ाके की सर्दी में
बस दो ही काम याद रहते हैं
एक तेरी याद और दूसरा हाथ में चाय!…
मुझे चाहने वाले से
मैं कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं रखता हूं।
बस मुझे जीतना चाय से प्यार है…
उसे भी इतना हो यही चाहत रखता हूं।
चाय के जायके को
कुछ इस कदर पहचानते हैं हम!..
क्योंकि इसे आज-कल से नहीं …
बरसों से पीते और जानते हैं हम!..
तेरे हाथों में हाथ हो
और हाथ में चाय का साथ हो
फिर क्या दिन और क्या रात हो!..
इश्क हो या चाय
कड़क हो तभी मन को भाए!..
दूध और कॉफी से
कहीं ज्यादा लोग होते हैं
चाय के शौकीन!…
दिल जलता है
फिर भी इश्क नहीं छूटता!..
तो जबान जलने पर
चाय क्या खाक छूटेगी!…
हमारे रिश्तो में मिठास
तो रहनी ही है…
मेरे हमसफ़र को चाय जो पसंद है!…