Shayari For GF
Shayari
मौसम का मिजाज कुछ खुशनुमा है आ भी जाओ तुम किसी बहाने से नजारों ने ये रंगत बिखेरी है आज बारिश का मजा लेना है तुम्हारे साथ..
01
Shayari For GF
Shayari
तुम्हारी प्यारी सी स्माइल
देख कर मुझे फिर से
तुम पर आज प्यार
आ गया है… यूं ही सदा मुस्कुराती रहो तुम
तो जीने में कुछ करार
आ गया है।
02
Shayari For GF
Shayari
प्यार तो दुनिया में गैर भी जता लेते हैं लेकिन गुस्सा तो वो ही करता है… जो दिल से आपको अपना मानता हो।
03
Shayari For GF
Shayari
कोई Ego में रहता है
तो कोई Attitude में
लेकिन मेरे साथ तो बस
तुम हो जो हमेशा रहते हो cuteness में…
04
Shayari For GF
Shayari
तुम किसी के लिए कुछ भी हो… लेकिन मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
मेरी जरुरत हो,
मेरी जान हो तुम!!!
05
Shayari For GF
Shayari
किस्मत लिखने वाले….
बस मेरी किस्मत में एक बात जरूर लिख देना….
जिसने हर वक्त मुझे साथ दिया है… उसी को मेरा प्यार लिख देना।
06
Shayari For GF
Shayari
जिंदगी में किसी बात से डर नहीं लगता…..
बस तुम्हारा साथ छूटने से….
और तुम्हें खोने से बहुत डर लगता है।
07
Shayari For GF
Shayari
जिंदगी में मुझे बस तुमसे एक गिफ्ट चाहिए और उस गिफ्ट में मुझे सिर्फ तुम और तुम्हारा प्यार चाहिए।
08
BestShayariyan.com
Status
09
अगर आप इसी तरह की और भी
स्टोरीस
देखना चाहते हैं
तो नीचे दिए गए
लिंक पर क्लिक करके
आप हमारी
स्टोरीस
देख सकते है
यहां पर क्लिक करें