Romantic Love Shayari
Shayari
जिंदगी में जब तक तेरा साथ है,
गहरे पानी में भी किनारे का एहसास है, अब चांद ना भी चमके तो कोई गम नहीं है,
मेरी जिंदगी का चमकता सितारा मेरे पास है !!
01
Romantic Love Shayari
Shayari
प्यार, इश्क और मोहब्बत
यह दिल से कभी कहां जुदा होते हैं।
ये दिल जिस पर आ जाए,
इश्क में वही खुदा होते हैं।
02
Romantic Love Shayari
Shayari
इश्क के इस सफर में
तुझे पाना ही मेरी मंजिल है तेरे दिल को अपना घर बना लूं तेरे साथ जीना ही मेरी इबादत है।
03
Romantic Love Shayari
Shayari
इश्क में इबादत का
मुकर्रर कोई वक्त नहीं होता
वह यादों में रहते हैं
और खयालों में आते हैं
बस इसी तरह हम
इश्क के सजदे बजाते हैं!!
04
Romantic Love Shayari
Shayari
लफ्जों में पिरों कर दिल का एहसास लिख दिया है।
जब भी मैं नाम ए वफ़ा
लिखूं तो बस तेरा ही
नाम लिख दिया है!!
05
Romantic Love Shayari
Shayari
तकदीर ने हमें जब से
आपसे मिलाया है…
खुदा की कसम हमने
अपने आपको
बेहद खुशकिस्मत पाया है!!
06
Romantic Love Shayari
Shayari
इस दिल के मालिक हो तुम
उसे घर अपना ही समझना,
कभी हमें छोड़ने की सोचकर,
अपने आप को किराएदार ना समझना!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
लव स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें