True Love Shayari
Shayari
जब भी इन आंखों को
दीदार ए यार हो जाता है,
होली, दिवाली हो ना हो
हमें तो वो दिन त्योहार नजर आता है!!
01
True Love Shayari
Shayari
तेरे प्यार में कुछ इस तरह से हम खो चुके हैं खुद को कि अब तो बस मेरा हर दिन रात, मेरी हर सुबह शाम तुम से ही शुरु तुम
पर ही खत्म।
02
True Love Shayari
Shayari
कभी दिल में, कभी दिमाग में, तो कभी आंखों में रहते हो तुम यह सब तुम्हारे ही ठिकाने हैं कहां-कहां नहीं रहते हो तुम!!
03
True Love Shayari
Shayari
इस इश्क ने भी अपनी कुछ हदें बांध रखी है
कुछ दायरे तेरे हैं कुछ सीमाएं मेरी है लेकिन फिर भी सारी हदें पार कर
जाता है इश्क!!
04
True Love Shayari
Shayari
मैं तुझसे
तेरा साथ
जिंदगी भर के लिए नहीं मांगता लेकिन
खुदा
से इतना मांगता हूं जब तक तू साथ रहे तब तक
जिंदगी
चलती रहे!!
05
True Love Shayari
Shayari
मैं तुम्हें इश्क कहूं, प्यार कहूं या मोहब्बत कहूं?
गर सच मानो ए मेरे हमदम…
तो तुम मेरी जिंदगी हो।
06
True Love Shayari
Shayari
तुझसे मिलकर दुनिया का
हर गम भूल जाता हूं…
बस तू पास बैठी रहे,
और तुझे दिल की बात सुनाता रहूं!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
लव स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें