Life Shayari
Shayari
मैं समंदर बन जाऊं
तुम लहर बन जाओ…
भर लूं तुझे अपनी आगोश में
अपने संग तुझे गहराइयों में ले जाऊं…
01
Life Shayari
Shayari
मेरी मोहब्बत की देवी हो तुम मैं तुम्हारी बंदगी करना चाहता हूं
दिल में हरदम रखता हूं तुझे अपनी जिंदगी बनाना चाहता हूँ।
02
Life Shayari
Shayari
मन करता है हर वक्त मेरे पास बैठी रहो तुम दुनिया की फिक्र भूलाकर सिर्फ दिल की बातें करते रहे हम…
03
Life Shayari
Shayari
हाथों की लकीरों को मैं नहीं मानता तकदीर से सब मिलता है
ये मैं नहीं जानता तेरा हाथ मेरे हाथ में है बस यही मेरी जिंदगी का एक सुनहरा सच है..
04
Life Shayari
Shayari
तेरा इश्क मेरे लिए इबादत है…
मेरा दिल तुझ पर, कुछ इस तरह फिदा है कि मोहब्बत में,
एक तू ही मेरा खुदा है…
05
Life Shayari
Shayari
इस मोहब्बत की राह का,
मुसाफिर हूं मैं अगर तू हमसफर बन जाए, तो रास्ता हंसते-हंसते कट जाए…
06
Life Shayari
Shayari
कुछ इस तरह बसते हो
तुम मेरे दिल में कि
अब तो खुद से पहले
हम हाल तेरा पूछ लेते हैं!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
लव स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें