ये जिंदगी सिर्फ प्यार, मोहब्बत, इश्क ही नहीं कुछ और भी है…सिर्फ जुल्फों की छांव में आराम करना ही नहीं… कड़ी धूप में मेहनत करना भी है!..
जिंदगी में कुछ मोड़कभी ऐसे भी आ जाते हैं…जब कुछ बोलें तो गुनाहलगता है और हम अगरना बोलें तो सजा मिलती है…
जिंदगी में कभी दिल की बातों में ना आया करोदिल की बातों में आने वालों काअक्सर चैन और सुकूनखो जाता है…
जिंदगी में अक्सर लोगकमियों पर ही ध्यान देते हैं…यह मिल नहीं रहा, वह हो नहीं रहा यह देखने की बजाएहमारे पास हासिल क्या-क्या है,जरा उस पर नजर डालेंतो जिंदगी में चैन आ जाए।
कुछ लोग कुछ इस तरहजिंदगी से बिछड़ जाते हैं किनाम तो हमारा जिंदो में रहता हैमगर हम जिंदा नहीं रहे पाते हैं!
ए जिंदगी इस लम्बे सफर केहर मोड़ पर साथ दिया है मैंने तेरा कभी तू भी तो रहमोकरम करके मुझे मंजिलों से मिला दे
इस शहर की ज़िंदगी भीकुछ अजीब सी है…ना सोती है, ना सोने देती हैना थकती है, सांस लेने देती हैपता नहीं जिंदगी एक सफर हैया सफर है ये जिंदगी!!...
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी लाइफ स्टैटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी स्टैटस देख सकते है