Life Shayari

Shayari

इस जिंदगी में लोग गिरे हुए पैसों को तो उठाते हैं लेकिन मालूम नहीं ये अपने ईमान को कब उठाना सीखेंगे।

01

Life Shayari

Shayari

इस जिंदगी में ये जरूरी तो नहीं की हम दोनों साथ हो तो मेरा कोई चक्कर हो बात सिफ इतनी है की वो मेरी दोस्त है और में उसे बस अच्छा लगता हूं।

02

Life Shayari

Shayari

इस मतलब की दुनिया में कहने के लिए सब अपने हैं लेकिन जब हमारा बुरा वक्त आता है तब हमें पता चलता है कि हमारे साथ कौन है।

03

Life Shayari

Shayari

दोस्त मेरी इस मुस्कुराहट को हकीकत ना समझना मेरी इस जिंदगी में अगर तुम मेरे अंदर जांक कर देखोगे तो तुम्हें उदासी ही नजर आएगी।

04

Life Shayari

Shayari

जिंदगी में जबसे तुम्हारी रातों की नींद उड़ जाए तो बस उस वक्त तुम समझ लेना की तुम अपने लक्ष्य तक पहोचने की तैयारी कर रहे हो।

05

Life Shayari

Shayari

तुम मेरी जिंदगी में कुछ खास थे इसलिए लड़ रहे थे तुमसे वरना कोई और होता तो उसे हम मुस्कुरा कर ही छोड़ देते।

06

Life Shayari

Shayari

जिंदगी में अगर तुम्हें मुझसे कोई वास्ता नहीं रखना था तो चुपके से नजर क्यों रख रहे हो मैं जिंदा हूं किस हाल में जी रहा हूं उसे तुम्हें क्या मतलब।

07

BestShayariyan.com

Status

08

अगर आप इसी तरह की और भी लाइफ स्टैटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी  स्टैटस देख सकते है