Dosti Status In Hindi | Best Friends Quotes In Hindi (2022)

Dosti Status in Hindi के इस Best Status For Friends के कलैक्शन में आपका स्वागत है, Sachi Dosti वो रिश्ता है जो दिल से होती है, और Friendship किसी रिश्ते के नाम की मोहोताज नहीं होती। अगर आप भी अपने Best Friends या Besti को Whatsapp Facebook Instagram & Pinterest पर दोस्तो को शेयर करके अपनी सच्ची दोस्ती का एहेसास करा सकते है।

Dosti Status In Hindi
Best Dosti Status In Hindi

जिंदगी में दौलत
कम होगी तो चलेगा
लेकिन दोस्त
दिलदार होने चाहिए


Best friend Status

दोस्त ऐसे बनाना
जो तुम्हारी खुशी में
तुमसे ज्यादा खुश हो
और तुम्हारे गम में
तुमसे ज्यादा दुखी


Shayariyan

अच्छे कैमरे तो किसी के भी पास मिल जाते हैं
लेकिन अच्छी फोटो निकालने वाले
दोस्त किस्मत से ही मिलते हैं


sachi dosti status in hindi

सच्ची दोस्ती रूह से होती है
भले ही मुलाकात ना हो
फिर भी दोस्ती कम नहीं होती है


Dosti Status Hindi

जिंदगी चले या न चले
कोई बात नहीं
लेकिन जिंदगी दोस्तों के बिना
तो नहीं चल सकेगी


Sachi Dosti Status In Hindi
Sachi Dosti Status In Hindi

सच्ची दोस्ती में
उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता
जहां दिल और विचार मिलते हैं
वही सच्ची दोस्ती होती है।


Happy Friendship Day Quotes In Hindi

दोस्ती चाय और शक्कर के
डिब्बे जैसी होती है
जहां होती है साथ-साथ होती है


Shayariyan

Dear Best Friend
अगर तुने मुझे देर से Reply दिया
तो मैं तेरे सारे राज
तेरे घर वालों को बता दूंगा

True Life Quotes

friends quotes in Hindi

सच्ची दोस्ती वही है
जो जान से ज्यादा
जुबान की कीमत रखें


Friendship Status Hindi

ऐ दोस्त तेरे दिल में
हमें उम्र कैद मिले
और थक जाएं सारे वकील
फिर भी एक जामिन न मिले


Dosti Status In Hindi
Friendship Quotes Hindi

कहेते हैं कि Friendship में
No Sorry , No Thank You
और तभी तो इन दो शब्दों के
बगैर भी दोस्ती गहरी ही रहती है


friendship Quotes in Hindi

दोस्त ऐसा हो
जो आपको नंबर और नाम से नहीं
आपकी आवाज से आप को पहचान ले


Dosti Status Hindi 1

जिंदगी में एक दोस्त
कृष्ण जैसा होना ही चाहिए
जो भले ही तुम्हारे लिए
युद्ध ना करें लेकिन
सच्चा रास्ता दिखा सके


Dosti Quotes In Hindi

दोस्ती ईतनी गहरी होनी चाहिए
कि कभी अकेले दीख जाओ
तो देखने वाले बोले …
अरे ! आज अकेले कैसे?


Dosti Status

दोस्ती में कभी कुछ
मांगने की जरूरत नहीं पड़ती
सब कुछ बिन मांगे ही मिल जाता है


missing friends quotes in hindi
Best Friends Quotes in Hindi

Miss You😘
वो भी क्या दिन थे
जब टीचर कहती थी
तुम तीनों को अलग बैठना है 😊😊


Friendship Quotes In Hindi

भले ही कितने ही लोगों से बातें कर लो
लेकिन जब तक
बेस्ट फ्रेंड से बात ना हो
तब तक दिल को चैन नहीं आता


Friendship Quotes In Hindi

जिंदगी में जब डिग्रियां हासिल कर ली
तब पता चला की
असली मस्ती करने के लिए
एक भी डिग्री काम नहीं आती
सिर्फ सच्चे दोस्त ही काफी है।


Dosti Status Hindi

आंसू आपके हो और दिल
किसी और का रोए
तो समझ लेना की दोस्ती
असली डायमंड से भी कीमती है।


Quotes On Friendship In Hindi

दोस्तों के साथ
दोस्ती रखा करो साहब….।
तबियत खुश रहेगी
वो एक ऐसे डॉक्टर है
जो दवा से नहीं
बातों से तुम्हारा इलाज करते हैं।


Friendship Status Hindi
Dosti Status Hindi

हर रिश्ते का कोई न कोई नाम होता है
लेकिन जो रिश्ता बिना नाम के ही
नीभ जाए वही बेस्ट फ्रेंड होते है।

Good Night Quotes

Dosti status in hindi

जर, जोरू और जमीन
ये तो कभी भी जा सकते हैं साहब
लेकिन दिल से की हुई दोस्ती
हमेशा रहती है
यही सच्चे दोस्तों की दोस्ती होती है


best friends quotes in hindi

विश्वास का एक कच्चा धागा है
“दोस्ती”
इस कच्चे धागे पर ही टिकती हैं
“सच्ची दोस्ती”


Friend Quotes In Hindi

दोस्ती प्यार से भी बड़ी क्यों होती है?
क्योंकि प्यार में तो
शर्तें और डिमांड होती है
लेकिन दोस्ती में
ना कोई शर्त ना डिमांड होती है
बस दोस्ती की सच्चाई होती है


 friends quotes in hindi

दोस्ती होती है एक बार
हम उसे निभाते हैं, हर बार
तुम खुश रहो हर वक्त
यही दुआ है मेरी जिंदगी भर तक


