Ek Tarfa Pyar
Shayari
मुकद्दर से मिलते हैं
हम जैसे नायाब लोग
तेरा साथ कुछ सड़कछाप
लोगों ने क्या दे दिया तुम तो उन्हें ही खास समझने लगे??
01
Ek Tarfa Pyar
Shayari
बड़ी गलतफहमी लिए फिरते थे कि हम उनके लिए खास हैं…
लेकिन कुछ इस तरह से बेरुखी से वो हमसे पेश आए कि
पता चल गया वह मेरे लिए
सिर्फ एक झूठी आस है!!
02
Ek Tarfa Pyar
Shayari
जब छोड़कर जाना ही था
तो अपना बनाया क्यों?
जब तुम्हें हमारा दिल तोड़ना ही था तो हमसे दिल लगाया क्यों?
03
Ek Tarfa Pyar
Shayari
प्यार की नादानी में हमने
अपना सब कुछ खो दिया!!
तुम्हें खिलौने की जरूरत थी
और हमने अपना दिल दे दिया!!
04
Ek Tarfa Pyar
Shayari
मेरी चाहत को मैंने
कुछ हद से गुजर कर चाहा
लेकिन जब तेरी चाहत देखी…
तो मुझे मोहब्बत के नाम से
ही नफरत सी हो गई!!
05
Ek Tarfa Pyar
Shayari
यह बादल भी आज टूटकर बरस रहे हैं लगता है बादलों ने किसी आशिक के टूटे दिल की
दर्द भरी दास्तां सुनी होगी।
06
Ek Tarfa Pyar
Shayari
कुछ इस तरह से उसने मुझे
अपनी जिंदगी से रुखसत किया है… कि जैसे शाख से टूट कर
पत्ते बिखर जाते हैं!!
07
BestShayariyan.com
Status
08
अगर आप इसी तरह की और भी
बेवफा स्टैटस
देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए
लिंक
पर
क्लिक करके
आप हमारी
स्टैटस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें