Life Shayari

Shayari

जिंदगी का एक कड़वा सच समझदार व्यक्ति के सिर पर हमेशा समझने की जिम्मेदारी आती ही रहती है।

01

Life Shayari

Shayari

जिंदगी में दोस्ती भोले लोगों से किया करो क्योंकि जब जरूरत पड़ती है तो होशियार लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं।

02

Life Shayari

Shayari

जिंदगी में खो जाने के बाद ही पता चलता है कितना कीमती था वह वक्त, वो इंसान,  वो रिश्ता!!

03

Life Shayari

Shayari

यह तो अच्छा है कि आईने में सिर्फ अपनी शक्ल दिखती है, अगर शक्ल के साथ साथ चरित्र भी दिखने लगे तो… दुनिया में कोई आईना ही नहीं देखता!

04

Life Shayari

Shayari

जिंदगी में सब कुछ एडजस्ट हो जाता है लेकिन शक्कर बगैर की चाय और बिना प्यार के रिश्ते कभी भी एडजस्ट नहीं हो पाते।

05

Life Shayari

Shayari

कर्म और नीति से ही इंसान की पहचान होती है… बाकी अच्छे और ब्रांडेड कपड़े तो मॉल में  पुतलों को भी पहनाए जाते हैं।

06

Life Shayari

Shayari

अगर जिंदगी में किसी का अच्छा ना कर सको तो कोई बात नहीं लेकिन… कभी किसी का बुरा मत करना क्योंकि भगवान की अदालत में वकील नहीं मिलते।

07

Life Shayari

Shayari

पता नहीं यह रिश्तो में किस प्रकार का गणित काम करता है? किसी के लिए कितना भी कुछ भी करो लेकिन आखिर में 0 (शून्य) ही मिलता है।

08

Life Shayari

Shayari

आजकल रिश्ते टूटने की एक वजह यह भी बन गई है… कि लोग गैरों को अपना बनाने के लिए अपनों से दूर हो जाते हैं!!

09

Life Shayari

Shayari

आजकल सब को सब पता होता है कि कहां क्या खेल रचा जा रहा हैं… लेकिन कुछ ना बोल कर रिश्तो को संभालने का नाम ही संस्कार होता है।

10

Life Shayari

Shayari

वैसे तो कहा जाता है कि पांचों उंगलियां एक समान नहीं होती। लेकिन सच यह भी है कि खाना खाते वक्त या कोई काम करते वक्त यह पांचों उंगलियां एक साथ होकर ही काम करती है।

11

BestShayariyan.com

Status

12

अगर आप इसी तरह की और भी लाइफ शायरी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी स्टोरीस देख सकते है