Zindagi Shayari
Shayari
इंसान की समझ हमेशा ज्ञान से गहरी होनी चाहिए क्योंकि… हम बहुत से
लोगों को जानते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं पाते!!
01
Zindagi Shayari
Shayari
जब खुद मेहनत कर के
पैसे कमाए जातें हैं तो…
जिन्दगी के शौक
अपने आप कम हो जाते हैं!!
02
Zindagi Shayari
Shayari
खुशी वहां नहीं मिलती,
जहां पैसा मिलता है।
खुशी वहां मिलती है,
जहां दिल मिलते हैं।
03
Zindagi Shayari
Shayari
जिंदगी में जो अपने लिए नहीं सोचते हैं… वह अपनों के सपनों को पूरा करने के लिए कुछ बेहतरीन ही
सोचते हैं।
04
Zindagi Shayari
Shayari
कभी-कभी मजाक में
कही हुई बातें भी…
होशियारी से कहे हुए
सच होते हैं,
मजाक नहीं होते!!
05
Zindagi Shayari
Shayari
जिंदगी में सिर्फ सच्चे और अच्छे बनने से ही
सब काम नहीं हो जाता।
कभी-कभी जैसे के साथ तैसा बनकर ही
जिंदगी के रास्ते आसान किए जाते हैं।
06
Zindagi Shayari
Shayari
जिंदगी में कुछ लोग दूसरों की गलतियां इस तरह
निकालते हैं…जैसे कि वह खुदा है और हम इंसान!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
लाइफ स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारे
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें