Dosti Shayari

Shayari

वैसे तो हर रिश्ते का कोई ना कोई नाम होता है। लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो दिल से निकलता है। सच्चे दोस्त ही हमेशा दिल के करीब रहते हैं।

01

ये दिल और जान सब कुछ तुझ पर कुर्बान है… तू मेरा दोस्त ही नहीं मेरी दुनिया मेरा जहान है… तेरी मेरी यारी कि कोई मिसाल नहीं यारा… तेरा मेरा याराना इस जहां में बेमिसाल है।

02

लोग पैसा देखते हैं, हम सच्चाई देखते हैं, लोग बातें बनाते हैं, हम सफाई देखते हैं, कुछ लोग दुनिया में मतलब के लिए दोस्त बनाते हैं, लेकिन हम अपनी दुनिया ही दोस्तों के लिए रखते हैं!!

03

Dosti Shayari

Shayari

खुश किस्मत हूं मैं जो मुझे तेरे जैसा दोस्त मिला। तपती हुई धूप में ठंडी छांव का सहारा मिला। डूबती हुई नैया को बस यूं समझो किनारा मिला।

04

Dosti Shayari

Shayari

दोस्तों के बिना यह जिंदगी बेजान सी लगती है!! कमीने दोस्त साथ में हो तो जहन्नुम भी जन्नत सी लगती है!!

05

सच्चे दोस्त…. हम से कितने ही दूर हो लेकिन मुसीबत में हमारे साथ खड़े रहते हैं। मुश्किले चाहे कितनी भी आ जाए लेकिन हमारे बुरे वक्त में हमारे पास खड़े रहते हैं!!

06

Dosti Shayari

Shayari

हवाओं को जो खुशबूदार करदे उसे रातरानी कहते हैं। मेरी जिंदगी को जो महका दे उसे मेरे यार की यारी कहते हैं।

07

BestShayariyan.com

Status

08

अगर आप इसी तरह की और भी दोस्ती स्टैटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी  स्टैटस देख सकते है