2 line dosti status
Friendship Quotes in Hindi

दोस्त एक ऐसा गुलाब होता है
जो दोस्ती से तुम्हारी जिंदगी में
अपनी महेक भर देता है


Dosti Status in Hindi

जिस पर आंखें बंद करके
विश्वास किया जा सके
वही सच्चा दोस्त होता है


sachi dosti status in hindi

सच्ची दोस्ती में
मिलना भले ही नहीं हो
लेकिन ऑनलाइन
बातें तो होती है


dosti status hindi

प्यार तो सभी करते हैं साहब…
कभी सच्ची दोस्ती करके देखो
उसमें कभी भी धोखा नहीं मिलेगा


true friends quotes in hindi

हमारी तरक्की देख कर
जो हमसे ज्यादा खुश हो
वही सच्चा दोस्त होता है


dosti status in hindi attitude

Best Friends Quotes Hindi

माना कि दोस्ती
खून का रिश्ता नहीं होती है
लेकिन दोस्ती दिल का रिश्ता है
इसलिए तो जो बातें
किसी से नहीं कहे सकते
वो दोस्त से कह सकते हैं


emotional friends quotes in hindi
Royal Dosti Status in Hindi

दिल से टूटे हुए इंसान को
सिफ सच्चे दोस्त ही संभाल सकते हैं
बाकी रिश्ते तो सिर्फ नाम के ही होते है


facebook best hindi status

जिसके सामने सिर्फ मुस्कुरा ही न सके
बल्कि रो भी सके
अगर ऐसे दोस्त जिंदगी में मिल जाए
तो जीने का कुछ अंदाज ही बदल जाए


best friends quotes in hindi
2 Line Dosti Status

कहीं कोई एक दोस्त
ऐसा भी होना चाहिए
जो हमारा ना होकर भी
हमारा ही होना चाहिए।


Friendship Quotes In Hindi

दोस्ती के बेनाम रिश्ते में
एक ऐसा नाम होना चाहिए
जो हमारा ना होकर भी
हमारा होना चाहिए


true friends quotes in hindi
Hindi Dosti Status

कंधे पर जिसका हाथ आते ही
चेहरे पर मुस्कुराहट
आ जाए वो ही सच्चा दोस्त होता है


royal dosti status in hindi
Dosti Status In Hindi

दोस्ती में कोई सरहद नहीं होती
ये ऐसा देश है
जहां पर दीवारें नहीं होती
यहां रहते हैं सभी एक दूसरे के दिलों में
ये एक ऐसी अदालत है
जहां कोई फरियाद नहीं होती


My Besti Status

वैसे तो जिंदगी में बहोतसी मुसीबतें हैं
लेकिन अगर My Besti मेरे साथ है
तो सब अच्छा लगता है


Dosti Quotes In Hindi

जिसके सामने आप
मुट्ठी भर अपना दुख खोल दो
झोला भर के सुख मिले
वही है सच्ची दोस्ती।


Best friend Status

मुझे तुझसे कुछ नहीं चाहिए मेरे दोस्त
बस तेरे चेहरे पर
एक प्यारी सी
मुस्कुराहट होनी चाहिए

इसेभी पढ़े

Attitude Status In Hindi

Alone Quotes


true friends quotes in hindi
Dosti Status In Hindi

दोस्ती ऐसी करना
जिसमें शब्द कम समझदारी ज्यादा हो
और लड़ाई कम प्यार ज्यादा हो
शक कम यकीन ज्यादा हो


true friends quotes in hindi

दुख दे ऐसे प्यार से
सच्चा सुकून दे
ऐसी दोस्ती अच्छी


Dosti Status In Hindi

माना कि तुम
अभी बहुत महंगे हो गए हो
लेकिन दोस्तों को समय दे सको
इतना डिस्काउंट तो रखो यार


Quotes For Friendship In Hindi

बच्चे वसीयत पूछते हैं
और रिश्ते हैसियत पूछते हैं
मगर बस एक दोस्त ही है
जो जिंदगी में तुम्हारा हाल पूछते हैं


Quotes On Friendship In Hindi

दोस्ती का मतलब
बिना किसी वजह के
सबसे प्यारा लगे
वो दोस्ती होती है


Quotes On Dosti In Hindi
Quotes On Dosti Hindi

दुनिया के बाकी सब तो रिश्ते होते हैं
सिर्फ दोस्त ही फरिश्ते होते हैं


Shayariyan

दोस्ती सिर्फ तू ही है
हंसी सिर्फ तू ही है
खुशी सिर्फ तू ही है
दिल का चैन भी तु ही है
महफिल में आती याद तू ही है
अकेलेपन का साथ तू ही है
प्यार का एक एहसास तो ही है
जिंदगी जीने की वजह तू ही है
मौसम की पहली बारिश तू ही है
सच्ची दोस्ती का एहसास तू ही है


dosti status in hindi attitude

तेज बरसती हुई बारिश में
जो तुम्हारे आंसू पहेचान ले
वही सच्चा दोस्त होता है


Dosti Status Quotes In Hindi

भले ही तेरी दोस्ती मेरे लिए सर दर्द है
लेकिन ए यार मेरा हमदर्द भी तो तू ही है


Hindi Dosti Status

Dear Best Friend
तु रुठे अगर तो हसके मना लेंगे
और फिर भी ना माना तु
तो तेरा गला दबा देंगे
😊😊😊

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *