मन करता है कि हर दरो दीवार पर बस तुम्हारा ही नाम लिख दूं एक बार नहीं सौ बार लिख दूं लेकिन डरता हूं बहुत भोला है मेरा सनम… कहीं प्यार में यूं ही बदनाम ना हो जाए!!

मैं अपनी हंसी तुम्हारी उदासी के नाम कर दूंगा तुम्हारा हर गम लेकर मेरी हर खुशी तुम्हारे नाम कर दूंगा अगर प्यार में यह जिंदगी भी कम पड़ जाए तो… मैं अपनी जिंदगी भी तेरे नाम कर दूंगा…

इस दिल में कोई और बस सकता नहीं क्योंकि यह घर तेरा है… मिट सकता है जिंदगी का सब कुछ तेरे लिए.. लेकिन… इस दिल से जो ना मिट सके वह नाम तेरा है!!!

हमसे नजर मिलाकर अपने दिल में प्यार की आग जला कर तो देखो तुम्हारे दिल की दुनिया को खुशियों से सजा कर तो देखो जिंदगी भर के लिए खुशियां तेरे कदमों में ना रख दूं तो कहना…

तेरी आंखों के गहरे समंदर में जब भी देखता हूं तो यह दिल डूब सा जाता है बस यही इल्तजा है तुझसे कि कभी इन आंखों की गहराइयों में से  मुझे बाहर ना आने देना…

यह दिल डूब सा जाता है तेरी आंखों के इन मयखानों में… तेरे जैसा हसीन हमने कहीं नहीं देखा पूरी दुनिया के इन हुस्न वालों में…

मेरे इस बेचैन दिल का करार हो तुम हर सजी हुई महफिलों की बहार हो तुम यह आंखें तरसती है तेरे इंतजार में मेरा प्यार ही नहीं मेरी जिंदगी हो तुम…

BestShayariyan.com

Status

08

अगर आप इसी तरह की और भी लव शायरी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी शायरी देख सकते है