मन करता है कि हर दरो दीवार पर बस तुम्हारा ही नाम लिख दूं एक बार नहीं सौ बार लिख दूं लेकिन डरता हूं बहुत भोला है मेरा सनम…कहीं प्यार में यूं ही बदनामना हो जाए!!
मैं अपनी हंसी तुम्हारी उदासी के नाम कर दूंगातुम्हारा हर गम लेकरमेरी हर खुशी तुम्हारे नाम कर दूंगा अगर प्यार में यहजिंदगी भी कम पड़ जाएतो… मैं अपनी जिंदगी भीतेरे नाम कर दूंगा…
इस दिल में कोई और बस सकता नहीं क्योंकि यह घर तेरा है…मिट सकता है जिंदगी का सब कुछ तेरे लिए..लेकिन… इस दिल से जो ना मिट सके वह नाम तेरा है!!!
हमसे नजर मिलाकर अपने दिल में प्यार की आग जला कर तो देखो तुम्हारे दिल की दुनिया को खुशियों से सजा कर तो देखो जिंदगी भर के लिए खुशियां तेरे कदमों में ना रख दूं तो कहना…
तेरी आंखों के गहरे समंदर मेंजब भी देखता हूं तो यह दिल डूब सा जाता है बस यही इल्तजा है तुझसे कि कभीइन आंखों की गहराइयों में से मुझे बाहर ना आने देना…
यह दिल डूब सा जाता हैतेरी आंखों के इन मयखानों में… तेरे जैसा हसीन हमने कहीं नहीं देखापूरी दुनिया के इन हुस्नवालों में…
मेरे इस बेचैन दिल का करार हो तुम हर सजी हुई महफिलों की बहार हो तुमयह आंखें तरसती है तेरे इंतजार में मेरा प्यार ही नहीं मेरी जिंदगी हो तुम…
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी लव शायरी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी शायरी देख सकते है